कोरोना वायरस: लगातार दूसरे दिन 22 हज़ार से अधिक नए मामले दर्ज, मृतक संख्या 20,642 हुई

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 742,417 और विश्व में बढ़कर 1.18 करोड़ से अधिक हो चुकी है. विश्व में अब तक 5.44 लाख से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं.

/
(फोटो: पीटीआई)

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 742,417 और विश्व में बढ़कर 1.18 करोड़ से अधिक हो चुकी है. विश्व में अब तक 5.44 लाख से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं.

Mumbai: Medics collect swab sample of a woman for COVID-19 test, as part of a drive to control the spread of the novel coronavirus, during the unlock-2, in Parel, Mumbai, Thursday, July 2, 2020. (PTI Photo/Shashank Parade)(PTI02-07-2020 000138B)
मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए एक महिला से नमूना इकट्ठा करते स्वास्थ्यकर्मी. (फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: देश में बुधवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या बीते 24 घंटे के दौरान 22 हजार से अधिक रहे.

बुधवार सुबह आठ बजे तक कोविड-19 के 22,752 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 742,417 हो गई, जबकि एक दिन में देश में संक्रमण से 482 और लोगों की मौत के साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 20,642 हो चुकी है.

तीन जुलाई के बाद से यह लगातार छठा दिन है, जब देश में 20,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं.

अब बीते 24 घंटे या एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो सात जुलाई को नए मामलों की संख्या 22,252, छह जुलाई को 24,248 और पांच जुलाई को रिकॉर्ड 24,850 थी, जो अब तक सर्वाधिक आंकड़ा है.

चार जुलाई को 22,771, तीन जुलाई को 20,903, दो जुलाई को 19,148, एक जुलाई को 18,653, 30 जून को 18,522, 29 जून को 19,459 थी और 28 जून को 19,906 नए मामले सामने आए थे.

27 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 18 हजार के पार, 26 जून को पहली बार 17 हजार के पार, 25 जून को पहली बार 16 हजार के पार, 21 जून को पहली बार 15 हजार के पार और 20 जून को पहली बार 14 हजार के पार हुई थी.

इस तरह 20 जून के बाद से यह लगातार 19वां दिन है, जब नए मामलों की संख्या 14 हजार से अधिक रही है और 27 जून से लगातार 12वां दिन है, जब संक्रमण के नए मामले हर दिन 18,000 से अधिक रहे हैं.

बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर भी बढ़कर 61.53 प्रतिशत हो गई है. देश में अब तक कोविड-19 के 456,830 मरीज ठीक हो चुके हैं और 264,944 लोगों का इलाज जारी है.

मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर लगातार बढ़ रही है और बुधवार को यह 61.53 प्रतिशत पर पहुंच गई. उसने बताया कि पिछले 24 घंटे में कुल 16,883 कोरोना वायरस संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं.

आईसीएमआर के मुताबिक, सात जुलाई तक देश में 104,73,771 नमूनों की जांच की जा चुकी है.

अब एक दिन या 24 घंटे के दौरान मरने वालों संख्या की बात करें तो बीते सात जुलाई को 467, छह जुलाई को 425 और पांच जुलाई को 613 लोगों की मौत हुई थी, जो अब तक सर्वाधिक आंकड़ा है. चार जुलाई को यह संख्या 442, तीन जुलाई को 379, दो जुलाई को 434 और एक जुलाई को 507 थी.

बीते 30 जून को 418, 29 जून को 380, 28 जून को 410, 27 जून को 384, 26 जून को 407, 25 जून को 418 और 24 जून को 465 लोगों की मौत हुई थी.

इसके अलावा 23 जून को 312 और 22 जून को कुल 445 लोगों की मौत हुई थी. इस दिन पहली बार एक दिन में मरने वालों की संख्या 400 के आंकड़े को पार हुई थी.

11 जून से 21 जून के बीच मरने वालों की संख्या 300 से 400 के अंदर रही है. 11 जून को 24 घंटे के दौरान 357 लोगों की मौत दर्ज की गई थी, इस दिन पहली बार मरने वालों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर गई थी. इस तरह से 11 जून के बाद यह लगातार 28वां दिन है, जब बीते 24 घंटे के दौरान मरने वालों की संख्या 300 से अधिक रही है.

बुधवार सुबह आठ बजे जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में जिन 482 लोगों की जान गई है, उनमें से सबसे अधिक 224 लोग महाराष्ट्र के हैं.

इसके बाद तमिलनाडु के 65, दिल्ली के 50, पश्चिम बंगाल के 25, उत्तर प्रदेश के 18, गुजरात के 17, कर्नाटक के 15, आंध्र प्रदेश के 13, राजस्थान के 11, बिहार तथा तेलंगाना के सात-सात, पंजाब के छह, जम्मू कश्मीर तथा मध्य प्रदेश के पांच-पांच, ओडिशा के चार, हरियाणा के तीन, झारखंड तथा पुदुचेरी के दो-दो और चंडीगढ़, गोवा तथा उत्तराखंड के एक-एक व्यक्ति हैं.

कोविड-19 से अभी तक 20,642 मरीजों की मौत के मामलों में महाराष्ट्र में सबसे अधिक 9,250 लोगों ने जान गंवाई है. इसके बाद दिल्ली में 3,165, गुजरात में 1,977, तमिलनाडु में 1,636, उत्तर प्रदेश में 827, पश्चिम बंगाल में 804, मध्य प्रदेश में 622, राजस्थान में 472, कर्नाटक में 416 और तेलंगाना में 313 लोगों की मौत हुई.

हरियाणा में कोविड-19 के 279, आंध्र प्रदेश में 252, पंजाब में 175, जम्मू कश्मीर में 143, बिहार में 104, उत्तराखंड में 43, ओडिशा में 42 और केरल में 27 लोगों ने जान गंवाई.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, महामारी से झारखंड में 22, छत्तीसगढ़, असम तथा पुडुचेरी में 14-14, हिमाचल प्रदेश में 11, गोवा में आठ, चंडीगढ़ में सात, अरुणाचल प्रदेश में दो और मेघालय, त्रिपुरा, लद्दाख में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.

आंकड़े बताते हैं कि कोविड-19 महामारी से जान गंवाने वाले 70 प्रतिशत लोगों को पहले से ही कोई बीमारी थी.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में संक्रमण के सबसे अधिक 217,121 मामले सामने आए हैं. इसके बाद तमिलनाडु में 118,594, दिल्ली में 102,831, गुजरात में 37,550, उत्तर प्रदेश में 29,968, तेलंगाना में 27,612 और कर्नाटक में 26,815, मामले सामने आए हैं.

पश्चिम बंगाल में 23,837, राजस्थान में 21,404, आंध्र प्रदेश में 21,197, हरियाणा में 17,999 और मध्य प्रदेश में 15,627 मामले पाए गए हैं.

बिहार में संक्रमण के मामले बढ़कर 12,570, असम में 12,522, ओडिशा में 10,097, जम्मू कश्मीर में 8,931 हो गए है. पंजाब में अब तक संक्रमण के 6,749 जबकि केरल में 5,894 मामले सामने आए हैं.

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,415 ,उत्तराखंड में 3,230, झारखंड में 2,996, गोवा में 1,903, त्रिपुरा में 1,704, मणिपुर में 1,430, हिमाचल प्रदेश में 1,083 और लद्दाख में 1,041 मामले हैं.

पुदुचेरी में संक्रमण के 930, नगालैंड में 625, चंडीगढ़ में 494 तथा दादरा नागर हवेली तथा दमन और दीव में 405 मामले सामने आए हैं.

अरुणाचल प्रदेश में 276, मिजोरम में 197, अंडमान-निकोबार द्वीप में 147, सिक्किम में 125 जबकि मेघालय में 80 मामले मिले हैं.

विश्व में 5.44 लाख से अधिक की मौत और संक्रमण के 1.18 करोड़ से ज़्यादा मामले

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में यह महामारी 544,996 लोगों की जान ले चुकी है और संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 11,865,335 हो गए हैं. अमेरिका संक्रमण के 2,998,177 मामलों के साथ सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां मरने वालों की संख्या 135,521 हो चुकी है.

अमेरिका के बाद संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित दूसरे देश ब्राजील में संक्रमण के 1,668,589 मामले सामने आए हैं. ब्राजील में संक्रमण के कारण 66,741 लोगों की मौत हो चुकी है.

इसके बाद संक्रमण के मामलों में भारत का नंबर आता है. भारत के बाद रूस में संक्रमण के कुल मामले 699,749 हो गए थे और यहां अब तक 10,280 लोगों की मौत हुई थी.

रूस के बाद पेरू में संक्रमण के 309,278 मामले सामने आए हैं और 10,952 लोगों की मौत हो चुकी है. पेरू के बाद चिली में संक्रमण के 301,019 मामले दर्ज हुए हैं और 6,434 लोगों ने जान गंवा दी है.

इसके बाद संक्रमण के मामले में ब्रिटेन का नंबर आता है. ब्रिटेन में संक्रमण 287,880 मामले सामने आए हैं. इस देश में मौत का आंकड़ा 44,446 है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25