कोरोना वायरस: लगातार सातवें दिन 60 हज़ार से अधिक नए मामले दर्ज, कुल 58,390 लोगों की मौत

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 60,975 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,167,323 हो गई है. विश्व में संक्रमण के कुल मामले 2.36 करोड़ से ज़्यादा हो गए हैं, जबकि 8.13 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

/
Kolkata: A medic wearing a PPE conducts COVID-19 rapid antigen testing, in Kolkata, Monday, Aug. 10, 2020. (PTI Photo/Swapan Mahapatra)(PTI10-08-2020 000067B)Kolkata: A medic wearing a PPE conducts COVID-19 rapid antigen testing, in Kolkata, Monday, Aug. 10, 2020. (PTI Photo/Swapan Mahapatra)(PTI10-08-2020 000067B)

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 60,975 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,167,323 हो गई है. विश्व में संक्रमण के कुल मामले 2.36 करोड़ से ज़्यादा हो गए हैं, जबकि 8.13 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

Kolkata: A medic wearing a PPE conducts COVID-19 rapid antigen testing, in Kolkata, Monday, Aug. 10, 2020. (PTI Photo/Swapan Mahapatra)(PTI10-08-2020 000067B)Kolkata: A medic wearing a PPE conducts COVID-19 rapid antigen testing, in Kolkata, Monday, Aug. 10, 2020. (PTI Photo/Swapan Mahapatra)(PTI10-08-2020 000067B)
(फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: देश में लगातार सातवें दिन कोरोना वायरस के 60 हजार से अधिक नए मामले सामने दर्ज किए गए हैं. 30 जुलाई से यह लगातार 27वां दिन है, जब संक्रमण के मामले 50,000 से ज्यादा आए हैं.

एक दिन में 60,975 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,167,323 हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 848 संक्रमितों की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 58,390 हो गई है.

आंकड़ों के मुताबिक, देश में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,404,585 हो गई है जिससे ठीक होने की दर 75.92 प्रतिशत पर पहुंच गई है.

कोविड-19 से मृत्यु दर घटकर 1.84 प्रतिशत पर पहुंच गई है.

आंकड़ों में बताया गया कि देश में अब भी 704,348 लोगों का कोविड-19 के लिए इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 22.24 प्रतिशत है.

देश में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख के आंकड़े को पार कर गए थे.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक 24 अगस्त तक देश में कुल 36,827,520 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 925,383 नमूनों की जांच सोमवार को की गई.

पिछले 24 घंटों में जिन 848 लोगों की मौत हुई है, उनमें से 212 महाराष्ट्र से, 127 कर्नाटक से, 97 तमिलनाडु से, 86 आंध्र प्रदेश से, 61 उत्तर प्रदेश से, 57 पश्चिम बंगाल से, 43 पंजाब से, 18 झारखंड से, 17 मध्य प्रदेश से, 13-13 दिल्ली और गुजरात से, 12 राजस्थान से और 11 केरल से है.

वहीं असम, हरियाणा और ओडिशा में संक्रमण से 10 लोगों की, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में नौ-नौ लोगों की, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड में सात-सात, पुदुचेरी और त्रिपुरा में पांच-पांच गोवा में चार, बिहार में तीन, जबकि अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में दो-दो लोगों की इस बीमारी से मौत हो गई.

संक्रमण के कारण देश में हुई कुल 58,930 मौतों में सबसे अधिक 22,465 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई है. इसके बाद तमिलनाडु में 6,614, कर्नाटक में 4,810, दिल्ली में 4,313, आंध्र प्रदेश में 3,368, उत्तर प्रदेश में 2,987, गुजरात में 2,908, पश्चिम बंगाल में 2,851

और मध्य प्रदेश में 1,246 लोगों ने कोविड-19 से दम तोड़ा है.

कोविड-19 के चलते पंजाब में अब तक 1,129 लोगों की मौत हुई, राजस्थान में 967, तेलंगाना में 770, जम्मू कश्मीर में 624, हरियाणा में 613, बिहार में 514, ओडिशा में 419, झारखंड में 330, असम में 252, केरल में 234 और उत्तराखंड में 207 लोगों की मौत हुई है.

वही, छत्तीसगढ़ में 206, पुदुचेरी में 164, गोवा में 148, त्रिपुरा में 78, चंडीगढ़ में 37, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में 35, हिमाचल प्रदेश में 29, लद्दाख में 23, मणिपुर में 22, नगालैंड में नौ, मेघालय में आठ, अरुणाचल प्रदेश में पांच, सिक्किम में तीन और दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव में दो लोगों की मौत हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि 70 प्रतिशत से अधिक मौतें अन्य गंभीर बीमारियों के चलते हुई हैं.

बीते 24 घंटे या एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो बीते 24 अगस्त को 61,408, 23 अगस्त को 69,239 और 22 अगस्त को 69,874 नए मामले सामने आए थे, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है.

21 अगस्त को 68,898, 20 अगस्त को 69,652, 19 अगस्त को 64,531, 18 अगस्त को 55,079, 17 अगस्त को 57,981, 16 अगस्त को 63,490, 15 अगस्त को 65,002, 14 अगस्त को 64,553, 13 अगस्त को 66,999 मामले सामने आए थे, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा था. 12 अगस्त को 60,963, 11 अगस्त को 53,601, 10 अगस्त को 62,064 और नौ अगस्त को 64,399 नए मामले सामने आए थे.

इसके अलावा आठ अगस्त को 61,537, सात अगस्त को 62,538, छह अगस्त को 56,282, पांच अगस्त को 52,509, चार अगस्त को 52,050, तीन अगस्त को 52,972 मामले, दो अगस्त को 54,735, एक अगस्त 57,118, 31 जुलाई को 55,078, 30 जुलाई को 52,123 मामले सामने आए थे.

30 जुलाई को पहली बार नए मामलों की संख्या 24 घंटे के दौरान 50 हजार के पार हुई थी. 20 जुलाई को यह पहली बार 40 हजार के पार, 16 जुलाई को पहली बार 30 हजार के पार, 10 जुलाई को पहली बार 25 हजार (26,506) के पार, तीन जुलाई को पहली बार 20 हजार के पार, 21 जून को पहली बार 15 हजार के पार और 20 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 14 हजार के पार हुई थी.

अब एक दिन या 24 घंटे के दौरान मरने वालों संख्या की बात करें तो बीते 24 अगस्त को 836, 23 अगस्त को 912, 22 अगस्त को 945, 21 अगस्त को 983, 20 अगस्त को 977 और 19 अगस्त को 1,092 मामले सामने आए थे, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है.

18 अगस्त को 876, 17 अगस्त को 941, 16 अगस्त को 944, 15 अगस्त को 996, 14 अगस्त को 1,007, 13 अगस्त को 942, 12 अगस्त को 834, 11 अगस्त को 871, 10 अगस्त को 1,007 लोगों की मौत हुई थी. 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच एक दिन या 24 घंटे में मौत का आंकड़ा 700 से लेकर 933 (आठ अगस्त का आंकड़ा) के बीच रहा है.

23 जुलाई को 1,129 लोगों की मौत हुई, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा था. 22 जुलाई को 648, 21 जुलाई को 587, 20 जुलाई को 681 लोगों की मौत हुई. 19 जुलाई को 543, 18 जुलाई को 671 लोगों की मौत हुई थी. एक दिन पहले 17 जुलाई को ही मरने वालों की संख्या 687 पर पहुंच गई थी.

16 जुलाई को 606, 15 जुलाई को 582, 14 जुलाई को 553, 13 जुलाई को 500, 12 जुलाई को 551, 11 जुलाई को 519, 10 जुलाई को 475, नौ जुलाई को 487, आठ जुलाई को 482, सात जुलाई को 467, छह जुलाई को 425 और पांच जुलाई को 613 लोगों की मौत हुई थी.

चार जुलाई को यह संख्या 442, तीन जुलाई को 379, दो जुलाई को 434 और एक जुलाई को 507 थी.

11 जून से 30 जून के बीच मरने वालों की संख्या 300 से 500 के अंदर रही है. 22 जून को एक दिन में मरने वालों की संख्या पहली बार 400 से अधिक रही थी. और 11 जून को पहली बार मरने वालों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर गई थी.

दुनियाभर में 2.36 करोड़ से ज़्यादा मामले, 8.13 लाख से अधिक की मौत

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 23,676,599 हो गए हैं और अब तक 813,789 लोगों की जान जा चुकी है.

दुनियाभर में कोरोना से अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां संक्रमण के अब तक 5,741,088 मामले सामने आए हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 177,284 हो चुकी है.

अमेरिका के बाद संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देश ब्राजील में संक्रमण के अब तक 3,622,861 मामले मिले हैं और 114,744 लोग दम तोड़ चुके हैं.

संक्रमण के मामलों में भारत तीसरे स्थान पर है. भारत के बाद रूस चौथे स्थान पर है, जहां संक्रमण के 963,655 मामले मिले हैं और 16,524 लोगों की जान जा चुकी है.

इसके बाद दक्षिण अफ्रीका संक्रमण से पांचवां सर्वाधिक प्रभावित देश है. यहां अब तक 611,450 मामले आए हैं, जबकि 13,159 मरीजों की मौत दर्ज की जा चुकी है.

दक्षिण अफ्रीका के बाद छठे सर्वाधिक प्रभावित देश पेरू में संक्रमण के 600,438 मामले हैं और 27,813 लोगों ने जान गंवा दी है.

पेरू के बाद सातवें प्रभावित देश मैक्सिको में 563,705 मामले दर्ज हुए हैं, जबकि 60,800 मौतें हुई हैं. संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित आठवें देश कोलंबिया में 551,688 मामले सामने आए हैं और 17,612 मौतें हुई हैं.

कोलंबिया के बाद नौवें सर्वाधिक प्रभावित देश चिली में संक्रमण के कुल 399,568 मामले हैं, वहीं मरने वालों का आंकड़ा 10,916 हो गया है.

चिली के बाद 10वें स्थान पर स्पेन में संक्रमण के 405,436 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 28,872 लोगों की यह महामारी जान ले चुकी है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25 bandarqq dominoqq pkv games slot depo 10k depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq slot77 pkv games bandarqq dominoqq slot bonus 100 slot depo 5k pkv games poker qq bandarqq dominoqq depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq