कोरोना वायरस: दुनिया में मरने वालों की संख्या पांच लाख के पार, भारत में 16 हज़ार से अधिक मौतें

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों की संख्या लगातार दूसरे दिन 19,000 से अधिक रही. इस बढ़ोतरी के बाद यहां संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 548,318 हो गई है. अमेरिका और यूरोप में बढ़ रहे हैं मामले.

/
चीन के शंघाई शहर में कोरोना वायरस से सुरक्षा के मद्देनजर अपने बच्चे सेफ्टी पॉड में रखकर ले जाता एक पिता. (फोटो: रॉयटर्स)

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों की संख्या लगातार दूसरे दिन 19,000 से अधिक रही. इस बढ़ोतरी के बाद यहां संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 548,318 हो गई है. अमेरिका और यूरोप में बढ़ रहे हैं मामले.

Chennai: A health worker walks past a swab collecting booth at a COVID-19 test centre, during the nationwide lockdown to curb the spread of coronavirus, in Chennai, Friday, June 26, 2020. (PTI Photo)(PTI26-06-2020 000148B)
चेन्नई में कोरोना वायरस जांच से संबंधित एक स्वाब कलेक्शन बूथ पर बैठीं महिला. (फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली/रोम/न्यूयॉर्क: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों की संख्या लगातार दूसरे दिन 19,000 से अधिक रही. रविवार की तरह ही सोमवार को भी बीते 24 घंटे के दौरान इनकी संख्या 19 हजार का आंकड़ा पार कर 19,459 हो गई.

एक दिन में इस बढ़ोतरी के बाद देश में कोविड-19 के संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 548,318 हो गई, वहीं 380 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 16,475 पर पहुंच गया. इस बीच बीते रविवार को पूरी दुनिया में संक्रमण के मामले एक करोड़ से अधिक हो गए और मरने वालों की संख्या पांच लाख के पार हो गई है.

28 जून की सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटे में इस महामारी के संक्रमण के 19,906 नए मामले सामने आए, थे, जो एक दिन में दर्ज अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है. इस दिन पहली बार नए मामलों ने 19 हजार के आंकड़े को पार किया था. बीते 24 जून में 28 जून तक पांच दिनों के दौरान संक्रमण के नए मामलों में हर दिन रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई थी.

27 जून को संक्रमण के नए मामलों की की संख्या पहली बार 18 हजार का आंकड़ा पार 18,552 हो गई थी. 26 जून को नए मामलों की संख्या पहली बार 17 हजार का आंकड़ा पार कर 17,296 हुई थी. 25 जून को पहली बार 16 हजार का आंकड़ा पार करते हुए नए मामलों की संख्या 16,922 दर्ज की गई थी.

इसी तरह बीते 24 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या 15,968 थी, जो उस दिन का सर्वाधिक आंकड़ा था.

बीते 23 जून को 14,933, 22 जून को 14,821 और 21 जून को 15,413 नए मामले सामने आए थे. इस दिन पहली बार नए मामलों की संख्या ने 15 हजार का आंकड़ा पार किया था. 20 जून को इनकी संख्या रिकॉर्ड 14,516 थी. 19 जून को रिकॉर्ड 13,586 थी. बीते 18 जून को बीते 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 12,881 मामले दर्ज किए गए थे.

इस तरह 18 जून को नए मामलों की संख्या ने 12 हजार का आंकड़ा पार किया था और हर दिन रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज करते हुए 21 जून को चार दिन में रिकॉर्ड 15 हजार का आंकड़ा पार हो गया था. इतना ही नहीं 20 जून के बाद से यह लगातार 10वां दिन है, जब नए मामलों की संख्या 14 हजार से अधिक रही है और 24 जून से लगातार छठा दिन है, जब संक्रमण के नए मामले हर दिन 15,000 से अधिक रहे हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में एक जून के बाद 357,783 मामले सामने आ चुके हैं. मंत्रालय द्वारा अद्यतन आकंड़ों के अनुसार अभी 210,120 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 321,722 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं एक मरीज देश से बाहर चला गया है.

मंत्रालय के एक अधिकारी अधिकारी ने कहा, ‘इस प्रकार अभी तक 58.67 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं.’

कुल पुष्ट मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 28 जून तक 8,398,362 लोगों की जांच की गई है, जिनमें से 170,560 लोगों की रविवार को जांच की गई थी.

अब एक दिन या 24 घंटे में कोरोना वायरस से मरने वालों की बात करें तो 28 जून को 410 लोगों की मौत हुई थी. 27 जून को 384 लोगों की मौत हुई थी.

बीते 26 जून को 407, 25 जून को 418 और बीते 24 जून को 24 घंटे के दौरान 465 लोगों की मौत हुई थी, जो एक दिन में मरने वालों का अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है.

इससे पहले 23 जून को 312 लोगों और 22 जून को कुल 445 लोगों की मौत हुई थी. इस दिन पहली बार एक दिन में मरने वालों की संख्या 400 के आंकड़े को पार हुई थी. इससे पहले 12 जून को ऐसा पहली बार हुआ था जब एक दिन में मरने वालों की संख्या 400 के करीब यानी 396 हो गई थी.

11 जून से 21 जून के बीच मरने वालों की संख्या 300 से 400 के अंदर रही है. 11 जून को 24 घंटे के दौरान 357 लोगों की मौत दर्ज की गई थी, इस दिन पहली बार मरने वालों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर गई थी. इस तरह से यह लगातार 19वां दिन है, जब बीते 24 घंटे के दौरान मरने वालों की संख्या 300 से अधिक रही है.

सोमवार सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटे के दौरान जान गंवाने वाले 380 लोगों में से 156 लोग महाराष्ट्र के, 65 दिल्ली के, 54 तमिलनाडु के, 19 गुजरात के, 16 कर्नाटक के , 12 आंध्र प्रदेश के, 11 उत्तर प्रदेश के, 10 पश्चिम बंगाल के, 8 राजस्थान के और सात लोग मध्य प्रदेश के हैं.

वहीं, हरियाणा और पंजाब के पांच-पांच, तेलंगाना के चार, ओडिशा के तीन, वहीं जम्मू्-कश्मीर, असम, गोवा, उत्तराखंड और बिहार के एक-एक व्यक्ति की जान गई है.

अभी तक हुई 16,475 लोगों की मौत के मामलों में महाराष्ट्र में सबसे अधिक 7,429 लोगों ने जान गंवाई है. इसके बाद दिल्ली में 2,623, गुजरात में 1,808, तमिलनाडु में 1,079, उत्तर प्रदेश में 660 पश्चिम बंगाल में 639, मध्य प्रदेश में 557, राजस्थान में 399 और तेलंगाना में 247 लोगों की मौत हुई.

हरियाणा में कोविड-19 से 223, कर्नाटक में 207, आंध्र प्रदेश में 169, पंजाब में 133, जम्मू कश्मीर में 94, बिहार में 60, उत्तराखंड में 38, केरल में 22 और ओडिशा में 21 लोगों ने जान गंवाई.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार छत्तीसगढ़ में इस महामारी से 13, झारखंड में 12, पुडुचेरी और असम में 10-10, हिमाचल प्रदेश में नौ, चंडीगढ़ में छह, गोवा में तीन और मेघालय, त्रिपुरा, लद्दाख तथा अरुणाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.

मंत्रालय के अनुसार, जान गंवाने वाले 70 प्रतिशत लोगों को पहले से ही कोई बीमारी थी.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में संक्रमण के सबसे अधिक 164,626 मामले सामने आए हैं. इसके बाद दिल्ली में 83,077, तमिलनाडु में 82,275, गुजरात में 31,320, उत्तर प्रदेश में 22,147, पश्चिम बंगाल में 17, 283 और राजस्थान में 17,271 मामले सामने आए.

तेलंगाना में 14,419, हरियाणा में 13,829, आंध्र प्रदेश में 13,241 कर्नाटक में 13,190 और मध्य प्रदेश में 13,186 मामले पाए गए हैं.

बिहार में संक्रमण के मामले बढ़कर 9,212, असम में 7,206, जम्मू-कश्मीर में 7,093 और ओडिशा में 6,614 हो गए. पंजाब में अब तक संक्रमण के 5,216 जबकि केरल में 4,189 मामले सामने आए हैं.

उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,823, छत्तीसगढ़ में 2,662, झारखंड में 2,364, त्रिपुरा में 1,346, गोवा में 1,198, मणिपुर में 1,185, लद्दाख में 963 और हिमाचल प्रदेश में 916 मामले पाए गए.

पुडुचेरी में संक्रमण के 619, चंडीगढ़ में 429, नगालैंड में 415 और अरुणाचल प्रदेश में 182 व दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव में 178 मामले सामने आए.

मिजोरम में 148, सिक्किम में 88, अंडमान और निकोबार द्वीप में 76 जबकि मेघालय में 47 मामले दर्ज किए गए हैं.

मंत्रालय ने बताया, ‘हमारे आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों से मिलान किया जा रहा है.’

पूरी दुनिया में अब तक 5.02 लाख से अधिक लोगों की मौत

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में यह महामारी 502,517 लोगों की जान ले चुकी है और संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 10,173,722 हो गए हैं. अमेरिका संक्रमण के 2,549,069 मामलों के साथ सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां मरने वालों की संख्या 125,803 हो चुकी है.

चीन के शंघाई शहर में कोरोना वायरस से सुरक्षा के मद्देनजर अपने बच्चे सेफ्टी पॉड में रखकर ले जाता एक पिता. (फोटो: रॉयटर्स)
चीन के शंघाई शहर में कोरोना वायरस से सुरक्षा के मद्देनजर अपने बच्चे सेफ्टी पॉड में रखकर ले जाता एक पिता. (फोटो: रॉयटर्स)

अमेरिका के बाद संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित दूसरे देश ब्राजील में संक्रमण के 1,344,143 मामले सामने आए हैं. ब्राजील में संक्रमण के कारण 57,622 लोगों की मौत हो चुकी है.

रूस में मंगलवार तक संक्रमण के कुल मामले 640,246 हो गए थे और यहां अब तक 9,152 लोगों की मौत हुई थी. इसके बाद संक्रमण के मामलों में भारत का नंबर आता है.

ब्रिटेन में संक्रमण 312,653 मामले सामने आए हैं. इस देश में मौत का आंकड़ा 43,634 है.

ब्रिटेन के बाद स्पेन में संक्रमण के 248,770 मामले दर्ज हो चुके हैं और यहां अब तक 28,343 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद इटली में संक्रमण के कुल 240,310 मामले आए हैं और मरने वाले लोगों की संख्या 34,738 हो गई है.

वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस महामारी के नए रिकॉर्ड

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और रविवार को इससे जुड़े दो रिकॉर्ड कायम हो गए. पूरी दुनिया में इससे मरनेवालों की संख्या पांच लाख के पार चली गई है और संक्रमण के मामलों की संख्या एक करोड़ के पार हो गई. वहीं एक दिन में संक्रमण के नए रिकॉर्ड भी कायम हुए.

इन आंकड़ों ने शहरों और बाजारों को खोलने की सरकारों की कोशिशों को झटका दिया है. अमेरिका में टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबोट ने कहा, ‘पिछले कुछ हफ्तों में कोविड-19 ने टेक्सास में खतरनाक मोड़ ले लिया है.’

गवर्नर ने मई की शुरुआत में कारोबार शुरू करने की मंजूरी दी थी लेकिन बढ़ते मामलों को देखते हुए उन्होंने शुक्रवार को बारों को बंद कर दिया और रेस्तरां में भी बैठकर भोजन करने को सीमित कर दिया.

कैलीफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसोम ने लॉस एंजिलिस समेत सात काउंटी में बार खोलने के फैसले को वापस ले लिया. उन्होंने बार को तत्काल बंद करने का आदेश दिया और अन्य आठ काउंटी से इसी तरह के फैसले लेने की अपील की.

फ्लोरिडा के गवर्नर रोन डेसैन्टिस ने कहा कि फिर से फ्लोरिडा के कई समुद्र तट को बंद किया जाएगा, ताकि संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके.

वहीं दक्षिण अफ्रीका के स्वास्थ्य मंत्री ज्वेलिनी मखाइज ने भी आने वाले हफ्तों में देश में तेजी से संक्रमण फैलने की आशंका व्यक्त की है.

इंग्लैंड के लाइसेस्टर और स्विस नाइट क्लबों से भी संक्रमण के मामले आ रहे हैं जो यह दिखाते हैं कि यूरोप में भी संक्रमण फैल रहा है.

इसी बीच पोलैंड और फ्रांस में चीजें सामान्य होने की तरफ बढ़ रही हैं. यहां वायरस की वजह से चुनावों में देरी हुई थी लेकिन अब चुनाव हो रहे हैं. यहां लोग मास्क, सामाजिक दूरी का पालन करते हुए वोट डाल रहे हैं.

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि रविवार तक कोरोना वायरस महामारी की वजह से मरने वालों का आंकड़ा पांच लाख के पार चला गया. वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि इस महामारी से मरने वालों की संख्या उल्लेखनीय रूप से अधिक होगी.

पूरी दुनिया में संक्रमण के मामले एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गए. इनमें से एक चौथाई संख्या अमेरिका में हैं. वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक दिन में दुनियाभर में रिकॉर्ड स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दर्ज किए हैं. पिछले 24 घंटे में 189,000 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

न्यूयॉर्क में एक दिन में पांच लोगों की मौत, अब तक की सबसे कम संख्या

अमेरिका में कोरोना वायरस से कभी सबसे अधिक प्रभावित रहे न्यूयॉर्क राज्य में शनिवार को इस घातक वायरस से महज पांच लोगों की मौत हुई. राज्य में 15 मार्च के बाद से एक दिन में मरने वाले लोगों की यह सबसे कम संख्या है.

शनिवार से एक दिन पहले 13 लोगों की मौत हुई थी. अप्रैल में वैश्विक महामारी के चरम पर पहुंचने के दौरान, कोरोना वायरस से एक दिन में करीब 800 लोगों की मौत हो रही थी.

गवर्नर एंड्रियू क्यूमो ने एनबीसी के ‘मीट द प्रेस’ के साथ एक साक्षात्कार में कहा, ‘हम अब ठीक दूसरी तरफ हैं.’

राज्य के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 से हुई मौत के मामले में न्यूयॉर्क अब भी देश में सबसे ऊपर है जहां अब तक कुल 25,000 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है. इन आंकड़ों में वे लोग शामिल नहीं हैं जिनके इस बीमारी से मारे जाने की आशंका है.

इस बीच, 900 से कम मरीजों को कोविड-19 के चलते शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जबकि अप्रैल में यह संख्या 18,000 से अधिक थी.

गवर्नर ने आगाह किया कि अगर न्यूयॉर्कवासी लापरवाही बरतेंगे और सामाजिक दूरी एवं मास्क पहनने संबंधी नियमों का पालन नहीं करेंगे तो यह संख्या फिर से बढ़ सकती है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25 bandarqq dominoqq pkv games slot depo 10k depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq slot77 pkv games bandarqq dominoqq slot bonus 100 slot depo 5k pkv games poker qq bandarqq dominoqq depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq