बैंक ऑफ इंडिया धोखाधड़ी मामले में सीबीआई ने भाजपा नेता और चार अन्य के ख़िलाफ़ केस दर्ज़ किया

बैंक ऑफ इंडिया ने आरोप लगाया है कि भाजपा नेता मोहित कंबोज ने कथित तौर पर सरकारी धन का दुरुपयोग किया, उसके अधिकारियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी और जालसाज़ी की. भारतीय जनता युवा मोर्चा की मुंबई इकाई के महासचिव कंबोज साल 2014 में दिंडोशी विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार थे.

भाजपा नेता मोहित कंबोज. (फोटो: फेसबुक/@mohitbharatiya)

बैंक ऑफ इंडिया ने आरोप लगाया है कि भाजपा नेता मोहित कंबोज ने कथित तौर पर सरकारी धन का दुरुपयोग किया, उसके अधिकारियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी और जालसाज़ी की. भारतीय जनता युवा मोर्चा की मुंबई इकाई के महासचिव कंबोज साल 2014 में दिंडोशी विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार थे.

भाजपा नेता मोहित कंबोज. (फोटो: फेसबुक/@mohitbharatiya)
भाजपा नेता मोहित कंबोज. (फोटो: फेसबुक/@mohitbharatiya)

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बैंक ऑफ इंडिया से लिए गए 67 करोड़ रुपये के ऋण से जुड़े कथित आपराधिक षड्यंत्र, धोखाधड़ी और जालसाजी के सिलसिले में महाराष्ट्र के भाजपा नेता मोहित कंबोज तथा चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

सीबीआई ने अपनी प्राथमिकी में पूर्ववर्ती अव्यान ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड और केबीजे होटल्स गोवा प्राइवेट लिमिटेड का नाम भी प्राथमिकी में दर्ज किया है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि यह मामला साल 2013 से 2018 के बीच एक स्वर्ण आभूषण निर्यातक कंपनी अव्यान ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड (अब बाग्ला ओवरसीज) द्वारा किए गए धोखाधड़ी के लेनदेन से संबंधित हैं. कंबोज कंपनी के प्रबंध निदेशक थे और उन्होंने बैंक को निजी गांरटी भी दी थी. साल 2015 में उन्होंने कंपनी से इस्तीफा दे दिया था.

अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई ने कंबोज समेत आरोपियों के मुंबई स्थित पांच ठिकानों पर तलाशी ली, जिनमें आवास और दफ्तर शामिल हैं.

सीबीआई की प्राथमिकी के अनुसार, कंबोज का नाम जितेंद्र गुलशन कपूर, नरेश मदनजी कपूर (अब दिवंगत), सिद्धांत बागला और इर्तेश मिश्रा के साथ संदिग्धों और आरोपियों में शामिल है.

बैंक का आरोप है कि कंबोज हाथ से बने सोने के आभूषणों के निर्माण और इनके दुबई, सिंगापुर, हांगकांग तथा अन्य देशों में निर्यात में लगी अव्यान ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड में गारंटर और प्रबंध निदेशक थे. साल 2015 में उन्होंने इस्तीफा दे दिया था.

भारतीय जनता युवा मोर्चा की मुंबई इकाई के महासचिव कंबोज ने फोन पर कहा कि कंपनी ने बैंक के साथ 2018 में एकमुश्त अदायगी के लिए करार किया था और उसके तहत बैंक को 30 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था.

उन्होंने कहा, ‘कंपनी से भुगतान मिलने और हमें ‘अदेयता (नो ड्यूज) प्रमाण-पत्र’ देने के ढाई साल बाद बैंक ने मामला दर्ज किया है. इसमें कोई एजेंडा है. यह निजी दुश्मनी का मामला भी हो सकता है. मैं सीबीआई की जांच में सहयोग करूंगा.’

अधिकारियों के अनुसार, जांच एजेंसी ने बैंक ऑफ इंडिया की शिकायत पर आईपीसी की धारा 120-बी (आपराधिक षड्यंत्र), 406 (आपराधिक विश्वासघात), 420 (धोखाधड़ी), 468 (जालसाजी), 471 (फर्जी दस्तावेजों को वास्तविक दर्शाना) और भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.

सरकारी क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया ने आरोप लगाया है कि ऋण प्राप्तकर्ता और गारंटर ने कथित तौर पर सरकारी धन का दुरुपयोग किया, उसके अधिकारियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी और जालसाजी की.

सीबीआई प्रवक्ता ने कहा, ‘साजिश के तहत निजी कंपनी ने धनराशि मंजूर कराई और इसे जारी कराया. लाभ हासिल करने के बाद आरोपी कंपनी ने पैसे को दूसरी जगह लगा दिया और अपने दावे के समर्थन में फर्जी दस्तावेज तैयार कराए. बैंक ऑफ इंडिया को 67.26 (अनुमानित) करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाया गया.’

उन्होंने बताया कि मुंबई में तलाशी में अपराध की ओर इशारा करने वाले कुछ दस्तावेज मिले हैं जिनमें संपत्ति, ऋण, अनेक बैंक खातों और लॉकर चाभी से संबंधित कागजात भी हैं.

सीबीआई से की गई शिकायत में बैंक ने आरोप लगाया कि 2015 में कंपनी का निरीक्षण किया गया, जिसमें कई अनियमितताएं मिलीं. बैंक ने ब्याज अदा नहीं किए जाने और बिल बढ़ते जाने के बाद ऋण को 31 मार्च 2015 में गैर-निष्पादित संपत्ति (एनपीए) घोषित किया.

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, पिछले साल बैंक ऑफ बड़ौदा ने अव्यान आभूषण द्वारा ऋण का भुगतान न करने पर कंबोज को एक इच्छित डिफॉल्टर घोषित किया था.

भारतीय जनता युवा मोर्चा की मुंबई इकाई के महासचिव कंबोज साल 2014 में दिंडोशी विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार थे. जनवरी 2019 में उन्होंने अपने नाम का आखिरी शब्द बदलकर ‘भारतीय’ कर लिया था.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv games bandarqq dominoqq