एक दिन में सामने आए कोविड-19 संक्रमण के 39,097 नए मामले और 546 मरीज़ों की मौत

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 31,332,159 हो गए हैं, जबकि मृतक संख्या 420,016 हो गई है. विश्व में संक्रमण के 19.31 करोड़ से ज़्यादा मामले सामने आए हैं, जबकि 41.43 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

//
मुंबई के एक केंद्र में कोविड-19 टीकाकरण लगाने के लिए एक महिला की फोटो खींचकर रजिस्ट्रेशन करती बीएमसी कर्मचारी. (फोटो: पीटीआई)

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 31,332,159 हो गए हैं, जबकि मृतक संख्या 420,016 हो गई है. विश्व में संक्रमण के 19.31 करोड़ से ज़्यादा मामले सामने आए हैं, जबकि 41.43 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

मुंबई के एक केंद्र में कोविड-19 टीकाकरण के लिए एक महिला की फोटो खींचकर रजिस्ट्रेशन करती बीएमसी कर्मचारी. (फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: देश में शनिवार को कोविड-19 के 39,097 मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 31,332,159 हो गए हैं, जबकि 546 और मरीजों की मौत के साथ मृतक संख्या 420,016 हो गई.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़ कर 408,977 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.34 प्रतिशत है, जबकि बीमारी से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.35 प्रतिशत है. एक दिन में उपचाराधीन मामलों में 3,464 मरीज बढ़ गए हैं.

इसके अलावा कोविड-19 के शुक्रवार को 1,631,266 सैंपल की जांच की गईं, जिसके बाद देश में अब तक कुल 454,570,811 नमूनों की जांच की जा चुकी है, जबकि दैनिक संक्रमण दर 2.40 प्रतिशत दर्ज की गई है. यह दर 33 दिनों से लगातार तीन प्रतिशत से कम दर्ज की जा रही है. साप्ताहिक संक्रमण दर 2.22 प्रतिशत दर्ज की गई.

आंकड़ों में बताया गया कि बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 30,503,166 हो गई है, जबकि इससे मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है.

देश में कोविड-19 टीके की अब तक 42.78 खुराकें दी जा चुकी हैं.

देश में पिछले 24 घंटों में जिन 546 मरीजों की मौत हुई है, उनमें से सर्वाधिक 167 महाराष्ट्र से और 132 केरल से थे.

देश में अब तक 420,016 मरीजों की इस बीमारी के चलते मौत हुई है, जिनमें 131,205, कर्नाटक में 36,323, तमिलनाडु में 33,862, दिल्ली में 25,041, उत्तर प्रदेश में 22,748 और पश्चिम बंगाल में 18,056 मरीजों की मौत हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 70 प्रतिशत से ज्यादा मौत अन्य गंभीर बीमारियों के चलते हुई है.

आंकड़ों के मुताबिक, देश में 110 दिन में कोविड-19 के मामले एक लाख हुए थे और 59 दिनों में वह 10 लाख के पार चले गए थे.

भारत में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 10 लाख से 20 लाख (7 अगस्त 2020 को) तक पहुंचने में 21 दिनों का समय लगा था, जबकि 20 से 30 लाख (23 अगस्त 2020) की संख्या होने में 16 और दिन लगे. हालांकि 30 लाख से 40 लाख (5 सितंबर 2020) तक पहुंचने में मात्र 13 दिनों का समय लगा है.

वहीं, 40 लाख के बाद 50 लाख (16 सितंबर 2020) की संख्या को पार करने में केवल 11 दिन लगे. मामलों की संख्या 50 लाख से 60 लाख (28 सितंबर 2020 को) होने में 12 दिन लगे थे. 60 से 70 लाख (11 अक्टूबर 2020) होने में इसे 13 दिन लगे. 70 से 80 लाख (29 अक्टूबर को 2020) होने में 19 दिन लगे और 80 से 90 लाख (20 नवंबर 2020 को) होने में 13 दिन लगे. 90 लाख से एक करोड़ (19 दिसंबर 2020 को) होने में 29 दिन लगे.

इसके 107 दिन बाद यानी पांच अप्रैल को मामले सवा करोड़ से अधिक हो गए, लेकिन संक्रमण के मामले डेढ़ करोड़ से अधिक होने में महज 15 दिन (19 अप्रैल को) का वक्त लगा और फिर सिर्फ 15 दिनों बाद चार मई को गंभीर स्थिति में पहुंचते हुए आंकड़ा 1.5 करोड़ से दो करोड़ के पार चला गया. चार मई के बाद करीब 50 दिनों में 23 जून को संक्रमण के मामले तीन करोड़ के आंकड़े को पार चले गए हैं.

मई रहा अब तक का सबसे घातक महीना

भारत में अकेले मई में कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान कोरोना वायरस के 88.82 से अधिक मामले सामने आए, जो देश में अब तक संक्रमित 2.8 करोड़ से अधिक लोगों का 31.67 फीसदी है. इस तरह यह इस महामारी के दौरान सबसे खराब और घातक महीना रहा.

मई में इस बीमारी के चलते 117,247 लोगों की जान भी गई, जो अब तक इस संक्रमण से हुई 3.30 लाख से अधिक मौतों का करीब 35.63 प्रतिशत है.

सात मई को 24 घंटे में अब तक कोविड-19 के सर्वाधिक 414,188 मामले सामने आए थे और 19 मई को सबसे अधिक 4,529 मरीजों ने अपनी जान गंवाई.

रोजाना नये मामले 17 मई से तीन लाख से नीचे रहे और देश में पिछले चार दिनों से प्रतिदिन दो लाख से कम मामले सामने आ रहे हैं. देश में 10 मई को सर्वाधिक 3,745,237 मरीज उपचाररत थे.

वायरस के मामले और मौतें

जुलाई महीने की बात करें तो बीते 23 जुलाई को 35,342, 22 जुलाई को  41,383, 21 जुलाई को 42,015, 20 जुलाई को 30,093, 19 जुलाई को 38,164, 18 जुलाई को 41,157, 17 जुलाई को 38,079, 16 जुलाई को 38,949, 15 जुलाई को 41,806, 14 जुलाई को 38,792, 13 जुलाई को 31,443, 12 जुलाई को 37,154, 11 जुलाई को 41,506, 10 जुलाई को 42,766, नौ जुलाई को 43,393, आठ जुलाई को 45,892, सात जुलाई को 43,733, छह जुलाई को 34,703, पांच जुलाई को 39,796, चार जुलाई को 43,071, तीन जुलाई को 44,111, दो जुलाई को 46,617 और एक जुलाई को संक्रमण के 48,786 नए मामले सामने आए थे.

इसी महीने 24 घंटे के दौरान जान गंवाने वालों की बात करें तो बीते 23 जुलाई 483, 22 जुलाई को 507, 21 जुलाई को 3,998 (महाराष्ट्र द्वारा आंकड़ों में संशोधन किए जाने के बाद), 20 जुलाई को 374, 19 जुलाई को 499, 18 जुलाई को 518, 17 जुलाई को 560, 16 जुलाई को 542, 15 जुलाई को 581, 14 जुलाई को 624, 13 जुलाई को 2,020, 12 जुलाई को 724, 11 जुलाई को 895, 10 जुलाई को 1,206, नौ जुलाई को 911, आठ जुलाई को 817, सात जुलाई को 930, छह जुलाई को 553, पांच जुलाई को 723, चार जुलाई को 955, तीन जुलाई को 738, दो जुलाई को 853 और एक जुलाई को 1,005 लोगों की मौत हुई थी.

जून महीने में बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण के सर्वाधिक मामले तीन जून को 134,154 आए थे और इस अवधि में मौत के सर्वाधिक 6,148 मामले (बिहार द्वारा आंकड़ों में संशोधन किए जाने के बाद) 10 जून को सामने आए थे.

अप्रैल महीने में बीते 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक 386,452 नए मामले 30 तरीख को दर्ज किए गए थे, जबकि सबसे अधिक 3,645 लोगों की मौत 29 तारीख को हुई थी.

मार्च में 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक 68,020 मामले 29 मार्च को सामने आए थे और महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की सर्वाधिक संख्या 31 मार्च को दर्ज की गई. इस दिन 354 लोगों की मौत हुई थी, जो साल 2021 की पहली तिमाही (जनवरी से मार्च) का सर्वाधिक आंकड़ा है.

फरवरी माह में 24 घंटे में संक्रमण के सर्वाधिक 16,738 मामले 25 फरवरी को सामने आए थे और इस महीने सर्वाधिक 138 लोगों की मौतें भी इसी तारीख में दर्ज है.

जनवरी में 24 घंटे के दौरान संक्रमण के सर्वाधिक 20,346 मामले बीते सात जनवरी को दर्ज किए गए थे. वहीं इस अवधि में सबसे अधिक 264 लोगों की मौत छह जनवरी को हुई थी.

पिछले साल छह सितंबर को संक्रमण के नए मामले पहली बार 90 हजार (90,632) के पार हो गए थे. 28 अगस्त को पहली बार 70 हजार (75,760) के पार, सात अगस्त को पहली बार 60 हजार (62,538) के पार, 30 जुलाई को पहली बार 50 हजार के पार हो गए थे.

इसी तरह पिछले साल 20 जुलाई को यह पहली बार 40 हजार के पार, 16 जुलाई को पहली बार 30 हजार के पार, 10 जुलाई को पहली बार 25 हजार (26,506) के पार, तीन जुलाई को पहली बार 20 हजार के पार, 21 जून को पहली बार 15 हजार के पार और 20 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 14 हजार के पार हुई थी.

दुनियाभर में मामले 19.31 करोड़ से ज़्यादा, 41.43 लाख से अधिक लोगों की मौत

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 193,165,622 हो गए हैं और अब तक 4,143,105 लोगों की जान जा चुकी है.

दुनियाभर में महामारी से अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां संक्रमण के अब तक 34,400,655 मामले सामने आए हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 610,720 हो चुकी है.

संक्रमण से दूसरा प्रभावित देश भारत है. भारत के बाद तीसरे संक्रमण प्रभावित देश ब्राजील में संक्रमण के अब तक 19,632,443 मामले मिले हैं और 548,340 लोग दम तोड़ चुके हैं.

ब्राजील के बाद चौथे सर्वाधिक प्रभावित देश फ्रांस में संक्रमण के 6,015,469 मामले आए हैं और 111,778 लोगों ने जान गंवा दी है. फ्रांस के बाद पांचवें सर्वाधिक प्रभावित देश रूस में संक्रमण के 6,002,303 मामले आए हैं, जबकि 149,796 मरीजों की मौत दर्ज की जा चुकी है.

रूस के बाद छठे सर्वाधिक प्रभावित देश ब्रिटेन में संक्रमण के 5,662,838 के नए मामले दर्ज हुए हैं और 129,330 लोग जान गंवा चुके हैं.

ब्रिटेन बाद सातवें सर्वाधिक प्रभावित देश तुर्की में संक्रमण के 5,574,997 मामले सामने आए हैं और 50,821 मौतें हुई हैं. ब्रिटेन के बाद 8वें सर्वाधिक प्रभावित देश अर्जेंटीना में संक्रमण के 4,827,973 मामले दर्ज हुए हैं जबकि 103,359 मौतें हुई हैं.

अर्जेंटीना के बाद 9वें सर्वाधिक प्रभावित देश कोलंबिया में संक्रमण के 4,705,734 मामले सामने आए हैं और 118,188 मौतें हुई हैं. कोलंबिया के बाद 10वें सर्वाधिक प्रभावित देश इटली में संक्रमण के 4,307,535 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि यह महामारी 127,937 लोगों की जान ले चुकी है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)