कोरोना वायरस: पहली बार नए मामलों की संख्या 80 हज़ार के पार, 24 घंटे में 83,883 मामले आए

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 38 लाख के पार हो गई है, जबकि अब तक 67,376 लोगों की मौत हुई है. विश्व में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2.6 करोड़ से अधिक हो गई है और 8.63 लाख लोग दम तोड़ चुके हैं.

/
New Delhi: Handsfree thermal screening device installed at Rajiv Chowk station as part of preparations ahead of the resumption of Delhi Metro services from Sept. 7 with restrictions, in New Delhi, Thursday, Sept. 3, 2020. (PTI Photo/Ravi Choudhary)(PTI03-09-2020 000049B)

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 38 लाख के पार हो गई है, जबकि अब तक 67,376 लोगों की मौत हुई है. विश्व में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2.6 करोड़ से अधिक हो गई है और 8.63 लाख लोग दम तोड़ चुके हैं.

New Delhi: Handsfree thermal screening device installed at Rajiv Chowk station as part of preparations ahead of the resumption of Delhi Metro services from Sept. 7 with restrictions, in New Delhi, Thursday, Sept. 3, 2020. (PTI Photo/Ravi Choudhary)(PTI03-09-2020 000049B)
दिल्ली में मेट्रो ट्रेन सेवा सात सितंबर ने शुरू हो रही है. इसे देखते हुए राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर कोरोना वायरस के मद्देनजर हैंड्सफ्री थर्मल स्कैनिंग डिवाइस लगाए गए हैं. (फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के नए मामले पहली बार 80 हजार का आंकड़ा पार कर गए. भारत में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 83,883 नए मामले सामने आने के बाद बृहस्पतिवार को देश में संक्रमण की कुल संख्या 38 लाख को पार कर गई.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 3,853,406 हो गए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 1,043 लोगों की मौत के बाद इस महामारी का शिकार हुए लोगों की संख्या बढ़कर 67,376 हो गई.

बीते एक सिंतबर को 24 घंटे में 69 हजार से अधिक मामले सामने आए थे. इससे पहले बीते दो दिनों तक लगातार 78 हजार से अधिक नए मामले दर्ज किए गए थे और बीते पांच दिनों में इनकी संख्या 75 हजार से अधिक रही थी.

इसके अलावा यह लगातार 14वां दिन है, जब कोरोना वायरस के 60 हजार से अधिक नए मामले और 30 जुलाई से यह लगातार 33वां दिन है, जब संक्रमण के 50,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.

आंकड़ों पर गौर करें तो अगर भारत में संक्रमण के मामले इसी तरह से बढ़ते रहे तो वो जल्दी ही दूसरे सर्वाधिक प्रभावित देश ब्राजील को पीछे कर देगा. ब्राजील में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 40 लाख के करीब पहुंच चुकी है.

बीते 24 घंटे या एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो बीते दो सितंबर को 78,357, एक सितंबर को 69,921, 31 अगस्त को 78,512 और 30 अगस्त को 78,761 मामले सामने आए थे, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है. 29 अगस्त को 76,472, 28 अगस्त को 77,266, 27 अगस्त को 75,760, 26 अगस्त को 67,151, 25 अगस्त को 60,975, 24 अगस्त को 61,408, 23 अगस्त को 69,239 और 22 अगस्त को 69,874 नए मामले सामने आए थे.

30 जुलाई से 22 अगस्त के बीच 24 घंटे या एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की संख्या 52 हजार (52,123) से लेकर करीब 70 हजार (69,874) के बीच रही थी.

सात अगस्त को पहली बार नए मामलों की संख्या 60 हजार (62,538) के पार हुई थी. 30 जुलाई को पहली बार 50 हजार के पार, 20 जुलाई को यह पहली बार 40 हजार के पार, 16 जुलाई को पहली बार 30 हजार के पार, 10 जुलाई को पहली बार 25 हजार (26,506) के पार, तीन जुलाई को पहली बार 20 हजार के पार, 21 जून को पहली बार 15 हजार के पार और 20 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 14 हजार के पार हुई थी.

अब एक दिन या 24 घंटे के दौरान मरने वालों संख्या की बात करें तो बीते दो सितंबर को 1,045, एक सितंबर को 819, 31 अगस्त को 971, 30 अगस्त को 948, 29 अगस्त को 1,021, 28 अगस्त को 1,057, 27 अगस्त को 1,023, 26 अगस्त को 1,059, 25 अगस्त को 848, 24 अगस्त को 836, 23 अगस्त को 912, 22 अगस्त को 945, 21 अगस्त को 983, 20 अगस्त को 977 और 19 अगस्त को 1,092 मामले सामने आए थे, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है.

18 अगस्त को 876, 17 अगस्त को 941, 16 अगस्त को 944, 15 अगस्त को 996, 14 अगस्त को 1,007, 13 अगस्त को 942, 12 अगस्त को 834, 11 अगस्त को 871, 10 अगस्त को 1,007 लोगों की मौत हुई थी.

24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच एक दिन या 24 घंटे में मौत का आंकड़ा 700 से लेकर 933 (आठ अगस्त का आंकड़ा) के बीच रहा है. एक जुलाई से 23 जुलाई के बीच यह आंकड़ा 507 से 1,129 के बीच रहा.

11 जून से 30 जून के बीच मरने वालों की संख्या 300 से 500 के अंदर रही है. 22 जून को एक दिन में मरने वालों की संख्या पहली बार 400 से अधिक रही थी. और 11 जून को पहली बार मरने वालों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर गई थी.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि अब तक 2,970,492 मरीजों के ठीक होने से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 77 प्रतिशत के पार पहुंच गई.

मंत्रालयने बताया कि कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 77.09 प्रतिशत हो गई है और मृत्यु दर गिरकर 1.75 प्रतिशत हो गई.

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 815,538 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 21.16 प्रतिशत है.

देश में सात अगस्त को कोविड-19 के मामले 20 लाख के पार चले गए थे, जबकि 23 अगस्त को 30 लाख का आंकड़ा पार किया था.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार के अनुसार देश में दो सितंबर तक कुल 45,509,380 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से 1,172,179 नमूनों की जांच बुधवार को ही की गई.

आंकड़ो के अनुसार, पिछले 24 घंटे में जिल 1,043 लोगों की मौत हुई, उनमें से सबसे अधिक 292 लोग महाराष्ट्र के थे. इसके अलावा कर्नाटक के 113, पंजाब के 106, तमिलनाडु के 98, उत्तर प्रदेश के 74, आंध्र प्रदेश के 72, पश्चिम बंगाल के 56 लोग थे.

मध्य प्रदेश के 27, बिहार के 25, दिल्ली के 19, हरियाणा तथा जम्मू कश्मीर के 15-15, पुदुचेरी के 13, छत्तीसगढ़, गुजरात तथा राजस्थान के 12-12, ओडिशा तथा उत्तराखंड के 11-11, गोवा, झारखंड तथा तेलंगाना के 10-10, असम तथा त्रिपुरा के आठ-आठ, केरल के सात, हिमाचल प्रदेश के तीन, चंडीगढ़ के दो और अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह तथा मेघालय के एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

मंत्रालय ने बताया कि अब तक देश में कोविड-19 से हुई कुल 67,376 मौतों में सबसे अधिक महराष्ट्र में 25,195 लोगों की जान गई है. इसके अलावा तमिलनाडु में 7,516, कर्नाटक में 5,950, दिल्ली में 4,481 लोगों की जान गई है.

आंध्र प्रदेश में 4,125, उत्तर प्रदेश में 3,616, पश्चिम बंगाल में 3,339, गुजरात में 3,046 , पंजाब में 1,618 और मध्य प्रदेश में 1,453 लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण से हुई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान में 1,081, तेलंगाना में 856 , जम्मू कश्मीर में 732, हरियाणा में, 721, बिहार में 646, ओडिशा में 514, झारखंड में 438, असम में 323, केरल में 305, छतीसगढ़ में 299, उत्तराखंड में 291, पुदुचेरी में 253, गोवा में 204 और त्रिपुरा में 126 लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से हुई.

वहीं चंडीगढ़ में 59, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में 47, हिमाचल प्रदेश में 43, लद्दाख में 35, मणिपुर में 29, मेघालय में 13, नगालैंड में नौ, अरुणाचल प्रदेश में सात, सिक्किम में चार, दादरा एवं नगर हवेली एवं दमन-दीव में दो मरीजों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण से मरने वाले 70 प्रतिशत से अधिक लोगों को पहले से भी कोई बीमारी थी.

दुनियाभर में मामले 2.6 करोड़ से ज्यादा, 8.63 लाख से अधिक की मौत

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 26,048,163 हो गए हैं और अब तक 863,128 लोगों की जान जा चुकी है.

दुनियाभर में कोरोना से अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां संक्रमण के अब तक 6,114,769 मामले सामने आए हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 185,747 हो चुकी है.

अमेरिका के बाद संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देश ब्राजील में संक्रमण के अब तक 3,997,865 मामले मिले हैं और 123,780 लोग दम तोड़ चुके हैं.

संक्रमण के मामलों में भारत तीसरे स्थान पर है. भारत के बाद रूस चौथे स्थान पर है, जहां संक्रमण के 1,006,923 मामले मिले हैं और 17,479 लोगों की जान जा चुकी है.

रूस के बाद संक्रमण से पांचवें सर्वाधिक प्रभावित देश पेरू में अब तक 657,129 मामले (बुधवार तक) आए हैं, जबकि 29,068 मरीजों की मौत दर्ज की जा चुकी है.

पेरू के बाद दक्षिण अफ्रीका को पछाड़कर कोलंबिया छठा सर्वाधिक प्रभावित देश बन गया है. यहां संक्रमण के 633,321 मामले हैं और 20,345 लोगों ने जान गंवा दी है.

संक्रमण से सातवें प्रभावित देश दक्षिण अफ्रीका में 630,595 मामले दर्ज हुए हैं, जबकि 14,389 मौतें हुई हैं. दक्षिण अफ्रीका के बाद संक्रमण से आठवें सर्वाधिक प्रभावित देश मैक्सिको में 610,957 मामले सामने आए हैं और 65,816 मौतें हुई हैं.

मैक्सिको के बाद नौवें सर्वाधिक प्रभावित स्पेन में संक्रमण के कुल 479,554 मामले हैं, वहीं मरने वालों का आंकड़ा 29,194 हो गया है.

स्पेन के बाद 10वें सर्वाधिक प्रभावित देश अर्जेंटीना में संक्रमण के 439,172 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 9,118 लोगों की यह महामारी जान ले चुकी है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25 bandarqq dominoqq pkv games slot depo 10k depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq slot77 pkv games bandarqq dominoqq slot bonus 100 slot depo 5k pkv games poker qq bandarqq dominoqq depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq