कोरोना वायरस: भारत में एक दिन में मरने वालों की संख्या पहली बार 500 के पार

भारत में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 17,400 हो गई, जबकि संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 585,493 पर पहुंच गई. विश्व में अब तक 5.11 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और संक्रमण के मामले बढ़कर 1.04 करोड़ से अधिक हो गए हैं.

//
(फोटो: रॉयटर्स)

भारत में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 17,400 हो गई, जबकि संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 585,493 पर पहुंच गई. विश्व में अब तक 5.11 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और संक्रमण के मामले बढ़कर 1.04 करोड़ से अधिक हो गए हैं.

(फोटो: रॉयटर्स)
(फोटो: रॉयटर्स)

नई दिल्ली: भारत में बुधवार को कोरोना वायरस से एक दिन में मरने वालों की संख्या ने 500 का आंकड़ा पार कर लिया. बुधवार को बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 507 लोगों की जान गई.

इसके साथ ही इस महामारी से देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 17,400 हो गई, वहीं संक्रमण के 18,653 नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल मामलों की संख्या 585,493 पर पहुंच गई.

एक दिन या 24 घंटे के दौरान मरने वालों संख्या इससे पहले पिछले एक पखवाड़े से अधिक समय से 300 से 400 के ऊपर रही थी. इससे पहले बीते 24 जून को 24 घंटे के दौरान 465 लोगों की मौत हुई थी, जो एक दिन में मरने वालों का अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा था.

इसके अलावा बीते 30 जून को 24 घंटे के दौरान 418 लोगों की मौत, 29 जून 380 लोगों की मौत, 28 जून को 410, 27 जून को 384, बीते 26 जून को 407 और 25 जून को 418 लोगों की मौत हुई थी.

इससे पहले 23 जून को 312 लोगों और 22 जून को कुल 445 लोगों की मौत हुई थी. इस दिन पहली बार एक दिन में मरने वालों की संख्या 400 के आंकड़े को पार हुई थी. इससे पहले 12 जून को ऐसा पहली बार हुआ था जब एक दिन में मरने वालों की संख्या 400 के करीब यानी 396 हो गई थी.

11 जून से 21 जून के बीच मरने वालों की संख्या 300 से 400 के अंदर रही है. 11 जून को 24 घंटे के दौरान 357 लोगों की मौत दर्ज की गई थी, इस दिन पहली बार मरने वालों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर गई थी. इस तरह से यह लगातार 21वां दिन है, जब बीते 24 घंटे के दौरान मरने वालों की संख्या 300 से अधिक रही है.

बीते 24 घंटे या एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो बीते 30 जून को 18,522 मामले, 29 जून  को 19,459 मामले और 28 जून को इस महामारी के संक्रमण के 19,906 नए मामले सामने आए थे, जो एक दिन में दर्ज अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है.

27 जून को संक्रमण के नए मामलों की की संख्या पहली बार 18 हजार का आंकड़ा पार 18,552 हो गई थी. 26 जून को नए मामलों की संख्या पहली बार 17 हजार का आंकड़ा पार कर 17,296 हुई थी. 25 जून को पहली बार 16 हजार का आंकड़ा पार करते हुए नए मामलों की संख्या 16,922 दर्ज की गई थी.

इसी तरह बीते 24 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या 15,968 थी, जो उस दिन का सर्वाधिक आंकड़ा था.

बीते 23 जून को 14,933, 22 जून को 14,821 और 21 जून को 15,413 नए मामले सामने आए थे. इस दिन पहली बार नए मामलों की संख्या ने 15 हजार का आंकड़ा पार किया था. 20 जून को इनकी संख्या रिकॉर्ड 14,516 थी. 19 जून को रिकॉर्ड 13,586 थी. बीते 18 जून को बीते 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 12,881 मामले दर्ज किए गए थे.

इस तरह 20 जून के बाद से यह लगातार 12वां दिन है, जब नए मामलों की संख्या 14 हजार से अधिक रही है और 27 जून से लगातार पांचवां दिन है, जब संक्रमण के नए मामले हर दिन 18,000 से अधिक रहे हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, एक जून से अभी तक 394,958 मामले सामने आ चुके हैं. मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में अब 220,114 लोगों का इलाज चल रहा है और 347,978 लोग ठीक हो चुके हैं.

मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘मरीजों के ठीक होने की दर 59.43 प्रतिशत है.’

कुल पुष्ट मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल है.

बुधवार को पिछले 24 घंटे में जिन 507 लोगों की जान गई है, उनमें से सबसे अधिक 245 लोग महाराष्ट्र के हैं. इसके बाद दिल्ली में 62, तमिलनाडु में 60, उत्तर प्रदेश में 25, कर्नाटक में 20, गुजरात में 19 लोगों की मौत हुई. पश्चिम बंगाल में 15, मध्य प्रदेश तथा राजस्थान में आठ-आठ लोगों की मौत हुई है.

इसके अलावा आंध्र प्रदेश तथा तेलंगाना में सात-सात, जम्मू कश्मीर तथा पंजाब में छह-छह, बिहार में पांच, हरियाणा में चार, केरल, ओडिशा, पुदुचेरी तथा उत्तराखंड में दो-दो और असम तथा हिमाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हुई है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, 30 जून तक 8,826,585 लोगों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से 217,931 लोगों की जांच मंगलवार को की गई थी.

इस बीच कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए मुंबई पुलिस ने बुधवार को सीआरपीसी की धारा 144 को लागू कर दिया. इसके तहत सार्वजनिक स्थानों पर लोगों की आवाजाही या जमावड़े पर प्रतिबंध होगा.

कोविड-19 से अभी तक 17,400 मरीजों की मौत के मामलों में महाराष्ट्र में सबसे अधिक 7,855 लोगों ने जान गंवाई है. इसके बाद दिल्ली में 2,742, गुजरात में 1,846, तमिलनाडु में 1,201, उत्तर प्रदेश में 697, पश्चिम बंगाल में 668, मध्य प्रदेश में 572, राजस्थान में 413 और तेलंगाना में 260 लोगों की मौत हुई.

कर्नाटक में कोविड-19 से 246, हरियाणा में 236, आंध्र प्रदेश में 187, पंजाब में 144, जम्मू कश्मीर में 101, बिहार में 67, उत्तराखंड में 41, ओडिशा में 25 और केरल में 24 लोगों ने जान गंवाई.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, महामारी से झारखंड में 15, छत्तीसगढ़ में 13, असम और पुदुचेरी में 12-12, हिमाचल प्रदेश में 10, चंडीगढ़ में छह, गोवा में तीन और मेघालय, त्रिपुरा, लद्दाख तथा अरुणाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.

उसने बताया कि जान गंवाने वाले 70 प्रतिशत लोगों को पहले से ही कोई बीमारी थी.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में संक्रमण के सबसे अधिक 174,761 मामले सामने आए हैं. इसके बाद तमिलनाडु में 90,167, दिल्ली में 87,360, गुजरात में 32,557, उत्तर प्रदेश में 23,492, पश्चिम बंगाल में 18,559 और राजस्थान में 18,014 मामले सामने आए.

तेलंगाना में 16,339, कर्नाटक में 15,242,आंध्र प्रदेश में 14,595, हरियाणा में 14,548 और मध्य प्रदेश में 13,593 मामले पाए गए हैं.

बिहार में संक्रमण के मामले बढ़कर 10,043, असम में 8,227, जम्मू कश्मीर में 7,497 और ओडिशा में 7,065 हो गए. पंजाब में अब तक संक्रमण के 5,568 जबकि केरल में 4,442 मामले सामने आए हैं.

उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,881, छत्तीसगढ़ में 2,860, झारखंड में 2,490, त्रिपुरा में 1,388, गोवा में 1,315, मणिपुर में 1,234, लद्दाख में 973 और हिमाचल प्रदेश में 953 मामले हैं.

पुदुचेरी में संक्रमण के 714, नगालैंड में 459, चंडीगढ़ में 440, तथा दादरा नगर हवेली तथा दमन और दीव में 213 मामले सामने आए हैं.

अरुणाचल प्रदेश में 191, मिजोरम में 160, अंडमान-निकोबार द्वीप में 97, सिक्किम में 89 जबकि मेघालय में संक्रमण के 52 मामले मिले हैं.

मंत्रालय ने बताया, ‘हमारे आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों से मिलान किया जा रहा है.’

पूरी दुनिया में अब तक 5.11 लाख से अधिक लोगों की मौत

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में यह महामारी 511,860 लोगों की जान ले चुकी है और संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 10,498,090 हो गए हैं. अमेरिका संक्रमण के 2,636,538 मामलों के साथ सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां मरने वालों की संख्या 127,425 हो चुकी है.

अमेरिका के बाद संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित दूसरे देश ब्राजील में संक्रमण के 1,402,041 मामले सामने आए हैं. ब्राजील में संक्रमण के कारण 59,594 लोगों की मौत हो चुकी है.

रूस में संक्रमण के कुल मामले 653,479 हो गए थे और यहां अब तक 9,521 लोगों की मौत हुई थी. इसके बाद संक्रमण के मामलों में भारत का नंबर आता है.

ब्रिटेन में संक्रमण 314,162 मामले सामने आए हैं. इस देश में मौत का आंकड़ा 43,815 है.

ब्रिटेन के बाद स्पेन में संक्रमण के 249,271 मामले दर्ज हो चुके हैं और यहां अब तक 28,355 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद इटली में संक्रमण के कुल 240,578 मामले आए हैं और मरने वाले लोगों की संख्या 34,767 हो गई है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25