कोरोना वायरस: नए मामलों में फिर रिकॉर्ड बढ़ोतरी, एक दिन संक्रमण के क़रीब 39 हज़ार मामले सामने आए

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,077,618 हो चुकी है, जबकि मरने वालों की संख्या 26,816 है. विश्व में मरने वालों की संख्या छह लाख के आंकड़े को पार कर गई है, जबकि संक्रमण के मामलों की संख्या 1.42 करोड़ से अधिक है.

//
Amritsar: A salesman shows a designer face mask at his roadside stall, during Unlcok 2.0, in Amritsar, Saturday, July 18, 2020. (PTI Photo)(PTI18-07-2020 000066B)

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,077,618 हो चुकी है, जबकि मरने वालों की संख्या 26,816 है. विश्व में मरने वालों की संख्या छह लाख के आंकड़े को पार कर गई है, जबकि संक्रमण के मामलों की संख्या 1.42 करोड़ से अधिक है.

Amritsar: A salesman shows a designer face mask at his roadside stall, during Unlcok 2.0, in Amritsar, Saturday, July 18, 2020. (PTI Photo)(PTI18-07-2020 000066B)
अमृतसर में सड़क किनारे लगाई गए अपने स्टॉल में ग्राहकों को डिजाइनर फेस मास्क दिखाता युवक. (फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में एक बार फिर रिकॉर्ड स्तर की बढ़ोतरी हुई है. रविवार को बीते 24 घंटे के दौरान पहली बार तकरीबन 39 हजार नए मामले सामने आए हैं.

16 जुलाई से यह लगातार चौथा दिन दिन है, जब संक्रमण के नए मामलों की संख्या एक दिन में 30 हजार से अधिक दर्ज की गई है.

एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 38,902 मामले आने के साथ ही देश में रविवार को संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,077,618 हो गई, जबकि इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या 677,422 है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में इस बीमारी से 543 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 26,816 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि दुनिया में कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित 11 देशों अमेरिका, ब्राजील, रूस, पेरू, चिली, मैक्सिको, दक्षिण अफ्रीका, ब्रिटेन, ईरान, पाकिस्तान, स्पेन में कुल मिलाकर भारत से आठ गुना अधिक मामले हैं और 14 गुना अधिक मौतें हुई हैं.

इसके अलावा 12 जुलाई से यह लगातार आठवां दिन है जब देश में एक दिन या 24 घंटे में कोरोना वायरस के 28,000 से अधिक नए मामले, 10 जुलाई से यह लगातार 10वां दिन है, जब 26,000 से ज्यादा नए मामले और चार जुलाई से यह लगातार 16वां दिन है, जब संक्रमण के मामले 22,000 से ज्यादा रहे हैं.

अब बीते 24 घंटे या एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो बीते बीते 18 जुलाई को 34,884 मामले सामने आए थे. 17 जुलाई को इनकी संख्या 34,956 थी, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है. 16 जुलाई को 32,695, 15 जुलाई 29,429, 14 जुलाई को 28,498, 13 जुलाई को 28,701, 12 जुलाई को 28,637, 11 जुलाई को 27,114, 10 जुलाई को 26,506, नौ जुलाई को 24,879, आठ जुलाई को 22,752, सात जुलाई को 22,252, छह जुलाई को 24,248 और पांच जुलाई को 24,850 नए मामले सामने आए थे.

इसी तरह इसी तरह चार जुलाई को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 22 हजार के पार, तीन जुलाई को पहली बार 20 हजार के पार, 28 जून को पहली बार 19 हजार के पार, 27 जून को पहली बार 18 हजार के पार, 26 जून को पहली बार 17 हजार के पार, 25 जून को पहली बार 16 हजार के पार, 21 जून को पहली बार 15 हजार के पार और 20 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 14 हजार के पार हुई थी.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 23,672 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है. देश में अब भी 373,379 लोग संक्रमित हैं. संक्रमितों की कुल संख्या में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

एक दिन या 24 घंटे के दौरान मरने वालों संख्या की बात करें तो बीते बीते 18 जुलाई को 671 लोगों की मौत हुई थी. एक दिन पहले 17 जुलाई को ही मरने वालों की संख्या 687 पर पहुंच गई थी, जो अब तक सर्वाधिक आंकड़ा है.

16 जुलाई को 606, 15 जुलाई को 582, 14 जुलाई को 553, 13 जुलाई को 500, 12 जुलाई को 551, 11 जुलाई को 519, 10 जुलाई को 475, नौ जुलाई को 487, आठ जुलाई को 482, सात जुलाई को 467, छह जुलाई को 425 और पांच जुलाई को 613 लोगों की मौत हुई थी, जो अब तक सर्वाधिक आंकड़ा है.

चार जुलाई को यह संख्या 442, तीन जुलाई को 379, दो जुलाई को 434 और एक जुलाई को 507 थी.

11 जून से 30 जून के बीच मरने वालों की संख्या 300 से 500 के अंदर रही है. 22 जून को एक दिन में मरने वालों की संख्या पहली बार 400 से अधिक रही थी और 11 जून को पहली बार मरने वालों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर गई थी. इस तरह से 11 जून के बाद यह लगातार 37वां दिन है, जब बीते 24 घंटे के दौरान मरने वालों की संख्या 300 से अधिक रही है.

रविवार को पिछले 24 घंटों में जिन 543 लोगों की मौत हुई है, उनमें से 144 की महाराष्ट्र, 93 की कर्नाटक, 88 की तमिलनाडु, 52 की आंध्र प्रदेश, 27 की पश्चिम बंगाल, 26 की दिल्ली, 24 की उत्तर प्रदेश, 17 की हरियाणा, 16 की गुजरात और नौ लोगों की मध्य प्रदेश में मौत हुई.

बिहार, पंजाब और राजस्थान में सात-सात लोगों ने जान गंवाई. इसके बाद तेलंगाना में छह, जम्मू कश्मीर में पांच, ओडिशा और पुदुचेरी में तीन-तीन, असम, त्रिपुरा और केरल में दो-दो जबकि चंडीगढ़, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत संक्रमण से हुई है.

इस वैश्विक महामारी से देश में अब तक कुल 26,816 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से सबसे अधिक 11,596 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई. इसके बाद दिल्ली में 3,597, तमिलनाडु में 2,403, गुजरात में 2,122, कर्नाटक में 1,240, उत्तर प्रदेश में 1,108, पश्चिम बंगाल में 1,076, मध्य प्रदेश में 706 और आंध्र प्रदेश में 586 लोगों की मौत हुई.

राजस्थान में कोविड-19 से अभी तक 553, तेलंगाना में 409, हरियाणा में 344, पंजाब में 246, जम्मू कश्मीर में 236, बिहार में 208, ओडिशा में 86, असम में 53, उत्तराखंड में 52, झारखंड में 46 और केरल में 40 लोगों ने जान गंवाई.

पुदुचेरी में इस संक्रमण से 28, छत्तीसगढ़ में 24, गोवा में 21, चंडीगढ़ में 12, हिमाचल प्रदेश में 11, त्रिपुरा में पांच, अरुणाचल प्रदेश में तीन, मेघालय और दादरा और नागर हवेली तथा दमन और दीव में दो-दो जबकि लद्दाख में एक मरीज की मौत हुई.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मरने वालों में 70 प्रतिशत से अधिक को पहले से अन्य बीमारियां भी थी.

महाराष्ट्र में संक्रमण के सबसे अधिक 300,937 मामले सामने आए हैं. इसके बाद तमिलनाडु में 165,714, दिल्ली में 121,582, कर्नाटक में 59,652, गुजरात में 47,390, उत्तर प्रदेश में 47,036, आंध्र प्रदेश में 44,609 और तेलंगाना में 43,780 मामले पाए गए हैं.

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के मामले बढ़कर 40,209, राजस्थान में 28,500, हरियाणा में 25,547, बिहार में 25,136, असम में 22,918 और मध्य प्रदेश में 21,763 हो गए.

ओडिशा में 16,701, जम्मू कश्मीर में 13,198, केरल में 11,659 जबकि पंजाब में 9,792 मामले सामने आए.

झारखंड में 5,342, छत्तीसगढ़ में 5,233, उत्तराखंड में 4,276, गोवा में 3,484, त्रिपुरा में 2,654, पुदुचेरी में 1,894, मणिपुर में 1,891, हिमाचल प्रदेश में 1,457 और लद्दाख में 1,159 मामले पाए गए.

नगालैंड में 978, चंडीगढ़ में 700, अरुणाचल प्रदेश में 650 और दादरा और नागर हवेली तथा दमन और दीव में 602 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए.

मेघालय में 418, मिजोरम में 284, सिक्किम में 275 जबकि अंडमान और निकोबार द्वीप में 198 मामले सामने आए.

दुनिया में 1.42 करोड़ से ज़्यादा मामले, मरने वालों की संख्या छह लाख के पार

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 14,288,689 हो गए हैं और अब तक 602,138 लोगों की जान जा चुकी है.

अमेरिका संक्रमण के 3,711,413 मामलों के साथ सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां मरने वालों की संख्या 140,119 हो चुकी है.

अमेरिका के बाद संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित ब्राजील में संक्रमण के 2,074,860 मामले सामने आए हैं और 78,772 लोगों की मौत हो चुकी है.

संक्रमण के मामलों में भारत तीसरे स्थान पर है. भारत के बाद रूस चौथे स्थान पर है, जहां शनिवार तक संक्रमण के 764,215 हो गए थे और 12,228 लोगों की जान जा चुकी थी.

दक्षिण अफ्रीका में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पेरू को पीछे करते हुए रविवार को दक्षिण अफ्रीका संक्रमण से पांचवां सर्वाधिक प्रभावित देश बन गया. यहां 350,879 मामले आए हैं और 4,948 लोगों की मौत दर्ज की जा चुकी है.

पेरू में संक्रमण के 349,500 मामले सामने आए हैं और 12,998 लोगों की मौत हो चुकी है. पेरू के बाद चिली को पछाड़ते हुए मैक्सिको संक्रमण से सातवां सर्वाधिक प्रभावित देश बन गया है. यहां संक्रमण के मामले 338,913 हो गए है और 38,888 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

मैक्सिको के बाद चिली संक्रमण से प्रभावित देशों की सूची में आठवें स्थान पर पहुंच गया है. यहां संक्रमण के 328,846 मामले आए हैं, जबकि 8,445 लोगों की मौत हो चुकी है.

चिली के बाद ब्रिटेन में संक्रमण के 295,632 मामले आए हैं और अब तक 45,358 लोगों ने दम तोड़ दिया है. ईरान कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित 10वां देश है. यहां शनिवार तक संक्रमण के 271,606 मामले हैं और मरने वालों की संख्या 13,769 थे.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25 bandarqq dominoqq pkv games slot depo 10k depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq slot77 pkv games bandarqq dominoqq slot bonus 100 slot depo 5k pkv games poker qq bandarqq dominoqq depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq