कोरोना: पहली बार एक दिन में नए मामले 12 हज़ार के पार, मृतक संख्या भी 12 हज़ार से अधिक हुई

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 366,946 हो गई है और अब तक 12,237 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. विश्व में क़रीब 4.5 लाख लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमण के 83 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं.

//
(फोटो: पीटीआई)

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 366,946 हो गई है और अब तक 12,237 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. विश्व में क़रीब 4.5 लाख लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमण के 83 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं.

New Delhi: People wait at a Mohalla clinic to get medicines, during the fifth ongoing COVID-19 lockdown, in New Delhi, Wednesday, June 10, 2020. (PTI Photo/Kamal Kishore)(PTI10-06-2020 000115B)
(फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: भारत में एक बार एक दिन या 24 घंटे के दौरान संक्रमण के नए मामलों ने रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज करते हुए 12 हजार का आंकड़ा छू लिया. बृहस्पतिवार सुबह तक बीते 24 घंटे में 12,881 मामले दर्ज किए गए, जिसके बाद देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 366,946 हो गई है. इसके अलावा 334 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 12,237 हो गई है.

अब एक दिन या 24 घंटे में संक्रमण नए मामलों की बात करें तो 17 जून को नए मामलों की संख्या 10,974 दर्ज की गई थी. 16 जून को 10,667 मामले दर्ज किए गए थे. 15 जून को इनकी संख्या 11,503 थी. बीते 14 जून को बीते 24 घंटे में 11,929 नए मामले सामने आए थे, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा था.

13 जून को 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 11,458 मामले सामने आए थे. इस दिन पहली बार नए मामलों की संख्या ने 11 हजार का आंकड़ा पार किया था. 12 जून को पहली बार 10 हजार को आंकड़ा पार करते हुए इनकी संख्या 10,956 दर्ज की गई थी. बीते सात दिनों में नए मामलों की संख्या 10 हजार से 12 हजार के पार हो गए.

इससे पहले चार जून से 11 जून तक इनकी संख्या लगातार आठ दिन नौ हजार से अधिक रही है. 11 जून को बीते 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 9,996 मामले, 10 जून को कुल 9,985 मामले,  नौ जून को 9,987 मामले, आठ जून को 9,983 मामले, सात जून को 9,971 मामले, छह जून को 9,887 मामले, पांच जून को 9,851 मामले और चार जून को इनकी संख्या 9,304 थी.

अब एक दिन या 24 घंटे में कोरोना वायरस से मरने वालों की बात करें तो 17 जून को यह आंकड़ा 2,003 था. हालांकि इसमें अचानक हुई वृद्धि महाराष्ट्र और दिल्ली द्वारा अपने यहां मौत के आंकड़ों में संशोधन किए जाने की वजह से हुई. महाराष्ट्र ने अपने यहां मौत के आंकड़ों में 1,300 से अधिक और दिल्ली ने 400 से अधिक मौतों को शामिल किया था, जो जून और उससे पहले के महीनों में मारे गए थे.

इसी तरह 16 जून को 24 घंटे में 380 लोगों की मौत, 15 जून को 325, 14 जून को 311, 13 जून को दौरान 386 और 11 जून को 357 लोगों की मौत दर्ज की गई थी. 11 जून को मरने वालों की संख्या पहली बार 300 के आंकड़े को पार कर गई थी. इस तरह से यह लगातार आठवां दिन है, जब बीते 24 घंटे के दौरान मरने वालों की संख्या 300 से अधिक रही है.

बहरहाल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार फिलहाल 160,384 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 194,324 लोग स्वस्थ हो गए हैं तथा एक मरीज देश छोड़कर चला गया है.

एक अधिकारी ने बताया, ‘अभी तक करीब 52.95 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.’

कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

बीते 24 घंटे के दौरान जिन 334 लोगों की मौत हुई है, उनमें से 114 की महाराष्ट्र, 67 की दिल्ली, 48 की तमिलनाडु, 27 की गुजरात, 18 की उत्तर प्रदेश, 12 की हरियाणा, 11 की पश्चिम बंगाल, आठ की कर्नाटक, छह-छह लोगों की पंजाब और मध्य प्रदेश, पांच की राजस्थान, तीन की बिहार, दो-दो लोगों की जम्मू कश्मीर और आंध्र प्रदेश में मौत हुई है.

छत्तीसगढ़, झारखंड, पुदुचेरी, तेलंगाना और उत्तराखंड में कोविड-19 से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस से अब तक कुल 12,237 लोग जान गंवा चुके हैं. इसमें से महाराष्ट्र में अब तक 5,651 लोगों की, दिल्ली में 1,901 लोगों की और गुजरात में 1,560 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है.

तमिलनाडु में 576, पश्चिम बंगाल में 506, मध्य प्रदेश में 482 और उत्तर प्रदेश में 435 लोगों की मौत हो गई है. राजस्थान में 313, तेलंगाना में 192, हरियाणा में 130 ,कर्नाटक में 102, आंध्र प्रदेश में 90, पंजाब में 78, जम्मू कश्मीर में 65, बिहार में 44, उत्तराखंड में 26 और केरल में 20 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है.

ओडिशा में अब तक 11, झारखंड और छत्तीसगढ़ में 10-10, असम और हिमाचल प्रदेश में आठ-आठ लोगों की मौत हो चुकी है.

मंत्रालय के अनुसार, पुदुचेरी में 7, चंडीगढ़ में छह, मेघालय, त्रिपुरा और लद्दाख में एक-एक मरीज की मौत हुई है.

संक्रमण के सर्वाधिक 116,752 मामले महाराष्ट्र में है. तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 50,193, दिल्ली में 47,102, गुजरात में 25,093, उत्तर प्रदेश में 14,598, राजस्थान में 13,542, पश्चिम बंगाल में 12,300 और मध्य प्रदेश में 11,244 मामले सामने आए हैं.

आंध्र प्रदेश में 7,071, तेलंगाना में 5,675, जम्मू कश्मीर में 5,406, असम में 4,605 और ओडिशा में 4,338  मामले सामने आए हैं.

पंजाब में 3,497, केरल में 2,697, उत्तराखंड में 2,023 और झारखंड में 1,895 मामले सामने आए हैं.

छत्तीसगढ़ में 1,864, त्रिपुरा में 1,135, लद्दाख में 687, गोवा में 656, हिमाचल प्रदेश में 569, मणिपुर में 552 और चंडीगढ़ में 368 मामले हैं.

पुदुचेरी में 245, नगालैंड में 193, मिजोरम में 121, अरुणाचल प्रदेश में 99, सिक्किम में 70, मेघालय में 44 और अंडमान-निकोबार में संक्रमण के 44 मामले हैं.

दादरा नगर हवेली और दमन-दीव में कुल 57 मामले सामने आए हैं.

पूरी दुनिया में अब तक 4.49 लाख से अधिक लोगों की मौत

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में यह महामारी 449,047 लोगों की जान ले चुकी है और संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 8,351,428 हो गए हैं. अमेरिका संक्रमण के 2,163,290 मामलों के साथ सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां मरने वालों की संख्या 117,717 हो चुकी है.

ब्राजील में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 46,510 लोगों की मौत हो चुकी है और यहां संक्रमण के 955,377 मामले सामने आए हैं.

रूस में संक्रमण के कुल मामले 552,549 हो गए हैं और यहां अब तक 7,478 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद संक्रमण के मामलों में भारत का नंबर आता है.

ब्रिटेन में संक्रमण 300,717 मामले सामने आए हैं. इस देश में मौत का आंकड़ा 42,238 है.

ब्रिटेन के बाद स्पेन में संक्रमण के 244,683 मामले दर्ज हो चुके हैं और यहां अब तक 27,136 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद इटली में संक्रमण के कुल 237,828 मामले आए हैं और 34,448 लोगों की मौत हुई है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25 bandarqq dominoqq pkv games slot depo 10k depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq slot77 pkv games bandarqq dominoqq slot bonus 100 slot depo 5k pkv games poker qq bandarqq dominoqq depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq