सुप्रीम कोर्ट में मौलिक अधिकारों के उल्लंघन से संबंधित 2,879 याचिकाएं लंबित: सरकार

केंद्रीय विधि और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने राज्यसभा में बताया कि साल 2019 से इस साल 23 जुलाई तक सुप्रीम कोर्ट में मौलिक अधिकारों के उल्लंघन से संबंधित कुल 3,036 जनहित याचिकाएं दायर की गईं. देश के विभिन्न उच्च न्यायालयों में मौलिक अधिकारों के उल्लंघन से संबंधित दायर मामलों में ओडिशा सबसे आगे है, जहां इस अवधि में कुल 1,552 याचिकाएं दायर की गई हैं.

(फोटो: पीटीआई)

केंद्रीय विधि और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने राज्यसभा में बताया कि साल 2019 से इस साल 23 जुलाई तक सुप्रीम कोर्ट में मौलिक अधिकारों के उल्लंघन से संबंधित कुल 3,036 जनहित याचिकाएं दायर की गईं. देश के विभिन्न उच्च न्यायालयों में मौलिक अधिकारों के उल्लंघन से संबंधित दायर मामलों में ओडिशा सबसे आगे है, जहां इस अवधि में कुल 1,552 याचिकाएं दायर की गई हैं.

(फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: केंद्रीय विधि और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि वर्ष 2019 से लेकर इस साल 23 जुलाई तक उच्चतम न्यायालय में मौलिक अधिकारों के उल्लंघन से संबंधित कुल 3,036 जनहित याचिकाएं दायर की गई हैं. इस अवधि के दौरान इससे संबंधित लंबित मामलों की संख्या 2,879 है.

रिजिजू ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में मौलिक अधिकारों के उल्लंघन से संबंधित 1,176 मामले उच्चतम न्यायालय में दायर किए गए, जबकि 2020 में यह संख्या बढ़कर 1,319 हो गई. इस साल 23 जुलाई तक कुल 541 ऐसे मामले दायर किए गए हैं.

विगत दो वर्ष और चालू वर्ष के दौरान लंबित याचिकाओं के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, ‘उच्चतम न्यायालय में 23 जुलाई तक मौलिक अधिकारों के उल्लंघन से संबंधित लंबित मामलों की कुल संख्या 2,879 है.’

देश के विभिन्न उच्च न्यायालयों में मौलिक अधिकारों के उल्लंघन से संबंधित दायर मामलों के मामले में उड़ीसा सबसे आगे है, जहां 2019 से लेकर अब तक कुल 1,552 याचिकाएं दायर की गई हैं. इसके बाद मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय का नंबर आता है, जहां इसी अवधि में अभी तक कुल 1487 याचिकाएं दायर की गई हैं.

इस मामले में कर्नाटक उच्च न्यायालय तीसरे स्थान पर है. यहां अब तक 1479 याचिकाएं दायर की गई हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, विभिन्न उच्च न्यायालयों में लंबित मौलिक अधिकारों से संबंधित जनहित याचिकाओं पर रिजिजू ने कहा कि पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में 24 जुलाई तक सबसे अधिक 1,312 जनहित याचिकाएं लंबित हैं, इसके बाद मद्रास हाईकोर्ट में 1,100 से अधिक मामले लंबित हैं. राजस्थान हाईकोर्ट में भी इनकी संख्या इतनी ही है.

रिजिजू के मुताबिक, वर्ष 2019 से कलकत्ता उच्च न्यायालय में मौलिक अधिकारों के उल्लंघन से संबंधित 204 याचिकाएं, छत्तीसगढ़ में छह, गुवाहाटी में 165, गुजरात में 77, आंध्र प्रदेश में 646, झारखंड में 71, मद्रास उच्च न्यायालय में 12, मणिपुर में 141, मेघालय में 13, पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में 587, राजस्थान उच्च न्यायालय में 631, त्रिपुरा में 44 तेलंगाना में 30 और उत्तराखंड में 555 याचिकाएं दायर की गई हैं.

केंद्रीय मंत्री के अनुसार बॉम्बे, इलाहाबाद, दिल्ली, हिमाचल, जम्मू कश्मीर सहित कुछ उच्च न्यायालयों ने बताया है कि ऐसी जनहित याचिकाओं के बारे में अलग से कोई जानकारी नहीं रखी जाती.

वर्ष 2019 से लेकर अब तक विभिन्न उच्च न्यायालयों में लंबित जनहित याचिकाओं के बारे में पूछे जाने पर रिजिजू ने बताया कि ऐसे सर्वाधिक मामले उड़ीसा उच्च न्यायालय में हैं. यहां लंबित जनहित मामलों की संख्या 7,802 है. मद्रास उच्च न्यायालय में लंबित जनहित याचिकाओं की कुल संख्या 5,698 है, जबकि राजस्थान में ऐसे मामलों की संख्या 2,750 है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25