मैंने प्रधानमंत्री को गुंडा नहीं बोला: रवीश कुमार

मैंने आॅनलाइन जगत के एक हिस्से को गुंडा और हत्यारा ज़रूर कहा है. प्रधानमंत्री के लिए कभी ऐसे शब्द का इस्तेमाल नहीं किया है.

/

मैंने आॅनलाइन जगत के एक हिस्से को गुंडा और हत्यारा ज़रूर कहा है. प्रधानमंत्री के लिए कभी ऐसे शब्द का इस्तेमाल नहीं किया है.

Ravish Kumar
क्रांतिकारी इंडियन नामक यूट्यूब चैनल ने इस फर्ज़ी हेंडिग के साथ यह वीडियो अपलोड किया है. (फोटो: यूट्यूब स्क्रीनशॉट)

अफ़वाहों का तंत्र इतना व्यापक हो चुका है कि खंडन का भी मतलब नहीं रह गया है. पैटर्न यह है कि आपकी जो बात सत्ता को चुभ रही हो, उसी के समानांतर एक नई बात की छवि तैयार की जाए जिससे चुभ कर लोग आपसे नाराज़ हों.

ज़ाहिर है ऐसा बोला नहीं है वरना वीडियो होता. भाई लोग मेरे नाम से चला रहे होते कि मैंने प्रधानमंत्री को गुंडा बोला है. मैंने ऐसा बोला ही नहीं है. पर उससे किसी को क्या. व्हाट्स अप यूनिवर्सिटी के कबाड़ में ठेले जाओ. सो भाई लोग ठेल रहे हैं.

पैटर्न इसलिए है ताकि पाठक ‘कुतिया कुत्ते की मौत मर गई’ वाक्य और उसे कहने वाले समाज पर अपनी जायज़ प्रतिक्रिया भूल मुझे लेकर व्यस्त हो जाए. याद है एक बार प्रधानमंत्री ने कहा था कि मीडिया हेडलाइन बनाता है कि बीएमडब्ल्यू कार ने दलित को कुचला. कार को क्या पता कि दलित को कुचला. लोगों को लगा कि सही बात है मगर ये इमेज की मिक्सिंग थी.

मैंने इस बारे में कस्बा (naisadak.org) पर लिखा था. पढ़िएगा. दो अलग-अलग घटनाओं की रिपोर्टिंग को मिलाकर एक नया तथ्य गढ़ा गया जो झूठ था.

बीएमडब्ल्यू कार की दुर्घटना की रिपोर्टिंग में कभी दलित लिखा ही नहीं गया. ज़रूर जहां दलित को घोड़े पर नहीं चढ़ने दिया गया वहां दलित नहीं लिखेंगे तो क्या करेंगे. जाति के कारण वो शिकार हुआ तो जाति लिखेंगे या सिर्फ नाम. इसलिए कि दुनिया को पता न चले?

Ravish Kumar 3

इसलिए ऐसे बयान दिए जाते हैं ताकि यह कहने की गुज़ाइश बची रहे कि आप बात को समझ नहीं रहे. ‘मगर मेरा मतलब वो नहीं था’ की आड़ में इमेज के सहारे तर्क गढ़ने की कोशिश की गई. ये एक मनोवैज्ञानिक रणनीति के तहत होता है.

यही कोशिश मेरे नाम से प्रधानमंत्री को गुंडा कहना जोड़कर की जा रही है. पहले किसी ने यूट्यूब पर मेरे ही भाषण का कैप्शन लगाया और अब व्हाट्स अप पर इसे चलाया जा रहा है. मैंने आॅनलाइन जगत के एक हिस्से को गुंडा और हत्यारा ज़रूर कहा है. प्रधानमंत्री के लिए कभी ऐसे शब्द का इस्तेमाल नहीं किया है.

जो भी मुझे बदनाम के करने के लिए ऐसा कर रहा है वह लोगों को प्रधानमंत्री को देखने का एक नज़रिया दे रहा है. उनका अपमान कर रहा है. मैंने इस तरह के काम करने वालों को गुंडा कहा है, अभी भी कह रहा हूं न कि प्रधानमंत्री को.

प्लीज़ भाई लोग, नेताओं के इतने भी काम मत आओ. समझो तुमसे झूठ फैलवा कर तुम्हारा यूज़ कर रहे हैं. तुम उनके लिए ‘यूज़ एंड थ्रो’ क़लम से ज़्यादा कुछ भी नहीं. जब इस्तेमाल के बाद फेंक दिए जाओगे तो वही मिलोगे जहां तुम्हारा फैलाया हुआ कचरा जमा होता है. लगता है आईटी सेल से हमला हुआ है.

(यह लेख मूलत: रवीश कुमार के फेसबुक अकाउंट पर प्रकाशित हुआ है)

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25 bandarqq dominoqq pkv games slot depo 10k depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq slot77 pkv games bandarqq dominoqq slot bonus 100 slot depo 5k pkv games poker qq bandarqq dominoqq depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq