कोरोना वायरस: 24 घंटे में रिकॉर्ड 97,570 नए मामले दर्ज, लगातार दूसरे दिन 1,200 से अधिक लोगों की मौत

भारत में कोराना वायरस संक्रमण के कुल मामले 46 लाख के पार हो चुके हैं और मरने वालों की संख्या बढ़कर 77,472 हो गई है. वहीं, विश्व में संक्रमण के मामले 2.85 करोड़ से ज़्यादा हो गए हैं और 9.16 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

/
(फोटो: पीटीआई)

भारत में कोराना वायरस संक्रमण के कुल मामले 46 लाख के पार हो चुके हैं और मरने वालों की संख्या बढ़कर 77,472 हो गई है. वहीं, विश्व में संक्रमण के मामले 2.85 करोड़ से ज़्यादा हो गए हैं और 9.16 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

A passenger carries her luggage as she waits for a means of transport after arriving via a train during the ongoing COVID-19 nationwide lockdown in New Delh
(फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के एक बार फिर रिकॉर्ड नए मामले सामने आए हैं. बीते तीन दिनों में संक्रमण के नए मामलों ने रिकॉर्ड बढ़ोतरी की है और हर दिन 95 हजार से अधिक रहे हैं.

बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 97,570 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद शनिवार को कुल संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 46 लाख का आंकड़ा पार कर 4,659,984 हो गई.

इसके अलावा वहीं पिछले 24 घंटे में 1,201 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 77,472 हो गई. यह लगातार दूसरा दिन है, जब इस अवधि में 1,200 से अधिक लोगों की मौत हुई है.

आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि दो सितंबर से यह लगातार 10वां दिन है, जब 24 घंटे में मरने वालों की संख्या एक हजार से अधिक रही है. और आठ सितंबर से लगातार पांचवां दिन है, जब 1,100 से अधिक लोगों की मौत हुई है.

बीते 24 घंटे या एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो बीते 11 सितंबर को 96,551 नए मामले सामने आए थे, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा था. 10 सितंबर को 95,735, नौ सितंबर को 89,706, आठ सितंबर को 75,809 और सात सितंबर को 90,802 नए मामले दर्ज किए गए थे.

इसके अलावा छह सितंबर को 90,632, पांच सितंबर को 86,432, चार सितंबर को 83,341, तीन सितंबर को 83,883, दो सितंबर को 78,357, एक सितंबर को 69,921, 31 अगस्त को 78,512 और 30 अगस्त को 78,761, 29 अगस्त को 76,472 नए मामले सामने आए थे.

28 अगस्त को पहली बार संक्रमण के नए मामलों की संख्या 70 हजार (75,760) के पार हुई थी. सात अगस्त को पहली बार नए मामलों की संख्या 60 हजार (62,538) के पार हुई थी. 30 जुलाई को पहली बार 50 हजार के पार, 20 जुलाई को यह पहली बार 40 हजार के पार, 16 जुलाई को पहली बार 30 हजार के पार, 10 जुलाई को पहली बार 25 हजार (26,506) के पार, तीन जुलाई को पहली बार 20 हजार के पार, 21 जून को पहली बार 15 हजार के पार और 20 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 14 हजार के पार हुई थी.

इतना ही नहीं सात अगस्त से यह लगातार 37वां दिन है, जब 60 हजार से अधिक और 30 जुलाई से यह लगातार 45वां दिन है, जब 50,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.

भारत में कोविड-19 मरीजों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख को पार कर गई थी, जबकि 23 अगस्त को 30 लाख के पार और पांच सितंबर को 40 लाख के पार पहुंच गई थी.

आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 10 लाख से 20 लाख तक पहुंचने में 21 दिनों का समय लगा था, जबकि 20 से 30 लाख की संख्या होने में 16 और दिन लगे. हालांकि 30 लाख से 40 लाख तक पहुंचने में मात्र 13 दिनों का समय लगा है.

एक दिन या 24 घंटे के दौरान मरने वालों संख्या की बात करें तो बीते 11 सितंबर को 1,209 लोगों की मौत हुई थी, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है. 10 सितंबर को 1,172, नौ सितंबर को 1,115 और आठ सितंबर को 1,133, सात सितंबर को 1,016, छह सितंबर को 1,065, पांच अगस्त को 1,089, चार सितंबर को 1,096 लोगों की मौत हुई.

तीन सितंबर को 1,043, दो सितंबर को 1,045, एक सितंबर को 819, 31 अगस्त को 971, 30 अगस्त को 948, 29 अगस्त को 1,021, 28 अगस्त को 1,057, 27 अगस्त को 1,023, 26 अगस्त को 1,059, 25 अगस्त को 848, 24 अगस्त को 836, 23 अगस्त को 912, 22 अगस्त को 945, 21 अगस्त को 983, 20 अगस्त को 977 और 19 अगस्त को 1,092 मामले सामने आए थे.

18 अगस्त को 876, 17 अगस्त को 941, 16 अगस्त को 944, 15 अगस्त को 996, 14 अगस्त को 1,007, 13 अगस्त को 942, 12 अगस्त को 834, 11 अगस्त को 871, 10 अगस्त को 1,007 लोगों की मौत हुई थी.

24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच एक दिन या 24 घंटे में मौत का आंकड़ा 700 से लेकर 933 (आठ अगस्त का आंकड़ा) के बीच रहा है. एक जुलाई से 23 जुलाई के बीच यह आंकड़ा 507 से 1,129 के बीच रहा.

11 जून से 30 जून के बीच मरने वालों की संख्या 300 से 500 के अंदर रही है. 22 जून को एक दिन में मरने वालों की संख्या पहली बार 400 से अधिक रही थी. और 11 जून को पहली बार मरने वालों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर गई थी.

देश में ठीक होने की दर 77.77 प्रतिशत, मृत्यु दर 1.66 प्रतिशत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों में बताया गया है कि देश में वहीं कोरोना संक्रमण से अब तक 3,624,196 लोग ठीक हो चुके हैं.

देश में स्वस्थ होने की दर 77.77 फीसदी है और मृत्यु दर में कमी आई है और अब यह 1.66 फीसदी है. एक दिन पहले 11 सितंबर को ठीक होने की दर 77.65 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.67 प्रतिशत थी.

देश में फिलहाल संक्रमण के 958,316 मरीजों का इलाज चल रहा है जो संक्रमितों की कुल संख्या का 20.56 फीसदी है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 11 सितंबर तक 55,189,226 नमूनों की जांच हुई, जिनमें से शुक्रवार को 1,091,251 नमूनों की जांच हुई.

देश में पिछले 24 घंटे में 1,201 लोगों की मौत हुई, जिनमें से सबसे ज्यादा 442 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई. कर्नाटक में 130, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में 77-77, उत्तर प्रदेश में 76 लोगों की जान गई.

इसके अलावा पंजाब में 63, पश्चिम बंगाल में 57, मध्य प्रदेश में 30, छत्तीसगढ़ में 26, हरियाणा में 25, दिल्ली में 21, असम और गुजरात में 16-16, झारखंड और राजस्थान में 15-15, वहीं केरल और ओडिशा में 14-14 लोगों की मौत हुई.

बिहार और पुदुचेरी में 12-12, उत्तराखंड में 11, तेलंगाना में 10, जम्मू-कश्मीर और त्रिपुरा में नौ-नौ, हिमाचल प्रदेश में पांच, मेघालय में चार, चंडीगढ़ में तीन, लद्दाख में दो और अरुणाचल प्रदेश तथा सिक्किम में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.

देश में अब तक संक्रमण की वजह से 77,472 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में अब तक 28,724, तमिलनाडु में 8,231, कर्नाटक में 7,067, आंध्र प्रदेश में 4,779, दिल्ली में 4,687, उत्तर प्रदेश में 4,282, पश्चिम बंगाल में 3,828, गुजरात में 3,180 और पंजाब में 2,212 लोगों की मौत हुई.

मध्य प्रदेश में 1,691, राजस्थान में 1,207, तेलंगाना में 950, हरियाणा में 932, जम्मू कश्मीर में 854, बिहार में 797, ओडिशा में 605, झारखंड में 532, छत्तीसगढ़ में 519, असम में 430, केरल में 410 और उत्तराखंड में 388 लोगों की मौत हुई.

पुदुचेरी में 365, गोवा में 276, त्रिपुरा में 182, चंडीगढ़ में 86, हिमाचल प्रदेश में 71, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 51, मणिपुर में 44, लद्दाख में 38, मेघालय में 24, नगालैंड और अरुणाचल प्रदेश में 10-10, सिक्किम में आठ, दादर-नगर हवेली और दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि संक्रमण की वजह से मरने वाले 70 फीसदी से ज्यादा लोग दूसरी बीमारियों से भी ग्रसित थे.

दुनियाभर में मामले 2.85 करोड़ से ज्यादा, 9.16 लाख से अधिक की मौत

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 28,519,400 हो गए हैं और अब तक 916,237 लोगों की जान जा चुकी है.

दुनियाभर में कोरोना से अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां संक्रमण के अब तक 6,445,896 मामले सामने आए हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 193,028 हो चुकी है.

भारत संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित दूसरा देश है. भारत के बाद तीसरे सर्वाधिक प्रभावित देश ब्राजील में संक्रमण के अब तक 4,282,164 मामले मिले हैं और 130,396 लोग दम तोड़ चुके हैं.

ब्राजील के बाद रूस चौथे स्थान पर है, जहां संक्रमण के 1,053,663 मामले मिले हैं और 18,426 लोगों की जान जा चुकी है.

रूस के बाद संक्रमण से पांचवें सर्वाधिक प्रभावित देश पेरू में 716,670 मामले आए हैं, जबकि 30,470 मरीजों की मौत दर्ज की जा चुकी है.

पेरू के बाद छठे सर्वाधिक प्रभावित देश कोलंबिया में संक्रमण के 702,088 मामले हैं और 22,518 लोगों ने जान गंवा दी है. कोलंबिया के बाद सातवें प्रभावित देश मैक्सिको में 658,299 मामले सामने आए हैं और 70,183 मौतें हुई हैं.

संक्रमण से आठवें प्रभावित देश दक्षिण अफ्रीका में 646,358 मामले दर्ज हुए हैं, जबकि 15,378 मौतें हुई हैं. दक्षिण अफ्रीका के बाद संक्रमण से नौवें सर्वाधिक प्रभावित देश स्पेन में 566,326 मामले सामने आए हैं और 29,747 मौतें हुई हैं.

स्पेन के बाद 10वें सर्वाधिक प्रभावित देश अर्जेंटीना में संक्रमण के 535,705 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 11,148 लोगों की यह महामारी जान ले चुकी है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25 bandarqq dominoqq pkv games slot depo 10k depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq slot77 pkv games bandarqq dominoqq slot bonus 100 slot depo 5k pkv games poker qq bandarqq dominoqq depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq