कोरोना वायरस: संक्रमण के 18,522 नए मामले आए सामने, मरने वालों की संख्या 17,000 के क़रीब

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 566,840 हो गई है. विश्व में संक्रमण की कुल संख्या एक करोड़ तीन लाख से अधिक हो गई है, जबकि अब तक 5.05 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

//
(फाइल फोटो: पीटीआई)

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 566,840 हो गई है. विश्व में संक्रमण की कुल संख्या एक करोड़ तीन लाख से अधिक हो गई है, जबकि अब तक 5.05 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

Kolkata: A notice on No Entry Without Mask is placed next to a mannequin with a face mask on it at a shop, during Unlock 1.0, in Kolkata, Saturday, June 27, 2020. (PTI Photo/Ashok Bhaumik)
(फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: भारत में कोविड-19 के एक दिन में 18,522 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले मंगलवार को बढ़कर 566,840 हो गए, जिनमें से 418 और लोगों की जान जाने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 16,893 हो गई.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे अद्यतन किए आंकड़ों के अनुसार, तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में करीब चार हजार मामले सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 के मामले अब दिल्ली से अधिक हो गए हैं. वहीं, कर्नाटक में 1,100 से अधिक मामले सामने आने के बाद वहां भी संक्रमण के मामले हरियाणा और आंध्र प्रदेश से अधिक हो गए हैं.

महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे अधिक 5,200 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र कोविड-19 संक्रमण के मामलों की सूची में शीर्ष पर है. इस दौरान दिल्ली में 2,084 मामले सामने आए.

बीते 24 घंटे या एक दिन में नए मामलों की बात करें तो बीते दो दिनों में नए मामलों की संख्या लगातार 19 हजार से अधिक रहने के बाद 30 जून में इसमें थोड़ी सी कमी नजर आई है.

बीते 29 जून को इनकी संख्या 19,459 थी और 28 जून को इस महामारी के संक्रमण के 19,906 नए मामले सामने आए थे, जो एक दिन में दर्ज अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है. बीते 24 जून में 28 जून तक पांच दिनों के दौरान संक्रमण के नए मामलों में हर दिन रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई थी.

27 जून को संक्रमण के नए मामलों की की संख्या पहली बार 18 हजार का आंकड़ा पार 18,552 हो गई थी. 26 जून को नए मामलों की संख्या पहली बार 17 हजार का आंकड़ा पार कर 17,296 हुई थी. 25 जून को पहली बार 16 हजार का आंकड़ा पार करते हुए नए मामलों की संख्या 16,922 दर्ज की गई थी.

इसी तरह बीते 24 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या 15,968 थी, जो उस दिन का सर्वाधिक आंकड़ा था.

बीते 23 जून को 14,933, 22 जून को 14,821 और 21 जून को 15,413 नए मामले सामने आए थे. इस दिन पहली बार नए मामलों की संख्या ने 15 हजार का आंकड़ा पार किया था. 20 जून को इनकी संख्या रिकॉर्ड 14,516 थी. 19 जून को रिकॉर्ड 13,586 थी. बीते 18 जून को बीते 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 12,881 मामले दर्ज किए गए थे.

इस तरह 20 जून के बाद से यह लगातार 11वां दिन है, जब नए मामलों की संख्या 14 हजार से अधिक रही है और 24 जून से लगातार सातवां दिन है, जब संक्रमण के नए मामले हर दिन 15,000 से अधिक रहे हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में 215,125 लोगों का इलाज जारी है और 334,821 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं एक मरीज देश से बाहर चला गया है. देश में एक जून से अभी तक 3,76,305 मामले सामने आए हैं.

अधिकारी ने कहा, ‘मरीजों के ठीक होने की दर 59.07 प्रतिशत है.’

कुल पुष्ट मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल है.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, 29 जून तक देश में कुल 8,608,654 लोगों की कोविड-19 जांच की गई, जिनमें से 210,292 लोगों की जांच सोमवार को की गई.

अब एक दिन या 24 घंटे में कोरोना वायरस से मरने वालों की बात करें तो बीते 29 जून 380 लोगों की मौत, 28 जून को 410 और 27 जून को 384 लोगों की मौत हुई थी.

बीते 26 जून को 407, 25 जून को 418 और बीते 24 जून को 24 घंटे के दौरान 465 लोगों की मौत हुई थी, जो एक दिन में मरने वालों का अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है.

इससे पहले 23 जून को 312 लोगों और 22 जून को कुल 445 लोगों की मौत हुई थी. इस दिन पहली बार एक दिन में मरने वालों की संख्या 400 के आंकड़े को पार हुई थी. इससे पहले 12 जून को ऐसा पहली बार हुआ था जब एक दिन में मरने वालों की संख्या 400 के करीब यानी 396 हो गई थी.

11 जून से 21 जून के बीच मरने वालों की संख्या 300 से 400 के अंदर रही है. 11 जून को 24 घंटे के दौरान 357 लोगों की मौत दर्ज की गई थी, इस दिन पहली बार मरने वालों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर गई थी. इस तरह से यह लगातार 20वां दिन है, जब बीते 24 घंटे के दौरान मरने वालों की संख्या 300 से अधिक रही है.

बहरहाल आंकड़ों के अनुसार, सोमवार सुबह तक पिछले 24 घंटे में जिन 418 लोगों की जान गई है, उनमें से सबसे अधिक 181 लोग महाराष्ट्र के हैं. इसके बाद तमिलनाडु में 62, दिल्ली में 57, गुजरात तथा कर्नाटक में 19-19 लोगों की मौत हुई.

पश्चिम बंगाल में 14, उत्तर प्रदेश में 12, आंध्र प्रदेश में 11, हरियाणा में नौ, मध्य प्रदेश में सात, राजस्थान तथा तेलंगाना में छह-छह, पंजाब में पांच, झारखंड में तीन, बिहार तथा ओडिशा में दो-दो और असम, जम्मू-कश्मीर तथा उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की जान गई है.

अब तक हुई 16,893 लोगों की मौत के मामलों में महाराष्ट्र में सबसे अधिक 7,610 लोगों ने जान गंवाई है. इसके बाद दिल्ली में 2,680, गुजरात में 1,827, तमिलनाडु में 1,141, उत्तर प्रदेश में 672, पश्चिम बंगाल में 653, मध्य प्रदेश में 564, राजस्थान में 405 और तेलंगाना में 253 लोगों की मौत हुई.

हरियाणा में कोविड-19 से 232, कर्नाटक में 226, आंध्र प्रदेश में 180, पंजाब में 138, जम्मू कश्मीर में 95, बिहार में 62, उत्तराखंड में 39, ओडिशा में 23 और केरल में 22 लोगों ने जान गंवाई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, महामारी से झारखंड में 15, छत्तीसगढ़ में 13, असम में 11, पुदुचेरी में 10, हिमाचल प्रदेश में नौ, चंडीगढ़ में छह, गोवा में तीन और मेघालय, त्रिपुरा, लद्दाख तथा अरुणाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.

उसने बताया कि जान गंवाने वाले 70 प्रतिशत लोगों को पहले से ही कोई बीमारी थी.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में संक्रमण के सबसे अधिक 169,883 मामले सामने आए हैं. इसके बाद तमिलनाडु में 86,224, दिल्ली में 85,161, गुजरात में 31,938, उत्तर प्रदेश में 22,828, पश्चिम बंगाल में 17,907 और राजस्थान में 17,660 मामले सामने आए.

तेलंगाना में 15,394, कर्नाटक में 14,295, हरियाणा में 14,210, आंध्र प्रदेश में 13,891 और मध्य प्रदेश में 13,370 मामले पाए गए हैं.

बिहार में संक्रमण के मामले बढ़कर 9,640, असम में 7,752, जम्मू-कश्मीर में 7,237 और ओडिशा में 6,859 हो गए. पंजाब में अब तक संक्रमण के 5,418 जबकि केरल में 4,189 मामले आए हैं.

उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,831, छत्तीसगढ़ में 2,761, झारखंड में 2,426, त्रिपुरा में 1,380, मणिपुर में 1,227, गोवा में 1,198, लद्दाख में 964 और हिमाचल प्रदेश में 942 मामले पाए गए हैं.

पुदुचेरी में संक्रमण के 619, चंडीगढ़ में 435, नगालैंड में 434 तथा दादरा नगर हवेली तथा दमन और दीव में 203 मामले सामने आए हैं.

अरुणाचल प्रदेश में 187, मिजोरम में 148, सिक्किम में 88, अंडमान-निकोबार द्वीप में 90 जबकि मेघालय में 47 मामले दर्ज किए गए हैं.

मंत्रालय ने बताया, ‘हमारे आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों से मिलान किया जा रहा है.’

पूरी दुनिया में अब तक 5.05 लाख से अधिक लोगों की मौत

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में यह महामारी 505,518 लोगों की जान ले चुकी है और संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 10,302,867 हो गए हैं. अमेरिका संक्रमण के 2,590,582 मामलों के साथ सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां मरने वालों की संख्या 126,141 हो चुकी है.

अमेरिका के बाद संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित दूसरे देश ब्राजील में संक्रमण के 1,368,195 मामले सामने आए हैं. ब्राजील में संक्रमण के कारण 58,314 लोगों की मौत हो चुकी है.

रूस में मंगलवार तक संक्रमण के कुल मामले 640,246 हो गए थे और यहां अब तक 9,152 लोगों की मौत हुई थी. इसके बाद संक्रमण के मामलों में भारत का नंबर आता है.

ब्रिटेन में संक्रमण 313,470 मामले सामने आए हैं. इस देश में मौत का आंकड़ा 43,659 है.

ब्रिटेन के बाद स्पेन में संक्रमण के 248,970 मामले दर्ज हो चुके हैं और यहां अब तक 28,346 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद इटली में संक्रमण के कुल 240,436 मामले आए हैं और मरने वाले लोगों की संख्या 34,744 हो गई है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25 bandarqq dominoqq pkv games slot depo 10k depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq slot77 pkv games bandarqq dominoqq slot bonus 100 slot depo 5k pkv games poker qq bandarqq dominoqq depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq