अमेरिका में मृतक संख्या एक लाख के क़रीब, न्यूयॉर्क टाइम्स ने फ्रंट पेज पर मृतकों की सूची छापी

दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी से अब तक 3.41 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि संक्रमण के मामले बढ़कर 53 लाख से अधिक हो चुके हैं. भारत में लगातार तीसरे दिन संक्रमण के मामलों में रिकॉर्ड वृद्धि देखी गई, यहां अब तक 3,867 लोग जान गंवा चुके हैं.

//
अमेरिका के द न्यूयॉर्क टाइम्स का रविवार को प्रकाशित अंक.

दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी से अब तक 3.41 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि संक्रमण के मामले बढ़कर 53 लाख से अधिक हो चुके हैं. भारत में लगातार तीसरे दिन संक्रमण के मामलों में रिकॉर्ड वृद्धि देखी गई, यहां अब तक 3,867 लोग जान गंवा चुके हैं.

अमेरिका के द न्यूयॉर्क टाइम्स का रविवार को प्रकाशित अंक.
अमेरिका के द न्यूयॉर्क टाइम्स का रविवार को प्रकाशित अंक.

न्यूयॉर्क/नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी से सर्वाधिक प्रभावित देश अमेरिका में मौत के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अगले कुछ दिनों में यहां मौत का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच जाएगा.

इस महामारी के कारण अब तक यहां 96,046 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमण के मामले बढ़कर 1,622,990 हो गए हैं.

इस बीच अमेरिका के समाचार पत्र ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने रविवार को अपने मुखपृष्ठ पर कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वाले लोगों के नामों की एक लंबी सूची प्रकाशित की है.

समाचार पत्र ने देशभर में इस महामारी से जान गंवाने वाले लोगों के नाम और संक्षिप्त विवरण छह कॉलम में प्रकाशित किए हैं और इसका शीर्षक ‘यूएस डेथ नियर 100,000 ऐन इनकैलकुलैबल लॉस’ (अमेरिका में करीब एक लाख मौतें, बेहिसाब नुकसान) लगाया गया है.

एक उपशीर्षक ‘दे वेयर नॉट सिम्पली नेम्स इन अ लिस्ट, दे वेयर अस’ (सूची में वे सिर्फ नाम नहीं थे, वे हमारे थे).’

ग्राफिक्स डेस्क की सहायक संपादक सिमोन लैंडन ने कहा कि इस सूची को सामान्य लेखों, तस्वीरों और ग्राफिक्स के स्थान पर प्रकाशित किया गया है.

https://twitter.com/jcrutchmer/status/1264314041545129985

द टाइम्स के एक वरिष्ठ अधिकारी टॉम बोडकिन ने कहा कि उन्हें चित्रों के बिना कोई मुखपृष्ठ याद नहीं है. हालांकि समाचार पत्र में उनके 40 वर्षों के दौरान केवल ग्राफिक्स वाले पृष्ठ रहे हैं.

न्यूयॉर्क में कई सप्ताह के बाद एक दिन में सबसे कम मौते हुईं

अल्बानी: अमेरिका के न्यूयॉर्क राज्य में कई सप्ताह के बाद शनिवार को, एक दिन में कोविड-19 से सबसे कम मौतें हुईं. राज्य के गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने इसे महत्वपूर्ण उपलब्धि करार दिया है.

शनिवार को मौत के 84 मामले सामने आए जबकि आठ अप्रैल को मृतकों की संख्या 799 दर्ज की गई थी.

कुओमो ने कहा कि राज्य में एक दिन में मृतकों की संख्या को कम करके 100 से नीचे ला पाना कुछ सप्ताह पहले तक असंभव लग रहा था.

उन्होंने कहा, ‘मेरे दिमाग में हमेशा से एक दिन में मृतकों की संख्या 100 से नीचे लाने की बात चल रही थी. मुझे लगता है कि हम सचमुच प्रगति कर रहे हैं.’

अमेरिका में कोरोना वायरस के केंद्र न्यूयॉर्क राज्य में मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने के मामलों में भी भारी गिरावट आई है.

कैलिफोर्निया की राजधानी में घरों में रहने के आदेश के खिलाफ किया प्रदर्शन

सैक्रामेंटो: कैलिफोर्निया राज्य की राजधानी सैक्रामेंटो में हजारों की संख्या में लोगों ने घरों में रहने के आदेश के खिलाफ शनिवार को प्रदर्शन किया.

कैलिफोर्निया राजमार्ग गश्त अधिकारियों ने कैपिटोल लॉन को बंद कर दिया ताकि प्रदर्शनकारी वहां नहीं आ पाए. इस पर एक ट्रक पर सवार होकर कुछ लोगों ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया, इस दौरान एक विमान ऊपर उड़ रहा था जिसमें से गवर्नर गाविन न्यूसम की तस्वीर वाला एक बैनर लटक रहा था और उस पर लिखा था ‘इनकी निरंकुशता को समाप्त करो’.

कई प्रदर्शनकारियों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में झंड़े लहराए. इस दौरान कुछ ही लोगों ने मास्क लगाए थे और सामाजिक दूरी बनाने के नियम का खुलेआम उल्लघंन हुआ.

गौरतलब है कि यह प्रदर्शन ऐसे वक्त में हुआ है जब कई राज्यों में पाबंदियों में ढील दी गई है. हालांकि अधिकारी लोगों को सामाजिक दूरी सहित संक्रमण को रोकने के लिए अन्य सभी नियमों का पालन करने को लेकर चेतावनी दे रहे हैं.

दुनिया भर में 3.41 लाख से अधिक लोगों की मौत

दुनियाभर में कोरोना वायरस की चपेट में आकर अब तक 341,549 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और संक्रमण के मामले 5,335,868 हो गए हैं.

(फोटो: रॉयटर्स)
(फोटो: रॉयटर्स)

अमेरिका के जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय के अनुसार, इस महामारी से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका के बाद ब्रिटेन में मौत का आंकड़ा 36,757 हो गया है, जबकि संक्रमण के कुल मामले 258,511 पहुंच चुके हैं.

आंकड़ों के अनुसार, ब्राजील में संक्रमण के मामलों में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ब्राजील में यह संख्या 347,358 है, जबकि 22,013 की मौत हो चुकी है.

इटली में अब तक 32,735 लोग इस महामारी से दम तोड़ चुके हैं और संक्रमण के मामले बढ़कर 229,327 हो गए हैं.

इसी तरह स्पेन में संक्रमण का आंकड़ा 235,290 पहुंच गया है और इस देश में अब तक 28,678 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं, फ्रांस में मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 28,218 हो गई है, जबकि यहां संक्रमण के मामले 182,036 तक पहुंच चुके हैं.

चीन में कोरोना वायरस के 39 नए मामले

बीजिंग: चीन में कोरोना वायरस के 39 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 36 मामले ऐसे हैं जिनमें मरीजों में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं. नए मामलों में से अधिकांश हुबेई प्रांत और उसकी राजधानी वुहान से हैं.

स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बताया कि संक्रमण के शेष तीन मामलों में से एक मामला स्थानीय स्तर पर संक्रमण का है और दो लोग बाहर से आए हैं.

आयोग के अनुसार संक्रमण का एक मामला जिलिन प्रांत से है, वहीं बाहर से जो दो रोगी आए हैं उनमें एक शंघाई और दूसरा ग्वांगदोंग प्रांत से है.

एनएचसी ने बताया कि जिन 36 नये मामलों में रोगियों में संक्रमण के लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं, उनमें 30 हुबेई प्रांत और उसकी राजधानी वुहान से हैं.

आयोग ने कहा कि देश में कुल 371 ऐसे रोगी क्वारंटीन में हैं जिनमें लक्षण नहीं हैं. इनमें से 297 हुबेई प्रांत में हैं.

चीन में शनिवार को कोविड-19 के मामले 82,974 हो गए और देश में इस महामारी से अब तक 4,634 लोगों की मौत हो चुकी है.

रूस में एक दिन में संक्रमण से सर्वाधिक मौत

मॉस्को: रूस में एक दिन में कोरोना वायरस से सबसे अधिक लोगों की मौत हुई, लेकिन तीन सप्ताह में संक्रमण के नए मामले सबसे कम सामने आए है.

राष्ट्रीय कोरोना वायरस कार्यबल ने रविवार को बताया कि वायरस से 153 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 3,541 पर पहुंच गई है. देश में इससे पहले एक दिन में सबसे अधिक 150 लोगों की मौत हुई थी.

संक्रमण के 8,599 नए मामले सामने आए हैं. मई में कई दिनों तक प्रतिदिन संक्रमण के मामलों की संख्या 11,000 से अधिक रही. रूस में कुल मिलाकर संक्रमण के 344,481 मामले सामने आए हैं.

(फोटो: रॉयटर्स)
(फोटो: रॉयटर्स)

रूस में कम मृत्यु दर को लेकर पश्चिमी देश अपनी आशंका जता चुके हैं, कुछ का कहना है कि संभव है कि सरकार वायरस से हो रही मौतों की खबरों को दबा रही है और आंकड़ों में हेरफेर कर रही है.

रूसी अधिकारियों ने इन आरोपों से इनकार किया है. उनका कहना है कि कम संख्या वायरस पर नियंत्रण को लेकर उठाए गए प्रभावी कदमों की वजह से है.

भारत में बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 6,767 मामले सामने आए, मृतक संख्या 3,867 हुई

भारत में रविवार को लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी गई, जहां पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 6,767 नए मामले सामने आए और 147 लोगों की मौत हो गई.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक संक्रमण के कुल मामले 131,868 हो गए जबकि बीमारी के कारण मरने वालों की संख्या 3,867 पर पहुंच गई है.

मंत्रालय के बुलेटिन के मुताबिक, 73,560 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 54,440 लोग स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘करीब 41.28 प्रतिशत मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं.’ कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

शनिवार सुबह से जिन 147 लोगों की मौत हुई है, उनमें से 60 महाराष्ट्र में, 27 गुजरात में, 23 दिल्ली में, नौ मध्य प्रदेश में, सात राजस्थान में, पांच तमिलनाडु में, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना में चार-चार, तीन उत्तर प्रदेश में, एक-एक मरीज की मृत्यु आंध्र प्रदेश, जम्मू कश्मीर, कर्नाटक, उत्तराखंड और झारखंड में हुई.

अब तक संक्रमण से देश में कुल 3,867 मरीजों की मौत हुई है, जिनमें सर्वाधिक 1,577 मरीजों की मौत महाराष्ट्र में, 829 मरीजों की मौत गुजरात में हुई है. मध्य प्रदेश में यह संख्या 281 है, पश्चिम बंगाल में 269 और दिल्ली में संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 231 है.

राजस्थान में संक्रमण के कारण 160 लोगों की मौत हुई, उत्तर प्रदेश में 155 की, तमिलनाडु में 103 की और आंध्र प्रदेश में 56 लोगों की मौत हुई.

कोविड-19 के कारण तेलंगाना में मृतक संख्या 49, कर्नाटक में 42 और पंजाब में 39 पहुंच गई है. जम्मू कश्मीर में 21 लोगों की, हरियाणा में 16 की, बिहार में 11 की, ओडिशा में सात की, केरल, झारखंड तथा असम में चार-चार लोगों की मौत हुई.

चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में संक्रमण से तीन-तीन लोगों की मौत हुई, उत्तराखंड में दो लोगों की मौत हुई और मेघालय एक व्यक्ति की मौत हुई.

मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, संक्रमण से मौत के 70 फीसदी से अधिक मामलों में मरीज अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थे.

देश में संक्रमण के सर्वाधिक 47,190 मामले महाराष्ट्र में, तमिलनाडु में 15,512, गुजरात में 13,664 और दिल्ली में 12,910 मामले हैं.

राजस्थान में संक्रमण के 6,742 मामले, मध्य प्रदेश में 6,371 मामले, उत्तर प्रदेश में 6,017 मामले हैं. पश्चिम बंगाल में 3,459 मामले, आंध्र प्रदेश में 2,757 मामले और बिहार में 2,380 मामले हैं. पंजाब में संक्रमितों की संख्या 2,045, तेलंगाना में 1,813, कर्नाटक में 1,959, जम्मू कश्मीर में 1,569 और ओडिशा में यह संख्या 1,269 है.

हरियाणा में कोविड-19 के 1,132 मामले, केरल में 795 मामले, झारखंड में 350 मामले और असम में 329 मामले अब तक सामने आए हैं. उत्तराखंड में 244 मामले और चंडीगढ़ में 225 मामले और छतीसगढ़ में संक्रमण के 214 मामले हैं.

(फोटो: रॉयटर्स)
(फोटो: रॉयटर्स)

त्रिपुरा में 189 मामले, हिमाचल प्रदेश में संक्रमण के 185 मामले, गोवा में 55 मामले, लद्दाख में 49 मामले, अंडमान-निकोबार में 33 मामले सामने आए हैं. मणिपुर में संक्रमण के 29 मामले और पुदुचेरी में कोविड-19 के रोगियों की कुल संख्या 26 है. मेघालय में 14 मामले, दादरा-नागर हवेली में दो मामले, अरुणाचल प्रदेश तथा सिक्किम में संक्रमण का एक-एक मामला सामने आया है.

मंत्रालय ने कहा कि उसके आंकड़ों का मिलान आईसीएमआर के आंकड़ों से किया जा रहा है.

पाकिस्तान: कुल 54,601 मामले, मृतक संख्या 1,133 पहुंची

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 36 लोगों की मौत हो गई, जिससे देश में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 1,133 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी.

इसके अलावा देश में संक्रमण के कुल मामलों का आंकड़ा 54,601 पहुंच गया है.

अब तक सिंध में 21,645 मामले, पंजाब में 19,557, खैबर-पख्तूनख्वा में 7,685, बलूचिस्तान में 3,306, इस्लामाबाद में 1,592, गिलगित-बाल्तिस्तान में 619 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 197 मामले सामने आए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कुल 17,198 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं और अब तक कुल 4,73,607 लोगों की जांच की गई हैं.

सरकार ने ईद की नमाज अदा करते समय सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने के लिए सख्त निर्देश भी दिए हैं और लोगों से रिश्तेदारों के यहां और समारोहों में जाने से बचने के लिए कहा.

दक्षिण कोरिया में संक्रमण के 25 नए मामले

सियोल: दक्षिण कोरिया में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 25 नए मामले सामने आए हैं. कोरियाई रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र ने कहा कि रविवार को जारी नए आंकड़ों के साथ देश में रोगियों की कुल संख्या 11,190 हो गई है जिनमें 266 की मृत्यु हो चुकी है.

एजेंसी ने कहा कि इनमें से 10,213 लोग ठीक हो चुके हैं और उन्हें पृथक-वास केंद्रों से छुट्टी दे दी गई है.

उसने कहा कि नए 25 मामलों में से 17 लोग स्थानीय रूप से संक्रमित हुए और बाकी आठ मामले दूसरे देशों से आए लोगों के संक्रमण के हैं.

सिंगापुर में कोविड-19 के 548 नए मामले

सिंगापुर: सिंगापुर में रविवार को कोरोना वायरस के 548 नए मामले सामने आए, जिनमें ज्यादातर ‘डॉरमेट्री’ में रहने वाले विदेशी श्रमिक हैं. इन नए मामलों के साथ देश में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 31,616 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.

(प्रतीकात्मक फोटो: रॉयटर्स)
(प्रतीकात्मक फोटो: रॉयटर्स)

नए 548 मामलों में से केवल तीन सिंगापुर के नागरिक हैं या स्थायी निवासी हैं.

मंत्रालय ने कहा कि बाकी 545 मरीज डॉरमेट्री यानी सामुदायिक शयनागार में रहने वाले सभी विदेशी हैं. बीमारी की वजह से मरने वालों की संख्या 23 हो गई है. अब तक 13,882 मरीज ठीक हो चुके हैं. मंत्रालय ने बताया कि शनिवार तक 711 मरीज अस्पताल में भर्ती थे. उनमें से आठ गहन चिकित्सा इकाई में थे.

मंत्रालय के अनुसार, हल्के लक्षण वाले 16,452 मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में क्वारंटीन रखा गया है और उनकी देखभाल की जा रही है.

गाजा में संक्रमण से पहली मौत

गाजा सिटी: घनी आबादी वाले गाजा पट्टी में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमित एक महिला की मौत हो गई. यह क्षेत्र में इस संक्रमण से होने वाली पहली मौत है.

अधिकारियों ने यह जानकारी दी और कहा कि इस महामारी से क्षेत्र की पहले से ही खराब स्वास्थ्य चिकित्सा प्रणाली बुरी तरह प्रभावित हो सकती है.

फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मृतक 77 वर्षीय एक महिला थी जो पहले से ही कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से ग्रसित थीं. उन्हें रफा बॉर्डर क्रॉसिंग पॉइंट के पास एक विशेष फील्ड अस्पताल में रखा गया था.

आतंकवादी समूह हमास के नेतृत्व में गाजा के अधिकारियों ने इस सप्ताह संक्रमण के 35 नए मामलों की पुष्टि की जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले 55 हो गए.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)