बिहार के खुले में शौच से मुक्त होने के दावे पर सवाल, एक भी गांव का नहीं हुआ दोबारा सत्यापन

विशेष रिपोर्ट: सत्तारूढ़ दल जदयू और भाजपा अपनी चुनावी रैलियों में शौचालय निर्माण को बड़ी सफलता के रूप में प्रचारित कर रहे हैं. स्वच्छ भारत मिशन के आंकड़ों के मुताबिक़ बिहार के 1,374 गांवों में बने शौचालयों या ओडीएफ गांवों का एक बार भी सत्यापन नहीं हुआ है.

/
(फाइल फोटो: पीटीआई)

विशेष रिपोर्ट: सत्तारूढ़ दल जदयू और भाजपा अपनी चुनावी रैलियों में शौचालय निर्माण को बड़ी सफलता के रूप में प्रचारित कर रहे हैं. स्वच्छ भारत मिशन के आंकड़ों के मुताबिक़ बिहार के 1,374 गांवों में बने शौचालयों या ओडीएफ गांवों का एक बार भी सत्यापन नहीं हुआ है.

Jamui: Bihar Chief Minister Nitish Kumar greets a gathering during an election meeting, in Jamui, Thursday, Oct. 15, 2020. (PTI Photo) (PTI15-10-2020 000109B)
(फाइल फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग पूरी हो चुकी है और बाकी के दो चरणों का मतदान अभी बाकी है.

इस बीच जहां एक तरफ विपक्ष के नेता अपनी रैलियों में सरकार की नाकामियां गिनाकर वोटरों को लुभाना चाह रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने दावा किया है कि पिछले 15 सालों में राज्य में खूब विकास हुआ है और यदि उन्हें मौका मिलता है तो आगे भी इसी तरह से विकास करेंगे.

भाजपा और जदयू अपनी उपलब्धियों में मुख्य रूप से बिजली, पानी, शौचालय जैसे कार्यों को गिना रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साल 2015 में घोषित अपने ‘सात निश्चय‘, जिसके तहत पेयजल, शौचालय, महिला रोजगार समेत कुल सात क्षेत्रों में विकास कार्य किए जाने थे, को सफल घोषित करके अगले कार्यकाल के लिए ‘सात निश्चय पार्ट-2’ की घोषणा की है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य भाजपा नेता केंद्र की योजनाओं का बखान करके वोटरों को अपनी ओर करना चाह रहे हैं. यहां पर बड़ा सवाल ये है कि क्या वाकई इन योजनाओं को जमीन पर उचित तरीके से लागू किया गया है, या फिर इनका महिमामंडन नेताओं की बयानों में ही है.

सरकार के ही आंकड़े इसकी एक अलग चिंताजनक तस्वीर पेश करते हैं.

द वायर  यहां पर नरेंद्र मोदी की बेहद महत्वाकांक्षी और नीतीश कुमार के ‘सात निश्चय’ में शामिल योजनाओं में से एक ‘शौचालय निर्माण या ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के क्रियान्वयन का विश्लेषण पेश कर रहा है.

शौचालय निर्माण, घर का सम्मान

नीतीश कुमार के ‘शौचालय निर्माण, घर का सम्मान’ निश्चय को लागू करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण विकास विभाग एवं शहरी क्षेत्रों में नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा ‘लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान’ के तहत योजना लागू की जा रही है.

इस अभियान के तहत राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों को खुले में शौच मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया था, जिसे केंद्र के स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) और राज्य की लोहिया स्वच्छता योजना के प्रावधानों से पूरा किया जाना था.

वैसे तो स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के आंकड़ों में पूरे भारत समेत बिहार को खुले में शौच से मुक्त कर दिया गया है. हालांकि यदि हम सत्यापित किए गए शौचालयों के आंकड़ों पर नजर डालते हैं, तो सरकार के इन दावों पर सवालिया निशान खड़े होते है.

कई ऐसा रिपोर्ट सामने आई हैं, जिनमें खुले में शौच से मुक्त किए जाने के दावे को चुनौती देते हुए शौचालयों की जर्जर स्थिति, सभी को शौचालय न मिल पाने, शौचालयों का आधा-अधूरा निर्माण, शौचालय का इस्तेमाल अन्य कार्यों के लिए किए जाने जैसे ढेरों प्रमाण पेश किए गए हैं.

यह स्थिति नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा की भी है.

इस तरह की समस्या का समाधान करने और शौचालय निर्माण को पुष्ट करने के लिए केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय ने तीन सितंबर 2015 को एक दिशानिर्देश जारी कर कहा था कि किसी भी गांव या ग्राम सभा को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) का दावा करने के लिए कम से कम दो बार इसका सत्यापन कराया जाना चाहिए.

दिशानिर्देशों में कहा गया, ‘ओडीएफ स्थिति को सत्यापित करने के लिए पहला सत्यापन घोषणा के तीन महीने के भीतर किया जा सकता है. इसके बाद ओडीएफ की स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए पहले सत्यापन के लगभग छह महीने बाद एक और सत्यापन किया जा सकता है.’

मंत्रालय ने कहा कि ओडीएफ की घोषणा एक बार का काम नहीं है, इसका बार-बार सत्यापन होना चाहिए. बिहार सरकार की गाइडलाइन में भी कहा गया है कि निर्मित शौचालयों का भौतिक सत्यापन आवेदन प्राप्ति के दस दिनों के अंदर किया जाना चाहिए.


Swachh Bharat Mission(G)-Bihar by The Wire

हालांकि स्वच्छ भारत मिशन के आंकड़ों के मुताबिक, बिहार के 1,374 गांवों में बने शौचालयों का एक बार भी सत्पायन नहीं हुआ है. राज्य में कुल 38,691 गांव हैं, जिसमें से 37,317 गांवों का स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के तहत एक बार सत्यापन हुआ है.

हैरानी की बात ये है कि बिहार के किसी भी गांव में शौचालय निर्माण के कार्य का दूसरी बार सत्यापन नहीं हुआ है. नतीजन यह खुले में शौच से मुक्त होने के सरकारी दावों पर सवालिया निशान खड़े करता है.

बिहार के अलावा चंडीगढ़, गोवा, जम्मू कश्मीर, कर्नाटक, लक्षद्वीप, महाराष्ट्र, मणिपुर, नगालैंड, ओडिशा, राजस्थान और तमिलनाडु के गांवों में बने शौचालयों का दूसरी बार सत्यापन नहीं कराया गया है.

यदि राष्ट्रीय औसत देखें, तो स्वच्छ भारत मिशन- ग्रामीण के तहत देश में घोषित सभी ओडीएफ गांवों का करीब-करीब एक बार सत्यापन कराया जा चुका है. हालांकि महज 30 फीसदी गांवों का दूसरी बार सत्यापन किया गया है.

स्वच्छ भारत मिशन के आंकड़ों के मुताबिक, बिहार के अररिया जिले 730 ओडीएफ गांवों में से 21 गांवों का एक बार भी सत्यापन नहीं किया गया है. इसी तरह बांका जिले के 1610 गांवों में से 346 गांवों का शौचालय निर्माण को लेकर एक बार भी सत्यापन नहीं हुआ है.

बक्सर जिला के 825 गांवों में से 158 गांव का एक बार भी सत्यापन नहीं हुआ है. इसी तरह गोपालगंज के पांच, कटिहार के 10, खगड़िया के 46, लखसराय के 23 और मधेपुरा के 20 गांवों का ‘खुले में शौच मुक्त’ को लेकर एक बार भी सत्यापन नहीं हुआ है.

यदि अन्य जिलों को देखें, तो मधुबनी के 1,007 गांवों में से 202 गांवों में शौचालय निर्माण का एक बार भी सत्यापन नहीं कराया गया है. इसी तरह मुजफ्फरपुर के 18, नालंदा के 90, सहरसा के चार, सासाराम (रोहतास) के 10 और वैशाली जिला के 22 गांवों का खुले में शौच से मुक्त होने को लेकर कोई सत्यापन नहीं कराया गया है.

पूर्णिया जिला के 1,111 गांवों में से 399 गांव में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण का कोई सत्यापन नहीं हुआ है.

गंगा क्षेत्र की स्थिति

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत गंगा कार्य योजना (नमामि गंगे) के तहत राज्य के 12 जिलों- बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, कटिहार, खगड़िया, लखीसराय, मुंगेर, पटना, समस्तीपुर, सारण और वैशाली- में गंगा किनारे स्थित 61 प्रखंडों के 307 पंचायतों को शौच मुक्त बनाए जाने का लक्ष्य था.

वैसे तो इसके तहत इन जिलों के सभी 761 गांवों को खुले में शौच से मुक्त घोषित कर दिया गया है, लेकिन इसमें से 742 गांवों का ही एक बार सत्यापन कराया गया है. इसमें से विशेष रूप से गंगा किनारे स्थित 472 गांवों का एक बार सत्यापन कराया गया है.

हालांकि आलम ये है कि इन गांवों का भी दूसरी बार सत्यापन नहीं कराया गया है. जबकि गंगा किनारे स्थित अन्य राज्यों झारखंड, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत घोषित खुले में शौच से मुक्त गांवों का दूसरी बार भी सत्यापन कराया है.

सिर्फ 80 फीसदी शौचालयों का फोटो अपलोड हुआ

जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मुताबिक, बिहार में दो अक्टूबर 2014 से लेकर अब तक स्वच्छ भारत मिशन- ग्रामीण के तहत कुल 1.20 करोड़ शौचालयों का निर्माण हुआ है.

इनमें से 2.98 लाख शौचालयों का निर्माण साल 2019-20 में हुआ है. हालांकि इसमें से करीब 22 लाख शौचालयों का फोटो अपलोड नहीं किया गया है, जो इन आंकड़ों की विश्वसनीयता पर संदेह पैदा करता है.

यह संख्या कुल शौचालय निर्माण की तुलना में करीब 19 फीसदी है. बिहार में वर्ष 2019-20 में भी बनाए गए कुल शौचालयों में से करीब 20 हजार शौचालयों की फोटो अपलोड नहीं की गई है.

शौचालय निर्माण की फोटो अपलोड को लेकर राष्ट्रीय औसत 94.65 फीसदी है, जिसकी तुलना में बिहार काफी पीछे हैं. बिहार ने निर्मित शौचालयों में से सिर्फ 81 फीसदी फोटो अपलोड की है.

इन आंकड़ों के चलते राज्य सरकार का खुले में शौच से मुक्त होने का दावा सवालों के घेरे में है.

क्या है सात निश्चय पार्ट-2

नीतीश कुमार ने सात निश्चय पार्ट-1 की ‘सफलता’ का दावा करते हुए सात निश्चय पार्ट-2 की घोषणा की है. इसके तहत ‘युवा शक्ति, बिहार की प्रगति’, ‘सशक्त महिला, सक्षम महिला’, हर खेत को सिंचाई के लिए पानी, ‘स्वच्छ गांव, समृद्ध गांव’, ‘स्वच्छ शहर, विकसित शहर’, सुलभ संपर्कता और सबके लिए स्वास्थ्य सुविधा जैसे वादे शामिल हैं.

कुमार को लॉकडाउन के दौरान श्रमिकों के आवागमन की उचित व्यवस्था न करने, राज्य में बेरोजगारी बढ़ने, स्वास्थ्य व्यवस्था की बदतर स्थिति, बाढ़ का समाधान न करने जैसे कई तरह के आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.

द वायर ने अपनी पिछली रिपोर्ट में नीतीश कुमार के अन्य दो निश्चयों- पेयजल योजना और नाली-गली योजना- के क्रियान्वयन का विश्लेषण करके बताया था कि किस तरह मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चल योजना के तहत महज 14 फीसदी कार्य पूरे हुए हैं और इसका आधे से भी कम बजट का इस्तेमाल हो पाया है.

इसके अलावा मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण निश्चय योजना के तहत सिर्फ 42 फीसदी कार्य पूरे हो पाए हैं.

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25