कोरोना वायरस: एक दिन में पहली बार 24,850 नए मामले दर्ज, सर्वाधिक 613 लोगों की मौत

भारत में यह लगातार तीसरा दिन है, जब कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 20 हज़ार से अधिक दर्ज हुए हैं. महाराष्ट्र में मामले दो लाख और तमिलनाडु में एक लाख के पार हुए. भारत संक्रमण के मामले में रूस के क़रीब पहुंचा.

//
New Delhi: ITBP personnel and health workers sit beside beds at Sardar Patel COVID Care Centre and Hospital, in New Delhi, Saturday June 27, 2020. (PTI Photo/Kamal Kishore)(PTI27-06-2020 000185B)

भारत में यह लगातार तीसरा दिन है, जब कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 20 हज़ार से अधिक दर्ज हुए हैं. महाराष्ट्र में मामले दो लाख और तमिलनाडु में एक लाख के पार हुए. भारत संक्रमण के मामले में रूस के क़रीब पहुंचा.

New Delhi: ITBP personnel and health workers sit beside beds at Sardar Patel COVID Care Centre and Hospital, in New Delhi, Saturday June 27, 2020. (PTI Photo/Kamal Kishore)(PTI27-06-2020 000185B)
नई दिल्ली के एक नवनिर्मित कोविड केयर सेंटर में बैठे डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ. (फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: भारत में रविवार को लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण के मामलों में रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ोतरी दर्ज हुई है. इसके अलावा एक दिन में मरने वालों की संख्या में भी अब तक की सर्वाधिक वृद्धि हुई है.

बीते 24 घंटे के दौरान नए मामलों की संख्या 24 हजार आंकड़ा पार करते हुए 25 हजार के करीब पहुंच गई. बीते चार जुलाई को ये आंकड़ा पहली बार 22 हजार और तीन जुलाई को पहली बार 20 हजार के पार हुआ था.

रविवार को बीते 24 घंटे के दौरान देश में संक्रमण के सर्वाधिक 24,850 नए मामले सामने आने के साथ ही इस महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 673,165 हो गई है. इतना ही नहीं पिछले 24 घंटे में इस महामारी से रिकॉर्ड 613 और लोगों की मौत के साथ रविवार को मृतक संख्या 19,268 हो गई.

यह एक दिन में मरने वालों की अब तक कि सर्वाधिक संख्या है. इससे पहले बीते एक जुलाई को बीते 24 घंटे के दौरान मरने वालों की संख्या 500 के पार हुई थी.

अब बीते 24 घंटे या एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो चार जुलाई को इनकी संख्या रिकॉर्ड 22,771 थी, जो अब तक की सर्वाधिक थी. तीन जुलाई को 20,903, दो जुलाई को 19,148, एक जुलाई को 18,653, 30 जून को 18,522, 29 जून को 19,459 थी और 28 जून को 19,906 नए मामले सामने आए थे.

27 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 18 हजार का आंकड़ा पार कर 18,552 हो गई थी. 26 जून को नए मामलों की संख्या पहली बार 17 हजार का आंकड़ा पार कर 17,296 हुई थी. 25 जून को पहली बार 16 हजार का आंकड़ा पार करते हुए नए मामलों की संख्या 16,922 दर्ज की गई थी.

बीते 24 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या 15,968 थी, 23 जून को 14,933, 22 जून को 14,821 और 21 जून को 15,413 नए मामले सामने आए थे. इस दिन पहली बार नए मामलों की संख्या ने 15 हजार का आंकड़ा पार किया था. 20 जून को इनकी संख्या 14,516, 19 जून को 13,586 थी और 18 जून को 12,881 मामले दर्ज किए गए थे.

इस तरह 20 जून के बाद से यह लगातार 16वां दिन है, जब नए मामलों की संख्या 14 हजार से अधिक रही है और 27 जून से लगातार नौवां दिन है, जब संक्रमण के नए मामले हर दिन 18,000 से अधिक रहे हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में लगातार तीसरे दिन संक्रमण के 20,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं और अब भारत में रूस के मुकाबले संक्रमण के मामले थोड़ा सा ही कम हैं.

जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के मुताबिक भारत में रूस के मुकाबले संक्रमण के 7,118 मामले (680,283) कम हैं.

अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद भारत इस वैश्विक महामारी से बुरी तरह प्रभावित दुनिया का चौथा देश है. मृतक संख्या के मामले में भारत आठवें स्थान पर है.

अब एक दिन या 24 घंटे के दौरान मरने वालों संख्या की बात करें तो बीते चार जुलाई को यह संख्या 442, तीन जुलाई को 379, दो जुलाई को 434 और एक जुलाई को 507 थी, ये एक दिन में मरने वालों का अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा था.

बीते 30 जून को 418, 29 जून को 380, 28 जून को 410, 27 जून को 384, 26 जून को 407, 25 जून को 418 और 24 जून को 465 लोगों की मौत हुई थी.

इसके अलावा 23 जून को 312 और 22 जून को कुल 445 लोगों की मौत हुई थी. इस दिन पहली बार एक दिन में मरने वालों की संख्या 400 के आंकड़े को पार हुई थी.

11 जून से 21 जून के बीच मरने वालों की संख्या 300 से 400 के अंदर रही है. 11 जून को 24 घंटे के दौरान 357 लोगों की मौत दर्ज की गई थी, इस दिन पहली बार मरने वालों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर गई थी. इस तरह से 11 जून के बाद यह लगातार 25वां दिन है, जब बीते 24 घंटे के दौरान मरने वालों की संख्या 300 से अधिक रही है.

बहरहाल, स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए डेटा के मुताबिक महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामले दो लाख से अधिक हो गए हैं. यहां एक दिन में संक्रमण के 7,074 नए मामले सामने आए हैं.

बीते 24 घंटे में तमिलनाडु में संक्रमण के 4,280 नए मामले सामने आए जबकि दिल्ली, तेलंगाना, कर्नाटक, असम और बिहार में एक दिन में कोविड-19 के कुल 7,935 नए मामले सामने आए.

एक दिन में सामने आए कुल मामलों में से 78 फीसदी मामले इन राज्यों से हैं.

डेटा से पता चलता है कि संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ रही है. अब तक कोविड-19 के 409,082 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि एक मरीज देश छोड़कर चला गया. देश में कोरोना वायरस के 244,814 मरीजों का इलाज चल रहा है.

इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, ‘अब तक करीब 60.77 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं.’

संक्रमण के मरीजों में विदेशी मरीज भी शामिल हैं.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक चार जुलाई तक कुल 9,789,066 नमूनों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 248,934 नमूनों की जांच शनिवार को की गई.

पिछले 24 घंटे में सामने आए मौत के 613 मामलों में 295 महाराष्ट्र से, 81 दिल्ली से, 65 तमिलनाडु से, 42 कर्नाटक से, 24 उत्तर प्रदेश से, 21 गुजरात से हैं.

इनमें से 19 पश्चिम बंगाल से, 12 आंध्र प्रदेश से, नौ बिहार से, आठ जम्मू कश्मीर से, सात राजस्थान से, हरियाणा, मध्य प्रदेश, ओडिशा, पंजाब और तेलंगाना से पांच-पांच, गोवा तथा झारखंड से दो-दो और हिमाचल प्रदेश से एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है.

संक्रमण के कारण अब तक कुल 19,268 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से सर्वाधिक 8,671 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 3,004 लोगों की मौत दिल्ली में, 1,925 लोगों की मौत गुजरात में, 1,450 लोगों की मौत तमिलनाडु में हुई हैं.

इनमें से 773 की मौत उत्तर प्रदेश में, 736 लोगों की मौत पश्चिम बंगाल में, 598 की मौत मध्य प्रदेश में, 447 संक्रमित लोगों की मौत राजस्थान में तथा 335 रोगियों की मौत कर्नाटक में हुई है.

तेलंगाना में अब तक 288 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो चुकी है. हरियाणा में यह आंकड़ा 260 है, आंध्र प्रदेश में 218, पंजाब में 162, जम्मू-कश्मीर में 127, बिहार में 89, उत्तराखंड में 42, ओडिशा में 34 और केरल में 25 लोगों की मौत हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक झारखंड में कोरोना वायरस के कारण 17 लोगों की मौत हुई है. छत्तीसगढ़ तथा असम में 14-14 लोगों की मौत, पुदुचेरी में 12 की मौत, हिमाचल प्रदेश में 11 की मौत, चंडीगढ़ और गोवा में छह-छह लोगों की मौत और मेघालय, त्रिपुरा, लद्दाख तथा अरूणाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत कोविड-19 के कारण हुई.

मंत्रालय के मुताबिक जिन मरीजों की मौत कोविड-19 के कारण हुई, उनमें से 70 फीसदी से अधिक अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थे.

मंत्रालय के डेटा के मुताबिक महाराष्ट्र में कोविड-19 के सर्वाधिक 200,064 मामले, तमिलनाडु में 107,001 मामले, दिल्ली में 97,200 मामले, गुजरात में 35,312 मामले, उत्तर प्रदेश में 26,554 मामले, तेलंगाना में 22,312 मामले तथा कर्नाटक में 21,549 मामले हैं.

पश्चिम बंगाल में संक्रमण के 21,231 मामले, राजस्थान में 19,532 मामले, आंध्र प्रदेश में 17,699 मामले, हरियाणा में 16,548 मामले तथा मध्य प्रदेश में 14,604 मामले हैं.

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 11,700 मामले, असम में 10,668 मामले, ओडिशा में 8,601 मामले तथा जम्मूकश्मीर में 8,246 मामले हैं. पंजाब में कोविड-19 के 6,109 मामले तथा केरल में 5,204 मामले हैं.

छत्तीसगढ़ में संक्रमण के 3,161 मामले, उत्तराखंड में 3,093 मामले, झारखंड में 2,739 मामले, गोवा में 1,684 मामले, त्रिपुरा में 1,546 मामले, मणिपुर में 1,325 मामले, हिमाचल प्रदेश में 1,046 मामले तथा लद्दाख 1,005 मामले हैं.

पुदुचेरी में कोविड-19 के 802 मामले, नगालैंड में 563 मामले, चंडीगढ़ में 460 मामले, दादरा नागर हवेली और दमन दीव में कुल 271 मामले हैं.

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 259 मामले, मिजोरम में 164 मामले, अंडमान-निकोबार में 119 मामले, सिक्किम में 103 मामले तथा मेघालय में 62 मामले हैं.

विश्व में 5.31 लाख से अधिक की मौत और संक्रमण के 1.12 करोड़ से ज़्यादा मामले

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में यह महामारी 531,069 लोगों की जान ले चुकी है और संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 11,281,265 हो गए हैं. अमेरिका संक्रमण के 2,839,917 मामलों के साथ सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां मरने वालों की संख्या 129,676 हो चुकी है.

अमेरिका के बाद संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित दूसरे देश ब्राजील में संक्रमण के 1,577,004 मामले सामने आए हैं. ब्राजील में संक्रमण के कारण 64,265 लोगों की मौत हो चुकी है.

रूस में संक्रमण के कुल मामले 680,283 हो गए थे और यहां अब तक 10,145 लोगों की मौत हुई थी. इसके बाद संक्रमण के मामलों में भारत का नंबर आता है.

ब्रिटेन में संक्रमण 286,414 मामले सामने आए हैं. इस देश में मौत का आंकड़ा 44,283 है.

ब्रिटेन के बाद स्पेन में शनिवार तक संक्रमण के 250,545 मामले दर्ज हो चुके हैं और यहां अब तक 28,385 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद इटली में संक्रमण के कुल 241,419 मामले आए हैं और मरने वाले लोगों की संख्या 34,854 हो गई है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25 bandarqq dominoqq pkv games slot depo 10k depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq slot77 pkv games bandarqq dominoqq slot bonus 100 slot depo 5k pkv games poker qq bandarqq dominoqq depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq