शारीरिक दूरी, मास्क और आंखों की रक्षा से हो सकता है कोविड-19 से बचाव: लांसेट

कोरोना वायरस को लेकर एक समीक्षा मेडिकल जर्नल लांसेट में प्रकाशित हुई है. अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि मौजूदा सबूतों की यह व्यवस्थित समीक्षा विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कराई गई है.

//
Agartala: People maintain social distance during distribution of essential items and masks by CRPF personnel, amid the nationwide lockdown to curb the spread of coronavirus, in Agartala, Wednesday, April 22, 2020. (PTI Photo)(PTI22-04-2020_000097B)

कोरोना वायरस को लेकर एक समीक्षा मेडिकल जर्नल लांसेट में प्रकाशित हुई है. अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि मौजूदा सबूतों की यह व्यवस्थित समीक्षा विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कराई गई है.

Agartala: People maintain social distance during distribution of essential items and masks by CRPF personnel, amid the nationwide lockdown to curb the spread of coronavirus, in Agartala, Wednesday, April 22, 2020. (PTI Photo)(PTI22-04-2020_000097B)
(फोटो: पीटीआई)

टोरंटो: एक मीटर या उससे अधिक की शारीरिक दूरी कोरोना वायरस संक्रमण को एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलने से बचा सकती है. यह बात विभिन्न अध्ययनों की एक समग्र समीक्षा में सामने आई है और इसमें यह भी बताया गया है कि शारीरिक दूरी के साथ मास्क और आंखों की भी सुरक्षा से संक्रमण का खतरा बहुत हद तक कम हो जाता है.

यह समीक्षा मेडिकल जर्नल लांसेट में प्रकाशित हुई है. अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि मौजूदा सबूतों की यह व्यवस्थित समीक्षा विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा कराई गई है.

कनाडा के मैकमास्टर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एवं समीक्षा के मुख्य लेखक होल्गर शूनेमन ने कहा, ‘शारीरिक दूरी से कोविड-19 के मामले में कमी आने की संभावना है.’

शूनेमन डब्ल्यूएचओ के संक्रामक रोगों, अनुसंधान के तरीके और सिफारिश वाले समन्वय केंद्र के सह-निदेशक भी हैं.

उन्होंने कहा, ‘हालांकि प्रत्यक्ष सबूत सीमित हैं, समुदाय में मास्क का इस्तेमाल सुरक्षा प्रदान करता है और संभवत: एन-95 या स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा पहने जाने वाले मास्क का इस्तेमाल अन्य मास्क की अपेक्षा इससे ज्यादा सुरक्षा प्रदान करता है.’

अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि आंखों की सुरक्षा से अतिरिक्त फायदा मिल सकता है.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक-दूसरे का सहयोग कर रहे अनुसंधानकर्ताओं ने कोविड-19 के प्रत्यक्ष प्रमाणों और सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (एसएआरएस) और मिडल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (एमईआरएस) से संबंधित कोरोना वायरस के अप्रत्यक्ष या जुड़े प्रमाणों पर काम किया है.

अनुसंधानकर्ताओं ने कहा है कि इसमें वैश्विक स्तर पर सहयोग बढ़ाने और विभिन्न निजी सुरक्षा की रणनीतियों पर अच्छे से अध्ययन करने की जरूरत है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक उन्होंने कहा कि मास्क के लिए व्यापक पैमाने पर अलग-अलग परीक्षण करने की तत्कालिक ज़रूरत है.

मैकमास्टर विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डेरेक चु ने कहा, ‘यह बेहद जरूरी है कि स्वास्थ्य संरक्षण और गैर-स्वास्थ्य संरक्षण के ढांचे में काम करने वाले तमाम देखभाल करने वाले लोगों को ये पर्सनल प्रोटेक्टिव उपकरण समान स्तर पर उपलब्ध होने चाहिए. इसका मतलब है इनका उत्पादन को बढ़ाना होगा. इनके निर्माण-कार्य को नए सिरे से दिशा देनी होगी.’

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv games bandarqq dominoqq