कोरोना वायरस: लगातार चौथे दिन 60 हज़ार से अधिक नए मामले, 24 घंटे में 1,007 लोगों की मौत

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 22 लाख के आंकड़े को पार कर गई है. यह दूसरी बार है, जब बीते 24 घंटे के दौरान एक हज़ार से अधिक लोगों की मौत हुई है. विश्व में संक्रमण के मामले लगभग दो करोड़ हुए. सर्वाधिक प्रभावित देश अमेरिका में संक्रमण के मामलों ने 50 लाख का आंकड़ा पार किया.

/
Allahabad: Municipal workers use a water tanker, modified to spray disinfectants, to sanitise a locality as COVID-19 cases surge, in Allahabad, Saturday, Aug. 8, 2020. (PTI Photo)

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 22 लाख के आंकड़े को पार कर गई है. यह दूसरी बार है, जब बीते 24 घंटे के दौरान एक हज़ार से अधिक लोगों की मौत हुई है. विश्व में संक्रमण के मामले लगभग दो करोड़ हुए. सर्वाधिक प्रभावित देश अमेरिका में संक्रमण के मामलों ने 50 लाख का आंकड़ा पार किया.

 Allahabad: Municipal workers use a water tanker, modified to spray disinfectants, to sanitise a locality as COVID-19 cases surge, in Allahabad, Saturday, Aug. 8, 2020. (PTI Photo)
उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद शहर में कोरोना वायरस के मद्देनजर एक इलाके को नगर निगम के ट्रक के माध्यम से सैनिटाइज किया गया. (फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: भारत में सात अगस्त से लगातार चौथे दिन कोरोना वायरस के 60 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. कोविड-19 के 62,064 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को देश में संक्रमण के कुल मामलों की कुल संख्या 22 लाख के आंकड़े को पार कर गई.

वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण से 24 घंटे के दौरान 1,007 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 44,386 हो गई है. यह दूसरी बार है, जब एक दिन या 24 घंटे में एक हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है.

इतना ही नहीं 30 जुलाई से यह लगातार 12वां दिन है, जब संक्रमण के 50,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं.

बीते 24 घंटे या एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो बीते नौ अगस्त को 64,399 नए मामले सामने आए हैं, जो अब तक दर्ज सर्वाधिक आंकड़ा है.

इसके अलावा आठ अगस्त को 61,537, सात अगस्त को 62,538, छह अगस्त को 56,282, पांच अगस्त को 52,509, चार अगस्त को 52,050, तीन अगस्त को 52,972 मामले, दो अगस्त को 54,735, एक अगस्त 57,118, 31 जुलाई को 55,078, 30 जुलाई को 52,123 मामले सामने आए थे.

30 जुलाई को पहली बार नए मामलों की संख्या 24 घंटे के दौरान 50 हजार के पार हुई थी. 20 जुलाई को यह पहली बार 40 हजार के पार, 16 जुलाई को पहली बार 30 हजार के पार, 10 जुलाई को पहली बार 25 हजार (26,506) के पार, तीन जुलाई को पहली बार 20 हजार के पार, 21 जून को पहली बार 15 हजार के पार और 20 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 14 हजार के पार हुई थी.

एक दिन या 24 घंटे के दौरान मरने वालों संख्या की बात करें तो बीते नौ अगस्त को 861, आठ अगस्त को 933, सात अगस्त को 886, छह अगस्त को 904, पांच अगस्त को 857, चार अगस्त को 803, तीन अगस्त को 771, दो अगस्त को 853, एक अगस्त को 764, 31 जुलाई को 779, 30 जुलाई को 775, 29 जुलाई को 768, 28 जुलाई को 654, 27 जुलाई को 708, 26 जुलाई को 705, 25 जुलाई को 757, 24 जुलाई को 740 लोगों की मौत हुई है.

23 जुलाई को 1,129 लोगों की मौत हुई, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है. 22 जुलाई को 648, 21 जुलाई को 587, 20 जुलाई को 681 लोगों की मौत हुई.

19 जुलाई को 543, 18 जुलाई को 671 लोगों की मौत हुई थी. एक दिन पहले 17 जुलाई को ही मरने वालों की संख्या 687 पर पहुंच गई थी.

16 जुलाई को 606, 15 जुलाई को 582, 14 जुलाई को 553, 13 जुलाई को 500, 12 जुलाई को 551, 11 जुलाई को 519, 10 जुलाई को 475, नौ जुलाई को 487, आठ जुलाई को 482, सात जुलाई को 467, छह जुलाई को 425 और पांच जुलाई को 613 लोगों की मौत हुई थी.

चार जुलाई को यह संख्या 442, तीन जुलाई को 379, दो जुलाई को 434 और एक जुलाई को 507 थी.

11 जून से 30 जून के बीच मरने वालों की संख्या 300 से 500 के अंदर रही है. 22 जून को एक दिन में मरने वालों की संख्या पहली बार 400 से अधिक रही थी. और 11 जून को पहली बार मरने वालों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर गई थी.

सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में 634,945 मरीजों का कोविड-19 का इलाज जारी है. कोविड-19 के कुल 22,15,074 मामले हैं, जिनमें संक्रमण से जान गंवाने वाले 44,386 लोग शामिल हैं.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, अब तक 1,535,743 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 54,859 लोग ठीक हुए. देश में मरीजों के ठीक होने की दर 69.33 प्रतिशत है. वहीं मृत्यु दर गिरकर दो प्रतिशत के करीब पहुंच गई है.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में अभी तक कुल 24,583,558 नमूनों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से रविवार को 477,023 नमूनों की जांच की गई.

दुनियाभर में 1.98 करोड़ से ज़्यादा मामले, कुल 7.31 लाख से अधिक की मौत

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 19,869,127 हो गए हैं और अब तक 731,503 लोगों की जान जा चुकी है.

दुनियाभर में कोरोना से अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां संक्रमण के 5,044,864 मामले हैं. यहां मरने वालों की संख्या 162,938 हो चुकी है.

अमेरिका के बाद संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देश ब्राजील में संक्रमण के 3,035,422 मामले सामने आए हैं और मरने वालों की संख्या एक लाख का आंकड़ा पार कर 101,049 हो गई है.

संक्रमण के मामलों में भारत तीसरे स्थान पर है. भारत के बाद रूस चौथे स्थान पर है, जहां संक्रमण के 890,799 मामले हैं और 14,973 लोगों की जान जा चुकी है.

उसके बाद दक्षिण अफ्रीका संक्रमण से पांचवां सर्वाधिक प्रभावित देश है. यहां अब तक 559,859 मामले आए हैं और 10,408 लोगों की मौत दर्ज की जा चुकी है.

दक्षिण अफ्रीका के बाद मैक्सिको छठा प्रभावित देश है, जहां संक्रमण के 480,278 मामले हैं और 52,298 लोगों की जान गई है.

कोरोना संक्रमण के मामलों में सातवें स्थान पर पेरू हैं, जहां 478,024 मामले दर्ज हुए हैं जबकि 21,072 मौतें हुई हैं. संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित आठवें देश कोलंबिया में 387,481 मामले दर्ज हुए हैं जबकि 12,842 मौतें हुई हैं.

कोलंबिया के बाद चिली संक्रमण के मामलों में नौवें स्थान पर पहुंच गया है. यहां संक्रमण के 373,056 मामले दर्ज हुए हैं जबकि 10,077 मौतें हुई हैं.

चिली के बाद 10वें स्थान पर ईरान है. यहां संक्रमण के 326,712 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 18,427 लोगों की मौत हो चुकी है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)