कोरोना वायरस: एक दिन में पहली बार 400 से अधिक की मौत, 14 हज़ार से अधिक मामले सामने आए

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 4.25 लाख से अधिक हो गए हैं और 13,699 लोगों की जान जा चुकी है. पूरी दुनिया में रविवार को बीते 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक 183,000 नए मामले सामने आए. दुनिया भर में अब तक 4.68 लाख से अधिक की मौत. दूसरे सर्वाधिक प्रभावित देश ब्राज़ील में मरने वालों की संख्या 50 हज़ार के पार.

/
(फोटो: पीटीआई)

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 4.25 लाख से अधिक हो गए हैं और 13,699 लोगों की जान जा चुकी है. पूरी दुनिया में रविवार को बीते 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक 183,000 नए मामले सामने आए. दुनिया भर में अब तक 4.68 लाख से अधिक की मौत. दूसरे सर्वाधिक प्रभावित देश ब्राज़ील में मरने वालों की संख्या 50 हज़ार के पार.

(फोटो: पीटीआई)
(फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली/जिनेवा: देश में सोमवार को कोविड-19 के 14,821 मामले सामने आने के बाद घातक वायरस के संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 425,282 हो गई है.

पहली बार इस महामारी से एक दिन में 400 से अधिक लोगों की मौत हुई है. सोमवार सुबह तक बीते 24 घंटे के दौरान कुल 445 लोगों की मौत होने के साथ मरने वालों को कुल आंकड़ा 13,699 हो गया है. इससे पहले 12 जून को ऐसा पहली बार हुआ था जब एक दिन में मरने वालों की संख्या 400 के करीब यानी 396 हो गई थी.

अब एक दिन या 24 घंटे में कोरोना वायरस से मरने वालों की बात करें तो 21 जून को 306 लोगों की मौत हुई थी. 20 जून को 375 लोगों की मौत हुई थी. 19 जून को 336 लोगों की जान गई थी. 18 जून को यह आंकड़ा 334 लोगों का था.

17 जून को यह आंकड़ा 2,003 था. हालांकि इसमें अचानक वृद्धि महाराष्ट्र और दिल्ली द्वारा अपने यहां मौत के आंकड़ों में संशोधन किए जाने की वजह से हुई. महाराष्ट्र ने अपने यहां मौत के आंकड़ों में 1,300 से अधिक और दिल्ली ने 400 से अधिक मौतों को शामिल किया था, जो जून और उससे पहले के महीनों में मारे गए थे. इस तरह से 17 जून को भी 300 से अधिक लोगों की मौत दर्ज हुई.

इससे पहले 16 जून को 24 घंटे में 380 लोगों की मौत, 15 जून को 325, 14 जून को 311, 13 जून को दौरान 386 और 11 जून को 357 लोगों की मौत दर्ज की गई थी. 11 जून को मरने वालों की संख्या पहली बार 300 के आंकड़े को पार कर गई थी. इस तरह से यह लगातार 12वां दिन है, जब बीते 24 घंटे के दौरान मरने वालों की संख्या 300 से अधिक रही है.

एक दिन या 24 घंटे में संक्रमण नए मामलों की बात करें तो बीते 21 जून को 15,413 नए मामले सामने आए, जो एक दिन में दर्ज सर्वाधिक आंकड़ा है. इस दिन पहली बार नए मामलों की संख्या ने 15 हजार का आंकड़ा पार किया था.

20 जून को इनकी संख्या रिकॉर्ड 14,516 थी. 19 जून को रिकॉर्ड 13,586 थी. बीते 18 जून को बीते 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 12,881 मामले दर्ज किए गए थे.

इस तरह 18 जून को नए मामलों की संख्या ने 12 हजार का आंकड़ा पार किया था और हर दिन रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज करते हुए 21 जून को चार दिन में रिकॉर्ड 15 हजार का आंकड़ा पार हो गया था.

इससे पहले 17 जून को 10,974, 16 जून को 10,667, 15 जून को 11,503 और 14 जून को बीते 24 घंटे में 11,929 नए मामले सामने आए थे.

13 जून को 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 11,458 मामले सामने आए थे. इस दिन पहली बार नए मामलों की संख्या ने 11 हजार का आंकड़ा पार किया था. 12 जून को पहली बार 10 हजार का आंकड़ा पार करते हुए इनकी संख्या 10,956 दर्ज की गई थी.

इस तरह से बीते 10 दिनों में नए मामलों की संख्या 10 हजार से 15 हजार के पार हो गए. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार 11वें दिन 10,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं.

मंत्रालय के अनुसार, देश में कोविड-19 के तीन लाख मामलों के बाद महज आठ दिन में संक्रमितों का आंकड़ा रविवार 21 जून को चार लाख के पार पहुंच गया.

सोमवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है और अब तक 237,195 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं, जबकि 174,387 ऐसे लोग हैं जो अब भी संक्रमण की चपेट में हैं.

वहीं एक मरीज विदेश चला गया है.

अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के कुल 9,440 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिसके बाद स्वस्थ होने की दर 55.77 प्रतिशत हो गई है.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक 21 जून तक कुल 6,950,493 नमूनों की जांच की गई, जिसमें से 143,267 नमूनों की रविवार तक जांच की गई.

A researcher at the University of Pittsburgh works on a COVID-19 vaccine candidate, a fingertip-sized patch with dissolvable microscopic needles, in Pittsburgh, Pennsylvania, U.S., March 28, 2020. UPMC/Handout via REUTERS
(फोटो: रॉयटर्स)

सोमवार सुबह तक जिन 445 लोगों की मौत हुई है, उनमें से 186 महाराष्ट्र से, 63 दिल्ली से, 53 तमिलनाडु से, 43 उत्तर प्रदेश से हैं.

इसके अलावा इनमें से 25 गुजरात से, 15 पश्चिम बंगाल से, 14 मध्य प्रदेश से, 12 राजस्थान से, 11 हरियाणा से, सात तेलंगाना से, पांच-पांच लोग आंध्र प्रदेश और कर्नाटक से थे. वहीं ओडिशा के दो, बिहार, जम्मू कश्मीर, पुदुचेरी और पंजाब के भी एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.

अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद भारत वैश्विक महामारी से प्रभावित चौथा देश है.

विश्व भर से कोविड-19 का डेटा जुटा रही अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक मृतक संख्या के लिहाज से भारत विश्व में आठवें नंबर पर है.

अब तक हुई 13,699 मौतों में से सबसे अधिक 6,170 मौत महाराष्ट्र में हुई है. इसके बाद दिल्ली में 2,175, गुजरात में 1,663, तमिलनाडु में 757, पश्चिम बंगाल में 555, उत्तर प्रदेश में 550, मध्य प्रदेश में 515, राजस्थान में 349 और तेलंगाना में 210 लोगों की मौत हुई है.

हरियाणा में मृतक संख्या 160, कर्नाटक में 137, आंध्र प्रदेश में 106, पंजाब में 99, जम्मू कश्मीर में 82, बिहार में 53, उत्तराखंड में 27, केरल में 21 और ओडिशा में 14 है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक झारखंड और छत्तीसगढ़ में 11-11 लोगों की मौत हुई है जबकि असम में नौ, हिमाचल प्रदेश और पुदुचेरी में आठ-आठ, चंडीगढ़ में छह, मेघालय, त्रिपुरा और लद्दाख में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

मंत्रालय ने कहा कि 70 प्रतिशत से अधिक मौतें मरीज को अन्य गंभीर बीमारियां होने के चलते हुई हैं.

संक्रमण के सर्वाधिक 132,075 मामले महाराष्ट्र में हैं. इसके बाद दिल्ली में 59,746, तमिलनाडु में 59,377, गुजरात में 27,260, उत्तर प्रदेश में 17,731, राजस्थान में 14,930 और पश्चिम बंगाल में 13,945 मामले सामने आए हैं.

मध्य प्रदेश में कोविड-19 के मामले 11,903 हो गए हैं, जबकि हरियाणा में 10,635, कर्नाटक में 9,150 मामले, आंध्र प्रदेश में 8,999 और तेलंगाना में 7,802 मामले हैं.

वहीं, बिहार में मामले बढ़कर 7,612, जम्मू कश्मीर में 5,956, असम में 5,388 और ओडिशा में 5,160 हो गए हैं. पंजाब में कोरोना संक्रमण के 4,074 जबकि केरल में 3,172 मामले हैं.

उत्तराखंड में कुल 2,344 मामले सामने आएं हैं, जबकि छत्तीसगढ़ में 2,275, झारखंड में 2,073, त्रिपुरा में 1,221, मणिपुर में 841, लद्दाख में 837, गोवा में 754 और हिमाचल प्रदेश में 673 लोग मामले हैं.

चंडीगढ़ में कोविड-19 के 406, पुदुचेरी में 366, नगालैंड में 211, मिजोरम में 141 और अरुणाचल प्रदेश में 135 मामले हैं.

दादरा और नगर हवेली तथा दमन एवं दीव में कोविड-19 के कुल 88 मामले हैं.

वहीं सिक्किम में अब तक कोरोना संक्रमण के 78, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में 48 मामले हैं जबकि मेघालय में 44 मामले हैं.

पूरी दुनिया में अब तक 4.68 लाख से अधिक लोगों की मौत

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में यह महामारी 468,485 लोगों की जान ले चुकी है और संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 8,969,827 हो गए हैं. अमेरिका संक्रमण के 2,280,969 मामलों के साथ सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां मरने वालों की संख्या 119,977 हो चुकी है.

अमेरिका के बाद संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित दूसरे देश ब्राजील में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 10 लाख के पार हो गई है. यहां संक्रमण के 1,083,341 मामले सामने आए हैं. ब्राजील में संक्रमण के कारण 50,591 लोगों की मौत हो चुकी है.

रूस में संक्रमण के कुल मामले 591,465 हो गए हैं और यहां अब तक 8,196 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद संक्रमण के मामलों में भारत का नंबर आता है.

ब्रिटेन में संक्रमण 305,803 मामले सामने आए हैं. इस देश में मौत का आंकड़ा 42,717 है.

ब्रिटेन के बाद स्पेन में संक्रमण के 246,272 मामले दर्ज हो चुके हैं और यहां अब तक 28,323 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद इटली में संक्रमण के कुल 238,499 मामले आए हैं और 34,634 लोगों की मौत हुई है.

डब्ल्यूएचओ ने एक दिन में सबसे ज्यादा मामले सामने आने की जानकारी दी

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बीते रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सबसे ज्यादा मामले सामने आने की जानकारी दी. दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में 183,000 से अधिक नए मामले सामने आए.

(फोटो: रॉयटर्स)
(फोटो: रॉयटर्स)

संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी ने कहा कि सबसे अधिक 54,771 मामले ब्राजील में सामने आए. इसके बाद अमेरिका में 36,617 और भारत में 15,400 से ज्यादा मामले सामने आए.

विशेषज्ञों का कहना है कि बढ़ते मामले कई कारकों को दर्शाते हैं जिनमें बड़े पैमाने पर जांच के साथ ही व्यापक स्तर पर संक्रमण का फैलना शामिल है.

डब्ल्यूएचओ ने बताया कि दुनिया भर में रोजाना 4,747 मौतों का इजाफा हो रहा है. मौत के इन नए मामलों में से दो तिहाई मामले अमेरिका के हैं.

इस बीच स्पेन में अधिकारियों ने तीन माह के लॉकडाउन के बाद राष्ट्रीय आपातकाल स्थिति समाप्त कर 4.7 करोड़ लोगों को स्वतंत्र रूप से आवाजाही की अनुमति दी. देश ने ब्रिटेन और वीजा मुक्त यात्रा की अनुमति प्राप्त 26 यूरोपीय देशों से आने वाले लोगों के लिए 14 दिन के क्वारंटीन संबंधी नियम को भी हटा दिया.

वहीं अमेरिका में ओकलाहोमा के टुलसा में अभियान रैली में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि अमेरिका ने 2.5 करोड़ लोगों की जांच की लेकिन इसकी बुरी बात यह थी कि इसमें ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए.

अमेरिका में वायरस का प्रसार पश्चिम और दक्षिण की ओर भी देखा गया. एरिजोना में 26 लोगों की मौत के साथ 3,100 नए मामले सामने आए. नेवाडा में भी 445 मामले सामने आए.

वहीं इंग्लैंड में लॉकडाउन के प्रतिबंधों की वजह से लोग उत्तरी गोलार्ध में साल के सबसे लंबे दिन स्टोनहेंज के प्राचीन चौक पर सूर्योदय के साक्षी नहीं बन पाए. इस स्थल का संचालन करने वाले इंग्लिश हेरिटेज ने सूर्योदय को लाइव स्ट्रीम किया.

संक्रमण के मामले न सिर्फ अमेरिका में तेजी से बढ़ रहे हैं बल्कि ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका और अन्य देशों में भी खासकर लातिन अमेरिकी देशों में.

ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कुल मामले एक दिन में 50,000 से ज्यादा बढ़ गए हैं. राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो इस जोखिम को कमतर आंक रहे हैं, जबकि उनके देश में अब तक 50,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जो विश्व में दूसरी सबसे ज्यादा मृतक संख्या है.

दक्षिण अफ्रीका में बीते 19 जून को एक दिन में सबसे अधिक 5,000 से ज्यादा मामले सामने आए और 46 लोगों की मौत हुई. वहीं राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने विश्व के सबसे सख्त लॉकडाउन में से एक में ढील देने की घोषणा की.

दक्षिण अफ्रीका में संक्रमण के 97,302 मामले सामने आए हैं और मरने वालों की संख्या 1,930 है.
इराक में भी कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं जिसके बाद राजधानी बगदाद के बड़े-बड़े प्रदर्शनी मैदानों को अस्थायी कोरोना वायरस वार्ड में तब्दील किया जा रहा है.

वायरस के मामले रमजान के पाक महीने के बाद से बढ़ने लगे जब परिवार एवं दोस्त रोजा खोलने के लिए एकत्र हुआ करते थे. एक महीने से भी कम वक्त में संक्रमण के मामलों में सात गुना वृद्धि हुई और रविवार को कुल मामले 30,868 हो गए, जबकि मई अंत तक यह 4,000 से भी कम थे. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार मृतक संख्या भी बढ़ी है और 1,100 से अधिक लोगों की मौत हुई है.

एशिया में चीन और दक्षिण कोरिया में रविवार को कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद से बड़ी मुश्किल से काबू में आई स्थिति के हाथ से फिसलने के संकेत मिल रहे हैं.

चीन में अब तक संक्रमण के 84,573 मामले सामने आए हैं और 4,639 लोगों की जान जा चुकी है.

दक्षिण कोरिया में सोमवार तक देश में संक्रमण के कुल मामले 12,438 हो गए. इनमें 280 लोगों की मौत भी शामिल है.

वहीं, न्यूजीलैंड में कोरोना संक्रमित पाए गए दो लोगों में एक भारतीय शख्स भी शामिल है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इसी के साथ देश में नौ लोग संक्रमण की चपेट में आ गए हैं, जबकि इस महीने की शुरुआत में यहां एक भी मामला नहीं था.

यहां अब तक कुल 1,513 मामले सामने आए हैं और मरने वालों की संख्या 22 है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)