कोरोना वायरस: 66,732 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले 71 लाख के पार

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 7,120,538 हो गए हैं और इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 109,150 हो गई है. विश्व में संक्रमण के कुल मामले 3.74 करोड़ से ज़्यादा हो गए हैं, जबकि 10.76 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है. सर्वाधिक प्रभावित तीसरे देश ब्राज़ील में मौत के मामले 1.5 लाख के पार हुए.

//
(प्रतीकात्मक फोटो: पीटीआई)

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 7,120,538 हो गए हैं और इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 109,150 हो गई है. विश्व में संक्रमण के कुल मामले 3.74 करोड़ से ज़्यादा हो गए हैं, जबकि 10.76 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है. सर्वाधिक प्रभावित तीसरे देश ब्राज़ील में मौत के मामले 1.5 लाख के पार हुए.

Agartala: Officials present a mask to a vegetable vendor during mask enforcement day as part of an initiative by the State Government to curb COVID-19 spread, in Agartala, Saturday, Oct. 10, 2020. (PTI Photo)(PTI10-10-2020 000080B)
त्रिपुरा की राजधानी अगरतला के एक बाजार में सब्जी विक्रेताओं को मास्क बांटते अधिकारी. (फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: भारत में कोविड-19 के 66,732 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 71 लाख के पार पहुंच गई, जबकि बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 61 लाख हो गई है, जिससे देश में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 86.36 प्रतिशत पर पहुंच गई.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार यह जानकारी सामने आई है.

सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक, कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 7,120,538 हो गए हैं. एक दिन में संक्रमण के कारण 816 और मौत होने से इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 109,150 तक पहुंच गई.

इसके अलावा लगातार चौथे दिन कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या नौ लाख से नीचे रही, जिनका इलाज जारी है.

आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 861,853 है, जो कि कुल मामलों का 12.10 प्रतिशत है.

कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में मृत्यु दर 1.53 प्रतिशत है.

भारत में कोविड-19 के कुल मामले सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख के पार और 11 अक्टूबर को 70 लाख के पार चले गए थे.

आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 10 लाख से 20 लाख तक पहुंचने में 21 दिनों का समय लगा था, जबकि 20 से 30 लाख की संख्या होने में 16 और दिन लगे. हालांकि 30 लाख से 40 लाख तक पहुंचने में मात्र 13 दिनों का समय लगा है. वहीं, 40 लाख के बाद 50 लाख की संख्या को पार करने में केवल 11 दिन लगे.  मामलों की संख्या 50 लाख से 60 लाख होने में 12 दिन लगे थे. 60 से 70 लाख होने में इसे 13 दिन लगे.

देश में 110 दिन में कोविड-19 के मामले एक लाख हुए थे और 59 दिनों में वह 10 लाख के पार चले गए थे.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 11 अक्टूबर तक कुल 87,872,093 नमूनों की जांच हो चुकी है. रविवार को 994,851 नमूनों की जांच की गई.

महाराष्ट्र में सर्वाधिक मौतें

देश में हुई 816 मौत में से 309 मौत महाराष्ट्र में हुई, जबकि कर्नाटक में 75, तमिलनाडु में 65, पश्चिम बंगाल में 59, उत्तर प्रदेश में 41, पंजाब में 35, आंध्र प्रदेश में 30 और दिल्ली में 29 मरीजों की मौत हुई है.

देश में अब तक हुई कुल 1,09,150 मौत में से 40,349 महाराष्ट्र में, 10,252 तमिलनाडु में, 9,966 कर्नाटक में, 6,394 उत्तर प्रदेश में, 6,224 आंध्र प्रदेश में, 5,769 दिल्ली में, 5,622 पश्चिम बंगाल में, 3,833 पंजाब में और 3,566 गुजरात में हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 70 प्रतिशत से अधिक मौत अन्य बीमारियों के कारण हुईं.

वायरस के मामले और मौतें

बीते 24 घंटे या एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो बीते 11 अक्टूबर को 74,383, 10 अक्टूबर को 73,272, नौ अक्टूबर को 70,496, आठ अक्टूबर को 78,524, सात अक्टूबर को 72,049, छह अक्टूबर को 61,267, पांच अक्टूबर को 74,442, चार अक्टूबर को 75,829, तीन अक्टूबर को 79,476, दो अक्टूबर को 81,484, एक अक्टूबर को 86,821 मामले दर्ज किए गए.

सात सितंबर को 90,802 और 30 सितंबर को 80,472 नए मामले दर्ज किए गए थे. सात से 30 सितंबर के बीच नए मामलों की संख्या घटती बढ़ती रही. इस अवधि में 22 सितंबर को 75,083 (न्यूनतम) और 17 सितंबर को 97,894 (अधिकतम) मामले दर्ज किए गए थे, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा भी है.

छह सितंबर को संक्रमण के नए मामले पहली बार 90 हजार (90,632) के पार हो गए थे. 28 अगस्त को पहली बार 70 हजार (75,760) के पार, सात अगस्त को पहली बार 60 हजार (62,538) के पार, 30 जुलाई को पहली बार 50 हजार के पार हो गए थे.

इसी तरह 20 जुलाई को यह पहली बार 40 हजार के पार, 16 जुलाई को पहली बार 30 हजार के पार, 10 जुलाई को पहली बार 25 हजार (26,506) के पार, तीन जुलाई को पहली बार 20 हजार के पार, 21 जून को पहली बार 15 हजार के पार और 20 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 14 हजार के पार हुई थी.

एक दिन या 24 घंटे के दौरान मरने वालों संख्या की बात करें तो 11 अक्टूबर को 918, बीते 10 अक्टूबर को 926, नौ अक्टूबर को 964, आठ अक्टूबर को 971, सात अक्टूबर को 986, छह अक्टूबर को 884, पांच अक्टूबर को 903, चार अक्टूबर 940, तीन अक्टूबर को 1,069, दो अक्टूबर को 1,095, एक अक्टूबर को 1,181, 30 सितंबर को 1,179, 29 सितंबर को 776, लोगों की मौत हुई थी.

इसके अलावा 28 सितंबर को 1,039 लोगों की मौत, 27 सितंबर को 1,124, 26 सितंबर को 1,089, 25 सितंबर को 1,141, 24 सितंबर को 1,129, 23 सितंबर को 1,085, 22 सितंबर को 1,053, 21 सितंबर को 1,130, 20 सितंबर को 1,133, 19 सितंबर को 1,247, 18 सितंबर को 1,174, 17 सितंबर को 1,132, 16 सितंबर को 1,290 लोगों की मौत हुई, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है.

15 सितंबर को 1,054, 14 सितंबर को 1,136, 13 सितंबर को 1,114, 12 सितंबर को 1,201, 11 सितंबर को 1,209, 10 सितंबर को 1,172, नौ सितंबर को 1,115 और आठ सितंबर को 1,133, सात सितंबर को 1,016, छह सितंबर को 1,065, पांच अगस्त को 1,089, चार सितंबर को 1,096, तीन सितंबर को 1,043, दो सितंबर को 1,045, एक सितंबर को 819 लोगों की मौत हुई.

10 अगस्त से 31 अगस्त तक बीते 24 घंटे या एक दिन में मरने वालों की संख्या 1007 से अधिकतम 1,092 (19 अगस्त का आंकड़ा) के बीच रही. 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच एक दिन या 24 घंटे में मौत का आंकड़ा 700 से लेकर 933 (आठ अगस्त का आंकड़ा) के बीच रहा है. एक जुलाई से 23 जुलाई के बीच यह आंकड़ा 507 से 1,129 के बीच रहा.

11 जून से 30 जून के बीच मरने वालों की संख्या 300 से 500 के अंदर रही है. 22 जून को एक दिन में मरने वालों की संख्या पहली बार 400 से अधिक रही थी. और 11 जून को पहली बार मरने वालों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर गई थी.

दुनियाभर में मामले 3.74 करोड़ से ज़्यादा, 10.76 लाख से अधिक की मौत

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 37,476,666 हो गए हैं और अब तक 1,076,764 लोगों की जान जा चुकी है.

दुनियाभर में कोरोना से अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां संक्रमण के अब तक 7,762,544 मामले सामने आए हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 214,771 हो चुकी है.

भारत संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित दूसरा देश है. भारत के बाद तीसरे सर्वाधिक प्रभावित देश ब्राजील में संक्रमण के अब तक 5,094,979 मामले मिले हैं और 150,488 लोग दम तोड़ चुके हैं.

ब्राजील के बाद रूस चौथे स्थान पर है, जहां संक्रमण के 1,291,687 मामले मिले हैं और 22,471 लोगों की जान जा चुकी है.

रूस के बाद संक्रमण से पांचवें सर्वाधिक प्रभावित देश कोलंबिया में 911,317 मामले आए हैं, जबकि 27,834 मरीजों की मौत दर्ज की जा चुकी है.

कोलंबिया के बाद छठे प्रभावित देश अर्जेंटीना में संक्रमण के 894,206 मामले हैं और 23,868 लोगों ने जान गंवा दी है. अर्जेंटीना के बाद सातवें सर्वाधिक प्रभावित देश स्पेन में संक्रमण के 861,112 मामले (शनिवार तक) सामने आए हैं और 32,929 मौतें हुई हैं.

स्पेन के बाद आठवें प्रभावित देश पेरू में संक्रमण के 849,371 मामले दर्ज हुए हैं, जबकि 33,305 मौतें हुई हैं. पेरू के बाद नौवें सर्वाधिक प्रभावित मैक्सिको में संक्रमण के 817,503 मामले सामने आए हैं और 83,781 मौतें हुई हैं.

मैक्सिको के बाद 10वें सर्वाधिक प्रभावित देश फ्रांस में संक्रमण के 732,434 मामले (शनिवार तक) सामने आ चुके हैं, जबकि 32,601 लोगों की यह महामारी जान ले चुकी है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25 bandarqq dominoqq pkv games slot depo 10k depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq slot77 pkv games bandarqq dominoqq slot bonus 100 slot depo 5k pkv games poker qq bandarqq dominoqq depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq