अबकी दीवाली ड्रैगन का दम निकालने की तैयारी, व्यापारियों ने चीन से आयात घटाया

लगातार चीनी सामानों के बहिष्कार अभियान के चलते व्यापारियों ने चीन से सामान आयात करने के लिए कम आॅर्डर दिए हैं.

/

लगातार चीनी सामानों के बहिष्कार अभियान के चलते व्यापारियों ने चीन से सामान आयात करने के लिए कम आॅर्डर दिए हैं.

B_Id_330866_Lanterns
फोटो: पीटीआई

नई दिल्ली: चीन के साथ रिश्तों में पिछले दिनों बढ़ती तनातनी के बीच इस बार त्योहारी सीजन में भारतीय बाजारों में चीन के उत्पादों का जलवा कम होने की आशंका है. होली, दीवाली जैसे भारतीय त्योहारों पर पिछले कई बरसों से ड्रैगन का दबदबा रहा है. हालांकि, इस बार डोकलाम विवाद और चीनी सामान के बहिष्कार के अभियान की वजह से स्थिति कुछ बदली नजर आ रही है. हालांकि, कुछ व्यापारियों का यह भी कहना है कि सस्ते चीनी सामान का मुकाबला आसान नहीं है.

इस साल दीवाली से पहले व्यापारियों ने भी चीन से सामान के आर्डरों में काफी कमी है. रोशनी की लड़ियां हों अथवा तमाम तरह के गिफ्ट आइटम, देवी देवताओं की मूर्तियां या गॉड फिगर हर साल दिवाली से पहले ऐसे चाइनीज उत्पादों की बाढ़ आ जाती है.

देशभर के थोक व्यापारी दीवाली से चार-पांच महीने पहले ही चीन से सामान मंगाने के लिए आर्डर दे देते हैं. पिछले साल दीवाली के मौके पर चीनी सामान के बहिष्कार का अभियान जोरदार तरीके से चला था, लेकिन इसके बावजूद ड्रैगन का दबदबा कायम रहा.

चीनी सामानों की बिक्री कम रहने का अनुमान

कनफेडरेशन आॅफ आॅल इंडिया ट्रेड्रर्स (कैट) के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि डोकलाम विवाद हालांकि सुलझा चुका है, लेकिन निश्चित रूप से चीन से हमारी मैत्री कमजोर पड़ी है. दीवाली से पहले होली और राखी पर भी चीन से आयात कम हुआ. उन्होंने कहा कि लोगों से लगातार चीन का सामान नहीं खरीदने को कहा जा रहा है और इसका असर दिख भी रहा है.

खंडेलवाल कहते हैं कि इस बार दीवाली पर चीन के सामानों की बिक्री पिछले साल की तुलना में 50 प्रतिशत से भी कम रहने का अनुमान है. यह दीवाली हमारे मूर्तिकारों, कुम्हारों के लिए बढ़िया रहने वाली है. अब ग्राहक चीन से आयातित देवी देवताओं की मूर्तियों के बजाय देश में बनी गॉड फिगर की मांग करने लगे हैं. इसके अलावा दीयों और मोमबत्तियों की मांग भी अधिक रहने की संभावना है. साथ ही व्यापारी अब इंडोनेशिया, मलेशिया आदि देशों से भी आयात पर ध्यान दे रहे हैं.

लेकिन मुश्किल है चीन का मुकाबला

दिल्ली व्यापार महासंघ के अध्यक्ष देवराज बवेजा भी मानते हैं कि इस बार दीवाली पर ड्रैगन का दबदबा कम रहेगा. उन्होंने कहा कि हाल के घटनाक्रमों के मद्देनजर सबक लेते हुए व्यापारियों ने चीन से कम आयात आॅर्डर दिए हैं.

512311-chinese-lights-getty-edited
फोटो: पीटीआई

बवेजा ने कहा कि जो व्यापारी हर साल दीवाली पर चीन से एक करोड़ रुपये का सामान आयात करता था, इस साल उसने 40-50 लाख रुपये का ही आॅर्डर दिया है. हालांकि इसके साथ ही वह कहते हैं कि जब तक हमारे पास प्रौद्योगिकी नहीं होगी, चीन से मुकाबला करना मुश्किल है. उनका कहना है कि बड़े व्यापारी तो फिर भी चीनी उत्पादों के बिना अपना काम चला लेंगे, लेकिन छोटे और मझोले व्यापारियों के लिए यह मुश्किल है.

ज्यादा है चीनी सामान की मांग

हालांकि, बहुत से व्यापारी आज भी मान रहे हैं कि दीवाली पर चीनी उत्पादों की बिक्री पर मामूली असर ही पड़ेगा. एक व्यापारी कहते हैं कि सस्ती कीमत और बेहतर फिनिशिंग की वजह से लोग चीनी उत्पादों की ही मांग करते हैं और हमें वही बेचना पड़ता है. कई बार हम ग्राहकों के सामने भारतीय ब्रांड रखते हैं, लेकिन वे चीनी उत्पाद की ही मांग करते हैं.

फेडरेशन आॅफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के वाइस चेयरमैन परमजीत सिंह कहते हैं कि इस बार चाइनीज उत्पादों के आयात के मामले में सरकार की ओर से सख्ती दिख रही है. इसके बावजूद उनका मानना है कि चीनी सामान की मांग में खास कमी आने की संभावना नहीं है.

जीएसटी की वजह से ठंडा रहेगा कारोबार

हालांकि, उनका कहना है कि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की वजह से इस बार दीवाली पर कारोबार ठंडा रहेगा. जीएसटी की वजह से व्यापारी तमाम तरह की परेशानियों का सामना कर रहे हैं. वहीं बाहर का व्यापारी भी दिल्ली में खरीदारी के लिए कम आ रहा है क्योंकि जीएसटी को लेकर उसमें असमंजस है.

लड़ियों का कारोबार करने वाले दवेश कुमार कहते हैं कि इस साल पहले नोटबंदी और बाद में जीएसटी की वजह से व्यापारियों ने चीन से काफी आॅर्डर रद्द किए हैं. डोकलाम विवाद की वजह से भी चाइनीज उत्पादों की बिक्री प्रभावित होगी. हालांकि इसके साथ उनका यह भी कहना है कि लड़ियों के बाजार पर आज भी चाइनीज का ही दबदबा है. ये इतनी सस्ती हैं कि सभी ग्राहक इनकी मांग करते हैं.

एक अन्य व्यापारी के अनुसार गिफ्ट आइटमों की बात करें तो राइस कुकर, एयर फ्रायर, क्रॉकरी, पेन, पाउच से लेकर तमाम तरह के इलेक्ट्रानिक्स उत्पाद चीन के ही बिक रहे हैं. यहां तक कि मच्छर भगाने का मास्क्वीटो बैट भी चीन से ही आता है.

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25 bandarqq dominoqq pkv games slot depo 10k depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq slot77 pkv games bandarqq dominoqq slot bonus 100 slot depo 5k pkv games poker qq bandarqq dominoqq depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq