कोविड-19: बीते एक दिन में संक्रमण के 39,796 नए मामले और 723 मरीज़ों की मौत

भारत में कोरोना वायरस महामारी के कुल मामलों की संख्या 30,585,229 हो गई, जबकि मृतक संख्या बढ़कर 402,728 पर पहुंच गई है. विश्व में 18.37 करोड़ से ज़्यादा संक्रमण के मामले सामने आए हैं और 39.77 लाख से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

///
Kolkata: Victim of fake COVID-19 vaccination wait for check-up by a team of doctors, at City College, in Kolkata, Saturday, June 26, 2021. (PTI Photo) (PTI06 26 2021 000085B)

भारत में कोरोना वायरस महामारी के कुल मामलों की संख्या 30,585,229 हो गई, जबकि मृतक संख्या बढ़कर 402,728 पर पहुंच गई है. विश्व में 18.37 करोड़ से ज़्यादा संक्रमण के मामले सामने आए हैं और 39.77 लाख से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

हाल ही में कोलकाता में फर्जी कोरोना वायरस टीका लगवाने का मामला सामने आया था. इस मामले की पीड़ित महिलाएं कोलकाता के सिटी कॉलेज में दोबारा जांच के लिए लाइन में लगी हुईं. (फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: देश में कोविड-19 के एक दिन में 39,796 नए मामले सामने आने के बाद इस बीमारी की चपेट में आए लोगों की कुल संख्या 30,585,229 हो गई, जबकि 723 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 402,728 पर पहुंच गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार की सुबह आठ बजे तक अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में उपचाराधानी मरीजों यानी सक्रिय मामलों की संख्या और घटकर 482,071 हो गई है और यह कुल संक्रमण का 1.58 प्रतिशत है, जबकि कोविड से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर सुधरकर 97.11 प्रतिशत हो गई है.

मंत्रालय ने बताया कि 24 घंटे की अवधि में उपचाराधीन मामलों की संख्या 3,279 घटी है.

आंकड़ों के मुताबिक, रविवार को कोरोना वायरस के संक्रमण का पता लगाने के लिए कुल 1,522,504 जांच की गईं, जिसके बाद देश भर में कोविड-19 के लिए की गई जांचों का कुल आंकड़ा 419,777,457 हो गया है.

दैनिक संक्रमण दर 2.61 प्रतिशत दर्ज की गई. लगातार 28 दिनों से यह दर पांच प्रतिशत से कम बनी हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, साप्ताहिक संक्रमण दर भी घटकर 2.4 प्रतिशत हो गई है.

मंत्रालय ने बताया कि लगातार 53 दिनों से स्वस्थ होने वालों की संख्या रोजाना सामने आ रहे मामलों से ज्यादा बनी हुई है. साथ ही इसने बताया कि बीमारी से ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 29,700,430 हो गई है.

आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण से मृत्यु दर 1.32 प्रतिशत है.

मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में कोविड-19 रोधी टीके की कुल 35.28 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं.

मौत के 723 नए मामलों में से 306 की मौत महाराष्ट्र में, 76 की केरल में और 72 मरीजों की मौत तमिलनाडु में हुई.

मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक कोविड-19 के 402,728 मरीजों की मौत हुई है, जिसमें से सर्वाधिक 123,030 की मौत महाराष्ट्र में हुई है. इसके बाद कर्नाटक में 35,367 मरीजों की, तमिलनाडु में 33,005 मरीजों की, दिल्ली में 24,995 मरीजों की, उत्तर प्रदेश में 22,640 मरीजों की, पश्चिम बंगाल में 17,799 मरीजों की और पंजाब में 16,110 मरीजों की मौत हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 70 प्रतिशत से ज्यादा मौतें अन्य गंभीर बीमारियों के चलते हुई हैं.

आंकड़ों के मुताबिक, देश में 110 दिन में कोविड-19 के मामले एक लाख हुए थे और 59 दिनों में वह 10 लाख के पार चले गए थे.

भारत में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 10 लाख से 20 लाख (7 अगस्त 2020 को) तक पहुंचने में 21 दिनों का समय लगा था, जबकि 20 से 30 लाख (23 अगस्त 2020) की संख्या होने में 16 और दिन लगे. हालांकि 30 लाख से 40 लाख (5 सितंबर 2020) तक पहुंचने में मात्र 13 दिनों का समय लगा है.

वहीं, 40 लाख के बाद 50 लाख (16 सितंबर 2020) की संख्या को पार करने में केवल 11 दिन लगे. मामलों की संख्या 50 लाख से 60 लाख (28 सितंबर 2020 को) होने में 12 दिन लगे थे. 60 से 70 लाख (11 अक्टूबर 2020) होने में इसे 13 दिन लगे. 70 से 80 लाख (29 अक्टूबर को 2020) होने में 19 दिन लगे और 80 से 90 लाख (20 नवंबर 2020 को) होने में 13 दिन लगे. 90 लाख से एक करोड़ (19 दिसंबर 2020 को) होने में 29 दिन लगे.

इसके 107 दिन बाद यानी पांच अप्रैल को मामले सवा करोड़ से अधिक हो गए, लेकिन संक्रमण के मामले डेढ़ करोड़ से अधिक होने में महज 15 दिन (19 अप्रैल को) का वक्त लगा और फिर सिर्फ 15 दिनों बाद चार मई को गंभीर स्थिति में पहुंचते हुए आंकड़ा 1.5 करोड़ से दो करोड़ के पार चला गया. चार मई के बाद करीब 50 दिनों में 23 जून को संक्रमण के मामले तीन करोड़ के आंकड़े को पार चले गए हैं.

मई रहा अब तक का सबसे घातक महीना

भारत में अकेले मई में कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान कोरोना वायरस के 88.82 से अधिक मामले सामने आए, जो देश में अब तक संक्रमित 2.8 करोड़ से अधिक लोगों का 31.67 फीसदी है. इस तरह यह इस महामारी के दौरान सबसे खराब और घातक महीना रहा.

मई में इस बीमारी के चलते 117,247 लोगों की जान भी गई, जो अब तक इस संक्रमण से हुई 3.30 लाख से अधिक मौतों का करीब 35.63 प्रतिशत है.

सात मई को 24 घंटे में अब तक कोविड-19 के सर्वाधिक 414,188 मामले सामने आए थे और 19 मई को सबसे अधिक 4,529 मरीजों ने अपनी जान गंवाई.

रोजाना नये मामले 17 मई से तीन लाख से नीचे रहे और देश में पिछले चार दिनों से प्रतिदिन दो लाख से कम मामले सामने आ रहे हैं. देश में 10 मई को सर्वाधिक 3,745,237 मरीज उपचाररत थे.

वायरस के मामले और मौतें

जुलाई महीने की बात करें तो बीते चार जुलाई को 43,071, तीन जुलाई को 44,111, दो जुलाई को 46,617 और एक जुलाई को संक्रमण के 48,786 नए मामले सामने आए थे. इसी महीने 24 घंटे के दौरान जान गंवाने वालों की बात करें तो बीते चार जुलाई को 955, तीन जुलाई को 738, दो जुलाई को 853 और एक जुलाई को 1,005 लोगों की मौत हुई थी.

जून महीने में बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण के सर्वाधिक मामले तीन जून को 134,154 आए थे और इस अवधि में मौत के सर्वाधिक 6,148 मामले (बिहार द्वारा आंकड़ों में संशोधन किए जाने के बाद) 10 जून को सामने आए थे.

अप्रैल महीने में बीते 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक 386,452 नए मामले 30 तरीख को दर्ज किए गए थे, जबकि सबसे अधिक 3,645 लोगों की मौत 29 तारीख को हुई थी.

मार्च में 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक 68,020 मामले 29 मार्च को सामने आए थे और महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की सर्वाधिक संख्या 31 मार्च को दर्ज की गई. इस दिन 354 लोगों की मौत हुई थी, जो साल 2021 की पहली तिमाही (जनवरी से मार्च) का सर्वाधिक आंकड़ा है.

फरवरी माह में 24 घंटे में संक्रमण के सर्वाधिक 16,738 मामले 25 फरवरी को सामने आए थे और इस महीने सर्वाधिक 138 लोगों की मौतें भी इसी तारीख में दर्ज है.

जनवरी में 24 घंटे के दौरान संक्रमण के सर्वाधिक 20,346 मामले बीते सात जनवरी को दर्ज किए गए थे. वहीं इस अवधि में सबसे अधिक 264 लोगों की मौत छह जनवरी को हुई थी.

पिछले साल छह सितंबर को संक्रमण के नए मामले पहली बार 90 हजार (90,632) के पार हो गए थे. 28 अगस्त को पहली बार 70 हजार (75,760) के पार, सात अगस्त को पहली बार 60 हजार (62,538) के पार, 30 जुलाई को पहली बार 50 हजार के पार हो गए थे.

इसी तरह पिछले साल 20 जुलाई को यह पहली बार 40 हजार के पार, 16 जुलाई को पहली बार 30 हजार के पार, 10 जुलाई को पहली बार 25 हजार (26,506) के पार, तीन जुलाई को पहली बार 20 हजार के पार, 21 जून को पहली बार 15 हजार के पार और 20 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 14 हजार के पार हुई थी.

दुनियाभर में मामले 18.37 करोड़ से ज़्यादा, 39.77 लाख से अधिक लोगों की मौत

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 183,794,396 हो गए हैं और अब तक 3,977,172 लोगों की जान जा चुकी है.

दुनियाभर में महामारी से अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां संक्रमण के अब तक 33,717,574 मामले सामने आए हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 605,526 हो चुकी है.

संक्रमण से दूसरा प्रभावित देश भारत है. भारत के बाद तीसरे संक्रमण प्रभावित देश ब्राजील में संक्रमण के अब तक 18,769,808 मामले मिले हैं और 524,417 लोग दम तोड़ चुके हैं.

ब्राजील के बाद चौथे सर्वाधिक प्रभावित देश फ्रांस में संक्रमण के 5,848,171 मामले आए हैं और 111,323 लोगों ने जान गंवा दी है. फ्रांस के बाद पांचवें सर्वाधिक प्रभावित देश रूस में संक्रमण के 5,544,209 मामले आए हैं, जबकि 135,637 मरीजों की मौत दर्ज की जा चुकी है.

रूस के बाद छठे सर्वाधिक प्रभावित देश तुर्की में संक्रमण के 5,440,368 के नए मामले (रविवार तक) दर्ज हुए हैं और 49,874 लोग जान गंवा चुके हैं.

रूस बाद सातवें सर्वाधिक प्रभावित देश ब्रिटेन में संक्रमण के 4,920,168 मामले सामने आए हैं और 128,486 मौतें हुई हैं. ब्रिटेन के बाद 8वें सर्वाधिक प्रभावित देश अर्जेंटीना में संक्रमण के 4,535,473 मामले दर्ज हुए हैं जबकि 95,904 मौतें हुई हैं.

अर्जेंटीना के बाद 9वें सर्वाधिक प्रभावित देश कोलंबिया में संक्रमण के 4,350,495 मामले सामने आए हैं और 108,896 मौतें हुई हैं. कोलंबिया के बाद 10वें सर्वाधिक प्रभावित देश इटली में संक्रमण के 4,263,317 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि यह महामारी 127,649 लोगों की जान ले चुकी है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25 bandarqq dominoqq pkv games slot depo 10k depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq slot77 pkv games bandarqq dominoqq slot bonus 100 slot depo 5k pkv games poker qq bandarqq dominoqq depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq