द हिंदू ने 20 पत्रकारों को निकाला, बंद हो सकता है मुंबई संस्करण

कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते मीडिया में नौकरियों के जाने का सिलसिला लगातार जारी है. सोमवार को द हिंदू के मुंबई ब्यूरो के 20 पत्रकारों को एचआर विभाग की ओर से इस्तीफ़ा देने को कहा गया है.

(फोटो: रॉयटर्स/इलस्ट्रेशन: द वायर)

कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते मीडिया में नौकरियों के जाने का सिलसिला लगातार जारी है. सोमवार को द हिंदू के मुंबई ब्यूरो के 20 पत्रकारों को एचआर विभाग की ओर से इस्तीफ़ा देने को कहा गया है.

(फोटो: रॉयटर्स/इलस्ट्रेशन: द वायर)
(फोटो: रॉयटर्स/इलस्ट्रेशन: द वायर)

मुंबई: कोविड-19 महामारी और महीनों के लॉकडाउन का असर देश की अर्थव्यवस्था के साथ विभिन्न वर्गों पर देखने को मिल रहा है और मीडिया भी इससे अछूता नहीं है.

लॉकडाउन शुरू होने के बाद से ढेरों पत्रकारों के वेतन में कटौती की गई है, कइयों की नौकरी जा चुकी है. इसका नया उदाहरण द हिंदू है, जहां अख़बार के मुंबई ब्यूरो में 20 पत्रकारों को इस्तीफ़ा देने और ब्यूरो की संपादकीय जिम्मेदारियां कम करने को कहा गया है.

142 साल पुराने इस अख़बार का मुंबई संस्करण चर्चगेट इलाके में द हिंदू समूह की एक इमारत में 2015 में दो दर्जन के करीब पत्रकारों के साथ शुरू किया गया था. इनमें अधिकतर मध्यम से वरिष्ठ स्तर के पत्रकार थे, जो मुंबई के साथ-साथ महाराष्ट्र भी कवर करते थे.

22 जून को निकाले जा रहे पत्रकारों को एचआर विभाग की ओर से आधिकारिक तौर पर कहा गया कि उन्हें तीन महीने का वेतन और डीए दिया जाएगा.

द हिंदू के पत्रकारों को एचआर विभाग द्वारा भेजा गया पत्र.
द हिंदू के पत्रकारों को एचआर विभाग द्वारा भेजा गया पत्र.

इससे पहले पिछले हफ्ते मुंबई ब्यूरो के अधिकतर पत्रकारों को मौखिक तौर पर ब्यूरो प्रमुख द्वारा नौकरियां जाने के बारे में बताया गया था और यह सलाह दी गई थी कि वे खुद इस्तीफ़ा दे दें.

एक वरिष्ठ पत्रकार, जिन्हें नौकरी छोड़ने को कहा गया था, ने बताया, ‘लिखित में कोई बात नहीं हुई थी.’ चूंकि कोई आधिकारिक पत्र नहीं दिया गया था, तो बीस में से 14 पत्रकारों ने अपनी नौकरी के बारे में स्पष्टीकरण के लिए प्रबंधन को लिखा था.

उन्होंने लिखा, ‘छंटनी और मुंबई संस्करण के बंद होने की अटकलों के बीच हम आपसे स्पष्टीकरण चाहते हैं. हम सभी के लिए अपनी नौकरियां बचाना बेहद महत्वपूर्ण है. हम सभी को अपने काम पर गर्व है और हमें लगता है कि हमारे मूल्य 140 साल पुराने द हिंदू की ईमानदारी और आदर्शों से मेल खाते हैं.’

इसके बाद सभी पत्रकारों को औपचारिक रूप से टर्मिनेशन लेटर भेज दिए गए, जिसमें उन्हें सेवा समाप्त होने पर मिलने वाले लाभों का नुकसान न हो, इसलिए इस्तीफ़ा देने का विकल्प दिया गया.

पत्रकारों के प्रबंधन को भेजने के फौरन बाद प्रेस काउंसिल ने इस बारे में स्वतः संज्ञान लेते हुए हस्तक्षेप किया और अचानक कर्मचारियों को निकालने के इस फैसले के बारे में संपादकों से जवाब मांगा.

Press Council of India takes suo motu cognizance by The Wire on Scribd

द हिंदू के पत्रकारों ने इस बात की पुष्टि की है कि ऐसा ही फैसला अखबार के कर्नाटक ओर तेलंगाना ब्यूरो में भी लिया गया है.

कर्नाटक दफ्तर के एक पत्रकार ने बताया कि वहां कम से कम नौ पत्रकारों से इस्तीफ़ा देने को कहा गया है.

वहीं तेलंगाना कार्यालय में करीब दस लोगों से नौकरी छोड़ने को कहा गया है. इनमें हैदराबाद कार्यालय के कर्मचारी और कई जिलों के रिपोर्टर शामिल हैं.

जब से देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन लगा है, तब से इस अखबार द्वारा कर्मचारियों के वेतन में कटौती की जा चुकी है. 22 जून को एचआर विभाग से पत्र भेजे जाने से पहले मुंबई दफ्तर के कर्मचारियों को उम्मीद थी कि स्थितियां बदलेंगी.

एक पत्रकार ने द वायर  से बात करते हुए कहा, ‘हम बीते कुछ महीनों से बहुत मेहनत से काम कर रहे थे. भले ही हम किसी भी बीट के रहे हों, लेकिन हमने कोविड-19 को लेकर जितनी हो सकती थी, उतनी जानकारी देने की कोशिश की है. अब हमें नहीं पता कि आगे क्या कैसे होगा.’

कोरोना महामारी के चलते ‘कॉस्ट कटिंग’ यानी खर्चे कम करने की क़वायद करने वाले मीडिया संस्थानों में द हिंदू अकेला नाम नहीं है.

बीते तीन महीनों में इकोनॉमिक टाइम्स द्वारा अपने विभिन्न ब्यूरो में खूब छंटनी की गई है. टाइम्स ऑफ इंडिया ने भी अपने कई संस्करण बंद किए हैं.

महाराष्ट्र के सकाल टाइम्स ने अपने प्रिंट एडिशन को बंद करते हुए 50 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाला. इसी तरह द टेलीग्राफ ने भी इसके दो ब्यूरो बंद किए और करीब पचास कर्मचारियों को नौकरी छोड़ने को कहा.

इसके अलावा हिंदुस्तान टाइम्स मीडिया समूह ने भी डेढ़ सौ के करीब कर्मचारियों को काम से निकाला था. डिजिटल मीडिया संस्थान द क्विंट ने इसके कई कर्मचारियों को अवैतनिक अवकाश पर भेज दिया है.

अप्रैल महीने में जब से मीडिया संस्थानों में छंटनी की शुरुआत हुई थी, तीन पत्रकार संगठनों- द नेशनल एलायंस ऑफ जर्नलिस्ट्स, दिल्ली पत्रकार यूनियन और बृहन्मुंबई पत्रकार यूनियन ने छंटनी ओर वेतन में कटौती को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था और इन्हें ‘अमानवीय’ और ‘अवैध’ बताया था.

हालांकि यह पहली बार है कि किसी नियामक इकाई (प्रेस काउंसिल) द्वारा छंटनी के फैसले पर मीडिया संस्थान को नोटिस दिया गया है.

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25 bandarqq dominoqq pkv games slot depo 10k depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq slot77 pkv games bandarqq dominoqq slot bonus 100 slot depo 5k pkv games poker qq bandarqq dominoqq depo 50 bonus 50