कोरोना: देश में अब तक 29 लोगों की मौत, संक्रमित लोगों की संख्या 1,000 के पार

कोरोना वायरस से दुनियाभर में संक्रमित लोगों की संख्या सात लाख का आंकड़ा पार कर गई है और 33,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

/
(प्रतीकात्मक फोटो: पीटीआई)

कोरोना वायरस से दुनियाभर में संक्रमित लोगों की संख्या सात लाख का आंकड़ा पार कर गई है और 33,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

Hyderabad: A medic looks on at a patient who has shown positive symptoms for coronavirus (COVID -19) at an isolation ward in Hyderabad, Tuesday, March 10, 2020. (Credit: PTI)
(फोटोः पीटीआई)

नई दिल्लीः देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से दस लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 29 हो गई जबकि 1,071 लोग संक्रमित हैं.

वहीं, 99 लोग अभी तक कोरोना से ठीक हो गए हैं.

गुजरात में सोमवार को छह और लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 69 हो गई है. राज्य में कोरोना से पांच लोगों की मौत हो चुकी है.

वहीं, महाराष्ट्र में सोमवार तक कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 215 हो गई. ताजा मामले नाशिक, पुणे, नागपुर, कोल्हापुर और मुंबई से सामने आए हैं.

पश्चिम बंगाल में कोरोना से सोमवार को 44 साल की एक महिला की मौत हो गई, जिसके बाद राज्य में कोरोना से मौत के दो मामले हो गए हैं.

अंडमान और निकोबार में कोरोना वायर से संक्रमित लोगों की संख्या सोमवार को दस हो गई.

तमिलनाडु में कोरोना के 17 नए मामले सामने आए हैं. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी ने कहा कि राज्य में सोमवार को कोरोना के 17 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 67 हो गई है.

आंध्र प्रदेश में सोमवार को कोरोना के दो नए मामले दर्ज हुए. राज्य में अब कुल संख्या 23 हो गई है.

वैश्विक स्तर पर देखें तो दुनियाभर में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या सात लाख का आंकड़ा पार कर गई है और 33,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

अमेरिका में एक दिन में 518 लोगों की मौत

अकेले अमेरिका में ही कोरोना के 1.30 लाख मामले सामने आए हैं. अमेरिका का न्यूयॉर्क शहर कोरोना से सर्वाधिक संक्रमित हैं.

जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के रविवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना से बीते 24 घंटों में 518 लोगों की मौत हो गई.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि आगामी दो सप्ताह में देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या चरम पर हो सकती है. अभी तक देश में कोरोना से 2,460 लोग दम तोड़ चुके हैं.

लोक गायक जो डिफी की कोविड-19 से मौत हो गई है. वह 61 साल के थे.

डिफी 1990 के दशक में होम और पिकअप मैन जैसे गानों के लिए जाने जाते रहे हैं.

इटली में कोरोना से 10,779 लोगों की मौत

इटली में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अब तक 10,779 लोगों की मौत हो चुकी है.

इस संक्रमण से इटली में एक दिन में मौत का नवीनतम आंकड़ा 756 है.

इटली के प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंते ने देशवासियो से कहा है कि वे लंबे समय तक लॉकडाउन के लिए तैयार रहें.

सिंगापुर में कोरोना वायरस से 844 संक्रमित

सिंगापुर में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 42 नए मामले सामने आए, जिनमें तीन भारतीय भी हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में संक्रमितों की संख्या अब 844 हो गई है.

मेक्सिको में कोरोना के 145 नए मामले सामने आए हैं और अभी तक देस में चार और लोगों की मौत हो गई है.

स्पेन में कोरोना वायरस से बीते 24 घंटे में 838 लोगों की मौत हो गई है.

कोरोना वायरस संक्रमण के बीच नेपाल में लगे लॉकडाउन की अवधि को सरकार ने एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv games bandarqq dominoqq