कोरोना: 10 दिन में संक्रमण की संख्या दो से तीन लाख हुई, पहली बार नए मामले 11 हज़ार के पार

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 11,458 मामले सामने आने से कुल मामले बढ़कर 308,993 हो गए हैं, वहीं 386 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 8,884 हो गई है. पूरे विश्व में 4.26 लाख से अधिक जान गंवा चुके हैं. मौत के मामले में ब्रिटेन को पीछे कर ब्राज़ील दूसरे स्थान पर पहुंचा.

//
Kolkata: A woman buys face shield from a hawker during the fifth phase of COVID-19 lockdown, in Kolkata, Friday, June 5, 2020. (PTI Photo/Ashok Bhaumik)(PTI05-06-2020 000126B)

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 11,458 मामले सामने आने से कुल मामले बढ़कर 308,993 हो गए हैं, वहीं 386 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 8,884 हो गई है. पूरे विश्व में 4.26 लाख से अधिक जान गंवा चुके हैं. मौत के मामले में ब्रिटेन को पीछे कर ब्राज़ील दूसरे स्थान पर पहुंचा.

Kolkata: A woman buys face shield from a hawker during the fifth phase of COVID-19 lockdown, in Kolkata, Friday, June 5, 2020. (PTI Photo/Ashok Bhaumik)(PTI05-06-2020 000126B)
कोलकाता में कोरोना वायरस से सुरक्षा के मद्देनजर फेस शील्ड खरीदती एक महिला. (फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: देश में महज 10 दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दो लाख से बढ़कर तीन लाख के पार हो गए हैं. इसके अलावा एक दिन में सर्वाधिक 11,458 मामले सामने आने से शनिवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 308,993 हो गए हैं, वहीं संक्रमण से 386 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 8,884 हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय शनिवार सुबह यह जानकारी दी.

कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित आंकड़ों की वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के अनुसार, भारत को संक्रमण के एक लाख मामले तक पहुंचने में 64 दिन लगे. अगले पखवाड़े में मामले बढ़कर दो लाख हो गए अब देश में संक्रमण के 308,993 मामले के साथ भारत संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित चौथा देश हो गया है.

विश्व में अमेरिका सर्वाधिक प्रभावित देश है और उसके बाद ब्राजील और रूस का नंबर आता है.

अब एक दिन या 24 घंटे में दर्ज नए मामलों की संख्या की बात करें तो एक दिन पहले ही इनकी संख्या में रिकॉर्ड इजाफा दर्ज किया गया था और पहली बार नए मामले 10 हजार का आंकड़ा पार करते हुए 10,956 गए थे.

चार जून से 11 जून तक इनकी संख्या लगातार आठ दिन नौ हजार से अधिक रही है. 11 जून को बीते 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 9,996 मामले सामने आए थे.

बीते 10 जून को 24 घंटे के दौरान कुल 9,985 मामले,  नौ जून को 9,987 मामले, आठ जून को 9,983 मामले, सात जून को 9,971 मामले, छह जून को 9,887 मामले, पांच जून को 9,851 मामले और चार जून को इनकी संख्या 9,304 थी.

इससे पहले 31 मई से लेकर तीन जून यानी लगातार चार दिनों तक नए मामलों की कुल संख्या आठ हजार के पार रही थी. 31 मई को यह आंकड़ा 8,380, एक जून को 8,392, दो जून को 8,171 था और तीन जून को बीते 24 घंटे के दौरान 8,909 नए मामले सामने आए थे.

इसी तरह एक दिन या 24 घंटे में मरने वालों की संख्या की बात करें तो 12 जून को पहली बार ऐसा हुआ, जब यह संख्या 400 के करीब यानी 397 पहुंच गई थी. 13 जून की सुबह तक 386 लोगों की मौत का आंकड़ा एक दिन में मरने वालों का दूसरा सर्वाधिक आंकड़ा है.

11 जून को 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 357 लोगों की जान गई थी. इस दिन मरने वालों की संख्या पहली बार 300 के आंकड़े को पार कर गई थी.

इससे पहले 10 जून को बीते 24 घंटे के दौरान 279 लोगों की मौत हुई थी. नौ जून को 266, आठ जून को 206, सात जून को 287, छह जून को 294 लोगों की मौत हुई थी. इससे पहले पांच जून को 24 घंटे के दौरान 273 और चार जून को 260 लोगों की मौत दर्ज की गई थी.

बहरहाल स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि मामले दोगुने होने की दर 15.4 दिन से बढ़कर 17.4 दिन हो गई है. मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमितों की संख्या 145,779 है, वहीं 154,329 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं और एक मरीज देश से बाहर चला गया है.

अधिकारी ने कहा, ‘इस प्रकार से देश में अब तक 49.9 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं.’

संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

संक्रमण से हुई 386 मौत के मामलों में से दिल्ली में सबसे अधिक 129 और महाराष्ट्र में 127 लोगों की मौत हुई. दिल्ली में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और पहली बार शुक्रवार को दो हजार से ज्यादा मामले सामने आए.

संक्रमण से गुजरात में 30, उत्तर प्रदेश में 20, तमिलनाडु में 18, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में नौ-नौ, कर्नाटक और राजस्थान में सात-सात, हरियाणा और उत्तराखंड में छह-छह, पंजाब में चार, असम में दो, केरल, जम्मू कश्मीर तथा ओडिशा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

देश में अब तक कुल 8,884 संक्रमितों की मौत हुई है, जिनमें सर्वाधिक 3,717 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 1,415 लोगों की मौत गुजरात में, 1,214 लोगों की मौत दिल्ली में, 451 लोगों की मौत पश्चिम बंगाल में, 440 लोगों की मौत मध्य प्रदेश में, 367 की मौत तमिलनाडु में, 365 की मौत उत्तर प्रदेश में, 272 की मौत राजस्थान में और 174 लोगों की मौत तेलंगाना में हुई.

आंध्र प्रदेश में 80 लोगों की मौत हुई, कर्नाटक में 79 की, हरियाणा में 70 की और पंजाब में 63 लोगों की मौत हुई. जम्मू कश्मीर में 53 लोगों की मौत संक्रमण के कारण हुई.

बिहार में 36 की, केरल में 19 की, उत्तराखंड में 21 की, ओडिशा में 10 की तथा झारखंड और असम में आठ-आठ लोगों की मौत संक्रमण से हुई.

कोरोना वायरस के कारण छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश में छह-छह लोगों की मौत हुई. चंडीगढ़ में पांच लोगों की, पुदुचेरी में दो और मेघालय, त्रिपुरा एवं लद्दाख में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.

मंत्रालय की वेबसाइट पर कहा गया कि संक्रमण के कारण मौत के 70 फीसदी से अधिक मामलों में मरीज अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे.

संक्रमण के सर्वाधिक 101,141 मामले महाराष्ट्र में हैं. तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 40,698, दिल्ली में 36,824, गुजरात में 22,527, उत्तर प्रदेश में 12,616 राजस्थान में 12,068 और मध्य प्रदेश में 10,443 मामले सामने आए हैं.

पश्चिम बंगाल में संक्रमण के मामले 10,244, कर्नाटक में 6,516, हरियाणा में 6,334, आंध्र प्रदेश में 5,680, जम्मू कश्मीर में 4,730 तेलंगाना में 4,484 और ओडिशा और असम में 3,498 हैं.

उत्तराखंड में संक्रमण के 1,724 मामले हैं. झारखंड में संक्रमण के 1,617, पंजाब में 2,986, केरल में 2,322, छत्तीसगढ़ में 1,424, त्रिपुरा में 961, हिमाचल प्रदेश में 486, गोवा में 463, मणिपुर में 385 तथा चंडीगढ़ में 334 मामले हैं.

पुदुचेरी में 157, लद्दाख में 239, नगालैंड में 156, मिजोरम में 104, अरुणाचल प्रदेश में 67, सिक्किम में 63, मेघालय में 44 और अंडमान-निकोबार में संक्रमण के 38 मामले हैं.

दादरा नगर हवेली और दमन-दीव में कुल 30 मामले सामने आए हैं.

पूरी दुनिया में अब तक 4.26 लाख से अधिक लोगों की मौत

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में यह महामारी 426,042 लोगों की जान ले चुकी है और संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 7,663,708 हो गए हैं. अमेरिका संक्रमण के 2,048,986 मामलों के साथ सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां मरने वालों की संख्या 114,669 हो चुकी है.

ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 41,828 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही ब्राजील में कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या ब्रिटेन से भी अधिक हो गई है और अब मृतक संख्या के मामले में यह विश्व में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है.

ब्राजील के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में 909 लोगों की मौत हो गई. यह लातिन अमेरिका में कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देश है और यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 828,810 मामले सामने आए हैं. संक्रमण के कुल मामलों की संख्या के आधार पर भी ब्राजील दूसरे नंबर पर है.

रूस में संक्रमण के कुल मामले 519,458 हो गए हैं और यहां अब तक 6,819 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद संक्रमण के मामलों में भारत का नंबर आता है.

ब्रिटेन में संक्रमण 294,402 मामले सामने आए हैं. इस देश में मौत का आंकड़ा 41,556 है.

ब्रिटेन के बाद स्पेन में संक्रमण के 243,203 मामले दर्ज हो चुके हैं और यहां अब तक 27,136 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद इटली में संक्रमण के कुल 236,305 मामले आए हैं और 34,223 लोगों की मौत हुई है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25 bandarqq dominoqq pkv games slot depo 10k depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq slot77 pkv games bandarqq dominoqq slot bonus 100 slot depo 5k pkv games poker qq bandarqq dominoqq depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq