कोविड-19: लगातार दूसरे दिन संक्रमण के नए मामले रिकॉर्ड स्तर पर, पहली बार 22 हज़ार के पार

भारत में कोराना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 648,315 हो गई है, जबकि मृतक संख्या 18,655 पर पहुंच गई है. विश्व में 1.1 करोड़ अधिक मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 5.25 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

//
(फोटो: पीटीआई)

भारत में कोराना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 648,315 हो गई है, जबकि मृतक संख्या 18,655 पर पहुंच गई है. विश्व में 1.1 करोड़ अधिक मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 5.25 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

New Delhi: A young woman stands outside a shop at Khan Market during Unlock 2.0, in New Delhi, Thursday, July 2, 2020. (PTI Photo/Kamal Singh)(PTI02-07-2020 000078B)
(फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: भारत में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे के दौरान नए मामलों की संख्या 22 हजार का आंकड़ा पार करते हुए करीब 23 हजार हो गई. बीते तीन जुलाई को ये आंकड़ा पहली बार 20 हजार के पार हुआ था.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में शनिवार को बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के सबसे अधिक 22,771 मामले आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 648,315 हो गई है, जबकि 442 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 18,655 पर पहुंच गई है.

अब बीते 24 घंटे या एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो तीन जुलाई को इनकी संख्या 20,903 थी, जो अब तक सर्वाधिक आंकड़ा था. दो जुलाई को 19,148, एक जुलाई को 18,653, 30 जून को 18,522, 29 जून को 19,459 थी और 28 जून को 19,906 नए मामले सामने आए थे.

27 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 18 हजार का आंकड़ा पार 18,552 हो गई थी. 26 जून को नए मामलों की संख्या पहली बार 17 हजार का आंकड़ा पार कर 17,296 हुई थी. 25 जून को पहली बार 16 हजार का आंकड़ा पार करते हुए नए मामलों की संख्या 16,922 दर्ज की गई थी.

इसी तरह बीते 24 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या 15,968 थी, 23 जून को 14,933, 22 जून को 14,821 और 21 जून को 15,413 नए मामले सामने आए थे. इस दिन पहली बार नए मामलों की संख्या ने 15 हजार का आंकड़ा पार किया था. 20 जून को इनकी संख्या 14,516, 19 जून को 13,586 थी और 18 जून को 12,881 मामले दर्ज किए गए थे.

इस तरह 20 जून के बाद से यह लगातार 15वां दिन है, जब नए मामलों की संख्या 14 हजार से अधिक रही है और 27 जून से लगातार आठवां दिन है, जब संक्रमण के नए मामले हर दिन 18,000 से अधिक रहे हैं.

यह लगातार दूसरा दिन है जब कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 20,000 से ज्यादा सामने आए हैं. एक जून से लेकर अब तक कोविड-19 के कुल मामले 457,780 बढ़ गए हैं.

एक दिन या 24 घंटे के दौरान मरने वालों संख्या की बात करें तो बीते तीन जुलाई को यह संख्या 379 थी. बीते दो जुलाई को 434 लोगों की मौत और एक जुलाई को 507 लोगों की मौत हुई थी, ये एक दिन में मरने वालों का अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है.

बीते 30 जून को 418, 29 जून को 380, 28 जून को 410, 27 जून को 384, 26 जून को 407, 25 जून को 418 और 24 जून को 465 लोगों की मौत हुई थी.

इसके अलावा 23 जून को 312 और 22 जून को कुल 445 लोगों की मौत हुई थी. इस दिन पहली बार एक दिन में मरने वालों की संख्या 400 के आंकड़े को पार हुई थी.

11 जून से 21 जून के बीच मरने वालों की संख्या 300 से 400 के अंदर रही है. 11 जून को 24 घंटे के दौरान 357 लोगों की मौत दर्ज की गई थी, इस दिन पहली बार मरने वालों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर गई थी. इस तरह से 11 जून के बाद यह लगातार 24वां दिन है, जब बीते 24 घंटे के दौरान मरने वालों की संख्या 300 से अधिक रही है.

बहरहाल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, इस संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 394,226 है और एक मरीज देश छोड़कर चला गया है. देश में अब भी 235,433 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.

इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, ‘अभी तक करीब 60.80 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.’

संक्रमित लोगों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, तीन जुलाई तक कुल 9,540,132 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 242,383 नमूनों की शुक्रवार को जांच हुई.

पिछले 24 घंटों में जिन 442 लोगों की मौत हुई है, उनमें से 198 लोगों की महाराष्ट्र में मौत हुई है. इसके बाद तमिलनाडु में 64, दिल्ली में 59 लोगों की मौत हुई.

कर्नाटक में 21, गुजरात और पश्चिम बंगाल में 18-18, उत्तर प्रदेश में 14, राजस्थान में 10, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में आठ-आठ, पंजाब में पांच, हरियाणा, मध्य प्रदेश और जम्मू कश्मीर में चार-चार, बिहार में तीन, असम और ओडिशा में दो-दो लोगों की मौत हुई है.

अब तक हुई कुल 18,655 मौतों में से सबसे अधिक 8,376 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई है. इसके बाद दिल्ली में 2,923, गुजरात में 1,904, तमिलनाडु में 1,385, उत्तर प्रदेश में 749, पश्चिम बंगाल में 717, मध्य प्रदेश में 593, राजस्थान में 440 और कर्नाटक में 293 लोगों की मौत हुई है.

तेलंगाना में कोविड-19 से मरने वालों की तादाद 283, हरियाणा में 255, आंध्र प्रदेश में 206, पंजाब में 157, जम्मू कश्मीर में 119, बिहार में 80, उत्तराखंड में 42, ओडिशा में 29 और केरल में 25 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, झारखंड में 15, छत्तीसगढ़ और असम में 14-14, पुदुचेरी में 12, हिमाचल प्रदेश में 10, चंडीगढ़ में छह, गोवा में चार और मेघालय, त्रिपुरा, लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

मंत्रालय ने कहा कि 70 प्रतिशत से ज्यादा मौत अन्य गंभीर बीमारियों के चलते हुई हैं.

संक्रमण के मामलों के लिहाज से भी महाराष्ट्र पहले नंबर पर है, जहां अब तक 192,990 मामले सामने आए हैं. इसके बाद तमिलनाडु में 102,721, दिल्ली में 94,695, गुजरात में 34,600, उत्तर प्रदेश में 25,797, पश्चिम बंगाल में 20,488 और तेलंगाना में 20,462 मामले हैं.

वहीं, कर्नाटक में कोविड-19 के मामले 19,710 हो गए हैं जबकि राजस्थान में 19,052, आंध्र प्रदेश में 16,934, हरियाणा में 16,003 और मध्य प्रदेश में 14,297 मामले हो गए हैं. बिहार में ये मामले बढ़कर 10,954, असम में 9,673, ओडिशा में 8,106 और जम्मू कश्मीर में 8,019 हो गए हैं. पंजाब में 5,937 जबकि केरल में 4,964 मामले हैं.

छत्तीसगढ़ में कुल 3,065, उत्तराखंड में 3,048, झारखंड में 2,695, त्रिपुरा में 1,525, गोवा में 1,482, मणिपुर में 1,316, हिमाचल प्रदेश में 1,033 और लद्दाख में 1,001 मामले सामने आए हैं.

पुदुचेरी में कोविड-19 के 802 मामले, नगालैंड में 539, चंडीगढ़ में 457 और दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव को मिलाकर 257 मामले हैं. अरुणाचल प्रदेश में 252, मिजोरम में 162, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 116, सिक्किम में 102 जबकि मेघालय में अब तक 62 मामले सामने आए हैं.

विश्व में 5.25 लाख से अधिक की मौत और संक्रमण के 1.1 करोड़ से ज़्यादा मामले

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में यह महामारी 525,470 लोगों की जान ले चुकी है और संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 11,091,409 हो गए हैं. अमेरिका संक्रमण के 2,795,163 मामलों के साथ सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां मरने वालों की संख्या 129,437 हो चुकी है.

अमेरिका के बाद संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित दूसरे देश ब्राजील में संक्रमण के 1,539,081 मामले सामने आए हैं. ब्राजील में संक्रमण के कारण 61,884 लोगों की मौत हो चुकी है.

रूस में संक्रमण के कुल मामले 673,564 हो गए थे और यहां अब तक 10,011 लोगों की मौत हुई थी. इसके बाद संक्रमण के मामलों में भारत का नंबर आता है.

ब्रिटेन में संक्रमण 285,778 मामले सामने आए हैं. इस देश में मौत का आंकड़ा 44,216 है.

ब्रिटेन के बाद स्पेन में संक्रमण के 250,545 मामले दर्ज हो चुके हैं और यहां अब तक 28,385 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद इटली में संक्रमण के कुल 241,184 मामले आए हैं और मरने वाले लोगों की संख्या 34,833 हो गई है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25