मुंबई में टीवी अभिनेता समीर शर्मा अपने घर में मृत पाए गए

अभिनेता समीर शर्मा ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कहानी घर घर की’ और ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ जैसे कई धारावाहिकों में काम कर चुके हैं.

समीर शर्मा. (फोटो साभार: ट्विटर)

अभिनेता समीर शर्मा ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कहानी घर घर की’ और ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ जैसे कई धारावाहिकों में काम कर चुके हैं.

समीर शर्मा. (फोटो साभार: ट्विटर)
समीर शर्मा. (फोटो साभार: ट्विटर)

मुंबई: टेलीविजन अभिनेता समीर शर्मा ने मुंबई के उपनगर मलाड स्थित अपने घर पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. वह 44 वर्ष के थे.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शर्मा का शव मलाड (पश्चिम) में चिंचोली बंदर इलाके में ‘नेहा बिल्डिंग’ में अपने फ्लैट की रसोई में छत के पंखे से बुधवार रात लटका मिला.

अभिनेता समीर शर्मा ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कहानी घर घर की’ और ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ जैसे कई धारावाहिकों में काम कर चुके हैं.

इसके अलावा समीर ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’, ‘ज्योति’, ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ और ‘एक बार फिर’ जैसे धारावाहिकों में भी नजर आ चुके थे. स्टार प्लस के धारावाहिक ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ में उन्हें आखिरी बार देखा गया था.

मलाड पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक जॉर्ज फर्नांडीस ने बताया कि मौके से कोई पत्र (सुसाइड नोट) बरामद नहीं हुआ है. संदेह है कि उन्होंने दो दिन पहले कथित तौर पर आत्महत्या की है.

उन्होंने बताया कि चौकीदार के रसोई की खिड़की से झांक कर देखने पर उसे अभिनेता का शव नजर आया और उसने फिर सोसायटी के बाकी लोगों को इसकी जानकारी दी.

अन्य एक अधिकारी ने बताया कि सोसायटी के लोगों ने पुलिस को बुलाया, जो मौके पर पहुंच कर शर्मा को अस्पताल ले गई. अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत लाया घोषित कर दिया.

उन्होंने बताया कि शर्मा फरवरी से किराये के फ्लैट में अकेले रह रहे थे. पुलिस उनके परिवार से संपर्क करने की कोशिश कर रही है.

फर्नांडिस ने कहा, ‘हमें मौके से कोई पत्र बरामद नहीं हुआ है. यह आत्महत्या प्रतीत होती है. ऐसा संदेह है कि उन्होंने दो दिन पहले आत्महत्या की थी. हमने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.’

उन्होंने बताया कि प्राथमिक जानकारी के आधार पर ‘एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट’ (एडीआर) दर्ज कर ली गई है.

समीर फिल्म ‘हंसी तो फंसी’ में भी काम कर चुके थे. इस फिल्म के अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने उनके निधन पर दुख जताया है. इंस्टाग्राम पर उन्होंने लिखा है, ‘वास्तव में दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण. आरआईपी समीर शर्मा.’


View this post on Instagram

Read this if you cared about Sushant Singh Rajput.

A post shared by Samir Sharma (@samir5d) on

कुछ हफ्ते पहले समीर ने मानसिक स्वास्थ्य, डिप्रेशन और बाइपोलर डिस्ऑर्डर के बारे में इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट लिखा था.

उन्होंने लिखा था, ‘बाइपोलर डिस्ऑर्डर, डिप्रेशन, सिज़ोनेफ्रिया आदि. क्या आप इनका मतलब समझते या महसूस कर सकते हैं. नहीं आप नहीं कर सकते जब तक कि आप इससे गुजरते नहीं हैं.’

उन्होंने यह भी लिखा था कि अगर सुशांत सिंह राजपूत की चिंता करते हैं तो इसे पढ़ें.

मालूम हो कि मुंबई में इन दिनों बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (34) की मौत का मामला काफी चर्चा में है. वह उपनगर बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में 14 जून को मृत मिले थे.

अभिनेता वरुण धवन, मौनी रॉय, ईशा गुप्ता, गौतम रोडे और दूसरे कलाकारों ने उनके निधन पर दुख जताया है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)