कोरोना वायरस: संक्रमण के 60,963 नए मामले आने के बाद कुल मामले 23 लाख के पार हुए

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,329,638 हो गए हैं, जबकि 46,091 लोगों की जान जा चुकी है. विश्व में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2.03 करोड़ से ज़्यादा हो गई है, वहीं 7.43 लाख से अधिक लोग दम तोड़ चुके हैं.

/
(फोटोः पीटीआई)

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,329,638 हो गए हैं, जबकि 46,091 लोगों की जान जा चुकी है. विश्व में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2.03 करोड़ से ज़्यादा हो गई है, वहीं 7.43 लाख से अधिक लोग दम तोड़ चुके हैं.

Kolkata: Medics wearing PPE conduct COVID-19 rapid antigen testing, in Kolkata, Monday, Aug. 10, 2020. (PTI Photo/Swapan Mahapatra)(PTI10-08-2020 000069B)
कोलकाता में कोरोना वायरस को लेकर रैपिड एंटीजन टेस्ट करता एक चिकित्साकर्मी. (फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: भारत में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 60,963 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 23 लाख के पार हो गई.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,329,638 हो गए हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में 834 और लोगों की मौत हो जाने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 46,091 हो गई.

30 जुलाई से यह लगातार 14वां दिन है, जब संक्रमण के 50,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं.

मंत्रालय के अनुसार, देश में 1,639,599 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, यानी देश में संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 70.38 प्रतिशत हो गई है.

इसके अलावा देश में मृत्युदर कम होकर 1.98 प्रतिशत हो गई है.

देश में इस समय कोरोना वायरस से संक्रमित 643,948 लोगों, यानी अब तक संक्रमित पाए गए लोगों में से 27.64 प्रतिशत लोगों का इलाज चल रहा है.

भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख के पार हो गई थी.

आईसीएमआर के अनुसार, देश में 11 अगस्त तक कुल 26,015,297 नमूनों की जांच की गई, जिसमें से मंगलवार को 733,449 नमूनों की जांच की गई.

बीते 24 घंटे या एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो बीते 11 अगस्त को 53,601, 10 अगस्त को 62,064 और नौ अगस्त को 64,399 नए मामले सामने आए हैं, जो अब तक दर्ज सर्वाधिक आंकड़ा है.

इसके अलावा आठ अगस्त को 61,537, सात अगस्त को 62,538, छह अगस्त को 56,282, पांच अगस्त को 52,509, चार अगस्त को 52,050, तीन अगस्त को 52,972 मामले, दो अगस्त को 54,735, एक अगस्त 57,118, 31 जुलाई को 55,078, 30 जुलाई को 52,123 मामले सामने आए थे.

30 जुलाई को पहली बार नए मामलों की संख्या 24 घंटे के दौरान 50 हजार के पार हुई थी. 20 जुलाई को यह पहली बार 40 हजार के पार, 16 जुलाई को पहली बार 30 हजार के पार, 10 जुलाई को पहली बार 25 हजार (26,506) के पार, तीन जुलाई को पहली बार 20 हजार के पार, 21 जून को पहली बार 15 हजार के पार और 20 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 14 हजार के पार हुई थी.

एक दिन या 24 घंटे के दौरान मरने वालों संख्या की बात करें तो बीते 11 अगस्त को 871, 10 अगस्त को 1,007 लोगों की मौत हुई, जो दूसरा सर्वाधिक आंकड़ा है. 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच एक दिन या 24 घंटे में मौत का आंकड़ा 700 से लेकर 933 (आठ अगस्त का आंकड़ा) के बीच रहा है.

23 जुलाई को 1,129 लोगों की मौत हुई, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है. 22 जुलाई को 648, 21 जुलाई को 587, 20 जुलाई को 681 लोगों की मौत हुई. 19 जुलाई को 543, 18 जुलाई को 671 लोगों की मौत हुई थी. एक दिन पहले 17 जुलाई को ही मरने वालों की संख्या 687 पर पहुंच गई थी.

16 जुलाई को 606, 15 जुलाई को 582, 14 जुलाई को 553, 13 जुलाई को 500, 12 जुलाई को 551, 11 जुलाई को 519, 10 जुलाई को 475, नौ जुलाई को 487, आठ जुलाई को 482, सात जुलाई को 467, छह जुलाई को 425 और पांच जुलाई को 613 लोगों की मौत हुई थी.

चार जुलाई को यह संख्या 442, तीन जुलाई को 379, दो जुलाई को 434 और एक जुलाई को 507 थी.

11 जून से 30 जून के बीच मरने वालों की संख्या 300 से 500 के अंदर रही है. 22 जून को एक दिन में मरने वालों की संख्या पहली बार 400 से अधिक रही थी. और 11 जून को पहली बार मरने वालों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर गई थी.

अब देश में पिछले 24 घंटे में 834 लोगों की मौत हुई है. इनमें से महाराष्ट्र में 256, तमिलनाडु में 118, आंध्र प्रदेश में 87, कर्नाटक में 86, उत्तर प्रदेश में 56, पश्चिम बंगाल में 49, पंजाब में 32, गुजरात में 23, मध्य प्रदेश में 18, बिहार में 16, जम्मू कश्मीर में 12 और हरियाणा एवं राजस्थान में 11-11 लोगों की मौत हुई.

इसके अलावा ओडिशा में दस, तेलंगाना में नौ, दिल्ली में आठ, गोवा में छह, छत्तीसगढ़ और केरल में पांच- पांच, असम और झारखंड में चार-चार, पुदुचेरी और उत्तराखंड से दो-दो तथा अंडमान-निकोबार द्वीप, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और मणिपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से कुल 46,091 लोगों की मौत हुई है. इनमें से महाराष्ट्र में सबसे अधिक 18,306 लोगों की मौत हुई.

इसके बाद तमिलनाडु में 5,159, दिल्ली में 4,139, कर्नाटक में 3,398, गुजरात में 2,695, आंध्र प्रदेश में 2,203, उत्तर प्रदेश में 2,176, पश्चिम बंगाल में 2,149 और मध्य प्रदेश में 1,033 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.

मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 से अब तक राजस्थान में 811, तेलंगाना में 654, पंजाब में 636, हरियाणा में 500, जम्मू कश्मीर में 490, बिहार में 413, ओडिशा में 296, झारखंड में 192, असम में 155, उत्तराखंड में 136 और केरल में 120 लोगों की मौत हो गई है.

इसके अलावा, छत्तीसगढ़ में 104, पुदुचेरी में 91, गोवा में 86, त्रिपुरा में 43, चंडीगढ़ में 26, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 21, हिमाचल प्रदेश में 18, मणिपुर में 12, लद्दाख में नौ, नगालैंड में आठ, मेघालय में छह, अरुणाचल प्रदेश में तीन, दादरा-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो-दो और सिक्किम में एक मरीज की मौत हो चुकी है.

मंत्रालय ने बताया कि जिन संक्रमित लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक लोग किसी न किसी अन्य बीमारी से भी ग्रसित थे.

दुनियाभर में 2.03 करोड़ से ज़्यादा मामले, कुल 7.43 लाख से अधिक की मौत

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 20,388,408 हो गए हैं और अब तक 743,344 लोगों की जान जा चुकी है.

दुनियाभर में कोरोना से अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां संक्रमण के 5,150,590 मामले हैं. यहां मरने वालों की संख्या 164,545 हो चुकी है.

अमेरिका के बाद संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देश ब्राजील में संक्रमण के 3,109,630 मामले सामने आए हैं और मरने वालों की संख्या एक लाख का आंकड़ा पार कर 103,026 हो गई है.

संक्रमण के मामलों में भारत तीसरे स्थान पर है. भारत के बाद रूस चौथे स्थान पर है, जहां संक्रमण के 900,745 मामले हैं और 15,231 लोगों की जान जा चुकी है.

उसके बाद दक्षिण अफ्रीका संक्रमण से पांचवां सर्वाधिक प्रभावित देश है. यहां अब तक 566,109 मामले आए हैं और 10,751 लोगों की मौत दर्ज की जा चुकी है.

दक्षिण अफ्रीका के बाद मैक्सिको छठा प्रभावित देश है, जहां संक्रमण के 492,522 मामले हैं और 53,929 लोगों की जान गई है.

कोरोना संक्रमण के मामलों में सातवें स्थान पर पेरू हैं, जहां 489,680 मामले दर्ज हुए हैं जबकि 21,501 मौतें हुई हैं. संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित आठवें देश कोलंबिया में 410,453 मामले दर्ज हुए हैं जबकि 13,475 मौतें हुई हैं.

कोलंबिया के बाद चिली संक्रमण के मामलों में नौवें स्थान पर पहुंच गया है. यहां संक्रमण के 376,616 मामले दर्ज हुए हैं जबकि 10,178 मौतें हुई हैं.

चिली के बाद 10वें स्थान पर ईरान है. यहां संक्रमण के 333,699 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 18,988 लोगों की मौत हो चुकी है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv games bandarqq dominoqq