कोरोना वायरस: रिकॉर्ड 86,432 नए मामले दर्ज, संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 40 लाख के पार

भारत में मात्र 13 दिन में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 30 लाख से 40 लाख के पार हो गई है. अब तक 69,561 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत और दूसरे सर्वाधिक प्रभावित देश ब्राज़ील में संक्रमण के कुल मामलों का अंतर अब सिर्फ़ 68,622 रह गया है. विश्व में अब तक 2.66 करोड़ से ज़्यादा मामले दर्ज ​हुए हैं और 8.75 लाख से अधिक की मौत हो चुकी है.

/
Vijayawada: A corporation worker carries out fumigation work as part of preventive measures against the mosquito-borne diseases, during the monsoon season in Vijayawada, Sunday, July 12, 2020. (PTI Photo) (PTI12-07-2020 000032B)

भारत में मात्र 13 दिन में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 30 लाख से 40 लाख के पार हो गई है. अब तक 69,561 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत और दूसरे सर्वाधिक प्रभावित देश ब्राज़ील में संक्रमण के कुल मामलों का अंतर अब सिर्फ़ 68,622 रह गया है. विश्व में अब तक 2.66 करोड़ से ज़्यादा मामले दर्ज हुए हैं और 8.75 लाख से अधिक की मौत हो चुकी है.

Vijayawada: A corporation worker carries out fumigation work as part of preventive measures against the mosquito-borne diseases, during the monsoon season in Vijayawada, Sunday, July 12, 2020. (PTI Photo) (PTI12-07-2020 000032B)
(फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: भारत में मात्र 13 दिन के भीतर कोविड-19 के मरीजों की संख्या 30 लाख से बढ़कर 40 लाख के पार पहुंच गई. बीते 24 घंटों के दौरान रिकॉर्ड 86,432 नए मामले सामने आए, जिससे कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 40,23,179 हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1,089 मरीजों की मौत हुई है, जिन्हें मिलाकर अब तक देश में कुल 69,561 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

यह लगातार तीसरा दिन है, जब संक्रमण के नए मामलों की संख्या 80 हजार से अधिक दर्ज किए गए हैं. इतना ही नहीं यह लगातार 16वां दिन है, जब कोरोना वायरस के 60 हजार से अधिक नए मामले और 30 जुलाई से यह लगातार 35वां दिन है, जब संक्रमण के 50,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.

आंकड़ों पर गौर करें तो अगर भारत में संक्रमण के मामले इसी तरह से बढ़ते रहे तो वो जल्दी ही दूसरे सर्वाधिक प्रभावित देश ब्राजील को पीछे कर देगा. ब्राजील में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,091,801 है. दोनों देशों के बीच संक्रमण के मामलों का अंतर सिर्फ 68,622 है.

आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 10 लाख से 20 लाख तक पहुंचने में 21 दिनों का समय लगा था, जबकि 20 से 30 लाख की संख्या होने में 16 और दिन लगे. हालांकि 30 लाख से 40 लाख तक पहुंचने में मात्र 13 दिनों का समय लगा है.

मंत्रालय के मुताबिक, कोविड-19 मरीजों की संख्या एक लाख तक पहुंचने में 110 दिन लगे थे, जबकि संक्रमण के कुल मामलों की संख्या एक लाख से 10 लाख तक पहुंचने में 59 दिन लगे.

बीते 24 घंटे या एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो बीते चार सितंबर को 83,341, तीन सितंबर को 83,883 नए मामले दर्ज किए गए थे, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या थी. दो सितंबर को 78,357, एक सितंबर को 69,921, 31 अगस्त को 78,512 और 30 अगस्त को 78,761, 29 अगस्त को 76,472 नए मामले सामने आए थे.

28 अगस्त को पहली बार संक्रमण के नए मामलों की संख्या 70 हजार (75,760) के पार हुई थी. सात अगस्त को पहली बार नए मामलों की संख्या 60 हजार (62,538) के पार हुई थी. 30 जुलाई को पहली बार 50 हजार के पार, 20 जुलाई को यह पहली बार 40 हजार के पार, 16 जुलाई को पहली बार 30 हजार के पार, 10 जुलाई को पहली बार 25 हजार (26,506) के पार, तीन जुलाई को पहली बार 20 हजार के पार, 21 जून को पहली बार 15 हजार के पार और 20 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 14 हजार के पार हुई थी.

अब एक दिन या 24 घंटे के दौरान मरने वालों संख्या की बात करें तो बीते  चार सितंबर को 1,096 लोगों की मौत हुई, जो अब तक सर्वाधिक संख्या है.

तीन सितंबर को 1,043, दो सितंबर को 1,045, एक सितंबर को 819, 31 अगस्त को 971, 30 अगस्त को 948, 29 अगस्त को 1,021, 28 अगस्त को 1,057, 27 अगस्त को 1,023, 26 अगस्त को 1,059, 25 अगस्त को 848, 24 अगस्त को 836, 23 अगस्त को 912, 22 अगस्त को 945, 21 अगस्त को 983, 20 अगस्त को 977 और 19 अगस्त को 1,092 मामले सामने आए थे.

18 अगस्त को 876, 17 अगस्त को 941, 16 अगस्त को 944, 15 अगस्त को 996, 14 अगस्त को 1,007, 13 अगस्त को 942, 12 अगस्त को 834, 11 अगस्त को 871, 10 अगस्त को 1,007 लोगों की मौत हुई थी.

24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच एक दिन या 24 घंटे में मौत का आंकड़ा 700 से लेकर 933 (आठ अगस्त का आंकड़ा) के बीच रहा है. एक जुलाई से 23 जुलाई के बीच यह आंकड़ा 507 से 1,129 के बीच रहा.

11 जून से 30 जून के बीच मरने वालों की संख्या 300 से 500 के अंदर रही है. 22 जून को एक दिन में मरने वालों की संख्या पहली बार 400 से अधिक रही थी. और 11 जून को पहली बार मरने वालों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर गई थी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, शनिवार तक 3,107,223 मरीज ठीक हुए हैं, जिसके साथ कोविड-19 मरीजों की ठीक होने की दर बढ़कर 77.23 प्रतिशत हो गई है.

आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 से मरने वालों की दर में और गिरावट आई है और अब यह 1.73 प्रतिशत रह गई है.

आंकड़ों के मुताबिक, इस समय देश में कोविड-19 के 846,395 मरीज का इलाज चल रहा है, जो कुल संक्रमितों की संख्या का 21.04 प्रतिशत है.

उल्लेखनीय है कि सात अगस्त को भारत में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 20 लाख के पार चली गई थी जबकि 23 अगस्त को यह संख्या 30 लाख को पार कर गई.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक चार सितंबर तक देश में कुल 47,738,491 नमूनों की जांच गई है, जिनमें से 1,059,346 नमूनों की जांच अकेले शुक्रवार को की गई.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में जिन 1,089 मरीजों की मौत हुई है, उनमें महाराष्ट्र के 378, कर्नाटक के 116, तमिलनाडु के 79, आंध्र प्रदेश के 76, उत्तर प्रदेश के 71 लोग शामिल हैं.

पश्चिम बंगाल के इनमें 58, पंजाब के 49, मध्य प्रदेश के 30, बिहार के 29, छत्तीसगढ़ के 22, पुदुचेरी के 20, हरियाणा के 19, असम के 15, गुजरात के 14 और दिल्ली तथा राजस्थान के 13-13 संक्रमित शामिल हैं.

इसके अलावा जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड में 12-12, केरल और तेलंगाना में 11-11, ओडिशा में नौ, गोवा में आठ, त्रिपुरा में सात, चंडीगढ़ में पांच, झारखंड और मणिपुर से तीन-तीन, हिमाचल प्रदेश में दो, वहीं अंडमान निकोबार, मेघालय, सिक्किम, नगालैंड में एक-एक मरीज की मौत हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक कोविड-19 से देश में 69,561 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र में सर्वाधिक 25,964, तमिलनाडु में 7,687, कर्नाटक में 6,170, दिल्ली में 4,513, आंध्र प्रदेश में 4,276, उत्तर प्रदेश में 3,762, पश्चिम बंगाल 3,452, गुजरात में 3,076 और पंजाब में 1,739 लोगों की मौत हुई है.

मंत्रालय ने बताया कि अब तक मध्य प्रदेश में 1,513, राजस्थान में 1,108, तेलंगाना में 877, हरियाणा में 759, जम्मू कश्मीर में 755, बिहार में 701, ओडिशा में 531, झारखंड में 447, असम में 345, छत्तीसगढ़ में 337, केरल में 326 और उत्तराखंड में 312 लोगों की मौत हुई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पुदुचेरी में 280, गोवा में 220, त्रिपुरा में 136, चंडीगढ़ में 68, हिमाचल प्रदेश में 50, अंडमान-निकोबार में 49, लद्दाख-मणिपुर में 35-35, मेघालय में 14, नगालैंड में 10, अरुणाचल प्रदेश में सात, सिक्किम में पांच और दादरा और नगर एवं दमन दीव में दो की मौत हुई.

स्वाथ्य मंत्रालय ने बताया कि 70 प्रतिशत मौत के मामलों में अन्य गंभीर बीमारियों की वजह रही.

दुनियाभर में मामले 2.66 करोड़ से ज्यादा, 8.75 लाख से अधिक की मौत

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 26,638,387 हो गए हैं और अब तक 875,031 लोगों की जान जा चुकी है.

दुनियाभर में कोरोना से अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां संक्रमण के अब तक 6,202,063 मामले सामने आए हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 187,768 हो चुकी है.

अमेरिका के बाद संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देश ब्राजील में संक्रमण के अब तक 4,091,801 मामले मिले हैं और 125,502 लोग दम तोड़ चुके हैं.

संक्रमण के मामलों में भारत तीसरे स्थान पर है. भारत के बाद रूस चौथे स्थान पर है, जहां संक्रमण के 1,017,131 मामले मिले हैं और 17,707 लोगों की जान जा चुकी है.

रूस के बाद संक्रमण से पांचवें सर्वाधिक प्रभावित देश पेरू में अब तक 676,848 मामले आए हैं, जबकि 29,554 मरीजों की मौत दर्ज की जा चुकी है.

पेरू के बाद छठे सर्वाधिक प्रभावित देश कोलंबिया में संक्रमण के 650,055 मामले हैं और 20,886 लोगों ने जान गंवा दी है.

संक्रमण से सातवें प्रभावित देश दक्षिण अफ्रीका में 635,078 मामले दर्ज हुए हैं, जबकि 14,678 मौतें हुई हैं. दक्षिण अफ्रीका के बाद संक्रमण से आठवें सर्वाधिक प्रभावित देश मैक्सिको में 623,090 मामले सामने आए हैं और 66,851 मौतें हुई हैं.

मैक्सिको के बाद नौवें सर्वाधिक प्रभावित देश स्पेन में संक्रमण के कुल 498,989 मामले हैं, वहीं मरने वालों का आंकड़ा 29,418 हो गया है.

स्पेन के बाद 10वें सर्वाधिक प्रभावित देश अर्जेंटीना में संक्रमण के 461,882 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 9,623 लोगों की यह महामारी जान ले चुकी है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25 bandarqq dominoqq pkv games slot depo 10k depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq slot77 pkv games bandarqq dominoqq slot bonus 100 slot depo 5k pkv games poker qq bandarqq dominoqq depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq