कोरोना वायरस संक्रमण के 54,044 नए मामले आए; लगातार तीसरे दिन नए मामले 60,000 से कम

भारत में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 717 और मौतें होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 115,914 हो गई ​है. वहीं विश्व में संक्रमण के कुल मामले 4.07 करोड़ से ज़्यादा हो गए हैं और 11.24 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

//
(प्रतीकात्मक फोटो: पीटीआई)

भारत में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 717 और मौतें होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 115,914 हो गई है. वहीं विश्व में संक्रमण के कुल मामले 4.07 करोड़ से ज़्यादा हो गए हैं और 11.24 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

Bengaluru: A young man undergoes thermal screening at a cinema hall after it reopened for visitors, Unlock 5, in Bengaluru, Thursday, Oct. 15, 2020. (PTI Photo)(PTI15-10-2020 000143B)
बीते 16 अक्टूबर को सात महीने से अधिक समय के लॉकडाउन के बाद देश के विभिन्न शहरों के सिनेमाघर खुल गए. (फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: भारत में बीते 19 अक्टूबर से लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के बीते 24 घंटे के दौरान नए मामलों की संख्या 60,000 से नीचे रही. कोरोना वायरस संक्रमण के 54,044 नए मामले सामने आने से देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 7,651,107 तक पहुंच गए.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 717 और मौतें होने से मृतकों की संख्या 115,914 हो गई.

अब तक कुल 6,795,103 लोगों ने इस बीमारी से निजात पाई है. राष्ट्रीय स्तर पर मरीजों के ठीक होने की दर अब 88.81 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.51 प्रतिशत है.

कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज करा रहे मरीजों की संख्या लगातार पांचवें दिन आठ लाख से नीचे रही.

आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 740,090 है, जो कुल मामलों का 9.67 प्रतिशत है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, मंगलवार को 1,083,608 नमूनों की जांच के साथ ही देश में 20 अक्टूबर तक कुल 97,200,379 नमूनों की जांच हो चुकी है.

देश में बीते 24 घंटे के दौरान हुई 717 मौतों में से 213 महाराष्ट्र में हुई हैं, जबकि कर्नाटक में 66, पश्चिम बंगाल में 61, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु में 50-50 और दिल्ली में 41 मौतें हुई हैं.

देश में इस महामारी में अब तक कुल 115,914 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 42,453 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं, जबकि तमिलनाडु में 10,741, कर्नाटक में 10,608, उत्तर प्रदेश में 6,714, आंध्र प्रदेश में 6,481, पश्चिम बंगाल में 6,180, दिल्ली में 6,081, पंजाब में 4,037 और गुजरात में 3,651 मौतें हुई हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 70 प्रतिशत से अधिक मौतें संक्रमित मरीजों में अन्य बीमारियां होने के कारण हुईं.

भारत में कोविड-19 के कुल मामले सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख के पार और 11 अक्टूबर को 70 लाख के पार चले गए थे.

आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 10 लाख से 20 लाख तक पहुंचने में 21 दिनों का समय लगा था, जबकि 20 से 30 लाख की संख्या होने में 16 और दिन लगे. हालांकि 30 लाख से 40 लाख तक पहुंचने में मात्र 13 दिनों का समय लगा है. वहीं, 40 लाख के बाद 50 लाख की संख्या को पार करने में केवल 11 दिन लगे.  मामलों की संख्या 50 लाख से 60 लाख होने में 12 दिन लगे थे. 60 से 70 लाख होने में इसे 13 दिन लगे.

देश में 110 दिन में कोविड-19 के मामले एक लाख हुए थे और 59 दिनों में वह 10 लाख के पार चले गए थे.

वायरस के मामले और मौतें

बीते 24 घंटे या एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो बीते 20 अक्टूबर को 46,790, 19 अक्टूबर को 55,722, 18 अक्टूबर को 61,871, 17 अक्टूबर को 62,212, 16 अक्टूबर को 63,371, 15 अक्टूबर को 67,708, 14 अक्टूबर को 63,509, 13 अक्टूबर को 55,342, 12 अक्टूबर को 66,732, 11 अक्टूबर को 74,383, 10 अक्टूबर को 73,272, नौ अक्टूबर को 70,496, आठ अक्टूबर को 78,524, सात अक्टूबर को 72,049, छह अक्टूबर को 61,267, पांच अक्टूबर को 74,442, चार अक्टूबर को 75,829, तीन अक्टूबर को 79,476, दो अक्टूबर को 81,484, एक अक्टूबर को 86,821 मामले दर्ज किए गए.

सात सितंबर को 90,802 और 30 सितंबर को 80,472 नए मामले दर्ज किए गए थे. सात से 30 सितंबर के बीच नए मामलों की संख्या घटती बढ़ती रही. इस अवधि में 22 सितंबर को 75,083 (न्यूनतम) और 17 सितंबर को 97,894 (अधिकतम) मामले दर्ज किए गए थे, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा भी है.

छह सितंबर को संक्रमण के नए मामले पहली बार 90 हजार (90,632) के पार हो गए थे. 28 अगस्त को पहली बार 70 हजार (75,760) के पार, सात अगस्त को पहली बार 60 हजार (62,538) के पार, 30 जुलाई को पहली बार 50 हजार के पार हो गए थे.

इसी तरह 20 जुलाई को यह पहली बार 40 हजार के पार, 16 जुलाई को पहली बार 30 हजार के पार, 10 जुलाई को पहली बार 25 हजार (26,506) के पार, तीन जुलाई को पहली बार 20 हजार के पार, 21 जून को पहली बार 15 हजार के पार और 20 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 14 हजार के पार हुई थी.

एक दिन या 24 घंटे के दौरान मरने वालों संख्या की बात करें तो बीते 20 अक्टूबर 587, 19 अक्टूबर को 579, 18 अक्टूबर को 1,033, 17 अक्टूबर को 837, 16 अक्टूबर को 895, 15 अक्टूबर को 680, 14 अक्टूबर को 730, 13 अक्टूबर को 706, 12 अक्टूबर को 816, 11 अक्टूबर को 918, बीते 10 अक्टूबर को 926, नौ अक्टूबर को 964, आठ अक्टूबर को 971, सात अक्टूबर को 986, छह अक्टूबर को 884, पांच अक्टूबर को 903, चार अक्टूबर 940, तीन अक्टूबर को 1,069, दो अक्टूबर को 1,095, एक अक्टूबर को 1,181,

सितंबर महीने में एक दिन में मरने वालों की बात करें तो एक सितंबर को इनकी संख्या 819 और 29 सितंबर को न्यूनतम 776 थी. इन दो तारीखों के अलाव पूरे महीने हर दिन मरने वालों की संख्या एक हजार से अधिक रही है. 16 सितंबर को 1290 लोगों की जान गई, जो एक दिन में मरने वालों का सर्वाधिक आंकड़ा है.

10 अगस्त से 31 अगस्त तक बीते 24 घंटे या एक दिन में मरने वालों की संख्या 1007 से अधिकतम 1,092 (19 अगस्त का आंकड़ा) के बीच रही. 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच एक दिन या 24 घंटे में मौत का आंकड़ा 700 से लेकर 933 (आठ अगस्त का आंकड़ा) के बीच रहा है. एक जुलाई से 23 जुलाई के बीच यह आंकड़ा 507 से 1,129 के बीच रहा.

11 जून से 30 जून के बीच मरने वालों की संख्या 300 से 500 के अंदर रही है. 22 जून को एक दिन में मरने वालों की संख्या पहली बार 400 से अधिक रही थी. और 11 जून को पहली बार मरने वालों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर गई थी.

दुनियाभर में मामले 4.07 करोड़ से ज़्यादा, 11.24 लाख से अधिक लोगों की मौत

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 40,795,980 हो गए हैं और अब तक 1,124,952 लोगों की जान जा चुकी है.

दुनियाभर में कोरोना से अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां संक्रमण के अब तक 8,274,797 मामले सामने आए हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 221,076 हो चुकी है.

भारत संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित दूसरा देश है. भारत के बाद तीसरे सर्वाधिक प्रभावित देश ब्राजील में संक्रमण के अब तक 5,273,954 मामले मिले हैं और 154,837 लोग दम तोड़ चुके हैं.

ब्राजील के बाद रूस चौथे स्थान पर है, जहां संक्रमण के 1,422,775 मामले मिले हैं और 24,473 लोगों की जान जा चुकी है.

रूस के बाद पांचवें सर्वाधिक प्रभावित देश अर्जेंटीना में संक्रमण के 1,018,999 मामले आए हैं, जबकि 27,100 मरीजों की मौत दर्ज की जा चुकी है.

अर्जेंटीना के बाद छठे सर्वाधिक प्रभावित देश स्पेन में संक्रमण के 988,322 मामले हैं और 34,210 लोगों ने जान गंवा दी है. स्पेन के बाद सातवें सर्वाधिक प्रभावित देश कोलंबिया में संक्रमण के 974,139 मामले सामने आए हैं और 29,272 मौतें हुई हैं.

कोलंबिया के बाद आठवें सर्वाधिक प्रभावित देश फ्रांस में संक्रमण के 973,275 मामले दर्ज हुए हैं, जबकि 33,928 मौतें हुई हैं. फ्रांस के बाद नौवें प्रभावित देश पेरू में संक्रमण के 870,876 मामले सामने आए हैं और 33,820 मौतें हुई हैं.

पेरू के बाद 10वें सर्वाधिक प्रभावित देश मैक्सिको में संक्रमण के 860,714 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 86,893 लोगों की यह महामारी जान ले चुकी है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25 bandarqq dominoqq pkv games slot depo 10k depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq slot77 pkv games bandarqq dominoqq slot bonus 100 slot depo 5k pkv games poker qq bandarqq dominoqq depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq