कोराना वायरस: देश में कुल मामले 1.06 लाख से अधिक हुए, दुनिया में 49 लाख से ज़्यादा

कोरोना वायरस महामारी से दुनिया भर में 3.23 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में यह आंकड़ा 3300 से अधिक हो गया है.

//
(फोटो: रॉयटर्स)

कोरोना वायरस महामारी से दुनिया भर में 3.23 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में यह आंकड़ा 3300 से अधिक हो गया है.

(फोटो: पीटीआई)
(फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली/वॉशिगटन: कोरोना वायरस के कारण देश में बुधवार तक 3,303 लोगों की मौत हो गई और संक्रमण के मामले बढ़कर 1,06,750 पर पहुंच गए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में 140 संक्रमित व्यक्तियों की मौत हुई और संक्रमण के रिकॉर्ड 5,611 नए मामले सामने आए.

मंत्रालय ने कहा कि देशभर में 61,149 संक्रमित व्यक्तियों का इलाज चल रहा है जबकि 42,297 लोग स्वस्थ हो चुके हैं तथा एक मरीज देश से बाहर चला गया.

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘इस लिहाज से अब तक 39.62 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं.’

कुल संक्रमित व्यक्तियों में विदेशी मरीज भी शामिल हैं.

बीते 24 घंटे में जिन 140 मरीजों की मौत हुई है, उनमें से 76 महाराष्ट्र में, 25 गुजरात में, छह-छह मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल में, पांच-पांच राजस्थान और उत्तर प्रदेश में, तीन-तीन तमिलनाडु, कर्नाटक और तेलंगाना में, दो-दो आंध्र प्रदेश, असम, जम्मू कश्मीर में और एक-एक व्यक्ति की मौत ओडिशा तथा पंजाब में हुई है.

देशभर में अब तक कुल 3,303 संक्रमित व्यक्तियों की मौत हो चुकी है जिनमें से सर्वाधिक 1,325 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई, 719 लोगों की मौत गुजरात में हुई.

मध्य प्रदेश में 258 लोगों की, पश्चिम बंगाल में 250 की, दिल्ली में 168 की, राजस्थान में 143 लोगों की, उत्तर प्रदेश में 123 की, तमिलनाडु में 84 लोगों की और आंध्र प्रदेश में 52 लोगों की मौत संक्रमण के कारण हुई.

कर्नाटक में मृतक संख्या 40 और पंजाब तथा तेलंगाना में 38-38 है.

संक्रमण के कारण जम्मू कश्मीर में 17 लोगों की जान जा चुकी है, हरियाणा में 14, बिहार में नौ तथा ओडिशा में पांच लोगों की मौत हो चुकी है..

कोविड-19 के कारण केरल तथा असम में चार-चार मरीजों की मौत हुई.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक झारखंड, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में तीन-तीन मरीजों की मौत कोविड-19 के कारण हुई. मेघालय, उत्तराखंड, पुदुचेरी में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.

मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, संक्रमण से मौत के 70 फीसदी से अधिक मामलों में मरीज अन्य गंभीर रोगों, कई अन्य विकारों से भी पीड़ित थे.

स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह दिए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 37,136 मामले महाराष्ट्र में हैं.

तमिलनाडु में 12,448 मामले, गुजरात में 12,140 मामले, दिल्ली में 10,554 मामले, राजस्थान में 5,845 मामले, मध्य प्रदेश में 5,465 मामले और उत्तर प्रदेश में 4,926 मामले हैं.

पश्चिम बंगाल में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,961 हो गए, आंध्र प्रदेश में 2,532 मामले और पंजाब में 2,002 मामले हैं.

तेलंगाना में कोरोना वायरस के 1,634, बिहार में 1,498, कर्नाटक में 1,397, जम्मू कश्मीर में 1,317 तथा ओडिशा में 978 मामले हैं.

हरियाणा में कोरोना वायरस के 964, केरल में 642, झारखंड में 231 और चंडीगढ़ में 200 मामले हैं.

त्रिपुरा में 173, असम में 142, उत्तराखंड में 111, छत्तीसगढ़ में 101, हिमाचल प्रदेश में 92 और गोवा में अब तक संक्रमण के 46 मामले सामने आए हैं.

लद्दाख में कोविड-19 के 43 मामले, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में संक्रमण के 33 मामले हैं.

पुदुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 18, मेघालय में 13 और मणिपुर में नौ मामले हैं. मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश तथा दादरा-नागर हवेली में अब तक संक्रमण का एक-एक मामला है.

दुनिया भर में 3.23 लाख से अधिक लोगों की मौत

दुनियाभर में कोरोना वायरस की चपेट में आकर अब तक 323,653 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और संक्रमण के मामले 4,915,004 हो गए हैं.

(फोटो: रॉयटर्स)
(फोटो: रॉयटर्स)

इस महामारी से सबसे प्रभावित देश अमेरिका में अब तक 91,938 लोगों की मौत हो चुकी थी और संक्रमण के मामले 1,528,661 हो चुके हैं.

अमेरिका के जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय के अनुसार, अमेरिका के बाद दूसरे सर्वाधिक प्रभावित देश ब्रिटेन में मौत का आंकड़ा 35,422 हो गया है, जबकि संक्रमण के कुल मामले 250,138 पहुंच चुके हैं.

आंकड़ों के अनुसार, रूस और ब्राजील में संक्रमणके मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. रूस में अब तक संक्रमण के कुल मामले 308,705 हो गए हैं, वहीं ब्राजील में यह संख्या 271,885 है.

रूस में इस महामारी से जहां 2,972 लोग की जान जा चुकी हैं, वहीं ब्राजील में यह आंकड़ा 17,983 हो गया है.

इटली में अब तक 32,169 लोग इस महामारी से दम तोड़ चुके हैं और संक्रमण के मामले बढ़कर 226,699 हो गए हैं.

इसी तरह स्पेन में संक्रमण का आंकड़ा 232,037 पहुंच गया है और इस देश में अब तक 27,778 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं, फ्रांस में मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 28,025 हो गई है, जबकि यहां संक्रमण के मामले 180,933 तक पहुंच चुके हैं.

चीन में कोरोना वायरस के 16 नए मामले

बीजिंग: चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के 16 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से बिना लक्षण वाले 15 मामले वैश्विक महामारी का केंद्र रहे वुहान से हैं.

(फोटो: रॉयटर्स)
(फोटो: रॉयटर्स)

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि वुहान की 1.12 करोड़ की पूरी आबादी की कोरोना वायरस के लिए जांच की जा रही है और इसी प्रक्रिया के तहत नए मामले सामने आए हैं.

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बताया कि मंगलवार को पांच मामलों की पुष्टि हुई और 16 ऐसे मामले सामने आए जिनमें बीमारी के लक्षण नहीं थे.

जिलिन प्रांत में स्थानीय स्तर पर संक्रमण के चार मामले सामने आए.

मंगलवार तक जिलिन प्रांत में स्थानीय स्तर पर संक्रमण के 133 मामले आए जिनमें से दो लोगों की मौत हो गई और 106 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

स्थानीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि अस्पताल में अब भी 25 मरीजों का इलाज चल रहा है जिनमें से तीन की हालत गंभीर है और सभी जिलिन शहर के हैं. साथ ही संक्रमित लोगों के संपर्क में आए 1,181 लोग निगरानी में हैं.

मंगलवार को बिना लक्षण वाले 16 नए मामले सामने आए जिनमें से 15 मामले वुहान से हैं. एनएचसी ने बताया कि 368 बिना लक्षण वाले लोग निगरानी में हैं.

बिना लक्षण वाले मामलों को ज्यादा गंभीर माना जा रहा है क्योंकि इसमें व्यक्ति संक्रमित तो होता है, लेकिन उनमें बुखार, खांसी या गले में सूजन जैसे कोई लक्षण नहीं दिखाई देते और उनसे दूसरों में संक्रमण फैलाने का खतरा अधिक रहता है.

इस बीमारी से चीन में 4,634 लोगों की मौत हो चुकी है.

पाकिस्तान में संक्रमण के मामले 45 हजार से अधिक हुए

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 45,898 के हो गए हैं, जबकि मृतकों की संख्या 985 हो गई है.

राजधानी इस्लामाबाद में कोरोना वायरस के मामले 1,000 के पार हो चुके हैं, जबकि पाकिस्तान के अन्य हिस्सों में भी संक्रमण का बढ़ना जारी है.

अब तक सिंध में 17,241 मामले, पंजाब में 15,976, खैबर-पख्तूनख्वा में 6,230, बलूचिस्तान में 2,820, इस्लामाबाद में 1,034, गिलगित-बाल्तिस्तान में 550 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 115 मामले सामने आए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘अब तक 4,00,292 जांच की गई हैं, जिनमें 12,957 पिछले 24 घंटों में की गई हैं.’

पाकिस्तान ने लॉकडाउन में ढील देना शुरू कर दिया है और अपनी घरेलू हवाई सेवाओं को आंशिक रूप से फिर से शुरू कर दिया है.

सिंगापुर में कोरोना वायरस के 451 नए मामले

सिंगापुर: सिंगापुर में मंगलवार को कोरोना वायरस के 450 नए मामले सामने आये हैं, जिनमें लगभग सभी विदेशी श्रमिक हैं. सिंगापुर का सिर्फ एक नागरिक संक्रमित पाया गया हे. संक्रमित विदेशी कर्मचारियों में कई भारतीय नागरिक हैं.

(फोटो: रॉयटर्स)
(फोटो: रॉयटर्स)

इन नए मामलों के साथ देश में संक्रमण की कुल संख्या 29,364 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने प्रारंभिक दैनिक अपडेट में कहा है कि नए 451 मामलों में से केवल एक ही सिंगापुर का नागरिक या स्थायी निवासी है, जबकि अन्य सभी विदेशी कर्मचारी हैं.

इस बीच सार्वजनिक आवास और निजी आवासों में रहने वाले लगभग 85,000 विदेशी निर्माण श्रमिकों को मंगलवार को अपने घरों से निकलने की अनुमति दी जा रही है. घर में रहने का नोटिस सोमवार को रात 11:59 बजे समाप्त हो गया.

द स्ट्रेट्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हालांकि उन्हें दिशा-निर्देशों का पालन करना जारी रखना होगा और केवल ज़रूरी कार्यों जैसे कि भोजन खरीदने इत्यादि कार्यों के लिए बाहर निकलने की अनुममि होगी.

यह फैसला डॉरमेट्री या निर्माण स्थलों पर अस्थायी क्वार्टरों में रहने वाले निर्माण श्रमिकों पर लागू नहीं होता है. उन्हें एक जून के बाद तक इंतजार करना होगा. 20 अप्रैल को एहतियाती उपाय के तौर पर आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया था.

नेपाल में मामले बढ़कर 402 हुए: स्वास्थ्य मंत्रालय

काठमांडू: नेपाल में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 27 नए मामले सामने आने के साथ देश में कोविड-19 के संक्रमण के मामले बुधवार तक बढ़कर 402 हो गए हैं.

स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय के मुताबिक झापा में नौ, कपिलवस्तु में चार, काठमांडू में तीन और सरलाही जिले में दो नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा मोरांग, सुनसरी, भक्तपुर, मकावनपुर, रामेछाप, ललितपुर, सिंधुली, लामजंगु और नवलपरासी में कोविड-19 का एक-एक मरीज मिला है.

मंत्रालय ने बताया कि कोरोना से संक्रमित पाए गए मरीजों की उम्र 17 से 42 साल के बीच है. नए मरीजों में 24 पुरुष और तीन महिलाएं हैं. वहीं, देश में अब तक कोरोना वायरस से दो लोगों की मौत हुई है, जिनमें से एक पुरुष और एक महिला है.

मंत्रालय ने बताया कि अबतक 37 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. नेपाल सरकार के मुताबिक प्रांत संख्या पांच में सबसे अधिक मामले आए हैं.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25 bandarqq dominoqq pkv games slot depo 10k depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq slot77 pkv games bandarqq dominoqq slot bonus 100 slot depo 5k pkv games poker qq bandarqq dominoqq depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq