कोरोनाः देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 979 लोग संक्रमित

स्पेन की राजुकमारी मारिया टेरेसा की कोरोना वायरस से मौत हो गई है. वह 81 साल की थीं. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिस ट्रूडो की पत्नी कोरोना से जूझने के बाद अब ठीक हो गई हैं.

(फोटो: रॉयटर्स)

स्पेन की राजुकमारी मारिया टेरेसा की कोरोना वायरस से मौत हो गई है. वह 81 साल की थीं. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिस ट्रूडो की पत्नी कोरोना से जूझने के बाद अब ठीक हो गई हैं.

(फोटो: रॉयटर्स)
(फोटो: रॉयटर्स)

नई दिल्लीः देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है. इसके साथ ही अब तक संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 979 हो गई है.

गुजरात और कश्मीर में मौत के नए आंकड़ें सामने आने के बाद मृतकों की संख्या बढ़ी है, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़ी है.

जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस के कारण मौत का दूसरा मामला सामने आया है.

रविवार सुबह कश्मीर के एक अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज की मौत हो गई.

अकेले महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 193 हो गए हैं. ताजा मामले मुंबई, पुणे, सांगली, नागपुर से सामने आए हैं.

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मरीज की मौत रविवार सुबह लगभग चार बजे हुई.

पीड़ित पहले से ही लीवर संबंधी समस्याओं से ग्रसित था और शनिवार को ही उसके संक्रमित होने का पता चला था. शनिवार को ही उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था.

अमेरिका की संस्था मेडिकल एंड प्रोफेशनल एसोसिएशंस की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, सूंघने और स्वाद लेने की क्षमता का खत्म होना भी कोविड-19 के शुरुआती लक्षणों में से एक है.

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित करते हुए लॉकडाउन की वजह से हुई असुविधा के लिए माफी मांगी है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘आपको, आपके परिवार को सुरक्षित रखने के लिए ही लॉकडाउन लगाया गया है. आपने कई दिनों तक संयम बरता है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले खुद अपनी जिंदगियों से खेल रहे हैं.’

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पैदल ही अपने-अपने राज्य लौट रहे प्रवासी मजदूरों से दिल्ली में ही रहने की अपील की.

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रधानमंत्री ने आपसे अपील की है कि आप जहां भी हैं, वहीं रहे. मैं भी यही अपील कर रहा हूं क्योंकि भीड़-भाड़ वाले इलाकों में संक्रमित होने की अधिक संभावना है और आपके जरिए यह संक्रमण आपके परिवार, आपके गांव और देश के अन्य हिस्सों में फैल सकता है. ऐसा होने पर इस पर काबू पाना मुश्किल होगा.’

वैश्विक स्तर पर देखें तो कोरोना वायरस से दुनियाभर में लगभग 31,000 लोगों की मौत हो गई है जबकि 6.6 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं. दुनियाभर में कोरोना के 65,000 नए मामले सामने आए हैं.

अमेरिका में अब तक कोरोना वायरस से 2,000 से अधिक की मौत हो गई है. मृतकों में एक नवजात भी है.

फ्रांस में 319 नई मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,314 हो गई है.

इटलीः कोरोना से 10,000 मौतें

इटली में शनिवार को कोरोना से 889 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 10,000 से अधिक हो गई है.

देश में कोरोना से 86,498 लोग संक्रमित हैं, जबकि 10,950 ही ठीक हो गए हैं.

इटली में अब तक 10,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें संक्रमित लोगों का इलाज कर रहे 51 डॉक्टर भी हैं.

स्पेनः राजकुमारी मारिया टेरेसा की कोरोना से मौत हुई

कोरोना वायरस से स्पेन की राजकुमारी मारिया टेरेसा की मौत हो गई है. दुनियाभर में कोरोना से किसी शाही परिवार के सदस्य की मौत का यह पहला मामला है.


फॉक्स न्यूज के मुताबिक, राजकुमारी मारिया 86 साल की थीं. वह स्पेन के राजा फेलिम-6 की चचेरी बहन थीं.

मारिया के भाई प्रिंस सिक्सटो एनरिके डी बॉरबोन ने फेसबुक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी.

स्पेन में बीते 48 घंटे में रिकॉर्ड 1,506 मौत हुई है, जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा 5,600 हो गया है.

कनाडाः प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी कोरोना से ठीक हुईं

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी सोफी ट्रूडो कोरोना से ठीक हो गई हैं. उन्होंने शनिवार को सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी.

उन्होंने कहा, ‘मैं अब ठीक हो गई हूं. बेहतर महसूस कर रही हूं.’

सोफी ने कहा कि उनके चिकित्सक और ओटावा जनस्वास्थ्य विभाग ने भी उनके ठीक होने की बात कही है.

चीन में 45 नए मामले, मृतकों की संख्या 3300 हुई

चीन में कोरोना के 45 नए मामले सामने आए हैं. इसमें एक स्थानीय संक्रमण के प्रसार के मामले भी शामिल हैं.

कोरोना से चीन में मरने वालों की संख्या 3300 हो गई है.

ईरान में कोरोना वायरस से 2,517 लोगों की मौत

ईरान में शनिवार को 139 नई मौतों के साथ मरने वालों की संख्या 2,517 हो गई.

देश में पीड़ितों की संख्या 35,408 मरीज हो गई है, जिनमें से 3,206 गंभीर हैं.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv games bandarqq dominoqq