कोरोना: इटली को पछाड़ भारत छठा सर्वाधिक प्रभावित देश बना, नए मामले चौथे दिन रिकॉर्ड स्तर पर

पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कारण 294 लोगों ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 6,642 हो गई है. यह लगातार दूसरा दिन है, जब एक दिन में होने वाली मौतों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई है और लगातार तीसरा दिन है जब एक दिन में 250 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. दुनियाभर में 3.95 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

/
(प्रतीकात्मक फोटो: पीटीआई)

पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कारण 294 लोगों ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 6,642 हो गई है. यह लगातार दूसरा दिन है, जब एक दिन में होने वाली मौतों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई है और लगातार तीसरा दिन है जब एक दिन में 250 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. दुनियाभर में 3.95 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

Mumbai: Hindu married women, wearing face masks amid concerns over COVID-19 outbreak, wait to perform rituals around a banyan tree on the occasion of the Vat Savitri (also called Vat Purnima), near Dharavi slum in Mumbai, Friday, June 5, 2020.(PTI Photo/Kunal Patil) (PTI05-06-2020 000053B)
मुंबई के धारावी में बीते शुक्रवार को वट सावित्री पर्व पर विवाहित महिलाओं ने फेस मास्क लगाकर पूजा-अर्चना की. महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित राज्य है. (फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: इटली को पीछे छोड़कर भारत कोरोना वायरस महामारी से सबसे बुरी तरह से प्रभावित दुनिया का छठा देश बन गया है. इसके अलावा एक बार फिर देश में पिछले 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 9,887 नए मामले सामने आने के साथ ही कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 236,657 हो गए हैं.

इसके अलावा भारत में शनिवार सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कारण 294 मरीजों ने दम तोड़ दिया जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 6,642 हो गई है.

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालयों के आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका, ब्राजील, रूस, स्पेन और ब्रिटेन के बाद कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में भारत अब छठे स्थान पर आ गया है.

नए मामलों की संख्या को देखा जाए तो यह लगातार चौथा दिन है, जब एक दिन या 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए हैं. बीते पांच जून को पिछले 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 9,851 मामले सामने आए थे. एक दिन पहले चार जून को इनकी संख्या 9,304 थी, जो उस तारीख तक सर्वाधिक थी. तीन जून को बीते 24 घंटे के दौरान 8,909 नए मामले सामने आए थे. यह उस दिन तक का सर्वाधिक आंकड़ा था.

इसके अलावा 31 मई से लेकर तीन जून यानी लगातार चार दिनों तक नए मामलों की कुल संख्या आठ हजार के पार रही थी. 31 मई को यह आंकड़ा 8,380 था. एक जून को 24 घंटे के दौरान नए मामलों की संख्या 8,392 थी और दो जून को संक्रमण के 8,171 नए मामले सामने आए थे.

एक दिन या 24 घंटे में मरने वाले लोगों की संख्या की बात करें तो शुक्रवार सुबह से शनिवार सुबह तक कुल 294 लोगों की मौत हुई है, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है.

इसी तरह यह लगातार दूसरा दिन है, जब एक दिन में होने वाली मौतों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई है और लगातार तीसरा दिन है जब एक दिन में 250 से अधिक लोगों की इस महामारी ने जान ले ली.

इससे पहले पांच जून को 24 घंटे के दौरान 273 लोगों की मौत हुई थी. इससे पहले चार जून को 24 घंटे यानी एक दिन में 260 लोगों की मौत दर्ज की गई थी और उससे पहले 30 मई को एक दिन में 265 लोगों की जान गई थी, जो एक दिन में मरने वालों का उस दिन तक का सर्वाधिक आंकड़ा था.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 115,942 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 114,072 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक मरीज देश से बाहर जा चुका है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘अब तक 48.20 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.’

संक्रमण के मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

शुक्रवार सुबह से अब तक 294 लोगों की मौत हुई है जिनमें से 139 ने महाराष्ट्र में दम तोड़ा है. दिल्ली में 58, गुजरात में 35, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में 12-12, पश्चिम बंगाल में 11, तेलंगाना में आठ, मध्य प्रदेश में सात, राजस्थान में पांच, आंध्र प्रदेश में दो और जम्मू कश्मीर, ओडिशा, पंजाब, झारखंड तथा उत्तराखंड में एक-एक मरीज की मौत हुई है.

देश में इस खतरनाक वायरस से अब तक 6,642 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से सबसे ज्यादा 2,849 मौत महाराष्ट्र में हुई हैं.

इसके बाद गुजरात में 1,190, दिल्ली में 708, मध्य प्रदेश में 384, पश्चिम बंगाल में 366, उत्तर प्रदेश में 257, तमिलनाडु में 232, राजस्थान में 218, तेलंगाना में 113 और आंध्र प्रदेश में 73 लोगों की मौत हुई है.

कर्नाटक में 57 और पंजाब में 48 मरीजों की संक्रमण के कारण जान गई है.

जम्मू कश्मीर में 36 लोगों की मौत हुई है, जबकि बिहार में 29, हरियाणा में 24, केरल में 14, उत्तराखंड में 11, ओडिशा में आठ और झारखंड में सात लोगों की मौत हुई है.

हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में कोविड-19 से पांच-पांच लोगों की मौत हुई. असम में चार जबकि छत्तीसगढ़ में दो लोगों की मौत हुई. मेघालय और लद्दाख में एक-एक रोगी की मौत हुई है.

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, मेघालय और लद्दाख में एक-एक मौत हुई है.

मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, मृतकों में 70 फीसदी वैसे लोग हैं जो पहले से ही अन्य बीमारियों से पीड़ित थे.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण के सबसे ज्यादा 80,229 मामले महाराष्ट्र में हैं. इसके बाद तमिलनाडु में 28,694, दिल्ली में 26,334, गुजरात में 19,094, राजस्थान में 10,084, उत्तर प्रदेश में 9,733 और मध्य प्रदेश में 8,996 मामले सामने आए हैं.

पश्चिम बंगाल में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 7,303 हो गई है. इसके बाद कर्नाटक में 4,835, बिहार में 4,596 और आंध्र प्रदेश में 4,303 मामले आ चुके हैं.

हरियाणा में कोरोना वायरस के 3,597, जम्मू कश्मीर में 3,324, तेलंगाना में 3,290 और ओडिशा में 2,608 मामले हैं.

पंजाब में 2,461, असम में 2,153, केरल में 1,699, उत्तराखंड में 1,215 मामले दर्ज किए गए हैं.

झारखंड में 881, छत्तीसगढ़ में 879, त्रिपुरा में 692, हिमाचल प्रदेश में 393, चंडीगढ़ में 304, गोवा में 196, मणिपुर में 132 और पुदुचेरी में 99 मामले हैं.

लद्दाख में 97, नगालैंड में 94, अरुणाचल प्रदेश में 45 जबकि अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह और मेघालय में संक्रमण के 33-33 मामले हैं.

मिजोरम में 22, दादरा एवं नगर हवेली में 14 और सिक्किम में कोविड-19 के तीन मामले हैं.

पूरी दुनिया में अब तक 3.95 लाख से अधिक लोगों की मौत

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में यह महामारी 395,011 लोगों की जान ले चुकी है और संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 6,741,812 हो गए हैं. अमेरिका संक्रमण के 1,897,838 मामलों के साथ सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां मरने वालों की संख्या 109,143 हो चुकी है.

संक्रमण के कुल मामलों की संख्या के आधार पर ब्राजील दूसरे नंबर पर है और दुनिया में सबसे ज्यादा मौतों की सूची वाले देश में तीसरे स्थान पर आ गया है.

ब्राजील ने मौतों के मामले में इटली को पीछे छोड़ दिया. कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौत अमेरिका और उसके बाद ब्रिटेन में हुई है. यहां बीते शुक्रवार तक 614,941 मामले दर्ज किए गए हैं और 34,021 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

रूस में संक्रमण के कुल मामले 449,256 हो गए हैं और यहां अब तक 5,520 लोगों की मौत हुई है. ब्रिटेन में संक्रमण 284,734 मामले सामने आए हैं. अमेरिका के बाद ब्रिटेन में इस महामारी से सर्वाधिक मौतें हुई हैं. इस देश में मौत का आंकड़ा 40,344 है.

स्पेन में संक्रमण के 240,978 मामले दर्ज हो चुके हैं और यहां अब तक 27,134 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद संक्रमण के मामलों में भारत का नंबर आता है. भारत के बाद इटली में संक्रमण के कुल 234,531 मामले आए हैं और 33,774 लोगों की मौत हुई है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv games bandarqq dominoqq