कोरोना वायरस: भारत में मरने वालों की संख्या 300 के पार, संक्रमण के मामले 9,152 हुए

कोरोना वायरस से विश्व में अब तक 114,251 लोगों की मौत. यूरोप में 75,018 लोगों और अमेरिका में 20,457 लोगों ने दम तोड़ा. दुनिया के 193 देशों में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,850,966 से अधिक हो चुकी है.

//
Jammu: Paramedical staff members are seen inside a full-body sanitizing machine outside Government Medical College where coronavirus-affected patients are being treated during a nationwide lockdown, in Jammu, Friday, April 10, 2020. (PTI Photo)(PTI10-04-2020_000108B)

कोरोना वायरस से विश्व में अब तक 114,251 लोगों की मौत. यूरोप में 75,018 लोगों और अमेरिका में 20,457 लोगों ने दम तोड़ा. दुनिया के 193 देशों में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,850,966 से अधिक हो चुकी है.

Jammu: Paramedical staff members are seen inside a full-body sanitizing machine outside Government Medical College where coronavirus-affected patients are being treated during a nationwide lockdown, in Jammu, Friday, April 10, 2020. (PTI Photo)(PTI10-04-2020_000108B)
(फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली/रोम/पेरिस/बीजिंग: देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) नाम की वैश्विक महामारी के कारण एक दिन में 35 और लोगों की मौत होने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर सोमवार को 308 हो गई और संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 9,152 हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में 7,987 लोग संक्रमित हैं, 856 लोगों का उपचार हो चुका है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है जबकि एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है. संक्रमण के इन मामलों में 72 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

रविवार रात से अब तक 35 और लोगों की मौत हो गई है. इस दौरान महाराष्ट्र में 22, दिल्ली में पांच, गुजरात में तीन, पश्चिम बंगाल में दो और तमिलनाडु, झारखंड एवं आंध्र प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण के कारण मारे गए 308 लोगों में से सर्वाधिक लोग महाराष्ट्र से हैं. महाराष्ट्र में इस संक्रमण से 149, मध्य प्रदेश में 36, गुजरात में 25 और दिल्ली में 24 लोगों की मौत हुई है.
पंजाब और तमिलनाडु में 11-11 लोगों और तेलंगाना में नौ लोगों की मौत हुई है.

इसके अलावा पश्चिम बंगाल एवं आंध्र प्रदेश में सात-सात, कर्नाटक में छह, उत्तर प्रदेश में पांच, जम्मू कश्मीर में चार, हरियाणा एवं राजस्थान में तीन-तीन, केरल एवं झारखंड में दो-दो, बिहार, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक व्यक्ति की संक्रमण के कारण मौत हुई है.

हालांकि विभिन्न राज्यों से प्राप्त आंकड़ों की समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा द्वारा किए गए अध्ययन के अनुसार, रविवार तक कम से कम 327 लोगों की मौत हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों और विभिन्न राज्यों ने जो आंकड़ों मुहैया कराए हैं, उनमें बड़ा अंतर है.

अधिकारियों का कहना है कि यह अंतर प्रक्रियागत देरी के कारण है.

मंत्रालय के सोमवार सुबह के आंकड़ों के अनुसार, देश में सर्वाधिक संक्रमित मामलों की पुष्टि महाराष्ट्र में हुई है. महाराष्ट्र में 1,985, इसके बाद दिल्ली में 1,154 और तमिलनाडु में 1,043 लोग संक्रमित पाए गए हैं.

कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले राजस्थान में 804, मध्य प्रदेश में 564, गुजरात में 516, तेलंगाना में 504, उत्तर प्रदेश में 483, आंध्र प्रदेश में 427, केरल में 376 और जम्मू कश्मीर में 245 हैं.

इसके अलावा कर्नाटक में 232, हरियाणा में 185, पश्चिम बंगाल में 152, पंजाब में 151, बिहार में 64, ओडिशा में 54, उत्तराखंड में 35, असम में 29, हिमाचल प्रदेश में 32, छत्तीसगढ़ में 31, चंडीगढ़ में 21, झारखंड में 19, लद्दाख में 15, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में 11, गोवा एवं पुदुचेरी में सात-सात, मणिपुर एवं त्रिपुरा में दो-दो और मिजोरम एवं अरुणाचल प्रदेश में एक-एक मामला सामने आया है.

विश्व में अब तक 114,251 लोगों की मौत, लॉकडाउन के बीच मना ईस्टर

विश्व में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या रविवार को 1.14 लाख के आंकड़े को पार कर गई. इस बीच, दुनियाभर में करोड़ों लोगों ने लॉकडाउन के बीच बीते रविवार को अपने घरों में ही रहकर ईस्टर का त्योहार मनाया.

(फोटो: रॉयटर्स)
(फोटो: रॉयटर्स)

इटली से लेकर पनामा तक, दुनिया में हर जगह गिरजाघर सूने रहे और महामारी के चलते जारी लॉकडाउन की वजह से लोगों को ईस्टर घरों में रहकर ही मनाना पड़ा. कोरोना वायरस के चलते दुनिया भर में चार अरब से अधिक लोग लॉकडाउन में हैं.

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, सोमवार तक कोविड-19 महामारी के चलते विश्व में 114,251 लोगों की जान चली गई.

चीन में दिसंबर में महामारी के उभरने के बाद से अब तक दुनिया के 193 देशों और क्षेत्रों में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,850,966 से अधिक हो चुकी है. इनमें से कम से कम 434,703 रोगी अब तक ठीक हो चुके हैं.

अमेरिका में इस महामारी ने सबसे अधिक लोगों की जान ली है और इस देश में मृतकों की संख्या 20,457 तथा संक्रमण के मामलों की संख्या 526,391 हो गई है.

अमेरिका के बाद इटली दूसरे नंबर पर महामारी से सर्वाधिक प्रभावित देश है जहां 19,899 लोगों की मौत हुई है और संक्रमण के 156,363 मामले दर्ज किए गए हैं.

स्पेन में कोविड-19 से 17,209 लोगों की मौत हुई है और संक्रमण के 166,831 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं फ्रांस में इस महामारी ने 14,393 लोगों की जान ले ली है और कुल 133,670 लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं.

आंकड़ों के अनुसार, ब्रिटेन में कोरोना वायरस के चलते 10,612 लोगों की मौत हुई है और संक्रमण के कुल 85,208 मामले दर्ज किए गए हैं. चीन में अब तक इस महामारी से 3,341 लोगों की मौत हुई है और संक्रमण के कुल 83,135 मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें से 77,956 लोग ठीक हो चुके हैं.

समाचार एजेंसी एएफपी के अध्ययन पर आधारित आंकड़ों के अनुसार, यूरोप में कोरोना वायरस के रविवार तक 9,09,769 मामले सामने आए हैं और 75,018 लोगों की मौत हुई है. अमेरिका और कनाडा में मिलाकर कुल 5,53,203 मामले दर्ज किए गए हैं और 21,286 लोगों की मौत हुई है.

एशिया में अब तक 1,37,072 मामले सामने आए हैं और 4,878 लोगों की जान चली गई है. वहीं पश्चिम एशिया में कोरोना वायरस के कुल 98,400 मामले सामने आए हैं और 4,768 लोगों की मौत हुई है.

लातिन अमेरिका और कैरीबिया में संक्रमण के 61,098 मामले सामने आए हैं और 2,548 लोगों की मौत हुई है. अफ्रीका में 13,697 मामले सामने आए हैं और 742 लोगों की मौत हुई है.

वहीं ओसीनिया में कोविड-19 के अब तक कुल 7,515 मामले सामने आए हैं और 67 लोगों की मौत हुई है.

न्यूयॉर्क में 24 घंटे में 758 लोगों की मौत

न्यूयॉर्क: अमेरिका के न्यूयार्क राज्य में बीते 24 घंटे में 758 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई.

A woman walks under a large umbrella amid the coronavirus disease (COVID-19) outbreak in Medford, Massachusetts, U.S., April 12, 2020. REUTERS/Brian Snyder
(फोटो: रॉयटर्स)

गवर्नर एंड्रयू क्युमो ने कहा कि संख्या में बहुत अधिक कम तो नहीं लेकिन कुछ कमी तो आई है. 11 अप्रैल को संक्रमण से 758 लोगों की मौत हुई. राज्य में कोविड-19 से 1,80,458 से अधिक लोग संक्रमित हैं और मरने वालों की संख्या 9,385 है.

इटली में तीन हफ्तों बाद सबसे कम लोगों की मौत दर्ज की गई

कोरोना वायरस महामारी से सर्वाधिक प्रभावित इटली में तीन हफ्तों से अधिक समय बाद रविवार को सबसे कम संख्या में लोगों की मौत हुई. नागरिक सुरक्षा सेवा ने 431 मौत दर्ज की है, जो 19 मार्च से सबसे कम है.

इटली में अब तक 19,899 लोगों की मौत हो चुकी है और मृतकों की आधिकारिक संख्या के मामले में वह अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है.

फ्रांस में मृतकों की दैनिक संख्या में कमी आई

फ्रांस में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब 14,393 हो गई है. हालांकि बीते 24 घंटे में मृतकों की संख्या में अपेक्षाकृत कमी आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.

मंत्रालय ने रविवार को कहा कि बीते एक दिन में 315 लोगों की मौत हुई है. इससे एक दिन पहले 345 लोगों की मौत हुई थी. इसके अलावा आईसीयू में भर्ती मरीजों की संख्या में लगातार चौथे दिन गिरावट आई है.

ब्रिटेन: प्रधानमंत्री को अस्पताल से मिली छुट्टी, मृतक संख्या 10 हज़ार के पार

लंदन: कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण पाये जाने के बाद लंदन के सेंट थॉमस हॉस्पिटल में भर्ती किए गए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को रविवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘हम कोरोना वायरस को हराएंगे और इसे मिलकर हराएंगे.’ इस बीच देश में कोरोना वायरस के कारण मृतकों की कुल संख्या दस हजार से अधिक हो गई.

जॉनसन ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) के डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि दो हफ्ते पहले कोविड-19 की उनकी जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद इलाज कर जान बचाने के लिए वह उनके आभारी हैं.

A couple wearing face masks walk down Clapham High Street, as the number of coronavirus cases grow around the world, in London, Britain March 16, 2020. REUTERS/Dylan Martinez
(फोटो: रॉयटर्स)

हालांकि, अपनी मेडिकल टीम की सलाह को मानते हुए प्रधानमंत्री फौरन ही काम पर नहीं लौटेंगे. ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब उनके पूरी तरह से स्वस्थ होने तक उनकी ओर से उनका कामकाज देखते रहेंगे.

रविवार को अस्पताल में भर्ती हुए बोरिस जॉनसन को सात दिन हो गए थे.

चीन में 108 नए मामले, मृतक संख्या 3,341 हुई: एनएचसी

चीन में बीते कुछ सप्ताह में पहली बार कोविड-19 के 100 से अधिक नए मामले सामने आए हैं. वहीं इससे सर्वाधिक प्रभावित हुबेई प्रांत में इससे दो और लोगों की जान जाने के बाद देश में इससे मरने वालों की संख्या 3,341 हो गई.

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) के अनुसार, विदेशों से संक्रमण लेकर आए लोगों की कुल संख्या 1,378 और बिना लक्षण के संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या 1,064 होने के साथ ही स्थानीय संक्रमण के 10 मामले भी सामने आए हैं.

आयोग ने कहा कि कि देश में रविवार को कोरोना वायरस के कम से कम 108 नए मामले सामने आए, जिनमें से 98 संक्रमित बाहर से आए थे. इन नए मामलों के साथ ही चीन में संक्रमित लोगों की कुल संख्या सोमवार तक 83,135 हो गई.

चीनी अधिकारियों ने बताया कि देश में ऐसे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है जो बाहर से आए हैं क्योंकि सैकड़ों लोग कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित स्थानों से देश वापस लौट रहे हैं.

दक्षिण कोरिया में घट रहे संक्रमण के मामले, 24 घंटे में 32 नए मामले आए

सियोल: दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 32 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ देश में संक्रमण के मामले बढ़ कर 10,512 हो गए हैं.

देश में संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. कोरिया के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्रों ने रविवार को एक बयान जारी करके यह जानकारी दी.

बयान में कहा गया कि 7,368 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और उन्हें पृथकवास केंद्रों से छुट्टी मिल गई है. इसके अलावा संक्रमण के संदेह में 13,788 लोगों की जांच की जा रही है. देश में संक्रमण से तीन और लोगों की जान चली गई जिसे मिलाकर अब तक 214 लोगों की मौत हो चुकी है.

बयान के अनुसार, राहत की बात यह है कि यहां संक्रमण के मामले धीरे-धीरे कम हो रहे है. मार्च की शुरुआत में यहां प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में नए मामले सामने आ रहे थे.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25 bandarqq dominoqq pkv games slot depo 10k depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq slot77 pkv games bandarqq dominoqq slot bonus 100 slot depo 5k pkv games poker qq bandarqq dominoqq depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq