तेलुगू रंगमंच और फिल्म अभिनेता जय प्रकाश रेड्डी का निधन

जय प्रकाश रेड्डी को तेलुगू फिल्मों में निभाए गए उनके हास्य और विलेन के किरदारों के लिए जाना जाता है. आंध्र प्रदेश के गुंटूर स्थित उनके घर पर हृदय गति रुकने की वजह से उनका निधन हुआ. वह 74 वर्ष के थे.

/
जय प्रकाश रेड्डी. (फोटो साभार: ट्विटर)

जय प्रकाश रेड्डी को तेलुगू फिल्मों में निभाए गए उनके हास्य और विलेन के किरदारों के लिए जाना जाता है. आंध्र प्रदेश के गुंटूर स्थित उनके घर पर हृदय गति रुकने की वजह से उनका निधन हुआ. वह 74 वर्ष के थे.

जय प्रकाश रेड्डी. (फोटो साभार: ट्विटर)
जय प्रकाश रेड्डी. (फोटो साभार: ट्विटर)

नई दिल्ली: तेलुगू रंगमंच और फिल्मों के जाने-माने अभिनेता जय प्रकाश रेड्डी का मंगलवार को निधन हो गया. वह 74 वर्ष के थे. जय प्रकाश को तेलुगू फिल्मों में निभाए गए उनके कॉमेडी और विलेन के किरदारों के लिए जाना जाता है.

आंध्र प्रदेश के गुंटूर स्थित उनके घर पर मंगलवार को हृदय गति रुकने (कार्डियक अरेस्ट) की वजह से उनका निधन हुआ.

उन्हें ‘जेपी’ के नाम से जाना जाता था. उनका जन्म 10 अक्टूबर 1946 को मद्रास प्रेसिडेंसी के सिरवेल (अब आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में स्थित) में हुआ था.

उनके परिवार में पत्नी और एक बेटा है. पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि वह मंगलवार सुबह स्नानगृह में अचेत होकर गिर पड़े और उनका निधन हो गया.

रेड्डी जेपी नाम से लोकप्रिय हैं. अभिनय की दुनिया में आने से पहले वह एक स्कूल में अध्यापक थे.

अभिनय के प्रति उनका जुनून उन्हें रंगमंच की ओर ले गया और उन्होंने अनगिनत नाटकों में अलग-अलग किरदार निभाए.

इसके बाद तेलुगू फिल्म जगत का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया और कई फिल्मों में उन्होंने बेहतरीन भूमिकाएं अदा कीं.

चाहे विलेन का किरदार हो या कॉमेडियन की भूमिका, रेड्डी ने हर चरित्र में सहजता से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया. विलेन की भूमिका निभाने के दौरान तेलुगू भाषा के रायलसीमा लहजे की वजह से उन्हें अनूठी पहचान मिली.

रेड्डी ने 100 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया. इस दौरान उन्होंने चिरंजीवी, बालकृष्ण, नागर्जुन, वेंकेटेश, पवन कल्याण और महेश बाबू जैसे तेलुगू सिनेमा जगत के शीर्ष नामों के साथ काम किया.

उन्होंने कन्नड़ और तमिल की कुछ फिल्मों में भी काम किया.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, जय प्रकाश रेड्डी को फिल्म समरसिम्हा रेड्डी, प्रेमिंचुकुंडम रा, नरसिम्हा नायडु, नुवोस्ताननंटे नेनोडंटना, जुलई, रेडी, किक, जयम, मनदेरा, जम्बा लकिडी पम्बा, अनुनु वल्लीदारु, इस्तापुदारु, कबड्डी कबड्डी, इवाडी गोला वडिदी और किथाकिथालु में निभाए गए उनके किरदारों के लिए जाना जाता है.

करिअर की शुरुआत में जय प्रकाश रेड्डी विलेन के निभाए गए अपने किरदारों की वजह से प्रसिद्ध हुए थे, बाद में वह तमाम हास्य किरदारों में नजर आए थे. वह आखिरी बार अभिनेता महेश बाबू की इसी साल आई फिल्म सरिलेरु नीकेवारु में नजर आए थे.

फिल्मों में काम करने के बावजूद रेड्डी ने कभी भी थियेटर को नहीं छोड़ा और वह नाटकों में भूमिकाएं निभाते रहे.

उनके निधन पर तमाम लोगों ने दुख जताया है. उनके साथ कई फिल्में कर चुके अभिनेता नागार्जुन ने ट्वीट कर कहा, ‘वह बहुत ही अच्छे व्यक्ति थे. जय प्रकाश रेड्डी गारु मेरी शोक संवेदनाएं आपके परिवार के साथ हैं. आपकी आत्मा को शांति मिले.’

अभिनेता महेश बाबू ने कहा, ‘जय प्रकाश रेड्डी गारु के निधन से दुखी हूं. वह तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन अभिनेता और कॉमेडियन में से एक थे. उनके साथ काम करने के दौरान मिले अनुभवों को हमेशा संजोकर रखूंगा. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति हार्दिक संवेदनाएं.’

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी, तेदेपा प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू आदि ने भी अभिनेता के निधन पर दुख जताया है.

मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा, ‘जय प्रकाश ने संवाद अदायगी के अनोखे ढंग से फिल्म जगत में अपने लिए एक विशेष स्थान बनाया है.’

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडु ने ट्वीट कर कहा, ‘जय प्रकाश रेड्डी के निधन के साथ तेलुगू सिनेमा और थियेटर ने आज एक रत्न खो दिया. बीते कई दशकों में उनके द्वारा निभाई गईं शानदार भूमिकाओं ने हमें तमाम यादगार सिनेमाई अनुभव दिए हैं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं.’

दक्षिण भारतीय फिल्मों के निर्देशक एसएस राजामौली ने ट्वीट कर कहा, ‘जय प्रकाश रेड्डी गारु के अचानक निधन की जानकारी मिलने के बाद से हैरान और दुखी हूं. उनके साथ काम करने के दौरान शानदार वक्त बिताया.’

उन्होंने आगे कहा, ‘कई दशकों तक अपने हास्य और खलनायक की यादगार भूमिकाओं से हमारा मनोरंजन करने के लिए आपका धन्यवाद. आपकी आत्मा को शांति मिले.’

उनके साथ कई फिल्मों में काम करने वाले अभिनेता वेंकटेश ने कहा, ‘प्रिय दोस्त जय प्रकाश रेड्डी गारु के अचानक निधन की खबर से मैं बहुत दुखी हूं. बड़े परदे पर हमारी जोड़ी शानदार थी. उनको निश्चित तौर पर याद करूंगा. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रार्थना कर रहा हूं.’

अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने कहा, ‘फिल्म की शूट के दौरान आपके साथ बिताए गए समय को याद कर रही हूं. आपसे बात करने में हमेशा मजा आता था. परिवार के प्रति संवेदनाएं.’

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25 bandarqq dominoqq pkv games slot depo 10k depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq slot77 pkv games bandarqq dominoqq slot bonus 100 slot depo 5k pkv games poker qq bandarqq dominoqq depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq