महाराष्ट्रः छह सालों से सुनवाई के इंतज़ार में यूएपीए के तहत गिरफ़्तार कार्यकर्ता की हिरासत में मौत

छात्र अधिकारों के लिए काम करने वाली महाराष्ट्र के चंद्रपुर ज़िले की कार्यकर्ता कंचन नानवरे को माओवादी आंदोलन में कथित भागीदारी के लिए 2014 में गिरफ़्तार किया गया था. गंभीर बीमारियों से जूझ रहीं कंचन को ज़मानत नहीं दी गई और तबीयत बिगड़ने पर 16 जनवरी को अस्पताल में भर्ती किया गया.

/
कंचन नानावरे (फोटोः स्पेशल अरेंजमेंट)

छात्र अधिकारों के लिए काम करने वाली महाराष्ट्र के चंद्रपुर ज़िले की कार्यकर्ता कंचन नानवरे को माओवादी आंदोलन में कथित भागीदारी के लिए 2014 में गिरफ़्तार किया गया था. गंभीर बीमारियों से जूझ रहीं कंचन को ज़मानत नहीं दी गई और तबीयत बिगड़ने पर 16 जनवरी को अस्पताल में भर्ती किया गया.

कंचन नानावरे (फोटोः स्पेशल अरेंजमेंट)
कंचन नानवरे (फोटोः स्पेशल अरेंजमेंट)

मुंबईः माओवादी आंदोलन में कथित भागीदारी के लिए साल 2014 में गिरफ्तार महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले की छात्र अधिकार कार्यकर्ता कंचन नानवरे की पुणे में सरकारी ससून अस्पताल में मौत हो गई. वह हृदय और मस्तिष्क संबंधी बीमारियों से जूझ रही थीं.

नानवरे 38 साल की थीं और आदिवासी समुदाय से थीं. नानवरे को जन्म से ही हृदय संबंधी बीमारी थी और वह बीते हफ्ते मस्तिष्क संबधी बीमारी से जूझ रही थीं.

उनके परिवार और वकीलों का आरोप है कि न तो जेल और न ही अस्पताल प्रशासन ने उन्हें 16 जनवरी को उनकी ब्रेन सर्जरी होने तक इसकी जानकारी नहीं दी.

बीते दो सालों में नानवरे ने अपने वकील के जरिये जमानत के लिए कई बार सत्र अदालत और बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया था. उनके वकील पार्थ शाह का कहना है, ‘हर बार उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई.’

बॉम्बे हाईकोर्ट के समक्ष अक्टूबर में एक याचिका दायर की गई थी, जिसमें मेडिकल आधार पर और उनकी लगातार खराब हो रही तबीयत की वजह से जमानत दिए जाने की मांग की गई थी.

डॉक्टरों ने उन्हें हार्ट ट्रांसप्लांट का सुझाव दिया था, जिसे भी अदालत के समक्ष रखा गया लेकिन यह याचिका अब भी लंबित है.

जब उनकी जमानत याचिका पर हाईकोर्ट के समक्ष सुनवाई हुई तो अदालत को बताया गया कि उनके जीवित बचने के लिए हृदय प्रत्यर्पण ही एकमात्र विकल्प है.

अदालत ने उनकी स्वास्थ्य स्थिति पर विचार करने और तत्काल चिकित्सा देखरेख के लिए एक समिति का भी गठन किया था लेकिन जीवन और मरण के इस महत्वपूर्ण मामले पर भी सुनवाई में महीनों लग गए और इस दौरान उनकी मौत हो गई.

नानवरे पर जिन नौ मामलों पर केस दर्ज किया गया, उनमें से छह में वह पहले ही बरी हो गई थीं. तीन मामले एक गढ़चिरौली, पुणे और गोंदिया अभी भी लंबित हैं.

बीते छह सालों में वह महाराष्ट्र की विभिन्न जेलों में रहीं. उन्हें उनके पति अरुण बेल्के के साथ गिरफ्तार किया गया था और यूएपीए के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया. बेल्के फिलहाल जेल में हैं.

शाह ने कहा कि वह गंभीर रूप से बीमार थीं लेकिन फिर भी उनके परिवार को तत्काल इसकी सूचना नहीं दी गई.

शाह ने कहा, ‘बेल्के के परिवार को 24 जनवरी को एक पत्र मिला, जिसमें उनकी (कंचन) बिगड़ती हालत के बारे में बताया गया और आज एक फोन आया जिसमें कहा गया कि उनकी मौत हो गई है.’

वकीलों की एक टीम अदालत का रुख कर रही है कि उनके शव को चंद्रपुर के बल्लारशाह में बेल्के के परिवार को दिया जाए.

शाह ने कहा, ‘उनकी मौत के बाद परिवार को उम्मीद है कि उन्हें शव मिल जाएगा और अंतिम संस्कार किया जाएगा.’

नानवरे ने 2004 में छात्र अधिकार कार्यकर्ता के रूप में सामाजिक आंदोलन में हिस्सा लिया था. उस समय से उनकी सहयोगी अनुराधा सोनूले याद करते हुए बताती हैं कि नानवरे , बेल्के और कई अन्य छात्र 2004 से ही देशभक्ति युवा मंच का हिस्सा थे.

सोनूले को भी कबीर कला मंच के सांस्कृतिक कार्यकर्ताओं के साथ इसी तरह के आरोपों में 2011 में गिरफ्तार किया गया था. उन्हें 2014 में जमानत मिली थी.

सोनूले ने कहा, ‘हमने कई छात्र आंदोलनों में हिस्सा लिया और किसानों, आदिवासियों और दलित समुदायों से जुड़े कई मुद्दों पर अपनी आवाज भी उठाई. कंचन अपनी खराब स्वास्थ्य स्थिति के बावजूद सक्रिय तौर पर जुड़ी रहीं.’

देशभक्ति युवा मंच पर बाद में माओवादियों के अगुआ संगठन होने का आरोप लगाया गया और नानवरे और बेल्के को 2008 में पहली बार गिरफ्तार किया गया.

उन दोनों और दर्जनभर से अधिक छात्रों पर इलाके में नक्सल गतिविधियों में हिस्सा लेने का आरोप लगा और उनके खिलाफ यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया गया. वे लगभग सात महीनों तक जेल में रहे और बाद में उन्हें बरी किया गया.

नानवरे के बिगड़ रहे स्वास्थ्य के बारे में सुनकर सोनूले सासून अस्पताल पहुंची थीं. उन्होंने बताया, ‘मुझे उनसे मिलने नहीं दिया गया लेकिन उनकी सर्जरी के बारे में बताया गया. डॉक्टर ने मुझे बताया कि वह सिरदर्द की शिकायत कर रही थीं और उन्हें ब्लड क्लॉट की समस्या थी. पुणे की वकील गायित्री काम्बले को नानवरे से मिलने दिया गया. सर्जरी की वजह से नानवरे बेहोश थीं. बेल्के को अदालत ने नानवरे से मिलने की मंजूरी दी लेकिन उनके वकीलों का आरोप है कि जेल प्रशासन ने तत्काल आवश्यक व्यवस्था नहीं की और इस बीच उनकी मौत हो गई.’

पिछले साल मार्च में देश में कोरोना के मामले आने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेकर कैदियों को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया.

महाराष्ट्र सरकार ने भी वादा किया कि वह भी जेल में बंद 11,000 से अधिक कैदियों को रिहा करेगा. कुछ कैदियों को रिहा किया गया लेकिन कई और को जेल में डाला जा रहा है.

महाराष्ट्र के गृह विभाग ने भी मनमाने ढंग से उन कैदियों को जमानत नहीं दी, जिनके खिलाफ गंभीर अपराधों, बैंक घोटालों और मकोका, पीएमएलए, एमपीआईडी, एनडीपीएस और यूएपीए जैसे विशेष कानूनों के तहत मामले दर्ज हैं.

नानवरे पर यूएपीए के तहत मामला दर्ज था और इसलिए उन्हें जमानत पर रिहा नहीं किया गया. उनकी गंभीर बीमारी की भी अनदेखी की गई.

नानवरे के वकील रोहन नाहर ने कहा कि जिन मामलों में 2014 में उन्हें गिरफ्तार किया गया था, उन्हें उसमें भी दोषी नहीं ठहराया गया था.

नाहर ने द वायर  को बताया, ‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि कंचन नानवरे का खराब स्वास्थ्य होने के बावजूद अदालतों ने उन्हें जमानत नहीं दी. उन पर माओवादी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप था और त्रासदी यह है कि हमें यह नहीं पता कि क्या वह वास्तव में इसमें शामिल थीं.’

द वायर ने यरवडा सेंट्रल जेल और ससून अस्पताल से इस पर प्रतिक्रिया जानने का प्रयास किया. उनका जवाब आने पर इस रिपोर्ट को अपडेट किया जाएगा.

(इस रिपोर्ट को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.)

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25