कोविड-19: क्या दवाइयों की किल्लत के बीच भाजपा सांसद गौतम गंभीर का दवा बांटना ग़ैर क़ानूनी है

दिल्ली में कोरोना के इलाज में काम आने वाली दवा फैबीफ्लू की कमी के बीच पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने घोषणा की कि उनके संसदीय क्षेत्र के लोग उनके दफ़्तर से निशुल्क यह दवा ले सकते हैं. जानकारों के मुताबिक़, बिना ड्रग लाइसेंस के नेताओं का इस तरह दवा बांटना ग़ैर क़ानूनी है.

/
अप्रैल 2021 में गौतम गंभीर के कार्यालय के बाहर दवा लेने के लिए खड़े लोग. (फोटो साभार: एनएनआई)

दिल्ली में कोरोना के इलाज में काम आने वाली दवा फैबीफ्लू की कमी के बीच पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने घोषणा की कि उनके संसदीय क्षेत्र के लोग उनके दफ़्तर से निशुल्क यह दवा ले सकते हैं. जानकारों के मुताबिक़, बिना ड्रग लाइसेंस के नेताओं का इस तरह दवा बांटना ग़ैर क़ानूनी है.

गौतम गंभीर के कार्यालय के बाहर दवा लेने के लिए खड़े लोग. (फोटो साभार: एनएनआई)
गौतम गंभीर के कार्यालय के बाहर दवा लेने के लिए खड़े लोग. (फोटो साभार: एनएनआई)

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच कई राज्यों में मरीजों ने फैबीफ्लू नाम की दवा की भारी किल्लत देखने को मिली है. लगातार सोशल मीडिया के विभिन समूहों में अलग-अलग राज्यों के लोग इस दवा को उनसे संबंधित कोरोना मरीज के लिए ढूंढते नजर आए.

दिल्ली भी इनसे अछूता नहीं था. बीते पांच दिनों में फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम जैसे मंचों पर कोरोना संक्रमितों और उनके परिजनों, संबंधियों की मदद कर रहे वालंटियर्स द्वारा लगातार फैबीफ्लू न मिलने या बमुश्किल मिलने की बात कही गई. कुछ ने बताया कि उन्होंने इसके लिए एमआरपी से काफी अधिक कीमत भी चुकाई.

फैबीफ्लू एक एंटीवायरल दवा है, जिसका इस्तेमाल कोरोना संक्रमण के हल्के और मध्यम लक्षणों वाले मरीजों के उपचार में किया जा रहा है.

आम लोगों की दवाई पाने की मशक्कत के बीच 21 अप्रैल को पूर्वी दिल्ली से भाजपा के सांसद गौतम गंभीर ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से घोषणा कि उनके संसदीय क्षेत्र के लोग उनके जागृति एन्क्लेव के दफ्तर पर प्रिस्क्रिप्शन और आधार कार्ड दिखाकर निशुल्क यह दवाई ले सकते हैं.

गंभीर के ऐसा लिखने के फ़ौरन बाद नेताओं और पत्रकारों समेत ढेरों लोगों ने इसे लेकर सवाल खड़े किये. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को टैग करते हुए सवाल किया कि क्या दवा की कमी इसीलिए हो रही है कि इस तरह के लोगों ने अवैध रूप से इसे लिया या बांटा है.

उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि क्या गंभीर का ऐसा करना क़ानूनी है. उन्होंने गंभीर से पूछा कि उनके पास कितनी फैबीफ्लू हैं और उन्होंने इसे कैसे प्राप्त किया.

कांग्रेस नेता सलमान अनीस सोज ने लिखा, ‘अराजकता ऐसी ही दिखती है. सत्तारूढ़ पार्टी के सांसद का दफ्तर अब फार्मेसी बन गया है. बाजार को किनारे करके वे अब जरूरतमंद लोगों को अपने दफ्तर बुलाएंगे और इसका राजनीतिक इवेंट बनाएंगे.

दिल्ली के ड्रग्स कंट्रोल विभाग को फौरन कार्रवाई करनी चाहिए.

द हिंदू में काम करने वाली वरिष्ठ पत्रकार सुहासिनी हैदर ने सवाल उठाया कि जो दवा बाजारों में उपलब्ध नहीं है वह एक सांसद कैसे वितरित कर सकता है.

एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार विष्णु सोम ने भी इसकी वैधता को लेकर संदेह जाहिर किया. विष्णु ने लिखा कि दवाइयां तो मूल रूप से केमिस्ट और अस्पतालों द्वारा स्टॉक और वितरित होती हैं, तो ऐसे में क्या ऐसा करना संभव भी है.

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता दुर्गेश पाठक ने गुजरात और महाराष्ट्र में हुई ऐसी घटनाओं का जिक्र करते हुए लिखा, ‘गुजरात में भाजपा अध्यक्ष जीवन रक्षक इंजेक्शन इकठ्ठा करते हैं, महाराष्ट्र में भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री रेमिडेसिविर और दिल्ली में भाजपा के पार्ट-टाइम भाजपा सांसद और फुल टाइम क्रिकेट कमेंटटर जीवन रक्षक दवा. जनप्रतिनिधि या अपराधी? आप फैसला कीजिये.’

पार्टी के एक और नेता राजेश शर्मा ने भी गंभीर के दवाई वितरण पर सवाल उठाया और कहा, ‘यही कारण है कि रेमोडेसिविर, फैबीफ्लू और ऐसी ही कई दवाइयां बाजार से गायब हैं. भाजपा नेता इन्हें इकट्ठा कर रहे हैं. हमने ऐसा गुजरात में भी देखा था. ऐसे नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए.

गंभीर ने कहा- जमाखोरी नहीं, मदद कर रहा हूं

सोशल मीडिया सहित राजनीतिक हलकों में हुए विरोध और दवा की जमाखोरी के आरोपों के बाद 22 अप्रैल को गौतम गंभीर ने बयान दिया कि दवा की कुछ सौ स्ट्रिप्स लेकर गरीबों की मदद करने को जमाखोरी नहीं कहते हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई को दिए बयान में गंभीर ने कहा, ‘आप जागृति जाकर देख लें हम किस तरह से फैबीफ्लू बांट रहे हैं. लोग अपना आधार और दवा की पर्ची लेकर आएं. जितनी टैबलेट की जरूरत है, हम मुफ्त में उपलब्ध कराते हैं. जितने दिन हम चला पाएंगे चलाएंगे. हमारी कोशिश है कि गरीबों की जिंदगी बच जाए, उनको फैबीफ्लू मिल जाए.’

उन्होंने आगे कहा, ‘कुछ सौ स्ट्रिप्स अपनी जेब से लेकर गरीबों की मदद की जाए तो क्या इसे जमाखोरी कहते है? वे लोग कह रहे हैं जिन्होंने रेमडेसिविर को 30-40 हजार रुपये में और एक बेड को 5-10 लाख रुपये में बिकने दिया. आप अपनी जेब से गरीबों की जिंदगी बचाते हैं तो, वे इस पर राजनीति करना चाहते हैं.’

खबरों के मुताबिक, गंभीर की घोषणा के बाद कई लोग इस दवा को लेने उनके कार्यालय पहुंचे थे.

कानून के मुताबिक जो गौतम गंभीर ने किया वो अवैध है

गौतम गंभीर द्वारा दवाइयां बांटने को लेकर सबसे महत्वपूर्ण सवाल इस कृत्य की वैधता का है. द वायर  ने इस बारे में एम्स दिल्ली के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ. हरजीत सिंह भट्टी से बात की.

डॉ. भट्टी ने बताया, ‘सबसे पहली बात तो ये कि बिना प्रिस्क्रिप्शन के अगर वो दवा ला रहे हैं तो ये बिल्कुल गैर कानूनी है. उन पर इस बात को लेकर मामला दर्ज हो सकता है. दूसरी बात कि अगर उनके पास प्रिस्क्रिप्शन है भी तो नेता के पास ऐसा कोई लाइसेंस नहीं है कि वो दवा जमा करे या इसे बांटे. ड्रग डिस्ट्रीब्यूशन का अलग लाइसेंस होता है, फार्मा अप्रूवल होता है. ड्रग बांटने की भी डिग्री होती है. मतलब ये है कि इसकी डिग्री होनी चाहिए, लाइसेंस होना चाहिए तब आप दवा बांट सकते हो. भले आप नेता हों, लेकिन आप इस तरह से दवा इकट्ठा करके अपने घर या कहीं और नहीं रख सकते. यह स्वीकृत ही नहीं, पूरी तरह अवैध है ये.

उन्होंने आगे कहा, ‘आप अगर अंतरराष्ट्रीय कानूनों को मानक मानें तो किसी भी कैटेगरी  की दवा हो, भले ही पैरासिटामोल हो आप बिना विशेषज्ञता के उसे भी इस तरह एकत्र करके रख ही नहीं सकते. आप लोगों की मदद कर सकते है, जैसे अस्पताल तक आने-जाने में, बेड-ऑक्सीजन आदि दिलाने में मदद कर दी, कहने का आशय यह है कि आप सपोर्टिव ट्रीटमेंट दे सकते हैं लेकिन डायरेक्ट किसी को दवा नहीं दे सकते.’

क्या इसे ब्लैकमार्केटिंग कहा जा सकता है, डॉ. भट्टी कहते हैं, ‘नहीं. इसे कालाबाजारी नहीं कह सकते हैं क्योंकि इससे कोई आर्थिक फायदा नहीं लिया जा रहा है लेकिन यह कानूनन सही तो नहीं है. जहां तक बात उत्पादक कंपनी का वितरकों या अस्पतालों को दवा न देकर नेताओं को देने का सवाल है तो इसे एक तरह से भ्रष्टाचार सरीखा माना जा सकता है कि जहां नेताओं ने अपने पद और शक्तियों का गलत इस्तेमाल कर मेडिकल और आम लोगों तक पहुंचने वाली दवा को अपने पास जमा करवा लिया. और ऐसा करने का न उनके पास लाइसेंस है, न ही अथॉरिटी, न ही उनकी शैक्षणिक योग्यता.

गंभीर के स्पष्टीकरण को लेकर उन्होंने कहा, ‘और बात सौ स्ट्रिप या एक गोली की नहीं है, वो गोली अपने लिए रख सकते हैं लेकिन दूसरों को इस तरह देना अवैध ही है. उसकी अनुमति नहीं है. एक जनप्रतिनिधि, जिसने संविधान की कसम खाई हो, अगर वो संविधान का पालन नहीं करेगा तो हम आम लोगों से कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि वो नियम-कानून मानें. वो भी महामारी के समय में. ऐसे तो हर व्यक्ति दवाइयां इकट्ठा करना शुरू कर देगा. इस बात का किसी तरह बचाव नहीं किया जा सकता. वे एक अच्छे क्रिकेटर हैं, मैं उन्हें एक जिम्मेदार व्यक्ति मानता अगर वे कहते कि उन्हें जानकारी नहीं थी इस बारे में लेकिन उनका इस तरह बचाव करना ठीक नहीं है.’

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25