क्या स्कूली बच्चों को प्रतियोगिता के नाम पर भाजपा हिंदुत्व की घुट्टी पिलाना चाहती है?

भारत हिंदू राष्ट्र है, विवेकानंद ने शिकागो धर्म सभा में हिंदुत्व का प्रतिनिधित्व किया था जैसी बातें उस बुकलेट में हैं, जो भाजपा यूपी में होने वाली एक प्रतियोगिता के लिए स्कूलों में बांटेगी.

//

भारत हिंदू राष्ट्र है, स्वामी विवेकानंद ने शिकागो धर्म सभा में हिंदुत्व का प्रतिनिधित्व किया था जैसी बातें उस बुकलेट में हैं, जो भाजपा द्वारा उत्तर प्रदेश में दीनदयाल उपाध्याय की जन्मशती पर होने वाली एक प्रतियोगिता की तैयारी के लिए करीब 9,000 स्कूलों में बांटी जाएंगी.

Cover-of-Samanya-Gyan-Pratiyogita
स्कूली छात्रों के लिए होने वाली सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की तैयारी के लिए जारी की गई बुकलेट (फोटो: द वायर)

नई दिल्ली: पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मशताब्दी के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश में भाजपा द्वारा करीब 9 हज़ार स्कूलों में एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित करवाई जा रही है, पर इस प्रतियोगिता की तैयारी के लिए छात्रों को दी गई किताब सामान्य ज्ञान से ज़्यादा पार्टी की हिंदुत्व की विचारधारा की प्रचार सामग्री ज़्यादा लगती है.

इन सवाल-जवाबों पर ज़रा गौर कीजिए, जो ‘जनरल नॉलेज’ के नाम पर एक मॉडल पेपर में दिए गए हैं:

  • भारत हिंदू राष्ट्र है किसने कहा था?

केशव बलिराम हेडगेवार

  • स्वामी विवेकानंद ने शिकागो धर्मसभा में किस धर्म का प्रतिनिधित्व किया:

हिंदुत्व

  • महाराजा सुहेलदेव ने किस मुस्लिम आक्रांता को गाजर मूली की तरह काट दिया था?

सैय्यद सालार मसूद गाज़ी

  • राम जन्मभूमि कहाँ स्थित है?

अयोध्या

  • डॉ. आम्बेडकर ने हरिजनों के प्रति गांधी एवं कांग्रेस के दावे को चुनौती देते हुए कौन-सा लेख लिखा था?

कांग्रेस एंड गांधी हैवडन

Ambedlar-and-Vivekanand-question

Hedgewar-question

suheldev-question

ramjanmabhoomi-question
भाजपा द्वारा जारी बुकलेट में दिए गए कुछ प्रश्नोत्तर (सभी फोटो: द वायर)

बताया जा रहा है कि इस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 100 बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाएंगे, जिसकी तैयारी के लिए उत्तर प्रदेश के स्कूलों में बांटी गई 70 पेज की बुकलेट इस तरह के प्रश्नों से भरी है.

हालांकि गौर करने वाली है कि यहां पूछे गए आम्बेडकर से जुड़े सवाल का सही जवाब ‘व्हाट कांग्रेस एंड गांधी हैव डन टू अनटचेबल्स’ है, साथ ही आम्बेडकर ने ‘रिडल्स ऑफ हिंदूइज़्म’ और ‘एनिहिलेशन ऑफ कास्ट’ नाम की किताबें भी लिखी हैं, पर किताबों से ज़्यादा महत्त्व देना दिखाता है कि इन किताबों से जुड़े सवाल शायद भाजपा के मकसद को पूरा नहीं करते.

वहीं विवेकानंद ने शिकागो में हिंदू धर्म का प्रतिनिधित्व किया था न कि इसके राजनीतिक रूप ‘हिंदुत्व’ को, पर शायद इस बुकलेट का उद्देश्य सही जानकारी देने से अलग है.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक 31 जुलाई को लखनऊ में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह द्वारा रिलीज़ की गई इस बुकलेट में राष्ट्रवाद, हिंदुत्व जैसे मुद्दों सहित दीनदयाल उपाध्याय, केबी हेडगेवार, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, वीर सावरकर और नानाजी देशमुख जैसे आरएसएस के विचारकों और नेताओं के बारे में भी जानकारी दी गई है.

Amit Shah LKO BJP Fb Page
लखनऊ में बुकलेट रिलीज़ करते अमित शाह और अन्य नेता (फोटो साभार: भाजपा फेसबुक पेज)

इस बुकलेट में भाजपा के राम जन्मभूमि एजेंडा के सवाल के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू की गई नोटबंदी जैसी योजना, योगी आदित्यनाथ सरकार से जुड़े सवाल भी हैं. ज्ञात हो कि भाजपा के दावे के अनुसार राम जन्मभूमि ठीक उसी जगह है, जहां बाबरी मस्जिद थी, जिसे 6 दिसंबर 1992 को हिंदू कट्टरवादियों द्वारा ध्वस्त कर दिया गया था.

गौरतलब है कि जिस प्रतियोगिता की तैयारी की जा रही है वो 26 अगस्त को पार्टी के विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन पर होनी है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन मंगलवार 1 अगस्त से शुरू हो चुका है, जो 16 अगस्त तक जारी रहेगा. इसके लिए प्रति विद्यार्थी 5 रुपये शुल्क भी लिया जा रहा है. दैनिक जागरण के अनुसार यह प्रतियोगिता केवल 9वीं और 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए है.

अब तक मिली जानकारी के अनुसार राज्य के तकरीबन 9,000 स्कूलों ने अपने छात्रों को इस प्रतियोगिता में शामिल होने की अनुमति दी है, जिनमें कुछ सरकारी स्कूलों के अलावा ज़्यादातर प्राइवेट स्कूल हैं.

पिछले महीने हिंदुस्तान अख़बार के मुताबिक कुछ भाजपा नेताओं ने कहा था कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को ‘दीनदयाल उपाध्याय के जीवन और विचार, हमारी मातृभूमि, भारतीय संस्कृति और हमारे महान नेताओं’ के बारे में जानकारी देने के लिए एक किताब दी जाएगी. शाह द्वारा रिलीज़ की गई यह बुकलेट शायद वही किताब है.

इस प्रतियोगिता के लिए दिए सिलेबस में आरएसएस को दुनिया का सबसे बड़ा सामाजिक संस्थान बताते हुए संगठन की तारीफ की गई है. साथ ही नोटबंदी और जन धन योजना जैसी कई सरकारी योजनाओं की प्रशंसा की गई है.

इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के अनुसार ‘बुकलेट में भारत में प्रथम’ शीर्षक के अंदर पहले गवर्नर जनरल, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, लोकसभा स्पीकर, उपप्रधानमंत्री, क़ानून मंत्री, औद्योगिक मंत्री, पहली महिला राज्यपाल, पहली महिला मुख्यमंत्री जैसे तमाम प्रतिष्ठित व्यक्तियों से जुड़ी जानकारियां दी गईं हैं, पर यहां प्रथम प्रधानमंत्री का नाम नदारद है.

इस अख़बार से बात करते हुए भाजपा के राज्य सचिव सुभाष यदुवंश ने बताया इस प्रतियोगिता में 9 लाख बच्चों के हिस्सा लेने की उम्मीद है, साथ इसे आयोजित करवाने की तैयारी में 2 लाख पार्टी कार्यकर्ता लगे हुए हैं. उन्होंने कहा, ‘आने वाली पीढ़ियों को इतिहास के उन महान लोगों और नायकों के बारे में पता होना चाहिए, जिनके बारे में अब तक लोगों को नहीं बताया गया है. साथ ही, यह तो सच है कि आरएसएस सबसे बड़ा सामाजिक संगठन है. इस बुकलेट में दिए गए सभी तथ्य सही हैं और इसी से [प्रतियोगिता में] सवाल पूछे जाएंगे. लोगों को हिंदुत्व के बारे जानना चाहिए क्योंकि ये एक अच्छी जीवनशैली है.’

अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.