कोविड-19: एक दिन में संक्रमण के क़रीब 46 हज़ार मामले सामने आए, रिकॉर्ड 1,129 मौतें

देश में तीन दिन के अंदर ही कोविड-19 के मामले 11 लाख से 12 लाख के पार पहुंच गए हैं. वहीं बुधवार को एक दिन में रिकॉर्ड 1,129 लोगों की मौत हुई है, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है.

//
Jalandhar: Passengers undergo thermal screening at a railway station before boarding a train, during the ongoing COVID-19 lockdown, in Jalandhar, Monday, June 1, 2020. (PTI Photo)(PTI01-06-2020_000357B)

देश में तीन दिन के अंदर ही कोविड-19 के मामले 11 लाख से 12 लाख के पार पहुंच गए हैं. वहीं बुधवार को एक दिन में रिकॉर्ड 1,129 लोगों की मौत हुई है, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है.

Jalandhar: Passengers undergo thermal screening at a railway station  before boarding a train, during the ongoing COVID-19 lockdown, in Jalandhar, Monday, June 1, 2020. (PTI Photo)(PTI01-06-2020_000357B)
(फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली:  भारत में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 45,720 नए मामले सामने आने के बाद बृहस्पतिवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 12 लाख को पार कर गई.

वहीं एक दिन में रिकॉर्ड 1,129 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 29,861 हो गई.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में तीन दिन के अंदर ही कोविड-19 के मामले 11 लाख से 12 लाख के पार पहुंच गए हैं.

आंकड़ों पर गौर करें, तो 19 जुलाई से यह लगातार पांचवां दिन है, जब संक्रमण के नए मामलों की संख्या 24 घंटे के दौरान 35 हजार से अधिक, 16 जुलाई से यह लगातार आठवां दिन है, जब यह संख्या 30 हजार से अधिक दर्ज की गई.

इसके अलावा 12 जुलाई से यह लगातार 12वां दिन है, जब 28,000 से अधिक, 10 जुलाई से यह लगातार 13वां दिन है, जब 26,000 से ज्यादा नए मामले और चार जुलाई से यह लगातार 20वां दिन है, जब संक्रमण के मामले 22,000 से ज्यादा रहे हैं.

अब बीते 24 घंटे या एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो बीते 22 जुलाई को यह संख्या 37,724 थी, 21 जुलाई को 37,148 नए मामले सामने आये थे.

इससे पहले 20 जुलाई को 40,425 नए मामले सामने आए थे, जो अबसे पहले तक का सर्वाधिक आंकड़ा था. 19 जुलाई को 38,902, 18 जुलाई को 34,884, 17 जुलाई 34,956, 16 जुलाई को 32,695 नए मामले सामने आए थे.

10 जुलाई को नए मामलों की संख्या 24 घंटे के दौरान पहली बार 25 हजार (26,506) के पार, तीन जुलाई को पहली बार 20 हजार के पार, 21 जून को पहली बार 15 हजार के पार और 20 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 14 हजार के पार हुई थी.

मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में अब केविड-19 के 12,38,635 मामले हैं, जिनमें से 7,82,606 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

देश में अभी 4,26,167 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है. देश में कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर अभी 63.18 प्रतिशत है. कुल पुष्ट मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

आंकड़ों के अनुसार एक दिन में सामने आए 45,720 मामलों में से सबसे अधिक 10,576 मामले महाराष्ट्र में सामने आए. इसके बाद तमिलनाडु में 5,849, कर्नाटक में 4,764,उत्तर प्रदेश में 2,300, पश्चिम बंगाल में 2,291, तेलंगाना में 1,554, बिहार में 1,417, असम में 1,390, दिल्ली में 1,227, ओडिशा में 1,078, केरल में 1,038 और गुजरात में 1,020 मामले सामने आए . यह आंकड़ा नए मामलों का करीब 75 प्रतिशत है.

आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 1,129 लोगों की मौत हुई है, उनमें से सबसे अधिक 518 लोग तमिलनाडु के थे. इसके बाद महाराष्ट्र में 280, आंध्र प्रदेश में 65, कर्नाटक में 55, पश्चिम बंगाल में 39, उत्तर प्रदेश में 34, दिल्ली में 29, गुजरात में 28, मध्य प्रदेश में 14, जम्मू-कश्मीर में 10, तेलंगाना और झारखंड में नौ-नौ, हरियाणा में आठ, असम, पंजाब तथा राजस्थान में छह-छह, ओडिशा में पांच, गोवा तथा उत्तराखंड में दो-दो, केरल, पुडुचेरी, त्रिपुरा और चंडीगढ़ में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.

देश में अभी तक कोविड-19 की 1.5 करोड़ से अधिक जांच हो चुकी है.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 22 जुलाई तक देश में 1,50,75,369 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 3,50,823 नमूनों की जांच बुधवार को ही की गई.

कोविड-19 से अभी तक 29,861 मरीजों की मौत के मामलों में महाराष्ट्र में सबसे अधिक 12,556 लोगों ने जान गंवाई है. इसके बाद दिल्ली में 3,719 तमिलनाडु में 3,144, गुजरात में 2,224, कर्नाटक में 1,519, उत्तर प्रदेश में 1,263, पश्चिम बंगाल में 1,221, आंध्र प्रदेश में 823, मध्य प्रदेश में 770, राजस्थान में 583 और तेलंगाना में 372 लोगों की मौत हुई.

हरियाणा में कोविड-19 से 372, जम्मू कश्मीर में 273, पंजाब में 269, बिहार में 217, ओडिशा में 108, असम तथा झारखंड में 64, उत्तराखंड में 57 और केरल में 45 लोगों ने जान गंवाई.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महामारी से पुडुचेरी में 31, छत्तीसगढ़ में 29, गोवा में 28, चंडीगढ़ में 13, हिमाचल प्रदेश में 11, त्रिपुरा में नौ, मेघालय में चार, अरुणाचल प्रदेश में तीन और दादरा एवं नगर हवेली, दमन एवं दीव, लद्दाख में दो-दो व्यक्ति की मौत हुई.

उसने बताया कि मृतकों में से 70 प्रतिशत लोगों को पहले से ही अन्य बीमारियां भी थी.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में संक्रमण के सबसे अधिक 3,37,607 मामले सामने आए हैं. इसके बाद तमिलनाडु में 1,86,492, दिल्ली में 1,26,323, कर्नाटक में 75,833, आंध्र प्रदेश में 64,713, उत्तर प्रदेश में 55,588, गुजरात में 51,399 , पश्चिम बंगाल में 49,321 और तेलंगाना में 49, 259 मामले सामने आए हैं.

राजस्थान में 32,334, बिहार में 30,369 , हरियाणा में 28,186, असम में 26,772 और मध्य प्रदेश में 24,842 लोग संक्रमित पाए गए हैं.

ओडिशा में संक्रमण के मामले बढ़कर 19,835, जम्मू-कश्मीर में 15,711 हो गए. केरल में अब तक संक्रमण के 15,032 जबकि पंजाब में 11,301 मामले सामने आए हैं.

झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,485, छत्तीसगढ़ में 5,968, उत्तराखंड में 5,300, गोवा में 4,176, त्रिपुरा में 3,449, पुडुचेरी में 2,300, मणिपुर में 2,060 , हिमाचल प्रदेश में 1,725 और लद्दाख में 1,206 मरीज हैं.

नगालैंड में संक्रमण के 1,084, अरुणाचल प्रदेश में 949, चंडीगढ़ में 793 और दादरा नगर हवेली तथा दमन और दीव में 733 मामले सामने आए हैं.

मेघालय में 514, सिक्किम में 438, मिजोरम में 317 और अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में 221 लोग संक्रमित मिले हैं.

मंत्रालय ने कहा, ‘हमारे आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों से मिलान किया जा रहा है.’

दुनिया में 1.52 करोड़ से ज़्यादा मामले, मरने वालों की संख्या 6.24 लाख से अधिक 

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 15,250,804 हो गए हैं और अब तक 624,131 लोगों की जान जा चुकी है.

अमेरिका संक्रमण के 39,71,343 मामलों के साथ सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां मरने वालों की संख्या 1,43,193 हो चुकी है.

अमेरिका के बाद संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित ब्राजील में संक्रमण के 2,227,514 मामले सामने आए हैं और 82,771 लोगों की मौत हो चुकी है.

संक्रमण के मामलों में भारत तीसरे स्थान पर है. भारत के बाद रूस चौथे स्थान पर है, जहां संक्रमण के 7,93,720 मामले हैं और 12,873 लोगों की जान जा चुकी थी.

दक्षिण अफ्रीका संक्रमण से पांचवां सर्वाधिक प्रभावित देश बन गया. यहां 394,948 मामले आए हैं और 5,940 लोगों की मौत दर्ज की जा चुकी है.

पेरू में संक्रमण के 3,66,550 मामले सामने आए हैं और 13,767 लोगों की मौत हो चुकी है.

इसके बाद मैक्सिको संक्रमण से सातवां सर्वाधिक प्रभावित देश बन गया है. यहां संक्रमण के मामले 362,274 हो गए है और 41,190 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

मैक्सिको के बाद चिली संक्रमण से प्रभावित देशों की सूची में आठवें स्थान पर पहुंच गया है. यहां संक्रमण के 334,683 मामले आए हैं, जबकि 8,677 लोगों की मौत हो चुकी है.

चिली के बाद ब्रिटेन में संक्रमण के 297,952 मामले आए हैं और अब तक 45,586 लोगों ने दम तोड़ दिया है.

ईरान कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित 10वां देश है. यहां संक्रमण के 284,034 मामले हैं और मरने वालों की संख्या 15,074 है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25 bandarqq dominoqq pkv games slot depo 10k depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq slot77 pkv games bandarqq dominoqq slot bonus 100 slot depo 5k pkv games poker qq bandarqq dominoqq depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq