मुफ्ती मोहम्मद सईद की पुण्यतिथि से पहले इल्तिजा मुफ्ती को नजरबंद किया गया

हालांकि स्थानीय प्रशासन का कहना है कि चूंकि पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती को एसएसजी सुरक्षा मिली हुई है, लिहाजा उन्हें कहीं भी जाने से पहले पुलिस की मंजूरी लेनी होती है.

हालांकि स्थानीय प्रशासन का कहना है कि चूंकि पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती को एसएसजी सुरक्षा मिली हुई है, लिहाजा उन्हें कहीं भी जाने से पहले पुलिस की मंजूरी लेनी होती है.

Mehbooba Mufti's daughter Iltija. Photo Twitter
महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती. (फोटो साभार: ट्विटर)

श्रीनगर: पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने पुलिस पर उन्हें घर में ही नजरबंद करने का आरोप लगाया है. इल्तिजा ने गुरुवार को कहा कि जब वह दक्षिण कश्मीर में अपने नाना और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की कब्र पर जाने की कोशिश कर रही थीं, तभी पुलिस ने उन्हें यहां उनके घर में नजरबंद कर दिया.

विशेष सुरक्षा समूह (एसएसजी) सुरक्षा प्राप्त इल्तिजा ने कहा कि उन्होंने अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में अपने नाना की कब्र पर जाने की इजाजत मांगी थी. इल्तिजा ने कहा, ‘मुझे घर में ही नजरबंद कर दिया गया और बाहर कहीं नहीं जाने दिया गया.’

उन्होंने द वायर से कहा, ‘फिर, मैंने एक निजी कार में जाने की कोशिश की लेकिन मुझे घर से बाहर नहीं जाने दिया गया. उन्होंने मुझे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाने की अनुमति भी नहीं दी. क्या नए संविधान और नई व्यवस्था के तहत मेरे नाना की कब्र पर जाना अपराध है?’

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) मुनीर खान ने इल्तिजा को नजरबंद किए जाने की बात से इनकार करते हुए कहा, ‘अनंतनाग जिला प्रशासन ने उन्हें वहां जाने की इजाजत नहीं दी थी.’

उन्होंने आगे कहा, ‘हमें यह भी ध्यान रखना चाहिए कि उन्हें एसएसजी सुरक्षा मिली हुई है, लिहाजा उन्हें कहीं भी जाने से पहले पुलिस की मंजूरी लेनी होती है.’

मालूम हो कि जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने को लेकर केंद्र सरकार की मुखर रूप से आलोचना करने की वजह से इल्तिजाम मुफ्ती काफी खबरों में थीं.

इल्तिजा अपनी मां महबूबा मुफ्ती के ट्विटर अकाउंट का इस्तेमाल कश्मीर की राजनीति और नेताओं की नजरबंदी पर अपने विचार व्यक्त करने के लिए कर रही हैं.

महबूबा उन तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों और दो दर्जन से अधिक राजनेता में शामिल हैं जिन्हें 5 अगस्त से हिरासत में रखा गया है.

महबूबा और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के हिरासत में होने की वजह से पीडीपी ने सईद की पुण्यतिथि मनाने के लिए 7 जनवरी को एक छोटे कार्यक्रम की योजना बनाई है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25 bandarqq dominoqq pkv games slot depo 10k depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq slot77 pkv games bandarqq dominoqq slot bonus 100 slot depo 5k pkv games poker qq bandarqq dominoqq depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq