कोरोना वायरस: कुल मामले 69 लाख के पार, मृतक संख्या 106,490 हुई

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 70,496 नए मामले आने के बाद कुल मामलों की संख्या 6,906,151 हो गई है. दुनियाभर में संक्रमण के मामले 3.64 करोड़ से ज़्यादा हो गए हैं और अब तक 10.60 लाख से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं.

/
(फोटो: पीटीआई)

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 70,496 नए मामले आने के बाद कुल मामलों की संख्या 6,906,151 हो गई है. दुनियाभर में संक्रमण के मामले 3.64 करोड़ से ज़्यादा हो गए हैं और अब तक 10.60 लाख से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं.

New Delhi: Passengers wearing face masks wait for a DTC bus at a bus stop, during the ongoing COVID-19 nationwide lockdown, in New Delhi, Sunday, May 31, 2020. (PTI Photo/Shahbaz Khan)(PTI31-05-2020_000097B)
(फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: भारत में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 70,496 नए मामले आने के बाद कुल मामलों की संख्या 69 लाख का आंकड़ा पार कर 6,906,151 हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, इस अवधि में 964 और लोगों की मौत दर्ज की गई, जिसके बाद इस महामारी से अब तक 106,490 लोग जान गंवा चुके हैं.

मंत्रालय के अनुसार, एक महीने बाद देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की की संख्या नौ लाख से कम दर्ज की गई है. सक्रिय मामलों की संख्या 893,592 है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 12.94 प्रतिशत है.

अब तक इस महामारी से 59,06,069 लोग ठीक हो चुके हैं, जिसके बाद ठीक होने की दर 85.52 प्रतिशत हो गई है.

इस संक्रामक बीमारी से मृत्यु दर 1.54 प्रतिशत है.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में आठ अक्टूबर तक कोविड-19 के 84,634,680 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 1,168,705 नमूनों की जांच गुरुवार को की गई.

भारत में कोविड-19 मरीजों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख को पार कर गई थी, जबकि 23 अगस्त को 30 लाख के पार और पांच सितंबर को 40 लाख के पार पहुंच गई थी. 16 सितंबर को यह आंकड़ा 50 लाख के पार चला गया.

आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 10 लाख से 20 लाख तक पहुंचने में 21 दिनों का समय लगा था, जबकि 20 से 30 लाख की संख्या होने में 16 और दिन लगे. हालांकि 30 लाख से 40 लाख तक पहुंचने में मात्र 13 दिनों का समय लगा है. वहीं, 40 लाख के बाद 50 लाख की संख्या को पार करने में केवल 11 दिन लगे.

देश में 110 दिन में कोविड-19 के मामले एक लाख हुए थे और 59 दिनों में वह 10 लाख के पार चले गए थे.

महाराष्ट्र में सर्वाधिक मौतें

बीते 24 घंटे में जिन 964 लोगों की मौत हुई उनमें 358 लोग महाराष्ट्र, 101 लोग कर्नाटक, 68 लोग तमिलनाडु, 63 लोग पश्चिम बंगाल, 45 लोग उत्तर प्रदेश, 42 लोग आंध्र प्रदेश और 37 लोग दिल्ली के थे.

अब तक हुई कुल 106,490 मौतों में से महाराष्ट्र में 39,430, तमिलनाडु में 10,052, कर्नाटक में 9,675, उत्तर प्रदेश में 6,245, आंध प्रदेश में 6,128, दिल्ली में 5,653, पश्चिम बंगाल में 5,439, पंजाब में 3,741 और गुजरात में 3,538 लोगों की जान जा चुकी है.

मंत्रालय के अनुसार, जान गंवाने वाले 70 प्रतिशत लोग अन्य बीमारियों से जूझ रहे थे.

वायरस के मामले और मौतें

बीते 24 घंटे या एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो बीते सात अक्टूबर को 72,049, छह अक्टूबर को 61,267, पांच अक्टूबर को 74,442, चार अक्टूबर को 75,829, तीन अक्टूबर को 79,476, दो अक्टूबर को 81,484, एक अक्टूबर को 86,821, 30 सितंबर को 80,472, 29 सितंबर को 70,589, 28 सितंबर को 82,170, 27 सितंबर को 88,600, 26 सितंबर को 85,362, 25 सितंबर को 86,052, 24 सितंबर को 86,508, 23 सितंबर को 83,347, 22 सितंबर को 75,083, 21 सितंबर को 86,961, 20 सितंबर को 92,605, 19 सितंबर को 93,337, 18 सितंबर को 96,424, 17 सितंबर को 97,894 मामले दर्ज किए गए थे, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है.

इसके अलावा 16 सितंबर को 90,123, 15 सितंबर को 83,809, 14 सितंबर को 92,071, 13 सितंबर को 94,372, 12 सितंबर को 97,570, 11 सितंबर को 96,551, 10 सितंबर को 95,735, नौ सितंबर को 89,706, आठ सितंबर को 75,809 और सात सितंबर को 90,802 नए मामले दर्ज किए गए थे.

छह सितंबर को संक्रमण के नए मामले पहली बार 90 हजार (90,632) के पार हो गए थे. 28 अगस्त को पहली बार 70 हजार (75,760) के पार, सात अगस्त को पहली बार 60 हजार (62,538) के पार, 30 जुलाई को पहली बार 50 हजार के पार हो गए थे.

इसी तरह 20 जुलाई को यह पहली बार 40 हजार के पार, 16 जुलाई को पहली बार 30 हजार के पार, 10 जुलाई को पहली बार 25 हजार (26,506) के पार, तीन जुलाई को पहली बार 20 हजार के पार, 21 जून को पहली बार 15 हजार के पार और 20 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 14 हजार के पार हुई थी.

एक दिन या 24 घंटे के दौरान मरने वालों संख्या की बात करें तो बीते सात अक्टूबर को 986, छह अक्टूबर को 884, पांच अक्टूबर को 903, चार अक्टूबर 940, तीन अक्टूबर को 1,069, दो अक्टूबर को 1,095, एक अक्टूबर को 1,181, 30 सितंबर को 1,179, 29 सितंबर को 776, लोगों की मौत हुई थी. बीते 28 दिनों में यह पहली बार था, जब मृतकों की संख्या एक हजार से कम रही है.

इसके अलावा 28 सितंबर को 1,039 लोगों की मौत, 27 सितंबर को 1,124, 26 सितंबर को 1,089, 25 सितंबर को 1,141, 24 सितंबर को 1,129, 23 सितंबर को 1,085, 22 सितंबर को 1,053, 21 सितंबर को 1,130, 20 सितंबर को 1,133, 19 सितंबर को 1,247, 18 सितंबर को 1,174, 17 सितंबर को 1,132, 16 सितंबर को 1,290 लोगों की मौत हुई, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है.

15 सितंबर को 1,054, 14 सितंबर को 1,136, 13 सितंबर को 1,114, 12 सितंबर को 1,201, 11 सितंबर को 1,209, 10 सितंबर को 1,172, नौ सितंबर को 1,115 और आठ सितंबर को 1,133, सात सितंबर को 1,016, छह सितंबर को 1,065, पांच अगस्त को 1,089, चार सितंबर को 1,096, तीन सितंबर को 1,043, दो सितंबर को 1,045, एक सितंबर को 819 लोगों की मौत हुई.

10 अगस्त से 31 अगस्त तक बीते 24 घंटे या एक दिन में मरने वालों की संख्या 1007 से अधिकतम 1,092 (19 अगस्त का आंकड़ा) के बीच रही. 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच एक दिन या 24 घंटे में मौत का आंकड़ा 700 से लेकर 933 (आठ अगस्त का आंकड़ा) के बीच रहा है. एक जुलाई से 23 जुलाई के बीच यह आंकड़ा 507 से 1,129 के बीच रहा.

11 जून से 30 जून के बीच मरने वालों की संख्या 300 से 500 के अंदर रही है. 22 जून को एक दिन में मरने वालों की संख्या पहली बार 400 से अधिक रही थी. और 11 जून को पहली बार मरने वालों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर गई थी.

दुनियाभर में मामले 3.64 करोड़ से ज़्यादा, 10.60 लाख से अधिक की मौत

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 36,445,067 हो गए हैं और अब तक 1,060,913 लोगों की जान जा चुकी है.

दुनियाभर में कोरोना से अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां संक्रमण के अब तक 7,605,873 मामले सामने आए हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 212,762 हो चुकी है.

भारत संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित दूसरा देश है. भारत के बाद तीसरे सर्वाधिक प्रभावित देश ब्राजील में संक्रमण के अब तक 5,028,444 मामले मिले हैं और 148,957 लोग दम तोड़ चुके हैं.

ब्राजील के बाद रूस चौथे स्थान पर है, जहां संक्रमण के 1,253,603 मामले मिले हैं और 21,939 लोगों की जान जा चुकी है.

रूस के बाद संक्रमण से पांचवें सर्वाधिक प्रभावित देश कोलंबिया में 886,179 मामले आए हैं, जबकि 27,180 मरीजों की मौत दर्ज की जा चुकी है.

कोलंबिया के बाद कोलंबिया के बाद छठे प्रभावित देश अर्जेंटीना में संक्रमण के 856,369 मामले हैं और 22,710 लोगों ने जान गंवा दी है. अर्जेंटीना के बाद सातवें सर्वाधिक प्रभावित देश स्पेन में संक्रमण के 848,324 मामले सामने आए हैं और 32,688 मौतें हुई हैं.

स्पेन के बाद आठवें प्रभावित देश पेरू में संक्रमण के 835,662 मामले दर्ज हुए हैं, जबकि 33,009 मौतें हुई हैं. पेरू के बाद नौवें सर्वाधिक प्रभावित मैक्सिको में संक्रमण के 804,488 मामले सामने आए हैं और 83,096 मौतें हुई हैं.

मैक्सिको के बाद 10वें सर्वाधिक प्रभावित देश फ्रांस में संक्रमण के 711,704 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 32,539 लोगों की यह महामारी जान ले चुकी है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25 bandarqq dominoqq pkv games slot depo 10k depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq slot77 pkv games bandarqq dominoqq slot bonus 100 slot depo 5k pkv games poker qq bandarqq dominoqq depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq