पंद्रह दिन के भीतर अभिनेता दिलीप कुमार के कोरोना संक्रमित दो भाइयों का निधन

अभिनेता दिलीप कुमार के दो भाइयों एहसान ख़ान और असलम ख़ान को सांस लेने में तकलीफ़ के बाद 15 अगस्त को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके कोरोना संक्रमित होने का पता चला था. बीते 21 अगस्त को असलम ख़ान का निधन हो गया था.

Srinagar: A doctor collects samples for immunoglobulin (Ig) blood test against coronavirus disease, at Barzulla Bone and Joint Hospital in Srinagar, Monday, June 15, 2020. Authorities organised testing among health care workers as positive cases and deaths increase day-by-day in the Jammu and Kashmir. (PTI Photo/S. Irfan)(PTI15-06-2020_000102B)

अभिनेता दिलीप कुमार के दो भाइयों एहसान ख़ान और असलम ख़ान को सांस लेने में तकलीफ़ के बाद 15 अगस्त को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके कोरोना संक्रमित होने का पता चला था. बीते 21 अगस्त को असलम ख़ान का निधन हो गया था.

Srinagar: A doctor collects samples for immunoglobulin (Ig) blood test against coronavirus disease, at Barzulla Bone and Joint Hospital in Srinagar, Monday, June 15, 2020. Authorities organised testing among health care workers as positive cases and deaths increase day-by-day in the Jammu and Kashmir. (PTI Photo/S. Irfan)(PTI15-06-2020_000102B)
(प्रतीकात्मक फोटो: पीटीआई)

मुंबई: मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार के छोटे भाई एहसान खान का बुधवार रात तकरीबन 11 बजे निधन हो गया है. वह 90 वर्ष के थे. पिछले महीने ही उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.

अभिनेता के पारिवारिक मित्र फैसल फारूकी ने यह जानकारी दी.

15 दिन के भीतर यह उनके दूसरे भाई हैं, जिनका निधन कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से हुआ है.

दिलीप कुमार के दो भाइयों एहसान खान और असलम खान को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद 15 अगस्त को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.

बीते 21 अगस्त को 88 वर्षीय असलम खान का निधन हो गया था. असलम दिलीप कुमार के सबसे छोटे भाई थे.

दोनों भाइयों का इलाज कर रहे डॉ. जलील पारकर ने बताया कि एहसान खान का कोरोना वायरस के कारण बुधवार देर रात निधन हो गया.

फारूकी ने दिलीप कुमार के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस खबर की पुष्टि की.

https://twitter.com/TheDilipKumar/status/1301361028974870530

उन्होंने ट्वीट किया, ‘दिलीप साहब के छोटे भाई एहसान खान का कुछ घंटे पहले निधन हो गया. इससे पहले असलम का भी निधन हो गया था. हम भगवान के बंदे हैं और लौटकर उन्हीं के पास ही जाते हैं. उनके लिए प्रार्थना करें.’

मार्च में दिलीप कुमार (97) ने अपने स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए कहा था कि कोरोना वायरस के मद्देनजर वह और उनकी पत्नी सायरा बानो (75) क्वारंटीन रह रहे हैं.

महाराष्ट्र में बुधवार तक कोरोना वायरस के 825,739 मामले सामने आए थे और 25,195 लोगों की इससे मौत हुई है.

pkv games bandarqq dominoqq