कोरोना वायरस: चौथा सर्वाधिक प्रभावित देश बना भारत, पहली बार नए मामलों की संख्या 10 हज़ार के पार

कोरोना वायरस के संक्रमण के लिहाज़ से भारत ने ब्रिटेन को पीछे छोड़ दिया है. इसके अलावा देश में बीते 24 घंटे के दौरान लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड 397 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही कुल मौतों की संख्या 8,498 ​हो गई है. पूरे विश्व में 4.21 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

/
Mumbai: A BMC worker carries out fumigation work as part of the preventive measures against malaria ahead of Monsoon season, at Mazgaon in Mumbai, Thursday, June 11, 2020. (PTI Photo/Kunal Patil) (PTI11-06-2020 000022B)

कोरोना वायरस के संक्रमण के लिहाज़ से भारत ने ब्रिटेन को पीछे छोड़ दिया है. इसके अलावा देश में बीते 24 घंटे के दौरान लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड 397 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही कुल मौतों की संख्या 8,498 हो गई है. पूरे विश्व में 4.21 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

Mumbai: A BMC worker carries out fumigation work as part of the preventive measures against malaria ahead of Monsoon season, at Mazgaon in Mumbai, Thursday, June 11, 2020. (PTI Photo/Kunal Patil) (PTI11-06-2020 000022B)
(फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: बीते 12 जून को ब्रिटेन को पीछे छोड़ भारत कोरोना वायरस से चौथा सर्वाधिक देश बन गया. इसके अलावा शुक्रवार सुबह बीते 24 घंटे के दौरान नए मामलों में एक बार फिर रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई और ये संख्या पहली बार 10 हजार का आंकड़ा पार कर गई.

इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर तीन लाख के करीब यानी 297,535 हो गए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शुक्रवार सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,956 नए मामले सामने आए, जबकि रिकॉर्ड 396 और लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 8,498 हो गई है.

इस तरह से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या के लिहाज से भारत चौथा सर्वाधिक प्रभावित देश हो गया है. विश्व में अमेरिका सर्वाधिक प्रभावित देश है और उसके बाद ब्राजील और रूस का नंबर आता है.

मालूम हो कि जून में अब तक करीब एक लाख मामले सामने आ चुके हैं. देश भर में एक जून तक संक्रमण के कुल मामलों की संख्या करीब 1.9 लाख (190,535) थी, जबकि उस समय तक मरने वालों की संख्या 5,934 थी.

अब एक दिन या 24 घंटे में दर्ज नए मामलों की संख्या की बात करें तो चार जून से 11 जून तक इनकी संख्या लगातार आठ दिन नौ हजार से अधिक रही है. एक दिन पहले 11 जून को बीते 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 9,996 मामले सामने आए थे.

बीते 10 जून को 24 घंटे के दौरान कुल 9,985 मामले सामने आए थे. इसी तरह नौ जून को 9,987 मामले, आठ जून को 9,983 मामले, सात जून को 9,971 मामले, छह जून को 9,887 मामले, पांच जून को 9,851 मामले और चार जून को इनकी संख्या 9,304 थी.

इससे पहले 31 मई से लेकर तीन जून यानी लगातार चार दिनों तक नए मामलों की कुल संख्या आठ हजार के पार रही थी. 31 मई को यह आंकड़ा 8,380, एक जून को 8,392, दो जून को 8,171 था और तीन जून को बीते 24 घंटे के दौरान 8,909 नए मामले सामने आए थे.

इसी तरह एक दिन या 24 घंटे में मरने वालों की संख्या की बात करें तो 12 जून को पहली बार ऐसा हुआ, जब यह संख्या 400 के करीब यानी 397 पहुंच गई. एक दिन पहले 11 जून को 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 357 लोगों की जान गई थी. 11 जून को एक दिन में मरने वालों की संख्या पहली बार 300 के आंकड़े को पार कर गई थी.

इससे पहले 10 जून को बीते 24 घंटे के दौरान 279 लोगों की मौत हुई थी. नौ जून को 266, आठ जून को 206, सात जून को 287, छह जून को 294 लोगों की मौत हुई थी. इससे पहले पांच जून को 24 घंटे के दौरान 273 और चार जून को 260 लोगों की मौत दर्ज की गई थी.

बहरहाल शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब भी 141,842 लोग संक्रमण की चपेट में हैं, जबकि 147,194 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक मरीज विदेश चला गया है.

एक अधिकारी ने बताया, ‘अब तक 49.47 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.’

संक्रमण के कुल मामलों में संक्रमित विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

शुक्रवार सुबह तक 24 घंटे के दौरान जिन 396 लोगों की मौत हुई है, उनमें से 152 लोगों की महाराष्ट्र, 101 की दिल्ली और 38 लोगों की गुजरात में मौत हुई है.

इसी तरह 24 लोगों की मौत उत्तर प्रदेश, 23 की तमिलनाडु, 12 की हरियाणा, 10 की पश्चिम बंगाल, नौ की तेलंगाना, छह की राजस्थान, चार-चार की मध्य प्रदेश और पंजाब, तीन-तीन बिहार और कर्नाटक, दो-दो लोग आंध्र प्रदेश, असम और पुदुचेरी और एक व्यक्ति की मौत जम्मू कश्मीर में हुई.

देश में अब तक कुल 8,498 संक्रमितों की मौत हुई है, जिनमें सर्वाधिक 3,590 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 1,385 लोगों की मौत गुजरात में, 1,085 लोगों की मौत दिल्ली में हुई है.

इसके अलावा 442 लोगों की मौत पश्चिम बंगाल, 431 लोगों की मौत मध्य प्रदेश, 349 की मौत तमिलनाडु में, 345 की मौत उत्तर प्रदेश, 265 की मौत राजस्थान में और 165 लोगों की मौत तेलंगाना में हुई.

मंत्रालय के डेटा के मुताबिक, आंध्र प्रदेश में 80 संक्रमितों की मौत हुई, कर्नाटक में 72 की, हरियाणा में 64 की और पंजाब में 59 लोगों की मौत हुई. जम्मू कश्मीर में 52 लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हुई. बिहार में 36 की, केरल में 18 की, उत्तराखंड में 15 की, ओडिशा में नौ तथा झारखंड में आठ लोगों की मौत हुई.

कोरोना वायरस के कारण छत्तीसगढ़, असम और हिमाचल प्रदेश में छह-छह लोगों की मौत हुई, चंडीगढ़ में पांच लोगों की, पुदुचेरी में दो और मेघालय, त्रिपुरा एवं लद्दाख में एक-एक व्यक्ति की मौत कोविड-19 के कारण हुई.

मंत्रालय की वेबसाइट पर कहा गया कि संक्रमण के कारण मौत के 70 फीसदी से अधिक मामलों में मरीज अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे.

स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार सुबह अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण के सर्वाधिक 97,648 मामले महाराष्ट्र में है. तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 38,716, दिल्ली में 34,687, गुजरात में 22,032, उत्तर प्रदेश में 12,088, राजस्थान में 11,838 और मध्य प्रदेश में 10,241 मामले सामने आए हैं.

पश्चिम बंगाल में कुल मामलों की संख्या 9,768, कर्नाटक में 6,245, बिहार में 5,983, हरियाणा में 5,968, आंध्र प्रदेश में 5,429, जम्मू कश्मीर में 4,574, तेलंगाना में 4,320 और ओडिशा में 3,386 है.

असम में कोविड-19 के 3,319, पंजाब में 2,887, केरल में 2,244 तथा उत्तराखंड में 1,643 मामले हैं. झारखंड में संक्रमण के 1,599, छत्तीसगढ़ में 1,398, त्रिपुरा में 913, हिमाचल प्रदेश में 470, गोवा में 417, मणिपुर में 366 तथा चंडीगढ़ में 332 मामले हैं.

पुदुचेरी में 157, लद्दाख में 135, नगालैंड में 128, मिजोरम में 102, अरुणाचल प्रदेश में 61, मेघालय में 44 और अंडमान-निकोबार में संक्रमण के 38 मामले हैं.

सिक्किम में 14 मामले सामने आए हैं, जबकि दादरा नागर हवेली और दमन-दीव में कुल 30 मामले सामने आए हैं.

पूरी दुनिया में अब तक 4.21 लाख से अधिक लोगों की मौत

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में यह महामारी 421,516 लोगों की जान ले चुकी है और संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 7,517,427 हो गए हैं. अमेरिका संक्रमण के 2,023,347 मामलों के साथ सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां मरने वालों की संख्या 113,820 हो चुकी है.

संक्रमण के कुल मामलों की संख्या के आधार पर ब्राजील दूसरे नंबर पर है और दुनिया में सबसे ज्यादा मौतों की सूची वाले देश में तीसरे स्थान पर आ गया है.

ब्राजील ने मौतों के मामले में इटली को पीछे छोड़ दिया है. कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौत अमेरिका और उसके बाद ब्रिटेन में हुई है. यहां 802,828 मामले दर्ज किए गए हैं और 40,919 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

रूस में सोमवार तक संक्रमण के कुल मामले 501,800 हो गए हैं और यहां अब तक 6,552 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद संक्रमण के मामलों में भारत का नंबर आता है.

ब्रिटेन में संक्रमण 292,860 मामले सामने आए हैं. अमेरिका के बाद ब्रिटेन में इस महामारी से सर्वाधिक मौतें हुई हैं. इस देश में मौत का आंकड़ा 41,364 है.

ब्रिटेन के बाद स्पेन में संक्रमण के 242,707 मामले दर्ज हो चुके हैं और यहां अब तक 27,136 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद इटली में संक्रमण के कुल 236,142 मामले आए हैं और 34,167 लोगों की मौत हुई है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

https://arch.bru.ac.th/wp-includes/js/pkv-games/ https://arch.bru.ac.th/wp-includes/js/bandarqq/ https://arch.bru.ac.th/wp-includes/js/dominoqq/ https://ojs.iai-darussalam.ac.id/platinum/slot-depo-5k/ https://ojs.iai-darussalam.ac.id/platinum/slot-depo-10k/ https://ikpmkalsel.org/js/pkv-games/ http://ekip.mubakab.go.id/esakip/assets/ http://ekip.mubakab.go.id/esakip/assets/scatter-hitam/ https://speechify.com/wp-content/plugins/fix/scatter-hitam.html https://www.midweek.com/wp-content/plugins/fix/ https://www.midweek.com/wp-content/plugins/fix/bandarqq.html https://www.midweek.com/wp-content/plugins/fix/dominoqq.html https://betterbasketball.com/wp-content/plugins/fix/ https://betterbasketball.com/wp-content/plugins/fix/bandarqq.html https://betterbasketball.com/wp-content/plugins/fix/dominoqq.html https://naefinancialhealth.org/wp-content/plugins/fix/ https://naefinancialhealth.org/wp-content/plugins/fix/bandarqq.html https://onestopservice.rtaf.mi.th/web/rtaf/ https://www.rsudprambanan.com/rembulan/pkv-games/ depo 20 bonus 20 depo 10 bonus 10 poker qq pkv games bandarqq pkv games pkv games pkv games pkv games dominoqq bandarqq pkv games dominoqq bandarqq pkv games dominoqq bandarqq pkv games bandarqq dominoqq