कोरोना वायरस: देश में मृतक संख्या एक लाख के क़रीब, संक्रमण के कुल मामले लगभग 64 लाख हुए

भारत में कोरोना वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 99,773 हो गई है, जबकि संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 6,394,068 हो गई है. विश्व में संक्रमण के 3.34 करोड़ से ज़्यादा मामले हो गए हैं और 10.21 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

//
(फोटो: रॉयटर्स)

भारत में कोरोना वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 99,773 हो गई है, जबकि संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 6,394,068 हो गई है. विश्व में संक्रमण के 3.34 करोड़ से ज़्यादा मामले हो गए हैं और 10.21 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

A medical worker stands next to an oxygen cylinder at the Yatharth Hospital in Noida, on the outskirts of New Delhi, India, September 15, 2020. Photo: Reuters/Adnan Abidi
(फोटो: रॉयटर्स)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 64 लाख के करीब हो गए हैं. बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण के कुल 81,484 नए मामले दर्ज किए गए, जिसके साथ ही कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6,394,068 हो गई है.

शुक्रवार सुबह आठ बजे स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान 1,095 और लोगों की मौत हुई, जिसके बाद इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर एक लाख (99,773) के करीब पहुंच गई है.

मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक 5,352,078 से अधिक लोग इस संक्रामक बीमारी से ठीक हो चुके हैं. वायरस से ठीक होने की दर 83.70 है. इसके अलावा वायरस के कुल 942,217 सक्रिय केस हैं, जो कुल मामलों का 14.74 प्रतिशत है. इस महामारी से मृत्यु दर 1.56 है.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अब तक देशभर में एक अक्टूबर तक कुल 76,717,728 कोविड-19 नमूनों की जांच हो चुकी है. इनमें से 1,097,947  नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई.

भारत में कोविड-19 मरीजों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख को पार कर गई थी, जबकि 23 अगस्त को 30 लाख के पार और पांच सितंबर को 40 लाख के पार पहुंच गई थी. 16 सितंबर को यह आंकड़ा 50 लाख के पार चला गया.

आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 10 लाख से 20 लाख तक पहुंचने में 21 दिनों का समय लगा था, जबकि 20 से 30 लाख की संख्या होने में 16 और दिन लगे. हालांकि 30 लाख से 40 लाख तक पहुंचने में मात्र 13 दिनों का समय लगा है. वहीं, 40 लाख के बाद 50 लाख की संख्या को पार करने में केवल 11 दिन लगे.

देश में 110 दिन में कोविड-19 के मामले एक लाख हुए थे और 59 दिनों में वह 10 लाख के पार चले गए थे.

वायरस के मामले और मौतें

बीते 24 घंटे या एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो बीते एक अक्टूबर को 86,821, 30 सितंबर को 80,472, 29 सितंबर को 70,589, 28 सितंबर को 82,170, 27 सितंबर को 88,600, 26 सितंबर को 85,362, 25 सितंबर को 86,052, 24 सितंबर को 86,508, 23 सितंबर को 83,347, 22 सितंबर को 75,083, 21 सितंबर को 86,961, 20 सितंबर को 92,605, 19 सितंबर को 93,337, 18 सितंबर को 96,424, 17 सितंबर को 97,894 मामले दर्ज किए गए थे, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है.

इसके अलावा 16 सितंबर को 90,123, 15 सितंबर को 83,809, 14 सितंबर को 92,071, 13 सितंबर को 94,372, 12 सितंबर को 97,570, 11 सितंबर को 96,551, 10 सितंबर को 95,735, नौ सितंबर को 89,706, आठ सितंबर को 75,809 और सात सितंबर को 90,802 नए मामले दर्ज किए गए थे.

छह सितंबर को संक्रमण के नए मामले पहली बार 90 हजार (90,632) के पार हो गए थे. 28 अगस्त को पहली बार 70 हजार (75,760) के पार, सात अगस्त को पहली बार 60 हजार (62,538) के पार, 30 जुलाई को पहली बार 50 हजार के पार हो गए थे.

इसी तरह 20 जुलाई को यह पहली बार 40 हजार के पार, 16 जुलाई को पहली बार 30 हजार के पार, 10 जुलाई को पहली बार 25 हजार (26,506) के पार, तीन जुलाई को पहली बार 20 हजार के पार, 21 जून को पहली बार 15 हजार के पार और 20 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 14 हजार के पार हुई थी.

एक दिन या 24 घंटे के दौरान मरने वालों संख्या की बात करें तो बीते एक अक्टूबर को 1,181, 30 सितंबर को 1,179, 29 सितंबर को 776, लोगों की मौत हुई थी. बीते 28 दिनों में यह पहली बार था, जब मृतकों की संख्या एक हजार से कम रही है.

इसके अलावा 28 सितंबर को 1,039 लोगों की मौत, 27 सितंबर को 1,124, 26 सितंबर को 1,089, 25 सितंबर को 1,141, 24 सितंबर को 1,129, 23 सितंबर को 1,085, 22 सितंबर को 1,053, 21 सितंबर को 1,130, 20 सितंबर को 1,133, 19 सितंबर को 1,247, 18 सितंबर को 1,174, 17 सितंबर को 1,132, 16 सितंबर को 1,290 लोगों की मौत हुई, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है.

15 सितंबर को 1,054, 14 सितंबर को 1,136, 13 सितंबर को 1,114, 12 सितंबर को 1,201, 11 सितंबर को 1,209, 10 सितंबर को 1,172, नौ सितंबर को 1,115 और आठ सितंबर को 1,133, सात सितंबर को 1,016, छह सितंबर को 1,065, पांच अगस्त को 1,089, चार सितंबर को 1,096, तीन सितंबर को 1,043, दो सितंबर को 1,045, एक सितंबर को 819 लोगों की मौत हुई.

10 अगस्त से 31 अगस्त तक बीते 24 घंटे या एक दिन में मरने वालों की संख्या 1007 से अधिकतम 1,092 (19 अगस्त का आंकड़ा) के बीच रही. 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच एक दिन या 24 घंटे में मौत का आंकड़ा 700 से लेकर 933 (आठ अगस्त का आंकड़ा) के बीच रहा है. एक जुलाई से 23 जुलाई के बीच यह आंकड़ा 507 से 1,129 के बीच रहा.

11 जून से 30 जून के बीच मरने वालों की संख्या 300 से 500 के अंदर रही है. 22 जून को एक दिन में मरने वालों की संख्या पहली बार 400 से अधिक रही थी. और 11 जून को पहली बार मरने वालों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर गई थी.

दुनियाभर में मामले 3.34 करोड़ से ज़्यादा, 10.21 लाख से अधिक की मौत

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 34,205,755 हो गए हैं और अब तक 1,021,763 लोगों की जान जा चुकी है.

दुनियाभर में कोरोना से अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां संक्रमण के अब तक 7,277,759 मामले सामने आए हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 207,789 हो चुकी है.

भारत संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित दूसरा देश है. भारत के बाद तीसरे सर्वाधिक प्रभावित देश ब्राजील में संक्रमण के अब तक 4,847,092 मामले मिले हैं और 144,680 लोग दम तोड़ चुके हैं.

ब्राजील के बाद रूस चौथे स्थान पर है, जहां संक्रमण के 1,179,634 मामले मिले हैं और 20,796 लोगों की जान जा चुकी है.

रूस के बाद संक्रमण से पांचवें सर्वाधिक प्रभावित देश कोलंबिया में 835,339 मामले आए हैं, जबकि 26,196 मरीजों की मौत दर्ज की जा चुकी है.

कोलंबिया के बाद छठे सर्वाधिक प्रभावित देश पेरू में संक्रमण के 814,829 मामले हैं और 32,463 लोगों ने जान गंवा दी है. पेरू के बाद सातवें सर्वाधिक प्रभावित देश स्पेन में संक्रमण के 778,607 मामले सामने आए हैं और 31,973 मौतें हुई हैं.

स्पेन के बाद आठवें प्रभावित देश अर्जेंटीना में संक्रमण के 765,002 मामले दर्ज हुए हैं, जबकि 20,288 मौतें हुई हैं. अर्जेंटीना के बाद नौवें सर्वाधिक प्रभावित मैक्सिको में संक्रमण के 748,315 मामले सामने आए हैं और 78,078 मौतें हुई हैं.

मैक्सिको के बाद 10वें सर्वाधिक प्रभावित देश दक्षिण अफ्रीका में संक्रमण के 676,084 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 16,866 लोगों की यह महामारी जान ले चुकी है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25 bandarqq dominoqq pkv games slot depo 10k depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq slot77 pkv games bandarqq dominoqq slot bonus 100 slot depo 5k pkv games poker qq bandarqq dominoqq depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq