कोविड-19: देश में एक दिन में सर्वाधिक 69,874 मामले दर्ज, विश्व में मृतक संख्या आठ लाख के क़रीब

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 2,975,701 हो गए है और पिछले 24 घंटे में 945 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 55,794 हो गई है. विश्व में संक्रमण के कुल 2.29 करोड़ मामले सामने आ चुके हैं, जबकि अब तक 7.99 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है.

/
A healthcare worker wearing personal protective equipment (PPE) walks in an alley of a slum area during a check-up camp for the coronavirus disease (COVID-19) in Mumbai, India June 27, 2020. REUTERS/Francis Mascarenhas

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 2,975,701 हो गए है और पिछले 24 घंटे में 945 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 55,794 हो गई है. विश्व में संक्रमण के कुल 2.29 करोड़ मामले सामने आ चुके हैं, जबकि अब तक 7.99 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है.

A healthcare worker wearing personal protective equipment (PPE) walks in an alley of a slum area during a check-up camp for the coronavirus disease (COVID-19) in Mumbai, India June 27, 2020. REUTERS/Francis Mascarenhas
(फोटो: रॉयटर्स)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 69,874 नए मामले सामने आने से शनिवार को संक्रमण के मामले बढ़कर 2,975,701 हो गए. सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 945 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 55,794 हो गई है.

यह लगातार चौथा दिन है, जब देश में कोविड-19 के 60 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. इतना ही नहीं 30 जुलाई से यह लगातार 24वां दिन है, जब संक्रमण के मामले 50,000 से ज्यादा आए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार, 2,222,577 लोग संक्रमण मुक्त हो गए हैं. आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से मरीजों के ठीक होने की दर 74.69 प्रतिशत हो गई है वहीं मृत्यु दर घटकर 1.87 प्रतिशत हो गई है.

बीते 24 घंटे या एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो बीते 21 अगस्त को 68,898, 20 अगस्त को 69,652 नए मामले सामने आए, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा था. 19 अगस्त को 64,531, 18 अगस्त को 55,079, 17 अगस्त को 57,981, 16 अगस्त को 63,490, 15 अगस्त को 65,002, 14 अगस्त को 64,553, 13 अगस्त को 66,999 मामले सामने आए थे, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा था. 12 अगस्त को 60,963, 11 अगस्त को 53,601, 10 अगस्त को 62,064 और नौ अगस्त को 64,399 नए मामले सामने आए थे.

इसके अलावा आठ अगस्त को 61,537, सात अगस्त को 62,538, छह अगस्त को 56,282, पांच अगस्त को 52,509, चार अगस्त को 52,050, तीन अगस्त को 52,972 मामले, दो अगस्त को 54,735, एक अगस्त 57,118, 31 जुलाई को 55,078, 30 जुलाई को 52,123 मामले सामने आए थे.

30 जुलाई को पहली बार नए मामलों की संख्या 24 घंटे के दौरान 50 हजार के पार हुई थी. 20 जुलाई को यह पहली बार 40 हजार के पार, 16 जुलाई को पहली बार 30 हजार के पार, 10 जुलाई को पहली बार 25 हजार (26,506) के पार, तीन जुलाई को पहली बार 20 हजार के पार, 21 जून को पहली बार 15 हजार के पार और 20 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 14 हजार के पार हुई थी.

शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 697,330 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 23.43 प्रतिशत है.

भारत में सात अगस्त को संक्रमण के मामले 20 लाख के पार चले गए थे.

आईसीएमआर के वैज्ञानिक और मीडिया समन्वयक लोकेश शर्मा ने बताया कि 21 अगस्त तक कुल 34,491,073 नमूनों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 1,023,836 नमूनों की जांच केवल शुक्रवार को की गई. एक दिन में यह सार्वधिक जांच संख्या है.

बीते 24 घंटे में संक्रमण से हुई 945 मौतों में से महाराष्ट्र में 339, तमिलनाडु में 101, कर्नाटक में 93, आंध्र प्रदेश में 91, उत्तर प्रदेश में 64, पश्चिम बंगाल 55, पंजाब में 34, जम्मू कश्मीर में 15, गुजरात और मध्य प्रदेश में 14-14 लोगों की मौत हुई.

इसके अलावा दिल्ली में 13, केरल, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में 12-12, झारखंड में 11, ओडिशा में दस, गोवा में नौ, हरियाणा और तेलंगाना में सात-सात, असम, बिहार और पुदुचेरी में छह-छह, उत्तराखंड से पांच, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, मणिपुर में दो-दो जबकि अंडमान निकोबार द्वीप समूह, लद्दाख और त्रिपुरा में एक-एक लोग की मौत हुई है.

संक्रमण से अब तक हुई कुल 55,794 मौतों में से महाराष्ट्र में सबसे अधिक 21,698, इसके बाद तमिलनाडु में 6,340, कर्नाटक में 4,522, दिल्ली में 4,270, आंध्र प्रदेश में 3,092, गुजरात में 2,867, उत्तर प्रदेश में 2,797, पश्चिम बंगाल में 2,689 और मध्य प्रदेश में 1,185 लोगों की मौत हुई है.

पंजाब में संक्रमण से 991, राजस्थान में 933, तेलंगाना में 744, जम्मू कश्मीर में 593, हरियाणा में 585, बिहार में 498, ओडिशा में 390, झारखंड में 297, असम में 227, केरल में 203 और उत्तराखंड में 192 लोगों की मौत हुई.

छत्तीसगढ़ में 180 लोगों की, पुदुचेरी में 143, गोवा में 135, त्रिपुरा में 70, चंडीगढ़ में 33, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 32, हिमाचल प्रदेश में 25, मणिपुर में 20, लद्दाख में 19, नागालैंड में आठ, मेघालय में छह, अरुणाचल प्रदेश में पांच, सिक्किम में तीन और दादरा नगर हवेली और दमन और दीव में दो लोगों की मौत हुई.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मौत के कुल मामलों में से 70 प्रतिशत मामले ऐसे हैं जिनमें और भी बीमारियां थीं.

अब एक दिन या 24 घंटे के दौरान मरने वालों संख्या की बात करें तो बीते 21 अगस्त को 983, 20 अगस्त को 977 और 19 अगस्त को 1,092 मामले सामने आए थे, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है.

18 अगस्त को 876, 17 अगस्त को 941, 16 अगस्त को 944, 15 अगस्त को 996, 14 अगस्त को 1,007, 13 अगस्त को 942, 12 अगस्त को 834, 11 अगस्त को 871, 10 अगस्त को 1,007 लोगों की मौत हुई थी. 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच एक दिन या 24 घंटे में मौत का आंकड़ा 700 से लेकर 933 (आठ अगस्त का आंकड़ा) के बीच रहा है.

23 जुलाई को 1,129 लोगों की मौत हुई, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा था. 22 जुलाई को 648, 21 जुलाई को 587, 20 जुलाई को 681 लोगों की मौत हुई. 19 जुलाई को 543, 18 जुलाई को 671 लोगों की मौत हुई थी. एक दिन पहले 17 जुलाई को ही मरने वालों की संख्या 687 पर पहुंच गई थी.

16 जुलाई को 606, 15 जुलाई को 582, 14 जुलाई को 553, 13 जुलाई को 500, 12 जुलाई को 551, 11 जुलाई को 519, 10 जुलाई को 475, नौ जुलाई को 487, आठ जुलाई को 482, सात जुलाई को 467, छह जुलाई को 425 और पांच जुलाई को 613 लोगों की मौत हुई थी.

चार जुलाई को यह संख्या 442, तीन जुलाई को 379, दो जुलाई को 434 और एक जुलाई को 507 थी.

11 जून से 30 जून के बीच मरने वालों की संख्या 300 से 500 के अंदर रही है. 22 जून को एक दिन में मरने वालों की संख्या पहली बार 400 से अधिक रही थी. और 11 जून को पहली बार मरने वालों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर गई थी.

दुनियाभर में 2.29 करोड़ से ज़्यादा मामले, 7.99 लाख से अधिक की मौत

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 22,951,020 हो गए हैं और अब तक 799,300 लोगों की जान जा चुकी है.

दुनियाभर में कोरोना से अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां संक्रमण के अब तक 5,623,727 मामले सामने आए हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 175,406 हो चुकी है.

अमेरिका के बाद संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देश ब्राजील में संक्रमण के अब तक 3,532,330 मामले मिले हैं और 113,358 लोग दम तोड़ चुके हैं.

संक्रमण के मामलों में भारत तीसरे स्थान पर है. भारत के बाद रूस चौथे स्थान पर है, जहां संक्रमण के 944,671 मामले मिले हैं और 16,148 लोगों की जान जा चुकी है.

इसके बाद दक्षिण अफ्रीका संक्रमण से पांचवां सर्वाधिक प्रभावित देश है. यहां अब तक 603,338 मामले आए हैं, जबकि 12,843 मरीजों की मौत दर्ज की जा चुकी है.

दक्षिण अफ्रीका के बाद छठे सर्वाधिक प्रभावित देश पेरू में संक्रमण के 567,059 मामले हैं और 27,034 लोगों ने जान गंवा दी है.

पेरू के बाद सातवें प्रभावित देश मैक्सिको में 549,734 मामले दर्ज हुए हैं, जबकि 59,610 मौतें हुई हैं. संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित आठवें देश कोलंबिया में 522,138 मामले सामने आए हैं और 16,568 मौतें हुई हैं.

कोलंबिया के बाद नौवें सर्वाधिक प्रभावित देश चिली में संक्रमण के कुल 393,769 मामले हैं, वहीं मरने वालों का आंकड़ा 10,723 हो गया है.

चिली के बाद 10वें स्थान पर स्पेन में संक्रमण के 386,054 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 28,838 लोगों की यह महामारी जान ले चुकी है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25 bandarqq dominoqq pkv games slot depo 10k depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq slot77 pkv games bandarqq dominoqq slot bonus 100 slot depo 5k pkv games poker qq bandarqq dominoqq depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq