कोरोना वायरस: देश में लगातार तीसरे दिन रिकॉर्ड बढ़ोतरी, 24 घंटे में 6,767 मामले दर्ज

देश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 147 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 3,867 हो गई है, वहीं संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 131,868 हो चुके हैं.

/
(फोटो: पीटीआई)

देश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 147 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 3,867 हो गई है, वहीं संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 131,868 हो चुके हैं.

फोटो: पीटीआई
फोटो: पीटीआई

नई दिल्लीः देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 6,767 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 1,31,868 हो गई है.

देश में पहली बार बीते 24 घंटों में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. इसके साथ यह लगातार तीसरा दिन है, जब संक्रमण के नए मामलों की संख्या बीते 24 घंटे के दौरान 6,000 से अधिक दर्ज की गई है.

एक दिन पहले ही 23 मई को बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 6,654 मामले सामने आए थे. इससे पहले 22 मई को संक्रमण के 6,088 मामले सामने आए थे.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में देश में कोरोना से 147 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,867 हो गई है.

देश में कोरोना के 73,560 सक्रिय मामले हैं जबकि 54,440 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

रिकवरी रेट सुधरकर 41.28 फीसदी हो गया है.

भारत दुनियाभर में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित देशों में 11वें स्थान पर है.

आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2608 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 60 लोगों की मौत हुई है. इस महामारी से देश में सर्वाधिक प्रभावित इस राज्य में अब तक 1577 लोगों की मौत हो चुकी है और कुल मामलों की संख्या 47,190 पहुंच गई है.

महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु में बीते 24 घंटों में कोरोना के 710 नए मामले सामने आए हैं जबकि पांच लोगों की मौत हुई है. कुल मामलों की संख्या 15,512 हो गई है. इनमें से 7,915 एक्टिव केस हैं. यहां अब तक 103 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

प्रभावित राज्यों में से एक गुजरात में अब तक 829 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 13,664 हो गई है. यहां 6,169 लोग ठीक हो चुके हैं.

दिल्ली में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 591 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राजधानी में कुल मामलों की संख्या 12,910 हो गई है, जिसमें 6,412 सक्रिय मामलें हैं. यहां अब तक 231 लोगों की मौत हुई है.

उत्तर प्रदेश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6017 हो गई है और अब तक 155 लोग मारे जा चुके हैं.

राजस्थान में बीते 24 घंटों में कोरोना के 52 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6,742 हो गई है. राज्य में अब तक 160 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. मध्य प्रदेश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 6,371 हो गई है, जबकि 281 लोगों की मौत के मामले सामने आ चुके हैं.

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोना से 3.42 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमण के 53 लाख से अधिक मामले हो चुके हैं.