नीतीश महागठबंधन के नेता हैं, उनका अपमान नहीं सहा जाएगा: लालू

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग नहीं की है.

लालू प्रसाद यादव (फोटो: रायटर्स)

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग नहीं की है.

Lalu Prasad Yadav 1 Reuters
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव. (फोटो: रॉयटर्स)

बिहार विधानसभा का सत्र गुरुवार से शुरू होने वाला है. बुधवार को पटना में राजद की बैठक के दौरान लालू प्रसाद यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से इस्तीफा नहीं मांगा है.

तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव के परिवार के कुछ सदस्यों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं, जिसके बाद से विपक्ष तेजस्वी के इस्तीफे की मांग कर रहा है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार लालू यादव ने कहा है कि उन्होंने महागठबंधन बनाया है और नीतीश उनके मुख्यमंत्री हैं और वो इस गठबंधन को नहीं तोड़ेंगे.

लालू आगे कहते हैं कि नीतीश महागठबंधन के नेता हैं और उनके ख़िलाफ़ बयानबाज़ी और उनका अपमान नहीं सहा जाएगा.

भाजपा नेता सुशील मोदी की आलोचना करते हुए उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि सुशील मोदी बिहार के नहीं बल्कि बाहरी हैं और उन्हें बिहार और बिहारी लोगों के विकास की चिंता नहीं है.

तेजस्वी ने भाजपा और आरएसएस पर आरोप लगते हुए कहा कि साज़िश के तहत महागठबंधन तोड़ने का प्रयास हो रहा है.

pkv games bandarqq dominoqq