दिल्ली: मणिपुरी छात्रा को कथित तौर पर कोरोना कहकर उस पर पान थूका, केस दर्ज

दिल्ली विश्वविद्यालय से एमफिल कर रही हैं छात्रा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस से आरोपी के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई करने को कहा.

//
(फोटोः ट्विटर)

दिल्ली विश्वविद्यालय से एमफिल कर रही हैं छात्रा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस से आरोपी के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई करने को कहा.

(फोटोः ट्विटर)
(फोटोः ट्विटर)

नई दिल्लीः दिल्ली के मुखर्जी नगर में मणिपुर की एक छात्रा को कथित तौर पर ‘कोरोना’ कहकर उस पर थूकने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस मामले पर संज्ञान लिया है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला मुखर्जी नगर के विजय नगर इलाके का है.

दिल्ली विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग से एमफिल की पढ़ाई कर रहीं पीड़ित छात्रा ने कहा, ‘रविवार रात नौ बजे के बाद मैं कुछ सामान लाने के लिए अपने एक सीनियर के साथ बाजार गई थी. जब मैं घर लौट रही थी तब स्कूटी सवार एक शख्स ने मेरे नजदीक आकर मेरे चेहरे पर पान थूक दिया और मुझे कोरोना कहकर बुलाया.’

छात्रा 2013 से विजय नगर में रह रही है.

छात्रा ने कहा, ‘मैं उसका चेहरा नहीं देख पाई क्योंकि उसने मास्क पहना हुआ था, लेकिन पान की पीक मेरी पूरी टीशर्ट और बालों पर आ गिरी. मैंने उस शख्स का पीछा करने की कोशिश की लेकिन मैं नहीं कर पाई क्योंकि मेरी आंखें जलने लगीं. इस महामारी (कोरोना) के संकट के बीच मैंने घर पहुंचकर अपनी आंखें साफ करना मुनासिब समझा.’

इस मामले के सामने आने के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘मुझे यह पढ़कर हैरानी हुई. दिल्ली पुलिस इस गुनहगार को पकड़े और सख्त एक्शन लें. हमें देश के रूप में एकजुट रहना है, खासकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में.’

छात्रा ने नॉर्थ ईस्ट स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. छात्रा ने कहा, ‘यह नस्लीय हमला था लेकिन पुलिस ने आईपीसी की धारा 509 के तहत मामला दर्ज किया.’

डीसीपी (नॉर्थ वेस्ट) विजयंता आर्या ने पुष्टि की कि एक अनाम शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.