हरियाणा: युवक की हिरासत में मौत के आरोप में 12 पुलिसकर्मियों के ख़िलाफ़ केस दर्ज

परिजनों का आरोप है कि 24 वर्षीय जुनैद को ग़लत तरीके से बीते 31 मई को फ़रीदाबाद की साइबर पुलिस ने हिरासत में लिया गया था और इस दौरान उन्हें बुरी तरह से प्रताड़ित किया गया, जिससे उनकी मौत हो गई. हालांकि पुलिस ने आरोप से इनकार करते हुए कहा है कि जुनैद की मौत किडनी संबंधी दिक्कत की वजह से हुई.

(इलस्ट्रेशन: परिप्लब चक्रवर्ती/द वायर)

परिजनों का आरोप है कि 24 वर्षीय जुनैद को ग़लत तरीके से बीते 31 मई को फ़रीदाबाद की साइबर पुलिस ने हिरासत में लिया गया था और इस दौरान उन्हें बुरी तरह से प्रताड़ित किया गया, जिससे उनकी मौत हो गई. हालांकि पुलिस ने आरोप से इनकार करते हुए कहा है कि जुनैद की मौत किडनी संबंधी दिक्कत की वजह से हुई.

(इलस्ट्रेशन: परिप्लब चक्रवर्ती/द वायर)
(इलस्ट्रेशन: परिप्लब चक्रवर्ती/द वायर)

नूह: हरियाणा में कथित पुलिस हिरासत में एक 24 वर्षीय युवक की मौत का मामला सामने आया है. इस संबंध में फरीदाबाद के 11 से 12 पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

24 वर्षीय मृतक युवक जुनैद के परिजनों का आरोप है कि पुलिस हिरासत में उन्हें बुरी तरह से पीटा गया, जिससे उनकी जान चली गई. पुलिस ने घटना की जानकारी मंगलवार को दी.

परिजनों का आरोप है कि जुनैद को गलत तरीके से बीते 31 मई को हिरासत में लिया गया था और इस दौरान उन्हें बुरी तरह से प्रताड़ित किया गया. फरीदाबाद पुलिस ने आरोप से इनकार किया है. उसका कहना है कि जुनैद की मौत किडनी संबंधी दिक्कत की वजह से हुई.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, नूह पुलिस के अनुसार, जुनैद की मां खतीजा की शिकायत के बाद फरीदाबाद जिले के बिछोर थाने में केस दर्ज किया गया है.

एफआईआर में फरीदाबाद के साइबर स्टेशन के सब इंस्पेक्टर राजेश, सब इंस्पेक्टर सुरजीत, हेड कॉन्स्टेबल नरेश, हेड कॉन्स्टेबल दलबीर, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर नरेंद्र, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर जावेद और स्टेशन हाउस ऑफिसर बसंत के नाम हैं.

परिवार का आरोप

पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में जुनैद की मां ने कहा कि वह पांच अन्य लोगों के साथ 31 मई की शाम करीब छह बजे राजस्थान में एक शादी से वापस आ रहा था तभी फरीदाबाद साइबर पुलिस स्टेशन के 10-12 पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया.

उन्होंने आरोप लगाया कि वे जुनैद और उसके साथियों को थाने ले गए, जहां से अगले दिन उनके परिवार द्वारा पुलिसकर्मियों को 70,000 रुपये का भुगतान करने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया. जुनैद के साथियों को भी इतनी ही राशि के भुगतान के बाद रिहा कर दिया गया.

शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि जुनैद और उनके साथियों को रिहा करते समय उनके शरीर पर चोट के निशान थे और पुलिसकर्मियों ने जुनैद और उसके भाई इरसाद, जो उसे रिहा करने के लिए गए थे, से कई सादे कागजों पर हस्ताक्षर भी कराए थे.

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि एसएचओ ने जुनैद को धमकी दी कि अगर पुलिस के खिलाफ कोई कार्रवाई की या अपना मेडिकल कराया तो वह पूरे परिवार को वैसी हालत (जुनैद की तरह) में पहुंचा देंगे.

परिवार ने आरोप लगाया कि एक जून को जब जुनैद घर लौटे तो उनके शरीर पर चोट के कई निशान थे.

जुनैद की मां ने आरोप लगाया कि घर पहुंचने पर उनके पैर और पूरे शरीर में चोट के निशान थे. परिवार ने एक स्थानीय डॉक्टर से संपर्क किया, लेकिन जुनैद की हालत बिगड़ती जा रही थी. 11 जून को उन्हें पुन्हाना सीएचसी ले जाया गया, जहां उनकी जांच हुई, जिसके बाद परिवार उन्हें होडल के किसी बड़े अस्पताल ले जाना चाह रहा था.

शिकायत के अनुसार, हालांकि अस्पताल पहुंचने से पहले ही फरीदाबाद पुलिस द्वारा की गई पिटाई के चलते जुनैद की मौत हो गई.

हालांकि नूह पुलिस के अधिकारियों ने दावा कि पोस्टमॉर्टम में कोई चोट नहीं पाया गया.

नूह के एसपी नरेंद्र बिजरनिया ने बताया कि आईपीसी भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या), 342 (गलत तरीके से बंधक बनाना) और 34 (एक ही इरादे से कई लोगों द्वारा अपराध को अंजाम देना) के तहत सात पुलिसकर्मियों के खिलाफ नामजद और और चार से पांच अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

पुन्हाना पुलिस उपाधीक्षक शमशेर सिंह ने कहा, ‘मृतक के विसरा को मौत के कारण का पता लगाने के लिए एक प्रयोगशाला में भेज दिया गया है. रिपोर्ट का इंतजार है.’

रिपोर्ट के अनुसार, जुनैद की मौत के बाद इलाके के लोगों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया था, जिसके कारण वहां हिंसा हो गई और आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस का आरोपों से इनकार

परिवार के आरोप से इतर फरीदाबाद पुलिस ने हिरासत में शख्स को प्रताड़ित करने के आरोपों से इनकार किया है.

पुलिस के अनुसार, जुनैद को पांच अन्य लोगों के साथ 80 हजार रुपये के वित्तीय धोखाधड़ी के एक मामले में हिरासत में लिया गया था. इस संबंध में पिछले साल सितंबर में केस दर्ज किया गया था.

फरीदाबाद पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी सुबे सिंह ने कहा, ‘मामले की जांच के दौरान 31 मई को छह लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था. उनमें से एक शाहिद था, जो कि आरोपी पाया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. जुनैद जो कि किडनी संबंधी बीमारी से पीड़ित था, के अलावा पांच अन्य को उसी रात छोड़ दिया गया था.’

पुलिस ने कहा कि शाहिद द्वारा प्रदान की गई जानकारी के साथ-साथ तकनीकी सबूत के आधार पर जुनैद के दो भाइयों सहित तीन अन्य को गिरफ्तार किया गया था.

सुबे सिंह ने कहा, ‘साइबर पुलिस ने न तो किसी व्यक्ति को प्रताड़ित किया और न ही किसी को अवैध हिरासत में रखा. यह आरोप कि जुनैद को अवैध रूप से हिरासत में रखा गया और प्रताड़ित किया गया, जिससे उसकी मौत हुई, पूरी तरह से झूठा और निराधार है.’

जुनैद की मौत के बाद इलाके के लोगों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया था, जिसके कारण वहां हिंसा हो गई और आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25 bandarqq dominoqq pkv games slot depo 10k depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq slot77 pkv games bandarqq dominoqq slot bonus 100 slot depo 5k pkv games poker qq bandarqq dominoqq depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq