महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश समेत 10 राज्यों में कोविड के क़रीब 80 प्रतिशत मामले: स्वास्थ्य मंत्रालय

कोविड-19 के रोजाना सामने आ रहे 79.10 प्रतिशत मामले 10 राज्यों में हैं, जिनमें महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के अलावा दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, गुजरात, केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल शामिल हैं. 16 राज्यों में रोज़ाना के नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.

/
(फोटो: रॉयटर्स)

कोविड-19 के रोजाना सामने आ रहे 79.10 प्रतिशत मामले 10 राज्यों में हैं, जिनमें महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के अलावा दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, गुजरात, केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल शामिल हैं. 16 राज्यों में रोज़ाना के नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.

(फोटो: रॉयटर्स)
(फोटो: रॉयटर्स)

नई दिल्ली: कोविड-19 के रोजाना सामने आ रहे 79.10 प्रतिशत मामले 10 राज्यों में हैं, जिनमें महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, गुजरात, केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल शामिल हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

देश में शुक्रवार को 24 घंटे के दौरान संक्रमण के रिकॉर्ड 217,353 नए मामले दर्ज किए गए. इसके अलावा इसी अवधि में 1,185 लोगों की मौत भी हुई है.

यह आंकड़ा शनिवार को और बढ़ गया. देश में लगातार तीसरे दिन संक्रमण के दो लाख से अधिक केस दर्ज किए गए हैं. शनिवार को बीते 24 घंटे के दौरान 234,692 नए मामले सामने आए, जिसे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1.45 करोड़ से अधिक हो गए. इस अवधि में 1,341 लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 175,649 हो गई है.

शनिवार को महाराष्ट्र में सर्वाधिक 63,729 मामले दर्ज किए गए. इसके बाद उत्तर प्रदेश में 27,426 जबकि दिल्ली में 19,486 नए मामले सामने आए.

बीते शुक्रवार को देश में स्वस्थ होने वालों की संख्या 12,547,866 है, जिनमें से 118,302 लोग पिछले 24 घंटों में ठीक हुए हैं. देश में कुल 1,569,743 लोग उपचाराधीन हैं, जो संक्रमण के अब तक के कुल मामलों का 10.98 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों के दौरान उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 97,866 का इजाफा हुआ है.

संक्रमण का इलाज करा रहे कुल मरीजों में से 65.86 फीसदी मरीज पांच राज्यों- महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और केरल में हैं. अकेले महाराष्ट्र में 39.60 फीसदी मामले हैं.

सोलह राज्यों- महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, केरल, तेलंगाना, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में रोजाना के नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं.

कोविड की वजह से जान गंवाने वालों में से 85.40 प्रतिशत मौत 10 राज्यों में हुई है. महाराष्ट्र में शनिवार को बीते 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक 398 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद दिल्ली में 141 लोगों की मौत हुई है.

दस राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में  शुक्रवार को पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से एक भी मौत नहीं हुई है. इनमें लद्दाख, त्रिपुरा, मेघालय, सिक्किम, नगालैंड, मिजोरम, मणिपुर, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह तथा अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं.

वहीं, दुनिया के सबसे विशाल कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान के तहत देश में शुक्रवार तक 11.72 करोड़ कोविड-19 टीके दिए जा चुके हैं.

शुक्रवार सुबह सात बजे तक उपलब्ध अंतिम रिपोर्ट के मुताबिक, कुल मिलाकर 1,737,539 सत्रों के माध्यम से 11,72,23,539 टीके दिए जा चुके हैं.

इनमें पहली खुराक ले चुके 9,082,999 स्वास्थ्यकर्मी और दूसरी खुराक ले चुके 5,634,634 स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं. अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले 10,293,524 कर्मचारियों को टीके की पहली खुराक और 5,152,891 कर्मचारियों को टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी है.

इसके अलावा शुक्रवार तक 60 वर्ष से अधिक उम्र के 44,230,842 और 3,097,961 बुजुर्ग शामिल हैं, जिन्हें क्रमश: पहली और दूसरी खुराक दी गई है जबकि 45 से 60 वर्ष की उम्र के 38,741,890 और 98,876 लाभार्थियों को क्रमश: पहली और दूसरी खुराक दी गई है.

देश में लोगों को अब तक दिए गए टीकों में से 59.63 प्रतिशत टीके महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और केरल में दिए गए हैं.

पिछले 24 घंटों में टीके की करीब 27 लाख खुराक दी गईं.

टीकाकरण अभियान के 90वें दिन टीके की (12 अप्रैल को) 2,730,359 खुराक दी गईं. इनमें से 2,170,144 लाभार्थियों को 39,280 सत्रों के माध्यम से टीके की पहली खुराक जबकि 560,215 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी गई.